वाट (W), किलोवाट (KW) और बिजली यूनिट (KWH) क्या होते है

जब हम कोई इलेक्ट्रिकल उपकरण खरीदने जाते है तो उन पर उस उपकरण के Watt के बारे में लिखा देखा होगा। ये वाट उस उपकरण की बिजली खपत को दर्शाता है। पर हम अपने घर में जो बिजली इस्तेमाल करते है उसकी खपत इलेक्ट्रिसिटी मीटर में यूनिट के रूप में रिकॉर्ड होती रहती है। जितनी यूनिट खर्च करते है उसके अनुसार ही हमारा बिजली का बिल आता है। वाट की तरह किलोवाट भी एक बिजली खपत की इकाई होती है जिसके बारे में हम सुनते रहते है। आज हम आपको डिटेल में बताएँगे Watt, Kilowatt और Electricity Unit क्या होते है। और जानेंगे वाट और किलोवाट से कैसे बिजली यूनिट खर्च का कैसे पता लगा सकते है।

सभी बिजली के उपकरण के वाट या किलोवाट का हमें पता होता है पर उस वाट से हम ये कैसे पता लगा सकते है की वो उपकरण कितनी यूनिट इस्तेमाल करता है? ये एक आम सवाल बहुत से बिजली उपभोक्ताओं का रहता है। आज हम आपको वाट, किलोवाट और यूनिट में क्या संबंध होता है। एक किलोवाट में कितने वाट होते है और कैसे हम वाट से यूनिट खपत का पता लगा सकते है ऐसे सभी सवालो के जवाब देंगे।

Watt, Kilowatt और Electricity Unit क्या होते है

Watt Kilowatt Electricity Unit क्या है
Watt Kilowatt Unit

भारत में बिजली का बिल खर्च की गई यूनिट के आधार पर आता है ऐसे में ये सवाल काफी पूछा जाता है कि एक यूनिट में कितने वाट या किलोवाट होते है। नीचे हमने वाट, किलोवाट और बिजली यूनिट के संबध के बारे में डिटेल से बताया है जिससे आप बड़ी आसानी से किसी भी प्रोडक्ट के वाट से उसके द्वारा खर्च की जाने वाली इलेक्ट्रिसिटी यूनिट का अंदाज़ा लगा सकेंगे।

वाट क्या होता है – What is Watt in Hindi

वाट पॉवर की एक इकाई होती है जो बिजली खपत को दर्शाती है। आसान भाषा में समझा जाए तो जिस रेट से बिजली की खपत की जाती है उससे वाट या किलोवाट में दर्शाया जाता है। पंखे, बल्ब, टीवी, रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) जैसे बिजली के छोटे उपकरणों पर Watt के रूप में उनकी Power Consumption लिखी होती है। उदहारण के लिए एक टीवी 100 Watt का है तो वो टीवी एक घंटे में 100 वाट बिजली खाता है।

बहुत से लोग वाट और यूनिट को एक समझ लेते है पर ऐसा बिलकुल नहीं है। हालाँकि वाट से हम उस उपकरण द्वारा खर्च की जाने वाली Electricity Unit का पता जरुर लगा सकते है। जिसमे बारे में हम इस आर्टिकल में आगे जानेंगे, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।

जाने: भारत के सभी राज्यों में बिजली यूनिट रेट क्या है

किलोवाट क्या होता है – What is Kilowatt in Hindi

किलोवाट भी पॉवर की एक इकाई का ही नाम है। ज्यादा बिजली खाने वाले इलेक्ट्रिकल उपकरणों में पॉवर खपत किलोवाट के रूप में लिखी होती है। 1 Kilowatt (KW) में 1000 Watt (W) होते हैपानी की मोटर, एयर कंडीशनर, रूम हीटर जैसे Heavy Electrical Appliances पर Power Consumption Kilowatt में लिखी होती है।

मान लो किसी पानी की मोटर पर बिजली खपत 1.5 Kw लिखी है उसका मतलब है वो पानी की मोटर 1 घंटे में 1.5 KW (1500W) बिजली लेती है। किलोवाट के बाद मेगावाट और गीगावाट पॉवर की बड़ी इकाई के नाम है।

बिजली की यूनिट क्या होती है – Unit of Electricity (KWH) in Hindi

आपको Watt और Kilowatt का तो पता लग गया है पर बिजली का बिल तो Unit में आता है, ऐसे में आपके मन में सवाल आता होगा कि यूनिट क्या होती है? दोस्तों Electricity Unit को Kilowatt Hour (KWh) भी कहाँ जाता है। उदहारण के लिए एक रेफ्रिजरेटर पर 200 Watt Power Consumption लिखी है और वो रेफ्रिजरेटर एक दिन में 20 घंटे चलता है तो कुल बिजली खपत हुई 200W * 20 = 2000 Watt Hour = 2 Kilowatt Hours (KWH) = 2 Electricity Unit.

किसी भी बिजली उपकरण की खपत यूनिट में कैसे पता करे?

हमारे घर में इस्तेमाल होने वाले सभी Electrical Appliances की Power Consumption Watt (W) या Kilowatt (KW) में लिखी होती है। और हमारा Electricity Bill Unit के आधार पर बनाया जाता है। ऐसे में ये कैसे पता लगाए की कोई Fan, TV, AC या अन्य कोई भी उपकरण कितनी बिजली यूनिट में खाता है?

किसी भी उपकरण की बिजल खपत यूनिट में निकालने के लिए हमें 2 बाते पता होना जरुरी है पहला उस उपकरण के वाट और दूसरा कितने टाइम वो चलता है। जैसे एक पंखा 70 वाट का है और वो 20 घंटे चलता है तो खर्च की गई यूनिट पता करने के लिए उसके वाट को टाइम से गुना करना है जो होता है 70 * 20 = 1400 Watt Hour अब इसे 1000 से भाग कर देना है जो होता है 1400/1000 = 1.4 kwh .जो इस पंखे द्वारा खर्च की गयी यूनिट भी होगी। यानी 70 वाट का पंखा 20 घंटे चलने पर 1.4 यूनिट बिजली खपत करता है

इसी तरह अगर किसी उपकरण की खपत आपको Kilowatt (KW) में पता है तो आपको उसे समय से गुना करके 1000 से भाग करने की जरुरत नहीं है। किसी AC की Power Consumption 1.5 KW है और वो 10 hour चलता है तो उसकी यूनिट में बिजली खपत होगी 1.5 * 10 = 15 Unit of Electricity.

Watt, Kilowatt और Unit से संबधित आम सवाल

1 किलोवाट में कितने वाट होते है?

1 Kilowatt में 1000 Watt होते है। Watt (W) और Kilowatt (KW) दोनों पॉवर की इकाई है जिसको बिजली की खपत को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Electricity Unit क्या होती है।

इंडिया में बिजली उपभोक्ताओं को उनके द्वारा खर्च की गई बिजली यूनिट के आधार पर बिल मिलता है। बिजली यूनिट को KWH (Kilowatt Hour) से दर्शाया जाता है।

वाट और वोल्ट में क्या अंतर होता है?

विद्युत जिस शक्ति से प्रवाहित होती है उसे वोल्ट कहते है और वाट बिजली खपत को मापने वाले यूनिट को कहते है।

दोस्तों हम आशा करते है पॉवर की इकाई Watt , Kilowatt और Electricity Unit क्या है? और बिजली खपत से जुडी इस जानकारी से आपको अपना Electricity Consumption पता करने में मदद जरुर मिलती होगी। आपको ये जानकारी फायदेमंद लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से साथ भी शेयर जरुर करे। वाट, किलोवाट या बिजली यूनिट से संबधित अन्य कोई सवाल आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment