Chandigarh (E Sampark) Bill Payment – चंडीगढ़ बिजली बिल पेमेंट

Chandigarh (E Sampark) Electricity Bill Payment – चंडीगढ़ एक केंद्र शासित प्रदेश है, चंडीगढ़ प्रशासन ने अब बिजली बिल से जुडी सभी सेवाएँ का डिजिटलीकरण कर दिया है। चंडीगढ़ सरकार द्वारा बनाए ई सम्पर्क पोर्टल पर जाकर शहर निवासी अपना बिजली और पानी का बिल जमा कर सकते है। e-Sampark पोर्टल पर बिल चेक और पेमेंट के साथ में बिल डाउनलोड जैसे सुविधा भी उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है। आज हम आपको चंडीगढ़ बिल ऑनलाइन चेक और पेमेंट की प्रक्रिया स्क्रीनशॉट के साथ बताएँगे।

अपना बिजली का बिल आने का इंतज़ार करने के दिन अब चले गए है, अब चंडीगढ़ बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन अपने मोबाइल से अपने पिछले महीने का बिल देख सकते है। बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग जाकर लम्बी लाइन में लग कर बिल जमा करने की भी जरुरत अब नहीं है। चंडीगढ़ निवासी अपने Electricity Account Number से अपने बिल की पेमेंट बड़ी आसानी से कर पाएँगे। ऑनलाइन पोर्टल बनाने पीछे सरकार का उद्देश्य इलेक्ट्रिसिटी से संबधित सेवाओं को पब्लिक के लिए सुविधाजनक बनाना है। जिससे आम जनता बिना अपना समय गवाएं इलेक्ट्रिसिटी बिल देख और जमा कर पाएँगे।

Chandigarh (E Sampark) Electricity Bill Payment

भारत के दो राज्यों हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ है। चंडीगढ़ के सभी हिस्सों में बिजली पहुच गई है जिसकी देख रेख का कार्य बिजली विभाग द्वारा किया जाता है। चंडीगढ़ में बिजली का बिल हर महीने बिजली उपभोक्ताओं तक पहुच जाता है। पर कई बार कुछ कारणों की वजह से उपभोक्ता तक बिल नहीं पहुच पाता था, जिसे पाने के लिए उन्हें पहले बिजली विभाग जाना पड़ता था। ऐसे में कई बार बिजली बिल समय पर नहीं भर पाने पर जुर्माना भी भुगतना पड़ जाता था।

जब से चंडीगढ़ इलेक्ट्रिसिटी बिल का डिजिटलीकरण हुआ है, उपभोक्ताओं के लिए समय पर बिल देख पाना और उसका भुगतान करना बहुत आसान हो गया है। बिल चेक और भुगतान ऑनलाइन करने के 2 मुख्य तरीके है। पहला तरीका ऑफिसियल वेबसाइट sampark.chd.nic.in से बिल पेमेंट करना है और दूसरा तरीके से आप Google Pay, Phonepe और Paytm जैसे Mobile UPI App से बिल भुगतान कर सकते है।

इन दोनों ही तरीके से बिल विवरण देखने के लिए आपको अपना Chandigarh Electricity Account Number पता होना जरुरी है। जिसे आप अपने पिछले किसी भी बिल से पता कर सकते है। चलिए नीचे जानते है इन दोनों ही तरीको से बिल भुगतान कैसे करे।

E Sampark पर Chandigarh Bill Check & Pay करे

  • आपको सबसे पहले चंडीगढ़ ई सम्पर्क पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट (https://sampark.chd.nic.in) को अपने मोबाइल या लैपटॉप में ओपन करना है।
E Sampark Chandigarh Bill Payment
E Sampark Portal
  • वेबसाइट पर मेनू बार में दिए विकल्पों में से Quick Pay पर जाना है जिसके बाद खुले ऑप्शन में से Electricity पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर E-Pay of Electricity नाम से पेज खुलेगा जिसमे बिल पेमेंट के 2 विकल्प दिखाई देंगे। पहले विकल्प में आपको Sign Up करना पड़ेगा, जिसके आपको इस पोर्टल पर अकाउंट बनाकर फिर Login करना होगा और उसके बाद बिल पेमेंट की आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है।
Chandigarh Electricity Bill
  • दूसरा आसान विकल्प बिना कोई Sign Up किए Quick Pay है जिसके जरिए बिल पेमेंट आपको करना है। जिसके लिए आपको Quick Pay बटन पर क्लिक कर देना है, जैसा आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
  • अब अगले खुले पेज पर आपको सबसे पहले अपना Bill Account Number भरना है जो आपके बिल पर लिखा होता है।
e sampark electricity bill pay
E Sampark Bill
  • इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी है और अंत में फोटो में दिए कोड को नीचे भरके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपका बिल विवरण (Bill Detail) दिखाई दे जाएगी, जिसमे बिल राशि, भुगतान अंतिम तिथि जैसी जानकारी होगी।
  • इस पेज पर आपको नीचे दिए Pay Now बटन पर क्लिक कर देना है। जिसे बाद खुले पेमेंट पेज पर credit card, debit card, internet banking या UPI में से किसी भी विकल्प से बिल पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
chandigarh bill check online

Mobile UPI से Chandigarh Bill Payment करे

चंडीगढ़ बिजली बिल भुगतान अब आप यूपीआई से भी कर सकते है। गूगल पे, फोनेपे और पेटम जैसी सभी UPI Mobile App से आप Chandigarh Bill Payment कर सकते है। नीचे हमने Paytm से बिल पेमेंट की प्रक्रिया को बताया है।

  • आपको अपने मोबाइल में Paytm App को खोलना है। एप्प में आपको Recharge & Bill Payment सेक्शन में जाना है और वहा दिए Electricity Bill ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अगले खुले पेज Pay Electricity Bill में आपको पहले Chandigarh को सिलेक्ट करना है। अगले बॉक्स में Electricity Department Chandigarh को सिलेक्ट करना है।
Chandigarh Electricity Bill Payment Online
  • इसके बाद अगले बॉक्स में आपको अपना Account Number भरना है और Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • अब अगले पेज पर आपका बिल विवरण खुल अजेगा जिसमे Bill Amount, Due Date जैसी जानकारी दिखाई देगी।
  • इसके बाद आपको Proceed to Pay बटन पर क्लिक कर देना है और Paytm UPI में Add Bank Account से बिल पेमेंट की प्रक्रिया को पूरी कर लेना है।

Chandigarh Electricity Bill से जुड़े आम सवाल

E Sampark क्या है?

चंडीगढ़ में पानी का बिल, बिजली बिल, प्रॉपर्टी टैक्स जैसे कई सर्विस के भुगतान की सुविधा ऑनलाइन देखे के लिए E Sampark नाम के पोर्टल का निर्माण किया है। इस वेबसाइट पर आप अपना बिजली का बिल चेक या पेमेंट कर सकते हैं।

चंडीगढ़ बिजली बिल पेमेंट किस एप्प से किया जा सकता है?

अब आप गूगल पे, फोनेपे और पेटीएम जैसे Mobile UPi App से आप बड़ी आसानी से चंडीगढ़ बिल भुगतान किये जा सकते है। बिल भुगतान के लिए आपको अपना अकाउंट नंबर पता होना जरुरी है।

दोस्तों इस आर्टिकल Chandigarh (E Sampark) Electricity Bill Payment – चंडीगढ़ बिजली बिल पेमेंट? से आप ऑनलाइन बिल भुगतान करना सीख गए होंगे। ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट से संबधित अन्य कोई सवाल आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

2 thoughts on “Chandigarh (E Sampark) Bill Payment – चंडीगढ़ बिजली बिल पेमेंट”

Leave a Comment