टॉप 5 इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर कीमत – Best Electric Rice Cooker Price

एक आम बर्तन में खाना पकाने में जहाँ घंटो लग जाते है, वही काम प्रेशर कुकर से मिनटों में हो जाता है। इसलिए भारतीय किचन में सब्जी बनाने या चावल उबालने जैसे कार्यो के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल काफी किया जाने लगा है। भारत में जब से एलपीजी गैस के दामो में बढ़ोतरी हुई है बिजली से चलने वाले कुकर लेने की तरफ लोगो रुझान बढ़ा है। बिजली से चलने वाले प्रेशर कुकर को Electric Pressure Cooker और Rice Cooker के नाम से भी जाना जाता है। आज हम आपको इंडिया के सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर कीमत (Price), बिजली खपत (Watts), और फीचर के साथ बताएँगे।

बिजली वाले कुकर में हम अधिकतर चावल, बिरयानी या पुलाव बनाने का काम करते है, पर इस कुकर में चावल के अलावा भी बहुत से स्वादिस्ट व्यंजन बनाए जा सकते है। इलेक्ट्रिक कुकर 0.5 Liter से लेकर 3 लिटर कैपसिटी में आते है। आप आपनी जरुरत के अनुसार विभिन्न कैपसिटी में कुकर खरीद सकते है। जो लोग Electric Pressure Cooker लेने की सोच रहे है उनको ये दुविधा रहती है की वो कौन सी कंपनी का इलेक्ट्रिक कुक्कर खरीदे और सबसे अच्छा कुकर कौन सा है? आज हम आपके इन सभी सवालो के जवाब देने जा रहे है।

सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक कुकर – Top Electric Cooker in India

इस समय Panasonic, Prestige, Kent, Usha, Pigeon और Wonderchef जैसे कई टॉप ब्रांड के इलेक्ट्रिक कुकर बाज़ार में उपलब्ध है। इसलिए हमें ये असमंजस रहता है की कौन सी कंपनी का प्रेशर कुकर खरीदे?

जब हम किसी शॉप पर कोई प्रोडक्ट खरीदने जाते है तो वो हमें अपने फायदे के अनुसार प्रोडक्ट की सलाह देता है और जानकारी के आभाव की वजह से कई हम गलत सलाह की वजह से एक गलत प्रोडक्ट का चुनाव कर बैठते है। Electric Pressure/Rice Cooker Buy करने में भी ऐसे ही गलती हमसे हो सकती है।

जिन लोगो को इलेक्ट्रिक कुकर के बारे में अधिक जानकारी नहीं है और वो एक अच्छा कुकर लेना चाहते है तो इस आर्टिकल से उन्हें काफी मदद मिलेगी। यहाँ पर हमने काफी रिसर्च के बाद इस समय उपलब्ध भारत के 5 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक कुक्कर की लिस्ट रेट के साथ बनाई है।

Electric Cooker Price, Features और उनकी Power Consumption भी दी गई है जिससे आपको अपने लिए कुकर का चुनाव करने में मदद मिलेगी। आप अपनी पसंद और बजट अनुसार नीचे दिए किसी भी इलेक्ट्रिक कुकर को डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते है।

Prestige ‎PRWO 1.8-2 Electric Rice CookerPrestige ‎PRWO 1.8-2 Electric Rice Cooker

  • Cooking Capacity: 1.8 Litre
  • Power Consumption: 700 Watts
  • Weight: 2100 Gram
Check on Amazon
Geek Robocook Zeta Electric Pressure CookerGeek Robocook Zeta 5 Litre Electric Pressure Cooker

  • Cooking Capacity: 5 Litre
  • Power Consumption: 900 Watts
  • Weight: 5290 Gram Gram
Check on Amazon
Panasonic 2.2 Liters Automatic Rice CookerPanasonic 2.2 Liters Automatic Rice Cooker

  • Cooking Capacity: 2.2 Liters
  • Power Consumption: 750 Watts
  • Weight: 2840 Gram
Check Price on Amazon
Panasonic SR-WA10 1.0 Liter Rice CookerPanasonic SR-WA10 1.0 Liter Rice Cooker

  • Cooking Capacity: 1.0 Litre
  • Power Consumption: 450 Watts
  • Weight: 600 Gram
Check Price on Amazon
Wonderchef Nutri-Pot 3 Litre Electric Pressure Cooker Wonderchef Nutri-Pot 3 Litre Electric Pressure Cooker 

  • Cooking Capacity: 3 Litre
  • Power Consumption: 750 Watts
  • Weight: 3900 Gram
Check Price on Amazon

सबसे कम बिजली खाने वाले BLDC Fan

1. Prestige PRWO 1.8 litres 700-Watts Delight Electric Rice Cooker

Prestige Electric Rice pressure Cooker price
Prestige Rice Cooker

इंडियन रसोई के बिजली के उपकरणों में प्रेस्टीज एक जाना माना ब्रांड है। अगर आप राइस एल्क्ट्रिक कुकर लेना चाहते है और उसके साथ आपको Prestige जैसा टॉप ब्रांड भी चाहिए तो ये Prestige PRWO Electric Rice Cooker बढ़िया विकल्प बन जाता है। इस कुकर की कुकिंग कैपेसिटी 1.8 लीटर है जिसमे आप 1 किलो चावल तक एक बार में पका सकते है।

Prestige Electric Rice Cooker में आप चावल के अलावा कई प्रकार की अन्य डिश भी बना सकते है। इसकी Power Consumption केवल 700 Watts है जो इसे एक Energy Efficient Product बनाता है। एक आम एलपीजी गैस पर चलने वाले प्रेशर कुकर की तुलना में इलेक्ट्रिक कुकर कम पैसे की बिजली खपत करता है। इसके अलावा इस पर खाना बनाना बहुत आसान है। इसमें Stainless steel close fit lid आती है जो लम्बे समय तक खाने को गर्म बनाये रखती है। नीचे टेबल में आप प्रेस्टीज बिजली कुकर के अन्य फीचर और प्राइस लिंक देख सकते है।

Cooker ModelPrestige ‎PRWO 1.8-2
Capacity1.8 liters
Electricity Consumption700 watts
Weight2110 Grams
Warranty1 Year on Product, 5 years on Heating Element

Prestige ‎PRWO Electric Rice Cooker Price & Buy Link – अमेज़न से खरीदे

सबसे अच्छे बिजली से चलने वाले चूल्हे

2. Geek Robocook Zeta 5 Litre Electric Pressure Cooker

Geek Robocook Zeta 5 Litre Electric Cooker Price
Geek Robocook Zeta

अगर आप बिरयानी या चावल के साथ में चिकन, दाल और अन्य सब्जी बनाने के लिए एक इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर तलाश रहे है तो Geek Robocook Zeta आपके लिए एक बढ़िया विकल्प बन जाता है। ये बिजली से चलने वाला कुकर 5 लिटर कैपेसिटी में आता है जो काफी मात्रा में खाना एक बार में ही तैयार कर पाने में सक्षम है। गीक कंपनी का ये कुकर की बिजली खपत 900 वाट है जिससे आपका बिजली का बिल भी लिमिट में रहता है।

गीक रोबोकूक जीटा कुकर की बॉडी एक बेहतर Stainless steel और Plastic की बनी हुई है जो इसकी लाइफ को काफी बढ़ा देती है। इस इलेक्ट्रिक कुकर में फ़ास्ट कुकिंग करने के साथ में खाने में पौषक तत्व भी बने रहते है। इसमें आटोमेटिक कुकिंग के लिए 13 Preset Menu मिल जाते है जिनमे चावल, दाल, खिचड़ी, बिरयानी, छोले और ग्रेवी शामिल है। इस कुकर का पॉट नॉन स्टिक है जिससे खाने के चिपकने का भी डर नहीं रहता। इस प्रोडक्ट पर आपको पूरे 2 साल की वारंटी मिल जाती है, अन्य फीचर और कीमत आप नीचे देख सकते है।

Cooker ModelGeek Robocook Zeta ‎EPC – 5L NS
Capacity5 liters
Electricity Consumption900 watts
Weight5290 Gram
Warranty2 Years on Product

Geek Robocook Zeta Electric Cooker Price & Buy Online – अमेज़न से खरीदे

Best Air Fryers Price in India

3. Panasonic SR-WA22H (E) Automatic Rice Cooker 2.2 Liters

Panasonic Best Electric Rice Cooker 2.2 litre Price

Panasonic Electric Rice Cooker एक सुंदर और टिकाऊ बिजली का कुकर है जो 2.2 लीटर कुकिंग कैपेसिटी के साथ आता है जिसमे 1.2 किलो तक चावल बना सकते है। इस कुकर में ख़ास है इसकी cooking plate जो खाने को 5 घंटे तक गर्म रखती है। इस कुकर को बनाने में ‎Anodized aluminium का इस्तेमाल किया गया है जो खाने में मौजूद पौषक तत्वों को बनाए रखता है।

पैनासोनिक इलेक्ट्रिक कुकर एक उच्च स्तर की convenient lid के साथ आता है जो heat resistant को बढ़िया तरीके से हैंडल करके खाने को तेज़ी से पकाने में मदद करती है। ये इलेक्ट्रिक कुकर Apple Green रंग में आता है जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है। Panasonic Electric Cooker Price और Main Features आप नीचे टेबल में देख पाएँगे। इसके साथ में नीचे आपको इस कुकर का Buy Link Discount के साथ भी मिल जाएगा।

Cooker ModelPanasonic SR-WA22H (E) Rice Cooker
Capacity2.2 liters
Electricity Consumption750 watts
Weight2840 Gram
Warranty2 Years on Product

Panasonic 2.2 Liters Automatic Rice Cooker Price & Buy Online – अमेज़न से खरीदे

सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक केतलीकम बिजली खाने वाले माइक्रोवेव

4. Panasonic SR-WA10 1.0 Liters Automatic Rice Cooker

सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक राइस कुकर प्राइस कीमत

जो लोग 1 लीटर इलेक्ट्रिक राइस कुकर लेना चाहते है उनके लिए Panasonic का ये 1 Liter Automatic Rice Cooker एक बढ़िया ऑप्शन है। ये इलेक्ट्रिक कुकर आपको ऑनलाइन 2000 रूपए से कम कीमत में मिल जाता है। इस राइस कुकर की कैपेसिटी 1 लीटर है और इसमें आपको एक बार में 600 ग्राम चावल बना सकते है। इसलिए ये कुकर केवल उन्ही लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिनके कम मात्रा में ही खाना बनाना है।

सबसे कम बिजली खाने वाले इलेक्ट्रिक राइस कुकर में ये 1 लीटर का पैनासोनिक कुकर भी शामिल है। ये कुकर केवल 450 वाट बिजली खपत ही करता है। इस इलेक्ट्रिक कुकर में भी आप चावल के अलावा भी कई स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते है। इस कुकर का वजन केवल 600 ग्राम है, इसलिए इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बहुत आसान रहता है। 1 Litre Panasonic Electric Rice Cooker Price और अन्य फीचर आप नीचे देख सकते है।

Cooker ModelPanasonic SR-WA10 1.0 Liters Rice Cooker
Capacity1.0 liter
Electricity Consumption450 watts
Weight600 Gram
Warranty2 Years on Product

Panasonic SR-WA10 1.0 Liter Rice Cooker Buy Link – अमेज़न से खरीदे

5 Best Sandwich MakerTop 5 Juicer Mixer Grinder Price

5. Wonderchef Nutri-Pot 3 Litre Electric Pressure Cooker 

Electric Pressure Rice 1 3 5 Litre Cooker Price
Electric Cooker

किचेन एप्लायंस की दुनिया में Wonderchef काफी तेज़ी से अपना नाम बना रहा है। Wonderchef Nutri-Pot का ये इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर 3 लीटर कैपेसिटी में आता है। ये एक 7 in 1 pressure cooker है यानी इस कुकर से आप 7 अलग-अलग रसोई उपकरणों का काम ले सकते है। जिन लोगो ने अभी हाल ही में कुकिंग शुरू की है या फिर जो काफी समय से कुकिंग कर रहे है, दोनों तरह के लोगो के लिए ये प्रेशर कुकर बढ़िया विकल्प है।

Wonderchef Nutri Pot Cooker में आपको 18 pre-set functions मिलते है जिससे आप सिंगल टच में विभिन्न दिश बड़ी आसानी से और जल्दी बना सकते है। इस कुकर में हमें बहुत से एडवांस फीचर मिलते है जो कुकिंग को एक आसान अनुभव बना देते है। इस इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर से खाना बनाने में आपको एक अलग ही मज़ा आने वाला है। Wonderchef Pressure Cooker का प्राइस और मुख्य फीचर आप नीचे टेबल में देख सकते है।

Cooker ModelWonderchef Nutri-Pot 3 Litre Cooker
Capacity3.0 liter
Electricity Consumption750 watts
Weight3900 Gram
Warranty2 Years on Product

Wonderchef Nutri-Pot 3 Litre Pressure Cooker Price Link – अमेज़न से खरीदे

दोस्तों हम आशा करते है इस आर्टिकल में दिए गए 5 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक प्रेशर/राइस कुकर – Best Electric Pressure Cooker? में से आपको अपने पसंद का इलेक्ट्रिक कुकर खरीदने में मदद जरुर मिली होगी। इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर की कीमत या किसी फीचर से संबधित कोई भी सवाल आप कमेंट्स के जरिए हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment