[2024] बिजली बिल कम कैसे करे – 6 Electricity Saving Tips in Hindi

इंडिया में बिजली यूनिट के रेट लगातार बढ़ते जा रहे है जिससे बिजली का बिल भी बढ़कर आने लगा है। एक आम घर में बिजली बिल बजट का महतवपूर्ण हिस्सा होता है और जब बिल बढ़कर आता है तो बजट बिगड़ जाता है। इसलिए रोजाना हजारो लोग इन्टरनेट पर खोज करते है की वो अपना बिजली का बिल कम कैसे करे? इस सवाल का जवाब है हां, आप अपना बिजली का बिल बड़ी आसानी से कम कर सकते है। आपको बस इस आर्टिकल में बताए गए तरीको और टिप्स को फॉलो करना है और आप देखो कितना तेज़ी से आप अपना Electricity Bill Reduce कर पाएँगे।

आज के आधुनिक युग में बिजली के बिना जी पाना नामुमकिन सा लगता है। खाना बनाने और कपडे धोने से लेकर गर्मी से बचने के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण बिजली से ही चलते है। इसलिए इलेक्ट्रिसिटी हमारे लिए बहुत जरुरी बन गई है। घरो में बढ़ते बिजली के उपकरणों से बिजली खपत भी तेज़ी से बढ़ने लगी है जिसका असर सीधा बिजली के बिल पर पड़ता है।

कई बार तो बिल बिल ज्यादा होने के कारण भर पाना मुमकिन नहीं हो पता है जिससे टाइम पर ना भरने के कारण जुर्माना लगता रहता है। पर बहुत से लोग अनजाने में अपनी बिजली खपत बढ़ा लेते है। नीचे हमने आम एनर्जी सेविंग टिप्स से लेकर ऐसे सभी उपाय शेयर किए है जिनके आपका बिल एकदम से कम हो जाएगा।

bijli bill kam kaise kare tips

बिजली बिल कम कैसे करे – How to Reduce Electricity Bill

बिजली उपभोक्ता जितनी बिजली खपत करते है वो उनके इलेक्ट्रिसिटी मीटर में यूनिट के रूप में दर्ज होती रहती है और यूनिट खपत के अनुसार उन्हें हर महीने बिजली का बिल मिल जाता है जिसका भुगतान उन्हें करना होता है। कई बार हमें लगता है की हमारा बिल खपत के हिसाब से ज्यादा आ रहा है। हालाँकि हमारी कुछ लापरवाही के कारण भी बिजली की खपत जाने अनजाने में बढ़ जाती है। नीचे हमने बिजली बिल कम करने के टिप्स के साथ में Electricity Consumption घटाने के आसान उपाय भी बताएँगे।

1. Switch Off रखे

हम अपने घर में इस्तेमाल होने वाले Electrical Appliances को इस्तेमाल करने के बाद उसका Switch Off करना भूल जाते है। जिससे वो उपकरण तो बंद हो जाता है पर फिर भी कुछ बिजली की खपत होती रहती है। उदाहरण के लिए टीवी देखने के बाद हम रिमोट से ही टीवी बंद कर देते है और उसका स्विच ऑफ करना भूल जाते है जिससे Television Stand by mode में चला जाता है और कुछ इलेक्ट्रिसिटी लेता रहता है। ऐसा ही बिजली के कई उपकरण के साथ भी होता है। इसलिए किसी भी उपकरण को इस्तेमाल के बाद उसका स्विच ऑफ जरुर करे।

2. Energy Saving BLDC Fan

एक Normal Ceiling Fan 75 watt से 90 watt तक का होता है और एक BLDC Fan 26 Watt से 35 watt का होता है। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है कि अपने घरो के नार्मल पंखो को बीएलडीसी पंखो से बदलकर आप अपना कितना बिजली का बिल कम कर सकते है। एक औसतन इस्तेमाल के हिसाब से BLDC Fan एक साल में आपका 1500 रूपए बिजली का बिल कम कर देता है। आपके घर में 4 Fan है तो आप उन्हें बदलकर 6000 रूपए एक साल में बिल के रूप में बचा लेंगे। नीचे आप सबसे काम बिजली खाने वाले Best BLDC Fan की List देख सकते है।

सबसे अच्छे बेस्ट बीएलडीसी फैन

3. एनर्जी रेटिंग और बिजली खपत देखकर उपकरण खरीदे

अगर आप AC, Fridge, Water Geyser या कोई भी Electrical Appliances Buy करने जा रहे है वो उसकी Power Consumption को ध्यान में जरुर रखे। सबसे कम बिजली खाने वाले उपकरण ही खरीदे। Power Consumption जानने के लिए आप उसकी BEE Star Rating को ध्यान में रखे, कौशिश करे 5 Star Product ही खरीदे। ये एनर्जी रेटिंग उन इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट पर लिखी होती है। 4 या 5 Star वाले बिजली के उपकरण थोड़े महंगे जरुर आते है पर लम्बे समय में वो आपकी काफी बिजली बचाते है।

वाट, किलोवाट और बिजली यूनिट क्या होते है

4. AC को 24 से 26 डिग्री पर चलाए

जिनके घरो में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल होता है उनका आमतौर पर बिजली का बिल अधिक ही आता है। पर आप कुछ आसान उपाय से एसी की बिजली की खपत को काफी घटा सकते है। किसी भी रूम के लिए 24 डिग्री से 26 डिग्री तापमान उपयुक्त रहता है पर बहुत से लोगो AC Temperature 16 डिग्री पर सेट कर देता है जिससे उनका Power Consumption काफी बढ़ जाता है।

जितना कम हम एसी का तापमान सेट करेंगे उतनी ही बिजली वो खाएगा। इसलिए अपने AC को Maximum Temperature पर सेट करना चाहिए। AC की बिजली खपत करने के लिए आप ज्यादा तापमान सेट करने के साथ में सीलिंग फैन भी चला सकते है जिससे आपका कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा और पॉवर कंसम्पशन कम होगा।

सबसे कम बिजली खाने वाले 5 बेस्ट एसी

5. फ्रिज के सही इस्तेमाल से बिल कम करे

फ्रिज हम सब के घरो में इस्तेमाल होने वाला आम उपकरण है। अगर हम फ्रिज के इस्तेमाल से जुड़े कुछ टिप्स ध्यान में रखते है तो आप अपने बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकते है। सबसे पहले हम अगर आप नया फ्रिज लेने जा रहे हो तो 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला फ्रिज ही खरीदे। उनकी कीमत थोड़ी ज्यादा जरुर होते है पर एनर्जी सेविंग फ्रिज आपकी काफी बिजली बचा देते है। फ्रिज इस्तेमाल से जुड़े नीचे कुछ टिप्स दिए है जिससे आप अपना बिल कम कर पाएँगे।

  • फ्रिज को बार-बार मत खोले।
  • अपने फ्रिज में अनावश्यक सामान ना भरे। जरुरी की चीजे ही फ्रिज में रखे।
  • दिवार और फ्रिज के बीच में पर्याप्त जगह जरुर रखे।
  • रेफ्रिजरेटर को नियमित अन्तराल पर डीफ्रॉस्ट करें।
  • फ्रिज में रखे तरल और अन्य खाने के सामान को ढक कर रखे। खुले पदार्थ नमी बनाते है जिसे कंप्रेसर को ज्यादा काम करना पड़ता है और बिजली अधिक खर्च होती है।
  • ज्यादा समय तक फ्रिज का दरवाजा खुला ना रखे।

जाने – फ्रिज कितने वाट बिजली खाता है

6. सोलर पैनल से बिल कम करे

क्या आप अपने सोलर पैनल लगवाकर अपना बिजली का बिल जीरो कर सकते है? जी हा, ये बिलकुल सही है भारत में हजारो लोगो ने सोलर पैनल से अपना बिल जीरो कर लिया है। अगर आप अपने बजट के अनुसार On Grid Solar Panel लगवाए जिस पर सरकार सब्सिडी भी देती है। On Grid Solar Panel के साथ Normal Electricity भी आपके घर में चलती है और जितनी बिजली आपके सोलर पैनल द्वारा बने जाएगी वो आपके Total Electricity Consumption में से घटाकर आपका बिजली बिल आता है। तो इस तरह आपका बिल काफी कम हो जाता है।

जाने – बिजली चोरी करने पर जुर्माना कितना लगता है?

दोस्तों आज आपने जाना बिजली का बिल कम कैसे करे – How to Reduce Electricity Bill in Hindi? अगर आप उपर बताए एनर्जी सेविंग टिप्स को फॉलो करना शुरू करोगे तो आपको अपने बिल में कमी जरुर दिखाई देगी। ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इससे शेयर करना ना भूले।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

2 thoughts on “[2024] बिजली बिल कम कैसे करे – 6 Electricity Saving Tips in Hindi”

    • bill kam karne ke liye uper diye tips ko follow kare. Agar Meter me khrabi ki vajah se bill jyada aa rha hai to aap uski shikayat bijli vibhaag me kar sakte hain.

      Reply

Leave a Comment