Best BLDC Pedestal Fan – सबसे कम बिजली खाने वाले पेडेस्टल, फर्राटा तूफान पंखे

India में Pedestal Fan को फर्राटा और तूफ़ान पंखे के नाम से भी जाना जाता है। एक समय था जब मार्किट में आने वाले पेडस्टल फैन हवा तो बहुत तेज़ फेंकते थे पर बिजली खपत बहुत ज्यादा करते थे पर इस समय बहुत से ऐसे फर्राटे पंखे उपलब्ध है जो बहुत कम पॉवर लेते है, वो बड़ी आसानी से इन्वर्टर पर भी चल जाते है। आज हम आपको सबसे कम बिजली खाने वाले 3 Best BLDC Pedestal Fan बताएँगे जो नाम मात्र बिजली उपयोग करते है। इन बीएलडीसी फर्राटा पंखो के मुख्य फीचर, बिजली खपत और कीमत (Price) के बारे में भी पूरी जानकारी आपको देंगे।

गर्मी बढ़ने पर छत के पंखे (ceiling fan) से काम नहीं चल पाता, ऐसे में पेडस्टल फेन एक अच्छा विकल्प बन जाता है। इन इस पंखे का सबसे बड़ा फायदा ये है की हम इन्हें एक जगह से दूसरी जगह बड़ी आसानी से ले जा सकते है। फर्राटा पंखे को घर के बाहर या छत जैसे खुले एरिया में भी आसानी से लगाया जा सकता है और ठंडी हवा का आनंद ले सकते है।

BLDC Pedestal fan के सबसे बड़ा फायदा इसमें आने वाली बीएलडीसी मोटर होती है जो बहुत कम Electricity Consumption करती है और इस मोटर की लाइफ भी काफी होती है। Atomberg, Havells, Bajaj और V Gaurd जैसी Top Company के BLDC Pedestal fan मार्किट में उपलब्ध है। आज हम इन सभी टॉप कंपनियों के टॉप 3 फर्राटे/ तूफ़ान पंखे के बारे में डिटेल में बताएँगे।

Best Pedestal BLDC Fan Price & Feature

जो लोग Pedestal Fan Buy करने का सोच रहे है उनके मन में कुछ सवाल रहते है जैसे कि सबसे बढ़िया पेडस्टल फैन कौन सा है? सबसे कम बिजली खाने वाला फर्राटा/तूफ़ान पंखा कौन सा है? हमें किस कंपनी का टेबल फेन खरीदना चाहिए? इत्यादि। इस आर्टिकल से आपको टॉप पेडस्टल फैन के साथ में इन सभी सवालो के जवाब भी मिल जाएँगे।

हमने इन सबसे अच्छे पेडस्टल फैन ढूंढने में बहुत रिसर्च की है। पिछले कुछ समय में ग्राहकों के रिव्यु, प्राइस, फीचर और लॉन्ग लाइफ के आधार पर हमने ये लिस्ट तैयार की है। जिसमे से आप अपने बजट के आधार कोई भी एक पंखा खरीद सकते है। क्योंकि इस लिस्ट में सभी Pedestal Fan, BLDC Motor के साथ आते है तो इनकी Power Consumption (Watts) बहुत कम होती है जिससे आपके बिजली बिल की बहुत बचत होती है।

3 सबसे अच्छे पेडस्टल फैन – Pedestal Fan Price & Feature

Atomberg Renesa 400mm Pedestal FanAtomberg Renesa 400mm Pedestal BLDC Fan

  • Power Consumption: 35 Watts
  • Speed: 1500 RPM
  • Air Flow: 76 CMM
Check on Amazon
Havells Sprint BLDC Pedestal FanHavells Sprint Energy Saving BLDC Pedestal Fan

  • Power Consumption: 28 Watts
  • Speed: 1350 RPM
  • Air Flow: 65 CMM
Check on Amazon
Bajaj Nuvo Pedestal BLDC Rechargable FanBajaj Nuvo Pedestal BLDC Rechargable Fan

  • Power Consumption: 26 Watts
  • Speed: 1700 RPM
  • Air Flow: 75 CMM
Check Price on Amazon

जाने – 1 Ampere में कितने Watt होते है?

1. Atomberg Renesa BLDC Pedestal Swing Fan

Best BLDC Pedestal Fan Price
BLDC Pedestal Fan

India BLDC Fans को पहली बार लाने और पोपुलर बनाने वाली कंपनी Atomberg है तो ये कहना गलत नहीं होगा। Atomberg ने Ceiling Fans के साथ में Pedestal Fan भी अब BLDC Motor के साथ मार्किट में उतारे है जो बिजली खपत तो कम करते ही है पर उसके साथ में परफॉरमेंस भी बेहतरीन देते है। अगर आप एक Low Power Consumption करने वाला फर्राटा लेना चाहते है तो Atomberg Renesa Pedestal Fan आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

ये एक 5 Star Rated Fan है जो Full Speed पर चलने पर केवल 35 Watts बिजली खर्च करता है। Atomberg के इस Pedestal Fan की Body एक High Quality की Metal और ABS Plastic से बनी है जो सालो साल बिना किसी परेशानी के चलने का विस्वाश देते है। इसमें Double Ball Bearings Motor आती है जो Pure Copper से बनी है। इस पेडस्टल फैन की स्पीड 1500 RPM है और इस फैन से आपको 76 CMM का शानदार Air Flow Rate मिल जाता है। Atomberg Pedestal Fan Price और Main Feature आप नीचे देख सकते है।

Brand & ModelAtomberg Renesa 400mm Pedestal
Electricity Consumption35 Watts
Fan Speed1500 RPM
Air Flow Capacity‎76 CMM
Weight6 KG, 500 Grams
Warranty2 Years

Atomberg Renesa Pedestal BLDC Fan Price – अमेज़न से खरीदे

सबसे कम बिजली खपत वाले सीलिंग पंखे

2. Havells Sprint 400mm Energy Saving BLDC Pedestal Fan

अगर आप Havells Brand का Best Pedestal fan Buy करना चाहते है तो Havells Sprint आपके लिए एक बेस्ट फर्राटा/तूफ़ान पंखा रहेगा। इस पंखे में भी BLDC Motor का ही इस्तेमाल हुआ है जो बहुत कम पॉवर लेती है। एक नार्मल मोटर वाले पंखे के मुकाबले ये पंखे बहुत कम बिजली खर्च करते है जिससे आपका बिल भी कम आएगा। Havells BLDC Prdestal Fan केवल 28 Watts बिजली खपत करता है। हवेल्ल्स का ये फर्राटा पंखा दिखने में बहुत सुंदर दिखाई देता है और इसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना भी बहुत आसान रहता है।

Havells के इस पेडस्टल फैन के साथ आपको एक रिमोट भी मिल जाता है जिससे पंखे को दूसर बैठकर ही ऑपरेट किया जा सकता है। इस फैन की टॉप स्पीड 1350 RPM है और एयर फ्लो 65 CMM का है। इस Pedsatal fan में आपको voltage stabilization inbuilt ही मिल जाता है जिससे कम जायदा बिजली होने पर भी फैन पर कोई फर्क नहीं पड़ता। इस पेडस्टल फेन पर Havells Brand की तरफ से 2 साल की वारंटी मिल जाती है। पंखे के अन्य फीचर और कीमत आप नीचे देख सकते है।

Brand & ModelHavells Sprint 400mm
Electricity Consumption28 Watts
Fan Speed1350 RPM
Air Flow Capacity‎65 CMM
Weight6 KG, 570 Grams
Warranty2 Years

Havells Sprint Pedestal Fan Price & Buy Link – अमेज़न से खरीदे

देखे – घर के लिए 5 सबसे अच्छे इन्वर्टर कीमत

3. Bajaj Nuvo 400 mm Pedestal Rechargable Fan

फैन निर्माता के तूप में बजाज भारत की टॉप कंपनियों में शामिल है। Bajaj Nuvo Pedestal Fan भी BLDC Motor के साथ आने वाला एक शानदार फर्राटा पंखा है। इस पंखे की खासियत इसमें लगी आने वाली बैटरी है यानी ये पेडस्टल पंखा बिना लाइट के भी चलता है। इस Pedestal Fan में 5400 mAh Lithium Ion Battery लगी हुई है जो एक बार चार्ज होने पर 7 घंटे का Back Up देती है। इस टेबल कम पेडस्टल फैन से आपको 1700 RPM की High Speed मिल जाती है।

बजाज कंपनी के इस तूफान पंखे में 5 पंखडी लगी हुई है जो बहुत तेज़ हवा फेकती है। इस पंखे से साथ हमें रिमोट भी मिलता है जिसमे पंखा चलाने के सभी फंक्शन है। इस पेडस्टल फैन में 24 Speed सेटिंग ऑप्शन मिल जाते है। इसके साथ में इस Fan में हमें एक LED Night Light भी मिलती है जो रात के समय फैन ऑपरेट करने में मदद करती है। Bajaj के इस BLDC Pedestal Rechargable Fan का Price, warranty और अन्य मुख्य फीचर आप नीचे टेबल में देख पाएँगे।

Brand & ModelBajaj Nuvo Rechargable Fan
Electricity Consumption28 Watts
Fan Speed17000 RPM
Air Flow Capacity‎80 CMM
Weight4 KG, 790 Grams
Warranty2 Years

Bajaj Nuvo Pedestal BLDC Rechargable Fan Price – अमेज़न से खरीदे

जाने – सबसे अच्छे मिक्सर जूसर ग्राइंडर कौन से है

दोस्तों आज आपने देखे सबसे कम बिजली खाने वाले पेडस्टल/तूफ़ान/फर्राटा पंखे – Best BLDC Pedestal Fan Price? हम उम्मीद करते है आपको अपने बजट अनुसार सबसे बढ़िया पंखा मिल गया होगा। BLDC Fan से जुड़े कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment