{गुप्त तरीका} बिजली चोरी की शिकायत किस नंबर पर कैसे करे

आपके आस पड़ोस में कोई मीटर में छेड़छाड़, बिजली खम्बे पर तार डालकर या रिमोट से बिजली चोरी कर रहा है और आप उसकी सूचना बिजली विभाग तक पहुचाना चाहते है तो आप उसकी शिकायत बड़ी आसानी से कर सकते है। आज हम आपको हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत भारत के सभी राज्यों के लिए बिजली चोरी कंप्लेंट नंबर और ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने का आसान तरीका बताएँगे। जिस पर आप गुप्त तरीके से बिना किसी के पता लगे इलेक्ट्रिसिटी चोरी (Electricity Theft) की शिकायत दर्ज कर पाएँगे।

भारत सरकार की आय का एक बड़ा स्त्रोत बिजली विभाग है और बिजली की चोरी होने से हर साल इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट को हजारो करोड़ का नुकसान होता है। Electricity Theft एक दंडनीय अपराध है जिसके लिए जुर्माने के साथ में जेल की सज़ा का भी प्रावधान है। इसलिए एक आम नागरिक का ये फर्ज भी बनता है कि अपने आस पास अवैध तरीके से बिजली इस्तेमाल होने की सूचना विभाग तक जरुर पहुचाए। जिसके लिए बिजली विभाग ने Toll Free Complaint Number और Email ID उपलब्ध कराई है जिस पर बड़ी आसानी से बिजली चोरी की शिकायत की जा सकती है।

बिजली चोरी शिकायत कैसे करे - Bijli Chori Number

बिजली चोरी की शिकायत – Electricity Theft Complaint Number

जब कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिसिटी विभाग द्वारा लगाए गए बिजली मीटर से होने वाली सप्लाई से बिजली इस्तेमाल ना करके, किसी अन्य अवैध तरीके से बिजली इस्तेमाल करता है तो ये कृत्य बिजली चोरी कहलाता है। इलेक्ट्रिसिटी चोरी के पीछे उसका उद्देश्य उस अवैध तरीके से इस्तेमाल की गई बिजली का बिल का जमा ना करना पड़े, होता है। मीटर में छेडछाड, रिमोट से मीटर बंद करना और सीधा बिजली के खम्बे पर कटिया डालना विद्युत चोरी की श्रेणी में आता है।

बिजली चोरी करना एक आपराधिक मामला है जिसे इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट बहुत गंभीरता से लेता है। इस आपराधिक कृत्य में इलेक्ट्रिसिटी चोरी करने वाले पर भारी जुर्माने के साथ में जेल की सज़ा भी है। इलेक्ट्रिसिटी चोरी के मामले में धारा 135 और धारा 138 के तहत 6 महीने से 3 साल की जेल का प्रावधान भी है। इसलिए अलावा बिजली चोरी करते पकडे जाने पर जुर्माने और सज़ा का विस्तृत जानकारी आप हमारे एक अन्य आर्टिकल में देख सकते है जिसका लिंक नीचे दिया है।

जाने बिजली चोरी का जुर्माना और जेल कितनी होती है?

बिजली चोरी की शिकायत क्यों करे?

विद्युत निर्माण में भारतीय सरकार का काफी पैसा खर्च होता है जिसके भरपाई बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा करने के रूप में होती है। बिजली चोरी के बड़े मामलो से बिजली विभाग को करोडो रूपए का नुकसान झेलना पड़ता है जिसका बोझ अंत में आम जनता को ही भोगना पड़ेगा। ऐसे में बिजली चोरी को रोकना ना सिर्फ सरकार की बल्कि आम जनता का भी कर्तव्य बन जाता है।

बहुत से लोगो का एक आम सवाल रहता है कि बिजली चोरी की कंप्लेंट करने पर हमारा नाम और नंबर गुप्त रखा जाएगा या नहीं? दोस्तों आप किसी भी विद्युत चोरी करने वाले की शिकायत अपने पहचान को गुप्त रखकर कर सकते है। आप नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या आपको पहचान किसी के साथ शेयर नहीं की जाती है।

इसके अलावा बिजली चोरी की सूचना देने वालो को कई राज्यों के बिजली विभाग के तरफ से इनाम के रूप में राशि भी दी जाती है। इसलिए आप Bijli Chori की सूचना देकर एक अच्छे काम के साथ में एक इनाम भी पा सकते है। चलिए अब आगे शिकायत के लिए नंबर के में बात करते है।

बिजली चोरी की शिकायत किस नंबर पर करे?

राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उतराखंड, पंजाब, दिल्ली, मुंबई, छत्तीसगढ़ या भारत के किसी भी राज्य में हो रही बिजली चोरी की शिकायत आप All India Toll Free Number – 1912 पर Call के द्वारा दर्ज करा सकते है। आपको इस नंबर पर कॉल करके बिजली चोरी की जगह, चोरी करने वाले का नाम और तरीके इत्यादि की बेसिक जानकारी उन्हें बतानी है और वो आपके पहचान गुप्त रखते हुए जल्द उस चोरी को पकड़ने का कम करेंगे।

1912 के अलावा भारत के कई राज्यों ने इलेक्ट्रिसिटी थेफ़्ट कंप्लेंट के लिए अलग से नंबर भी दिए है, जो ख़ास तौर पर बिजली चोरी शिकायत दर्ज कराने के लिए ही है। हमने नीचे उन राज्यों के शिकायत नंबर नीचे टेबल में दिए है।

राज्य का नामबिजली शिकायत नंबर
HaryanaDHBVN – 1800-180-1011,
UHBVN – 01262245036
Uttar Pradesh (UP)0522- 2287749/2287747
Punjab1912
Bihar1912
DelhiTata Power – 1800-208-9124
BSES – 19123
Chhattisgarh18002334687
GujaratGUVNL – 1800-2333030
UttrakhandToll Free no – 1800-180-4185
Mobile No. 8530488044
Madhya Pradesh (MP)1912
Rajasthan1912
Himachal Pradesh18001808060
Jharkhand18003456570
Andhra Pradesh1912
Maharashtra18002123435, 18001023435
West Bengal19121

जिन राज्यों ने बिजली शिकायत के लिए अलग से नंबर जारी किये है उनके नाम हमने उपर दी गई टेबल में शामिल किया है। इंडिया का अन्य किसी भी राज्य के नागरिक बिजली चोरी शिकायत ऑल इंडिया टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके दर्ज कर सकते है।

National Consumer Helpline पर Electricity Theft Complaint कैसे करे

आपको बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 या अपने राज्य के कंप्लेंट नंबर पर चोरी की शिकायत दर्ज कराने में कोई प्रॉब्लम आ रही या कोई सुनवाई नहीं हुई है तो आपके पास एक विकल्प और भी है जो है नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन। अब आप अपने आस पास या किसी भी जगह हो रही बिजली चोरी की शिकायत National Consumer Helpline Number 1800-11-4000 और 1915 पर दर्ज करा सकते है।

जो भी शिकायत दर्ज यहाँ पर की जाती है उसमे आपका नंबर, नाम और पता इत्यादि जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा। आपको बस चोरी करने वाले का पता और अन्य जानकारी दर्ज करानी होगी।

बिजली की चोरी की शिकायत से जुड़े आम सवाल

मैं बिजली चोरी की शिकायत किस नंबर पर कर सकता हूँ?

आप अपने एरिया या किसी भी जगह हो रही बिजली चोरी की शिकायत आल All India Complaint Number 1912 पर कॉल के द्वारा कर सकते है।

बिना अपना नाम बताए बिजली चोरी कंप्लेंट की जा सकती है?

जी हाँ, आप बिना अपना नाम बताएं गुप्त तरीके से अपने पडोसी या अन्य चोरी करने वाली की कंप्लेंट दर्ज करवा सकते है।

UPPCL (Uttar Pradesh) Electricity Theft Complaint Number क्या है?

उत्तर प्रदेश में हो रही बिजली चोरी के मामले की शिकायत/सूचना 0522- 2287749/2287747 नंबर पर की जा सकती है।

दोस्तों हम आशा करने है आपको बिजली चोरी की शिकायत किस नंबर पर कैसे करे? से संबधित पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको Online Electricity Theft Complaint करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप नीचे कमेंट्स में उसका हल पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

1 thought on “{गुप्त तरीका} बिजली चोरी की शिकायत किस नंबर पर कैसे करे”

  1. यदि बिजली चोरी विभागीय कर्मचारी द्वारा करवाई जा रही है, तो यह कैसे पकड़ में आयेगी।
    बिजली चोरी लगभग 2साल से लगातार की जा रही है, और उसका बिल हम जैसे आम जनता को भरना पड़ रहा है।
    चोरी करने वाले मजा मार रहे हैं।
    बिजली चोरी पूरनपुर जनपद पीलीभीत उ0प्र0कए मोहल्ला कायस्थान वार्ड नं 02 में विभागीय कर्मचारियों द्वारा लगातार करवाई जा रही है।शिकायत करने पर विभागीय कर्मचारी नाम बताकर लड़ाई झगडे करवा देते हैं।
    बिजली चोर हर महीने विभागीय चोर कर्मचारियों को बिजली चोरी करने का पैसा देते हैं।

    Reply

Leave a Comment