PGVCL Bill Payment Online – Paschim Gujarat Vij Electricity Bill

PGVCL Gujarat State में बिजली वितरण करने वाली एक बिजली कंपनी का नाम है जो पश्चिम गुजरात में बिजली सप्लाई और देख रेख का कार्य करती है। पीजीवीसीएल गुजरात में राजकोट, जूनागढ़, देवभूमि द्वारका, भुज, जामनगर और अमरेली समेत 12 जिलो में बिजली वितरण का काम करती है। इन सभी जिलो के बिजली उपभोताओं के घर बिजली PGVCL द्वारा सप्लाई की जाती है। आज हम आपको PGVCL Bill Check और Online Electricity Bill Payment करने की पूरी प्रक्रिया आपको सरल भाषा में बताएँगे।

गुजरात एक बड़ा राज्य है जिस वजह से बिजली वितरण और डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य 4 अलग बिजली कंपनिया करती है। पीजीवीसीएल गुजरात में बिजली सप्लाई करनी वाली कंपनियों में से एक है। PGVCL की Official Website www.pgvcl.com है जिस पर गुजरात के 12 जिलो के बिजली उपभोक्ता इलेक्ट्रिसिटी बिल और बिजली कनेक्शन से जुडी विभिन्न सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकते है। नीचे हम स्क्रीनशॉट के साथ में जानेंगे ऑफिसियल वेबसाइट पर बिजली बिल पेमेंट, बिल डाउनलोड कैसे करे।

PGVCL – Paschim Gujarat Vij Electricity Bill

गुजरात बिजली बोर्ड (जीईबी) द्वारा 15 सितंबर, 2003 में पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड नाम की बिजली कंपनी को बिजली वितरण का कार्य सौपा। इसके बाद से पश्चिम गुजरात में विद्युत वितरण और देख रेख का काम PGVCL द्वारा ही किया जाता है। अगर आपका यहां भी PGVCL से Electricity Supply होती है तो आप अपना बिजली बिल नीचे दिए गए स्टेप्स को दोहराकर कर सकते है।

PGVCL Bill Payment Online कैसे करे

  • Paschim Gujarat Electricity Bill Payment के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
  • वेबसाइट पर मेनू में आपको Consumer Option पर जाना है जिसके बाद खुले विकल्पों में से Online Payment पर क्लिक कर दे।
PGVCL Bill Payment Online
PGVCL Bill Payment
  • अब आपकी स्क्रीन पर PGVCL ONLINE BILL PAYMENT SYSTEM नाम से पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको गुजरात बिजली बिल चेक और ऑनलाइन भुगतान के कई विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको Quick Electricity Bill Payment पर क्लिक कर देना है। जैसा हमने नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में किया है।
PGVCL Quick Electricity Bill Payment
PGVCL Quick Payment
Paschim Gujarat Electricity Bill
Consumer Number
  • इसके बाद आपको कैप्त्चा कोड भरना है, जो उपर दिया गया है वही आपको नीचे दिए बॉक्स में भर देना है। इसके बाद नीचे दिए Check Consumer Number पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अगले खुले पेज पर नीचे दिए Continue बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामने आपके Electricity Bill से संबधित डिटेल Bill Amount, Bill Due Date, Last Paid Bill etc खुले जाएँगे।
Gujarat Bill Payment
  • यहाँ पर आपको अपना Mobile Number और Email ID भरकर नीचे दिए Payment via Billdesk बटन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद PGVCL Payment Page ओपन होगा जिसमे Credit, Debit Card, Wallet, Internet Banking और UPI Payment Options दिखाई देंगे। जिनमे से किसी से भी बिल पेमेंट की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
Gujarat Bijli Bill check online

UPI (Paytm) से PGVCL Bill Payment कैसे करे

गुजरात निवासी अब अपना बिजली का बिल ऑफिसियल वेबसाइट के साथ में Mobile पर Phonepe, Paytm और Google Pay जैसे UPI App से भी ऑनलाइन पे कर सकते है। बिल भुगतान के लिए आपको बस अपना PGVCL Consumer Number पता होना चाहिए, जिसे आप किसी भी पुराने बिल से देख सकते है। नीचे हमने पेटम से पीजीवीसीएल बिल पेमेंट की प्रक्रिया बताई है।

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile में Paytm UPI App को Open करना है। अगर आपके मोबाइल में पेटम एप्प नहीं है तो आप उसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।
  • Paytm App खोलने के बाद आपको थोडा नीचे जाना है जहाँ पर Recharge & Bill Payments ऑप्शन के नीचे दिए Electricity Bill पर क्लिक करे।
  • अब अगला पेज Pay Electricity Bill नाम से खुल जाएगा जिसमे पहले ऑप्शन State में आपको Gujarat सिलेक्ट करना है।
Mobile UPI से PGVCL Payment करे
  • उसके बाद अगले विकल्प Electricity Board में Paschim Gujarat Vij Company Limited सिलेक्ट करे।
  • इसके बाद अगले ऑप्शन में अपना Consumer Number भरे। जिसके बाद आपके Electricity Bill Detail सामने आ जाएगी।
पीजीवीसीएल बिल पेमेंट ऑनलाइन
  • PGVCL Electricity Bill Payment के लिए नीचे दिए Proceed to Pay बटन पर क्लिक करने के बाद आप बिल पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर पाएँगे।
  • Paytm से Bill Payment होने के बाद में आप PGVCL Bill Payment Receipt भी Download कर सकते है।

इसी तरह आप Gpay, Phonepe, Amazon Pay जैसी अन्य UPI App से भी अपने बिल का भुगतान कर सकते है।

PGVCL Online Bill Payment से जुड़े FAQ

पीजीवीसीएल क्या है?

गुजरात राज्य में बिजली वितरण और डिस्ट्रीब्यूशन की देख रेख करने वाली कंपनी का नाम PGVCL है। पीजीवीसीएल पश्चिम गुजरात के 12 जिलो में विद्युत सप्लाई का कार्य करती है।

PGVCL Full Form क्या है?

PGVCL Full Form है Paschim Gujarat Vij Company Limited. हिंदी में पीजीवीसीएल की फुल फॉर्म है पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड है।

Gujarat PGVCL Electricity Bill Online Payment कैसे करे?

गुजरात में जिन बिजली उपभोक्ताओं के यहाँ PGVCL Electricity Supply करती है वो अपना Bill Online PGVCL Official Website और UPI App से कर सकते है। ऑनलाइन बिल पेमेंट की पूरी प्रक्रिया आप इस आर्टिकल में उपर देख सकते है।

गुजरात में कौन से एरिया में पीजीवीसीएल बिजली वितरण करती है?

गुजरात के टोटल 12 जिलो में PGVCL Electricity Supply करती है। इन District के नाम है Porbandar, Jamnagar, Surendranagar, Rajkot, Devbhumi Dwarka, Bhuj, Morbi, Junagadh, Gir Somnath, Amreli, Bhavnagar और Botad.

मुझे अपना Consumer Number कहाँ से मिलेगा?

अगर आप एक PGVCL बिजली उपभोक्ता है और आपको अपना Consumer Number नहीं पता तो आप अपने किसी पुराने बिल से अपना कंस्यूमर नंबर पता कर सकते है। बिल पर ये नंबर लिखा होता है।

दोस्तों आज आपने पश्चिम गुजरात में बिजली सप्लाई करनी वाली कंपनी PGVCL के Electricity Bill Payment Online करने की पूरी प्रक्रिया जानी। हम उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल से पीजीवीसीएल बिल ऑनलाइन चेक और भुगतान करने में मदद मिली होगी। अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरुर करे।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment