UPPCL New Jhatpat Connection Apply – झटपट बिजली कनेक्शन योजना

उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए बिजली कनेक्शन लेके की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए झटपट योजना की शुरुआत की गई है। झटपट योजना के तहत अब बिजली कनेक्शन पाना बहुत आसान हो गया है, अब आप ऑनलाइन ही UPPCL Website पर जाकर इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के लिए आवेदन दे सकते है। इस योजना के तहत BPL और APL Family को कनेक्शन लेने में छुट भी मिलती है। Uppcl New Jhatpat Connection के लिए ऑनलाइन आवेदन, जरुरी डाक्यूमेंट्स और कनेक्शन शुल्क से जुडी सभी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

कुछ समय पहले तक यूपी राज्य में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे जिसमे बहुत समय बर्बाद होता था। उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगो की इस परेशानी को समझते हुए झटपट कनेक्शन योजना को लॉन्च किया। जिसके तहत UPPCL Electricity New Connection के लिए Application Submit कराने की प्रक्रिया को सरल बनाए के साथ किफायती भी बना दिया है। इसलिए जिन लोगो की आर्थिक स्थिति कमज़ोर है वो भी नाममात्र फीस पर अपने घर या दुकान के लिए कनेक्शन ले पाएंगे।

UPPCL Jhatpat Yojana – झटपट बिजली कनेक्शन योजना

उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे गरीब परिवार है जिनके लिए बिजली कनेक्शन के लिए लगने वाला शुल्क दे पाना भी मुश्किल होता है। ऐसे में उन्हें बिजली बिजली के ही अपने जीवन यापन करना पड़ता था। झटपट कनेक्शन योजना के आने से अब वो नया बिजली कनेक्शन काफी कम शुल्क पर ले सकते है। Jhatpat Connection Scheme के तहत 1 किलोवाट से 25 किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। UP New Connection Fees की बात की जाए तो वो BPL Family के लिए 10 रूपए और APL Family के लिए 100 रूपए मात्र होगी।

उत्तर प्रदेश में विद्युत वितरण और देख रेख का कार्य UPPCL (Uttar Pradesh Power Corporation Ltd) करती है। UPPCL Website पर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता बिजली बिल चेक, पेमेंट और बिल डाउनलोड जैसे सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते है। इस वेबसाइट पर आप झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए भी आवेदन ऑनलाइन ही कर सकते है। UP Electricity Connection के लिए जरुरी Documents भी आप Application Form के साथ Submit कर पाएंगे। झटपट कनेक्शन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स और आवेदन की पूरी प्रक्रिया आप आगे जानेंगे।

Jhatpat Connection योजना के फायदे

  • झटपट योजना के आने से अब बिजली कनेक्शन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है, जिससे अब कनेक्शन के लिए कही जाने की जरुरत नहीं पड़ती।
  • 1 किलोवाट से 49 किलोवाट तक के कनेक्शन के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए (apl) और 10 रूपए (bpl) है। जिससे एक गरीब परिवार भी बिजली कनेक्शन ले सकता है।
  • आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से पारदर्शिता आती है, जिससे उतना ही पैसा कनेक्शन के लिए देना होगा जितना बिजली विभाग द्वारा लिया जाना है।
  • उत्तर प्रदेश की जनता अब अपने कनेक्शन एप्लीकेशन का स्टेटस भी ऑनलाइन ट्रैक कर सकता है।
  • बिजली कनेक्शन की एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद एक निश्चित समय के अंदर कनेक्शन देने की गारंटी मिलती है।

UPPCL New Bijli Connection के लिए जरुरी Documents

जब हम झटपट बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन देते समय हमें कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स भी सबमिट करने होते है, जिन्हें हम ऑनलाइन ही अपलोड कर सकते है। यूपी बिजली कनेक्शन के लिए जरुरी कागजात की लिस्ट आप नीचे देख सकते है।

  • आवेदक की पहचान आईडी (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट आकार के फोटो
  • मोबाइल नंबर

UPPCL Jhatpat New Connection Online Apply

उत्तर प्रदेश की जनता अब नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन UPPCL Official Website से कर सकते है। झटपट योजना के तहत बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • आपको सबसे पहले यूपीपीसीएल आधिकारिक वेबसाइट (uppcl.org) पर जाना है।
  • इस वेबसाइट पर आपको नीचे Consumer Corner सेक्शन में Connection Services के नीचे दिए ‘Apply for New Electricity Connection‘ पर क्लिक कर देना है, जो आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
Uppcl New Jhatpat Connection Apply
Uppcl New Connection
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे झटपट योजना की सुविधाओं के जानकारी दिखाई देगी। इसमें कनेक्शन टाइप के साथ में न्यूनतम और अधिकतम लोड की जानकारी दिखेगी। इस पेज में नीचे दिए close बटन पर क्लिक कर दे।
  • स्क्रीन पर खुले पेज पर एक आवेदक लॉग इन फॉर्म दिखाई देगा। वहां पर बाई तरफ दिए विकल्प ‘For New Registration click here’ पर क्लिक करे।
Jhatpat Bijli Connection UP Apply
Jhatpat Connection
  • अगले पेज पर आपको New Connection registration Form दिखेगा, जिसमे आपको अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड भरकर नीचे दिए पंजीकृत करे बटन पर क्लिक कर देना है।
Electricity Connection Form UPPCL
  • अब एक नोटिस आपके सामने दिखाई देगा जिसमे बताया जाएगा की लॉग इन यूजरनाम और पासवर्ड आपके मोबाइल पर भेज दिया गया है। यहाँ आपको ok बटन पर क्लिक करना है।
  • अब अगला आवेदक लॉग इन पेज खुलेगा, जिसमे आपके मोबाइल नंबर पर आया Username और Password आपको भरना है और नीचे दिए Login बटन पर क्लिक कर देना है।
UP Bijli Connection Jhatpat Yojana
  • अब अगले पेज पर New Connection Application Form पर क्लिक करना है और उसके बाद Apply बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब अगले पेज पर Jhatpat Connection Application Form खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको Connection Type, Full Address, Mobile Number इत्यादि मांगी जानकारी भरनी है।
UPPCL Jhatpat New Connection Apply
  • इसके बाद नीचे ID Proof और अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देने है और अंत में दिए i Agree पर टिक करके Submit बटन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद फॉर्म में डाली जानकारी दिखाई देगी और Connection Charge Pay करने का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसकी पेमेंट आप ऑनलाइन Credit/Debit Card या UPI से कर सकते है।
  • पेमेंट पूरी होने के बाद आपकी बिजली कनेक्शन एप्लीकेशन सबमिट होने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसकी रसीद की कॉपी आप डाउनलोड कर सकते है।

जाने – UPPCL Bill Check और Pay Online कैसे करे

Jhatpat UPPCL New Connection से जुड़े आम सवाल

झटपट बिजली कनेक्शन क्या है?

Jhatpat Connection एक योजना का नाम है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू किया। इस योजना के अनुसार यूपी के नागरिक नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीपीसीएल वेबसाइट पर कर सकते है।

यूपी में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किस वेबसाइट पर कर सकते है?

उत्तर प्रदेश राज्य में New Bijli Connection के लिए आवेदन UPPCL Official Website uppcl.org पर कर सकते है। झटपट कनेक्शन आवेदन की पूरी प्रक्रिया आप उपर देख सकते है।

झटपट योजना में बिजली कनेक्शन शुल्क कितना लगता है?

इस योजना के तहत बिजली कनेक्शन का शुल्क 10 रूपए और 100 रूपए होता है। 10 रूपए बीपीएल परिवार के लिए और 100 रूपए एपीएल परिवार के लिए है।

उत्तर प्रदेश नए बिजली कनेक्शन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स?

यूपी में नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन अप्लाई करने के लिए आवेदक आईडी, राशन कार्ड, पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र चाहिए।

जाने – ग्रामीण बिजली बिल (UPPCL Mpower) चेक कैसे करे

दोस्तों आज आपने UPPCL Jhatpat New Electricity Connection – झटपट कनेक्शन योजना? के बारे में सरल भाषा में जाना है। हम आशा करते है आप बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन की प्रक्रिया सीख गए है। UP New Connection से संबधित अन्य सवाल आप कमेंट्स में पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment