भारत में अडानी कंपनी एक जाना पहचाना नाम है जिसके बारे में हम सब ने कभी न कभी जरुर सुना है। Adani Company ने अब Electricity Distribution भी शुरू कर दिया है जिसके शुरुआत इन्होने मुंबई शहर से की है। Mumbai में Adani Electricity विद्युत सप्लाई करने वाली कंपनियों में से एक है। अगर आप भी अदानी इलेक्ट्रिसिटी के उपभोक्ता है और अपना अडानी बिजली बिल चेक, डाउनलोड या पेमेंट करना चाहते है तो आपने सही आर्टिकल खोला है। आज हम आपको Adani Electricity Bill Payment Online करने की पूरी प्रक्रिया डिटेल में आपको बताएँगे।
मुंबई शहर में बिजली सप्लाई और देख रेख का कार्य 3 विद्युत कंपनियां करती है जो है Tata Power, B.E.S.T, Mahadiscom और Adani Electricity Company. अडानी बिजली बिल की पेमेंट के साथ ने, नए कनेक्शन के लिए आवेदन और बिल डाउनलोड जैसे कई सेवाओं का इस्तेमाल भी हम ऑनलाइन ही कर सकते है। Adani Bill Pay करने के लिए आपके पास 2 मुख्य विकल्प है Adani Official Website और Adan Electricity App. इसके अलावा आप Phonepe, Gpay और Paytm जैसे UPI App से भी बिजली बिल जमा करा सकते है। इन सभी तरीको के बारे में चलिए नीचे जानते है।
टॉपिक लिस्ट
अडानी बिल भुगतान – Adani Electricity Bill Pay Online
अडानी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट मुंबई को AEML के नाम से भी जाना जाता है। AEML एक बहुत बड़ी बिजली कंपनी है जो मुंबई में बिजली उत्पादन के साथ में वितरण और संचालन जैसे कार्य करती है। मुंबई में बिजली सप्लाई करनी वाली अन्य कंपनियों की तुलना में अडानी इलेक्ट्रिसिटी की बिजली यूनिट कीमत कम है जिस वजह से इस कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या बड़ी तेज़ी से बढ़ी है।
Adani Electricity इस समय Mumbai में 30 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के घर बिजली पहुचाता है। एरिया के हिसाब से 400 वर्ग किमी में अदानी बिजली इस्तेमाल की जाती है। इसके साथ में Adani Solar Rooftop Project के तहत बहुत से घरो में छत पर सोलर पैनल भी लगे गए है। अडानी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के लिए आपको अपने CA Number का पता होना जरुरी है। Adani CA Number एक तरह का Account Number होता है जो आप अपने किसी भी पुराने बिल से देख सकते है।
Mumbai Adani Bill Pay ऑनलाइन कैसे करे
- अगर आपके यहाँ अडानी बिजली सप्लाई होती है तो आपको अपने बिल की पेमेंट करने के लिए सबसे पहले अडानी इलेक्ट्रिसिटी की ऑफिसियल वेबसाइट (adanielectricity.com) पर जाना है।
- वेबसाइट होमपेज पर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे जिसमे आपको Bill & Payment पर क्लिक कर देना है, जैसा आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख पाएंगे।
- अब आपकी स्क्रीन पर Quick Pay Electricity Bill से एक पेज खुल जाएगा, जहाँ पर आपको पहले अपना CA Number भरना है और उसके आगे दिए Proceed बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद नीचे आपके बिजली के बिल से संबधित जानकारी खुल जिसमे उपभोक्ता नाम, बिल राशि (Bill Amount), यूनिट खपत (Unit Consumed) और अंतिम भुगतान तिथि (Due Date) जैसे जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी। आपको यहाँ पर Pay Now बटन पर क्लिक कर देना है।
- अगला पेज Payment नाम से खुलेगा, जहाँ पर Payment Amount और Method दिखेगा, Payment Method में आपको Bildesk टिक करना है और नीचे दिए Proceed to Pay बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब स्क्रीन पर Adani Electricity नाम से Bill Desk पेज खुलेगा, जहाँ पर Credit Card, Debit Card, Internet Banking, Wallet, EMI और UPI (Gpay, PhonePe, Paytm) जैसे पेमेंट विकल्प दिखेगा। इनमे से किसी भी तरीके से आप Adani Bill Payment Online पूरी कर सकते है।
Read – Mahadiscom Mumbai Bill Payment Online
Adani Bijli Bill Check और Download कैसे करे
सभी अडानी बिजली उपभोक्ताओं को उनकी खपत के अनुसार बिजली का बिल मिलता रहता है, कई बार बिल उन तक पहुच नहीं पाता या किसी वजह से उन्हें बिल ऑनलाइन डाउनलोड करना होता है तो उसे लिए भी आसान विकल्प आपको मिल जाता है। चलिए नीचे जानते है आप अदानी इलेक्ट्रिसिटी बिल डाउनलोड कैसे कर सकते है।
अदानी इलेक्ट्रिसिटी वेबसाइट पर जब आप Bill & Payment विकल्प में Download Bill पर क्लिक करते है तो आपको सामने Login Page खुल जाएगा, यानी आपको पहले Adani Website पर Login करना होगा। लॉग इन करने के लिए आपका पहले से अडानी इलेक्ट्रिसिटी वेबसाइट पर अकाउंट होना जरुरी है। अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो नीचेदिए स्टेप्स को फॉलो करके Adani Electricity Registration कर सकते है।
Adani Electricity Registration, Login & Bill Download
- आपको Adani Electricity की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर दाई तरफ दिए Login/Register पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने Register Account नाम से पेज खुल जाएगा।
- यहाँ पर आपको अपना CA Number और Meter Number भरना है और नीचे दिए I am not robot पर टिक करने के बाद Validate Account पर क्लिक कर दे।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा, जिसे वेरीफाई करना है और उसके बाद अपना Username और Password set करना है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
Website पर Registration होने के बाद आप Login ऑप्शन पर क्लिक करके अपना username और password पर क्लिक करके Login कर पाएंगे। Login के बाद Adani Electricity Bill PDF Download कर सकते है।
Adani Electricity Customer Care Number & Helpline
आपको अपने अडानी बिजली बिल से संबधित कोई परेशानी आ रही है या फिर किसी अन्य मदद के लिए आप अडानी कस्टमर केयर हेल्प से सम्पर्क करना चाहते है तो आप उसके लिए Adani Customer Care Helpline Number 19122 पर कॉल कर सकते है। ये एक टोल फ्री नंबर है। इस नंबर पर आप न्यू कनेक्शन और सोलर पैनल लगवाने से जुडी जानकारी भी पा सकते है।
दोस्तों आज आपने जाना Adani Electricity Bill Check Download & Payment Online कैसे करे? हम आशा करते है आपको इस आर्टिकल से मदद जरुर मिली होगी। आप अपने अन्य कोई भी सम्बधित सवाल कमेंट्स में पूछ सकते है।