भारत के सभी राज्यों में बिजली यूनिट रेट (2024) क्या है: Bijli Unit Rate

Bijli Unit Today Rate 2024 – भारत में जो भी बिजली उपभोक्ता है उनकी मासिक बिजली खपत के अनुसार उन्हें हर महीने मिल मिलता है जिसका भुगतान उन्हें करना होता है। अगर आपके घर दुकान या किसी और हिस्से में भी बिजली कनेक्शन है और आप जानना चाहते है आपके राज्य में 1 बिजली यूनिट की कीमत क्या है है तो आपके सही आर्टिकल खोला है। आज आप जानेंगे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और भारत के अन्य सभी राज्यों में एक यूनिट कितने रुपए की होती है?

हम जो भी बिजली इस्तेमाल करते है उसकी जानकारी हमारे बिजली मीटर में रिकॉर्ड होती रहती है। ये बिजली खपत Electricity Unit के रूप में दर्ज होती है। जितनी अधिक यूनिट मीटर में रिकॉर्ड होगी उसी के अनुसार बिल आएगा। एक यूनिट का प्राइस कितना है, ये कई बातो पर निर्भर करता है। भारत के सभी राज्यों में एक यूनिट का रेट अलग अलग है। किसी राज्य में एक यूनिट 2.50 रुपए की है तो किसी राज्य में 8.50 रुपए की भी है।

बिजली कनेक्शन घरेलू है या कमर्शियल है, सिंगल फेज है या थ्री फेज कनेक्शन, इन फैक्टर का भी असर यूनिट रेट पर पड़ता है। बिजली कनेक्शन कितने किलोवाट का है और उस पर लोड कितना है इससे भी यूनिट रेट निर्धारण पर प्रभाव पड़ता है। नीचे आप सभी राज्यों के बिजली यूनिट कीमत, खपत और कनेक्शन के हिसाब से भी जानेंगे।

1 बिजली बिल यूनिट कीमत: Electricity One Unit Price

भारत में अधिकतर लोग गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते है। जब ऐसे परिवार के बजट की आती है तो उसमे बिजली का बिल बहुत महत्व रखता है। वो बिजली बिल कम करने के लिए बिजली की खपत का विशेष ध्यान रखते है। इलेक्ट्रिसिटी से संबधित सवाल जो उनके मन में आता है वो है की बिजली बिल रेट कितने रुपए यूनिट है? हालाँकि बिजली रेट किसी भी राज्य का फिक्स नहीं होता समय के साथ उसमे बदलाव आते रहते है।इस समय सभी राज्यों में एक यूनिट का रेट कितना है वो आप नीचे जानेंगे।

आप किस राज्य में रहते है, आप शहर में रहते है या फिर आप एक ग्रामीण एरिया के बिजली उपभोक्ता है? आपका Electricity Connection Domestic है या Commercial है, ये सभी फैक्टर एक यूनिट के रेट पर प्रभाव डालती है। इसके अलावा आप महीने में कितनी बिजली यूनिट इस्तेमाल करते है? उसके अनुसार भी यूनिट की कीमत निर्धारित की जाती है। इन सभी फैक्टर के अनुसार बिजली का रेट जानना जरुरी है जिसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी आगे देंगे।

उत्तर प्रदेश में बिजली यूनिट कीमत: UP One Electricity Unit Rate

यूपी भारत का सबसे अधिक बिजली उपभोक्ताओं वाला राज्य है। बिजली कनेक्शन मुख्यत 2 प्रकार का होता है Domestic और Commercial. नीचे टेबल में आप घरेलू बिजली यूनिट कीमत देख सकते है।

शहरी मासिक यूनिट खपतकीमत/प्रति यूनिटग्रामीण मासिक यूनिट खपतकीमत/प्रति यूनिट
0 से 150 यूनिट5.50 रुपए0 से 100 यूनिट3.35 रुपए
100 से 150 यूनिट3.85 रुपए
150 से 300 यूनिट6 रुपए150 से 300 यूनिट5 रुपए
300 से 500 यूनिट6.50 रुपए300 से 500 यूनिट5.50 रुपए
500+ यूनिट से अधिक7 रुपए500+ यूनिट से अधिक6 रुपए

UP Commercial Electricity Connection 1 Unit Cost आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते है :

Unit Rate in UP
  • उत्तर प्रदेश में बिजली यूनिट और खपत डिटेल में आप UPEnergy की ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाकर देख सकते है।

हरियाणा में बिजली बिल 1 यूनिट कीमत

घरेलू यूनिट स्लैबकीमत (प्रति यूनिट)
0 से 502.50 रुपए
51 से 1503.00 रुपए
151 से 2005.25 रुपए
250 से 5006.30 रुपए
501 से 8007.10 रुपए
800 से अधिक7.10 रुपए

व्यावसायिक (Comercial) कनेक्शन लोडकीमत (प्रति यूनिट)
5 KW से कम6.35
5 KW से 20 KW7.05
20 KW से 50 KW6.60
50 KW से 70 KW6.95
50 KW से अधिक (HT)6.75
800 से अधिक7.10

राजस्थान में एक बिजली यूनिट की कीमत

उपभोक्ता केटेगरीयूनिट स्लैबकीमत प्रति यूनिट
BPL Astha50 यूनिट तक3.50
Small Dom50 यूनिट तक3.85
Gen. Dom.1 to 450 यूनिट तक
51 से 150 यूनिट
151 से 300 यूनिट
300 से 500 यूनिट
500 यूनिट से अधिक
4.75
6.50
7.35
7.65
7.95
  • राजस्थान में एक यूनिट की कीमत और बिल से जुडी अन्य जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए।

मध्य प्रदेश में एक यूनिट का रेट

मासिक बिजली खर्च (यूनिट स्लैब)कीमत प्रति यूनिटफिक्स्ड चार्ज (न्यूनतम बिल)
30 यूनिट से कम3.25
50 यूनिट तक4.1350
51 से 150 यूनिट5.0590
151 से 300 यूनिट6.45
300 यूनिट से अधिक6.65

बिहार में बिजली यूनिट कितने की है?

घरेलू उपभोक्ता यूनिट स्लैब (ग्रामीण)कीमत (यूनिट)
0 से 100 यूनिट6.05
100-2006.35
200-3006.60
300+6.95
घरेलू उपभोक्ता यूनिट स्लैब (शहरी)कीमत (यूनिट)
0 से 100 यूनिट6.05
100-2006.85
200-3007.70
300+8.50

New Delhi में 1 Unit कितने की है?

घरेलू उपभोक्ता यूनिट स्लैबकीमत (यूनिट)
0 से 200 यूनिट3.00
200-400 यूनिट4.50
400-8006.50
800-12007.00
1200+8
व्यावसायिक (Comercial) उपभोक्ताकीमत (प्रति यूनिट)
3KVA तक6
3KVA से अधिक8.50
औद्योगिक (industrial) कनेक्शन7.75

दिल्ली में इस समय फिक्स्ड बिजली चार्ज और अन्य बिजली बिल की डिटेल जानने के लिए दिल्ली बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।

छत्तीसगढ़ में 1 यूनिट बिजली की कीमत

भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में CSPDCL (छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड) विद्युत वितरण और देख रेख का कार्य करती है। इस राज्य में बिजली यूनिट रेट के डिटेल हमने नीचे दी है।

यूनिट स्लैबकीमत/यूनिट (रूपए)चार्ज/किलोवाट
0 से 100 यूनिट2.401
101-200 यूनिट2.501.1
201-400 यूनिट3.201.7
401-600 यूनिट3.502
600+ यूनिट4.852.45

नोट – CSPDCL Single Phase Connection के लिए Fix Monthly Charge 40 रूपए और Three Phase Connection के लिए 120 रूपए मासिक है।

Maharashtra में 1 Electricity Unit Price क्या है

महारष्ट्र राज्य के अधिकतर हिस्सों में बिजली सप्लाई का काम Mahadiscom (MSEDCL) करती है। इसके अलावा Adani Electricity, BEST और Tata Power बिजली कंपनिया भी Maharashtra के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति का काम देखती है। नीचे हमने इस राज्य में लिस्ट में बिजली यूनिट की कीमत बताई है।

घरेलू यूनिट खर्च स्लैबकीमत प्रति यूनिट (MSEDCL)
0 से 100 यूनिट3.44
100 से 300 यूनिट7.34
300 से 500 यूनिट10.36
500 से अधिक11.82
यूनिट खर्च स्लैबकीमत प्रति यूनिट (Tata Power)
0 से 1001.75
100 से 3004.30
300 से 5007.75
500 से अधिक8.45

1 Electricity Price in Gujarat State

गुजरात राज्य में 4 बिजली कंपनिया बिजली वितरण का कार्य करती है। इन कंपनियों के नाम है PGVCL, UGVCL, MGVCL और DGVCL. गुजरात में एरिया के अनुसार इन चारो बिजली कंपनिया विद्युत सप्लाई का काम देखती है। इस राज्य में भी बिजली का बिल मीटर रीडिंग के अनुसार आता है, मीटर रीडिंग यूनिट में खपत के अनुसार दर्ज होती रहती है। गुजरात में यूनिट का रेट मीटर लोड (किलोवाट) के अनुसार नीचे टेबल में दिया गया है।

Gujarat Urban Electricity Rate

यूनिट स्लैबयूनिट रेट (रूपए)
0-503.05
50-1003.50
100-2504.15
250+5.2

Gujarat Rural Electricity Rate

यूनिट स्लैबयूनिट रेट (रूपए)
0-502.65
50-1003.10
100-2503.75
250+4.9

बिजली बिल यूनिट रेट से संबधित आम सवाल

भारत के कौन से राज्य में बिजली सबसे सस्ती है?

भारत में सिक्किम राज्य में बिजली के रेट सबसे कम है। सिक्किम के बाद दिल्ली, उतराखंड राज्यों में भी एक यूनिट बिजली की कीमत कम है।

इंडिया के किस राज्य में सबसे महंगी बिजली है?

महाराष्ट्र राज्य में बिजली सबसे महंगी है। महाराष्ट्र में एक यूनिट के लिए बिजली उपभोक्ताओं को 8.80 रुपए देने पड़ते है। महाराष्ट्र के बाद वेस्ट बंगाल में एक यूनिट 8 रुपए की है।

एक बिजली यूनिट कितने वाट/किलोवाट की होती है?

एक बिजली यूनिट में 1000 वाट होते है। एक किलोवाट में 1000 वाट होते है। जिसका मतलब एक यूनिट = एक किलोवाट।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

1 thought on “भारत के सभी राज्यों में बिजली यूनिट रेट (2024) क्या है: Bijli Unit Rate”

Leave a Comment