SBPDCL NBPDCL Connection Status – बिहार बिजली कनेक्शन स्टेटस

बिहार की जनता नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन SBPDCL (South Bihar) और NBPDCL (North Bihar) की Official Website पर कर सकते है। अगर आप नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर चुके है और आप ये जानना चाहते है कि आपके नए कनेक्शन एप्लीकेशन का स्टेटस क्या है यानि कनेक्शन आपको मिल गया है या नहीं तो, ये आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है। आज इस आर्टिकल में हम आपको SBPDCL और NBPDCL के New Electricity Connection Application Status Check करने की पूरी प्रक्रिया स्क्रीनशॉट के साथ बताएँगे।

जब आप बिहार में नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लेने के लिए एप्लीकेशन सबमिट कराते है तो आपको एक Request Number मिलता है। इस Request Number की मदद से आप बड़ी आसानी से अपने कनेक्शन आवेदन स्थिति कर सकते है। बिहार में एरिया के हिसाब से 2 मुख्य विद्युत कंपनी बिजली वितरण का कार्य करती है जो है साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL). ये दोनों बिजली कंपनी बिहार के सभी जिलो को बिजली की सुविधा देने के साथ में उसकी देख रेख भी करती है। इसके साथ में बिजली बिल पेमेंट, नए कनेक्शन आवेदन और कई तरह की अन्य सुविधाएँ भी ऑनलाइन उपलब्ध कराती है।

Bihar New Electricity Connection Application Status

हमने अपने पिछले आर्टिकल में आपको बिहार नए बिजली कनेक्शन आवेदन के बारे में बताया था। जिसके लिए आपको NBPDCL (nbpdcl.co.in) या SBPDCL (sbpdcl.co.in) की वेबसाइट पर जाना पड़ता है। यही से आप बिहार बिजली बिल पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकते है। बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करने के लिए भी आपको अपने एरिया के अनुसार NBPDCL या SBPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।

अपनी कनेक्शन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए पहले तो आपको ये पता होना जरुरी है कि आपके एरिया में कौन सी बिजली कंपनी विद्युत सप्लाई करती है यानि आपने कनेक्शन आवेदन SBPDCL या NBPDCL के लिए किया है। नीचे हमने इन दोनों की आवेदन स्थिति जानने की प्रक्रिया बताई है।

NBPDCL Connection Application Status Check

  • नार्थ बिहार कनेक्शन एप्लीकेशन स्टेटस जानने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर बिहार पावर वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट होमपेज पर आपको Electricity Bill Payment, New Connection इत्यादि कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आपको ‘Suvidha Consumer Activities’ पर क्लिक कर देना है। जैसा आप स्क्रीनशॉट देख सकते है।
Bihar SBPDCL NBPDCL Connection Status
NBPDCL Application Status
  • अब हर घर बिजली नाम से बिहार बिजली विभाग की वेबसाइट खुल जाएगी, जहाँ पर आपको ‘अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें’ विकल्प पर क्लिक कर दे।
NBPDCL Electricity Connection Application Status
  • इसके बाद अगला पेज पर NBPDCL Connection Application Status जानने के लिए एक फॉर्म खुलेगा जिसमे, जिसमे आपके Request Number माँगा जाएगा।
  • जब आप बिहार कनेक्शन के लिए अप्लाई करते है तो एप्लीकेशन सबमिट हो जाने के बाद एक नंबर मिलता है जिसे Request Number कहते है। इसे आपको Enter Request No. के आगे दिए खाली बॉक्स में भरना है और View Status पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपकी बिहार कनेक्शन एप्लीकेशन का स्टेटस दिखाई दे जाएगा। यहा से आपको पता चल जाएगा आपकी बिजली कनेक्शन एप्लीकेशन की स्थिति क्या है।

जाने – Kilowatt Wise Electricity Connection Price

SBPDCL Connection Application Status Check

  • साउथ बिहार के लिए बिजली कनेक्शन एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए SBPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे।
  • वेबसाइट होमपेज पर आपको ‘For Suvidha Consumer Activities’ पर क्लिक कर देना है।
SBPDCL Connection Application Status Check
SBPDCL Connection Status
  • अब आपकी स्क्रीन पर बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग नाम से हर घर बिजली वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यहाँ पर आपको ‘अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें’ विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब अगले पेज पर आपके सामने SBPDCL New Connection Application Status चेक करने के लिए Request Form खुल जाएगा।
  • यहाँ पर आपको Enter Request Number के आगे दिए बॉक्स में अपना Application request Number भरना है और View Status पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर कनेक्शन आवेदन स्थिति दिखाई दे जाएगी। स्टेटस में आपको Application Verification, Document Verification Meter installation इत्यादि स्टेप्स के रूप में दिखाई देगा।

Bihar Electricity Connection Status से जुड़े सवाल

बिहार नए बिजली कनेक्शन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करे?

जो बिजली उपभोक्ता कनेक्शन एप्लीकेशन जमा करा चुके है वो अपना कनेक्शन स्टेटस SBPDCL या NBPDCL की Official Website पर चेक कर सकते है।

हर घर बिजली योजना क्या है?

ये एक योजना का नाम है जो बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका उद्देश्य प्रदेश के आम जनता को कम कीमत पर बिजली कनेक्शन देना है।

बिजली कनेक्शन आवेदन स्थिति से जुडी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अगर आपको बिजली कनेक्शन आवेदन या उसकी स्थिति जानने के लिए कोई मदद चाहिए तो आप टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते है और उनसे इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन से संबधित सवाल पूछ सकते है।

जाने – सिंगल और थ्री फेज कनेक्शन में अंतर और फायदे

दोस्तों आज आपने जाना बिहार बिजली कनेक्शन स्टेशन चेक – SBPDCL NBPDCL Connection Status Check कैसे करे? हम उम्मीद करते है आपको कनेक्शन आवेदन स्थिति से संबधित पूरी जानकारी मिल गयी है। इसके अलावा आप अपने सवाल कमैंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment