5 बेस्ट बिजली सिलाई मशीन (Electric Silai Machine) कीमत और फीचर

इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन का रेट (कीमत) क्या है? बिजली की सिलाई मशीन ऑनलाइन या मार्किट से खरीदे? उषा, सिंगर, अमरेल या कोई सी कंपनी की इलेक्ट्रिक मशीन सबसे अच्छी होती है? ऐसे कुछ आम सवाल इलेक्ट्रिक मशीन के बारे में खरीदार के मन में होते है। आज हम आपको ऐसे आम सवालो के जवाब भी सरल भाषा में देने जा रहे। इसके साथ में हम इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही 5 सबसे अच्छी Electric Silai Machine उनके Price और Features के साथ में बताएँगे।

भारत के व्यवसाय के अलावा भी अधिकतर घरो में सिलाई मशीन मिल जाती है जिसका इस्तेमाल कपडे सिलने के लिए किया जाता रहा है। कुछ सालो पहले तक हाथ और पैरो से चलने वाली सिलाई मशीन ही ज्यदातर इस्तेमाल की जाती थी। लेकिन अब बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रिक स्विंग मशीन बाज़ार में आ गई है जिससे हम बड़ी आसानी और तेज़ी से कपडे सिलने के साथ में कई और सिलाई से संबधित कार्य कर सकते है। ये Electric Silai Machine बिजली की एक मोटर की मदद से चलती है जो बिना जायदा मेहनत के बड़ी स्पीड से कपडे सिलने में मदद करती है।

बिजली की सिलाई मशीन – Electrical Silai Machine

आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में कपड़ो के हर छोटे मोटे कामो के लिए दर्जी के पास जाना नामुमकिन सा हो गया है। अगर आप भी इसी के चलते अपना समय और पैसा बचाने का हल खोज रहे है तो इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। घर में सिलाई करना आपने कपड़ो की सिलाई से जुड़े कार्य करने के साथ में रचनात्मक कार्य में समय बिताने का जरिया भी बन जाता है। इसलिए इंडिया के बहुत से घरो में सिलाई मशीन मौजूद रहती है।

आज हम आपको वही पुरानी हाथ से चलने वाली कपडे सिलने वाली मशीन की बजाय आजकल की बिजली वाली आटोमेटिक सिलाई मशीन के बारे में बताएँगे। ये Electric Sewing Machine आपके लिए कपडे सिलना बेहद आसान बना देती है। बिजली वाली मशीन का इस्तेमाल घरेलू के साथ में दर्जी (tailor) के यहाँ भी किया जा सकता है।

India में Usha, Singer और Brother जैसे टॉप कंपनिया Electric Silai Machine बनाने का काम करती है। आज हम आपको इन सभी टॉप कंपनियों की Best Electrical Sewing Machine बताने जा रहे है जो Home और Commercial दोनों तरह के कामो के लिए परफेक्ट होगी। इन इलेक्ट्रिकल सिलाई मशीन के रेट लिस्ट आप नीचे देख सकते है उसके बाद इन सभी Sewing Machine के फीचर आप डिटेल में टेबल के नीचे देखेंगे।

Top 5 Electric Sewing (Silai) Machine Price List

USHA JANOME Allure DLX Electric Sewing MachineUSHA JANOME Allure DLX Electric Sewing Machine

  • Sewing Speed: 860 SPM
  • Number of Stitches: 21
  • Power: 80 Watts
Check Price on Amazon
Usha Dream Stitch Automatic MachineUsha Dream Stitch Automatic Machine

  • Sewing Speed: 550 SPM
  • Number of Stitches: 14
  • Power: 80 Watts
Check Price on Amazon
Singer Promise Automatic Zig-Zag Electric SewingSinger Promise Automatic Zig-Zag Electric Sewing

  • Sewing Speed: 750 SPM
  • Number of Stitches: 24
  • Power: 70 Watts
Check Price on Amazon
Bernette Stitch Designs Computerized Sewing MachineBernette Stitch Designs Computerized Sewing Machine

  • Sewing Speed: 820 SPM
  • Number of Stitches: 394
  • Power:
Check Price on Amazon
Singer Start Electric Silai MachineSinger 1304 Start Electric Silai Machine

  • Sewing Speed:
  • Number of Stitches: 6
  • Power: 60 Watts
Check Price on Amazon

1. USHA JANOME Allure DLX Electric Silai Machine

USHA Electric Silai Machine उषा सिलाई मशीन कीमत
Usha DLX Machine

सिलाई मशीन की बेस्ट कंपनी की बात की जाए तो उसमे उषा का नाम सबसे उपर आता है। हाथ और पैरो से चलने वाली मैन्युअल सिलाई मशीन कई सालो से मार्किट में उपलब्ध है जिन लम्बे समय से हम सब अपने घरो और दर्जी की दुकानों में इस्तेमाल कर रहे है। USHA JANOME Allure DLX एक Automatic Silai Machine है जो बिजली से चलती है। उषा की इस मशीन में आपको आटोमेटिक सुई थ्रेडिंग, फेस प्लेट थ्रेड कटर और फीड ड्रॉप लीवर जैसे कई काम के फीचर मिल जाते है। ये Silayi Machine काफी अच्छी Quality के साथ आती है जो इसकी लाइफ काफी बढ़ा देती है।

उषा की ये मशीन आपके सिलाई के लगभग सभी कामो को पूरा करने में सक्षम है। इसमें मौजूद सुई थ्रेडर बिना हमारे प्रयास के सही दिशा में सिलाई को करता जाता है जिससे हमारे समय की भी बचत हो जाती है। इस मशीन का automatic feed drop system कपडे की सिलाई और कड़ाई को और बेहतर तरीके से करने में मदद करता है। Usha Electrical Swing Machine के इस Model में आपको LED Light भी मिल जाती है जो सिलाई के लिए अच्छी रौशनी प्रदान करती है। इस उषा प्रोडक्ट पर आपको पूरे 2 साल की वारंटी मिल जाती है। वारंटी समय दौरान इस Usha Electrical Silai Machine की Repairing कंपनी द्वारा फ्री की जाएगी। सिलाई मशीन के अन्य फीचर और रेट आप नीचे देख सकते है।

Model NameUSHA JANOME Allure DLX Automatic
Sewing Speed860 SPM
Number of Stitches21
Power Consumption80 Watt
Weight4 KG
Warranty2 Year
Price 13000 रूपए (लगभग)

USHA JANOME Allure DLX Automatic Price & Buy Link – डिस्काउंट पर खरीदे

2. Usha Dream Stitch Automatic Electric Silai Machine

Usha Electric Sewing machine - उषा इलेक्ट्री सिलाई मशीन
Usha Electric Machine

जो लोग एक बजट में उषा की आटोमेटिक बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन तलाश रहे है उनके लिए Usha Dream Stitch Automatic एक बेस्ट विकल्प बन जाता है। इस मशीन का प्राइस भी सही है और आपको क्वालिटी भी टॉप मिल जाती है। उषा की इस कपडे सिलने की मशीन की स्विंग स्पीड 550 spm है। स्विंग स्पीड सिलाई की स्पीड होती है जिसमे एक मिनट में टांके कितने लगते है बताया जाता है।

इसमें आपको 7 अलग तरह के इनबिल्ट सिलाई पैटर्न मिल जाते है जो विभिन्न प्रकार की सिलाई आटोमेटिक कर देते है जो इसे इस्तेमाल करना सीखना बहुत आसान बना देता है। Usha की इस Electrical Silai Machine का वजन केवल 6.5 किलो है जो इसे काफी पोर्टेबल बना देता है। इसमें आपको 7 एप्लीकेशन भी मिल जाती है जो लेस फिक्सिंग, बटन फिक्सिंग, पिकोट, कॉर्डिंग, क्विल्टिंग, एम्ब्रायडरी और मेंडिंग जैसे कार्यो को आसान बना देती है। उषा की इस सिलाई मशीन का रेट 9 हजार के आस पास रहता है। आज का डिस्काउंट प्राइस और मैं फीचर आप नीचे देख पाएँगे।

Model NameUsha Dream Stitch Automatic
Sewing Speed550 SPM
Number of Stitches14
Power Consumption80 Watt
Weight6.5 KG
Warranty2 Year
Price10000 रूपए (लगभग)

Usha Dream Stitch Automatic Machine Price & Buy Link – डिस्काउंट पर खरीदे

3. Singer Promise 1408 Automatic Zig-Zag Electric Sewing

सिंगर सिलाई मशीन कीमत - Singer Silai Machine Buy
Singer 1408 Machine

इलेक्ट्रिकल सिलाई मशीन की सबसे अच्छी कंपनियों में सिंगर का नाम भी शामिल है। Singer Brand अपनी बेहतर क्वालिटी की Electric Silai Machine के लिए जाना जाता है। अगर आप भी Manual Swing Machine से Automatic पर Switch करने की सोच रहे है तो Singer Promise 1408 एक बेहतरीन आटोमेटिक कपडे सिलने की मशीन है जिसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। सिंगर की इस सिलाई मशीन की स्विंग स्पीड 750 SMS है जो इसी कपडे सिलने की गति को काफी बेहतर बनाती है।

इस मशीन का फ्रेम हैवी मेटल का बना हुआ है जो इसे काफी लम्बा चलने वाला प्रोडक्ट बनाता है। इसमें आपको LED Light भी मिल जाती है जो सिलाई वाले एरिया में काफी रौशनी उत्पन कर देती है। इसमें हेमे Automatic Bobbin Winder और Reverse Threading जैसे कई काम के फीचर भी मिल जाते है। ये सिलाई मशीन चलने के लिए केवल 70 वाट ही बिजली खपत करती है जिससे आपके बिजली के बिल पर भी अधिक असर नहीं पड़ता। Singer Electric Silai Machine में 2 साल तक कोई भी खराबी आती है तो कंपनी उसकी रिपेयरिंग फ्री में करेगी। इस सिंगर मशीन की आज की डील कीमत और फीचर आप टेबल में देख सकते है।

Model NameSinger Promise 1408 Automatic Zig-Zag
Sewing Speed750 SPM
Number of Stitches24
Power Consumption70 Watt
Weight6.3 KG
Warranty2 Year
Price10200 रूपए (लगभग)

Singer Promise 1408 Automatic Zig-Zag Price & Buy Link – डिस्काउंट पर खरीदे

जाने – घर के लिए सबसे अच्छी आटा चक्की कीमत

4. Bernette Stitch Designs Computerized Sewing Machine

Bernette Stitch Designs Computerized Sewing Silai Machine
Bernette Sewing Machine

आप एक इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन लेना चाहते है जिसके लिए आपका बजट की कोई प्रॉब्लम ना हो तो Bernette ब्रांड की ये स्विंग मशीन बेस्ट विकल्प है। इस Electric Silayi Machine में आपको अनेक फीचर, बेस्ट क्वालिटी के साथ मिलते है। ये एक Fully Automatic Computerized Sewing Machine है जिसे Profesional Tailor भी कपडे सिलने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसमें हमें 394 Stitch Designs मिल जाते है जो मार्किट में मिलने वाली अन्य अधिकतर मशीन से जायदा है।

Bernette Electric Machine की बॉडी Aluminium की बनी हुई है जो इसकी Premium Quality को दर्शाती है। इस मशीन में आपको एक LCD Screen भी मिलती है जिसमे आप Auto Thread, Led Light और अन्य Setting को देख भी सकते है। इस आटोमेटिक मशीन की पॉवर कंसम्पशन केवल 70 वाट है। इस मशीन की सिलाई स्पीड 820 SPM है। इस सिलाई मशीन का एक ही नेगेटिव है जो है इसका प्राइस। हालाँकि इसके फीचर और क्वालिटी उस कीमत को जस्टिफाई करते है। इस प्रोडक्ट के मुख्य फीचर और ऑनलाइन खरीद लिंक आप नीचे देख पाएँगे।

Model NameBernette b38-394 Stitch Designs
Sewing Speed820 SPM
Number of Stitches394
Power Consumption
Weight10 KG 500 Gram
Warranty2 Year
Price45000 रूपए (लगभग)

Bernette Stitch Designs Machine Price & Buy Link – डिस्काउंट पर खरीदे

5. Singer 1304 Start Electric Silai Machine

Singer electric automatic bijli wali silai machine
Singer Electric Machine

Singer कंपनी की एक और इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन जो हमारी इस टॉप 5 लिस्ट में जगह बना पाती है वो है Singer 1304 Start Sewing Machine. जो लोग अपने घर में कपडे स्टिच करने के काम के लिए आटोमेटिक सिलाई मशीन खोज रहे है उनके लिए ये एक बहुत अच्छा प्रोडक्ट है। ये एक Portable Silai Machine है जिसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना काफी आसान है। सिंगर की इस मशीन में हमें 6 Built-In Stitche मिल जाते है। इसमें मिलने वाली LED Light आपके अनुभव को बेहतर बना देती है।

इस इलेक्ट्रिकल मशीन में Dual Spool Pins मिलते है जो Twin Needle Sewing आराम से कर पाते है। ये मशीन Heavy Duty Metal Frame से बनी है जो इसकी लाइफ को बढ़ाती है। सिंगर के इस मॉडल पर भी आपको पूरे 2 साल की Warranty मिलती है। इस मशीन की बिजली खपत 70 watt है और इसका वजन 4 किलो 450 ग्राम हैं। ये सिलाई मशीन आपको अमेज़न डील में 9000 रूपए के आस पास मिल जाती है। आज का डील रेट आप टेबल के नीचे दिए लिंक से पता कर सकते है।

Model NameSinger 1304 Start Electric Silai Machine
Sewing Speed
Number of Stitches6
Power Consumption70 Watt
Weight4.5 KG
Warranty2 Year
Price 9500 रूपए (लगभग)

Singer 1304 Start Electric Silai Machine Price & Buy Link – डिस्काउंट पर खरीदे

दोस्तों उपर आपने सबसे अच्छी 5 इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन रेट और फीचर – Top 5 Electrical Silai Machine? लिस्ट देखी। हमें उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको अपनी पसंद की सिलाई मशीन खरीदने में मदद मिली होगी। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करना ना भूले।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment