हर घर बिजली योजना – Registration, Status & Bijli Bill Check

हर घर बिजली बिहार सरकार द्वारा चलाई गई ऐसी एक योजना का नाम है जिसका उद्देश्य बिहार राज्य के सभी परिवार को फ्री बिजली कनेक्शन देना था। हर घर बिजली स्कीम के तहत बिजली कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ही सबमिट कराए जा सकते है। इस योजना के तहत नार्थ बिहार (NBPDCL) और साउथ बिहार (SBPDCL) के लोग आवेदन दे सकते है। इस आर्टिकल में आप जनोंगे Har Ghar Bijli Registration, Status Track, App और Bill Check से संबधित पूरी जानकारी।

आज के समय इंसान की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक बिजली है ये कहना गलत नहीं होगा। बिहार राज्य में पिछले कुछ समय तक कई जगह ऐसे थी जहाँ बिजली पहंची तक नहीं थी। लेकिन सरकार के निरंतर प्रयास से अब बिहार सभी शहरो और गाँवों में बिजली पहुच गई है। हर घर बिजली योजना के तहत 5 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन दिए जा चुके है। बिहार के गरीव परिवार के अलावा गरीबी रेखा से उपर आने वाले लोग भी इस योजना का लाभ लेकर बिजली कनेक्शन पा सकते है।

Har Ghar Bijli Yojana Registration & Status

बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने सन 2016 में हर घर बिजली योजना का शुभारम्भ किया था। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के हर तबके के लोगो तक विद्युत कनेक्शन मुफ्त में उपलब्ध कराना था। अब तक लाखो परिवार इस बिजली योजना का फायदा उठा चुके है। इस योजना के लाभार्थी को कनेक्शन फीस नहीं देनी होगी।

कुछ साल पहले शुरू की गई एक और बिजली योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लाभार्थियों को हर घर बिजली योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना का लाभ BPL के साथ में APL राशन कार्ड धारक परिवारों को भी फ्री बिजली कनेक्शन दिए जा रहे है।

अगर आप भी बिहार के उन लोगो में से है जिनके घर, दूकान या ऑफिस में अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं लगा है तो आप हर घर बिजली योजना के तहत बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दे सकते है। नीचे हमने इस योजना के लिए आवेदन और हर घर बिजली स्टेटस ट्रैक करने की पूरी प्रक्रिया स्क्रीनशॉट के साथ बताई है।

Har Ghar Bijli Yojana के लिए योग्यता

किसी भी सरकारी योजना के लिए योग्यता निर्धारित की जाती है यानि उस योजना का लाभ किन्हें मिलेगा। बिहार हर घर बिजली योजना के लाभार्थी की योग्यता नीचे दी गई है।

  • आवेदक के घर, दूकान या अन्य जगह पर पहले से कोई बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • बिजली कनेक्शन उन्ही लोगो को मिलेगा जो बिहार राज्य के निवासी है।
  • बिहार में जो लोग दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लाभार्थी थे वो इस योजना के लिए आवेदन नहीं दे पाएंगे।

हर घर बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करे

बिहार राज्य में विद्युत वितरण और देख रेख के आधार पर राज्यों को 2 भागो में बांटा गया है नार्थ बिहार और साउथ बिहार। बिहार नार्थ जॉन में NBPDCL और साउथ बिहार जॉन में SBPDCL बिजली वितरण का कार्य करता है। हर घर बिजली योजना के तहत इन दोनों जॉन यानि पूरे बिहार राज्य में बिजली कनेक्शन फ्री दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप नीचे देख सकते है।

  • सबसे पहले आपको हर घर बिजली की आधिकारिक वेबसाइट (hargharbijli.bsphcl.co.in) पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको बाई तरह दिए मेनू में से पहले विकल्प Consumer Suvidha Activities पर क्लिक कर देना है।
Har Ghar Bijli Registration Status Check
  • इसके बाद अगले खुले पेज पर सुविधा सेवाएँ के नीचे दिए ‘नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन करें‘ पर क्लिक करे।
Har Ghar Bijli Registration
  • अब नीचे साउथ बिहार पॉवर (SBPDCL) के लिए आवेदन और नार्थ बिहार पॉवर (NBPDCL) के लिए आवेदन के 2 विकल्प खुलेंगे।
SBPDCL NBPDCL har ghar bijli status
  • अब जिस भी एरिया में रहते है उस पर क्लिक करे। जैसा हमने नीचे साउथ बिहार के लिए आवेदन पर क्लिक किया है।
  • इसके बाद आप साउथ बिहार बिजली की वेबसाइट https://sbpdcl.co.in पर पहुच जाएँगे। यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर और District (जिला) भरना है।
  • इसके बाद आपको नीचे दिए Generate OTP बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको OTP डालकर नंबर वेरीफाई कर देना है।
  • नंबर वेरीफाई करने के बाद आपके सामने Har Ghar Bijli Application Form खुलेगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी आपको भरनी है।
  • फॉर्म में मांगी जानकारी और जरुरी डॉक्यूमेंट भरने के बाद एप्लीकेशन सबमिट कर देनी है। इस तरह हर घर बिजली आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Har Ghar Bijli Status Check कैसे करे

अगर आप हर घर बिजली योजना के लिए आवेदन दे चुके है और आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस जानना चाहते है तो नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो करे।

  • आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर हर घर बिजली की ऑफिसियल वेबसाइट (hargharbijli.bsphcl.co.in) पर जाना है।
  • वेबसाइट खुलने पर आपको दाई और दिए विकल्पों में से Consumer Suvidha Activities पर क्लिक करे जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया है।
Har Ghar Bijli Status Check
  • अगले खुले पेज पर आपको आवेदन की स्थिति (LT) विकल्प पर क्लिक करे।
bihar free electricity connection
  • अब आपकी स्क्रीन पर खुले अगले पेज में Request Form दिखाई देगा जिसके नीचे Enter Request No. के आगे दिए बॉक्स में अपना आवेदन संख्या भरना है। ये आवेदन संख्या आपको आवेदन पूरा होने के बाद मिली होगी।
Har Ghar Bijli Status Check Online
  • आवेदन संख्या भरने के बाद आगे दिए बटन View Status बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Har Ghar Bijli Application Status दिखाई दे जाएगा।

Bihar Bijli Bill Check & Online Payment कैसे करे

बिहार राज्य में जिन लोगो के पार पहले से बिजली कनेक्शन है, वो अपना बिहार बिजली बिल चेक और भुगतान ऑनलाइन ही कर सकते है। नार्थ और साउथ दोनों एरिया के बिजली बिल चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाए और प्रक्रिया के स्टेप्स को फॉलो करे।

North (NBPDCL), South (SBPDCL) Bihar Bill Check

बिहार राज्य के लोग फ्री में बिजली कनेक्शन पाने के लिए आवेदन और स्टेटस ट्रैक Har Ghar Bijli App पर भी कर सकते है। हर घर बिजली एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर Suvidha नाम दे दी गई है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

दोस्तों आज जाना हर घर बिजली योजना क्या है – Har Ghar Bijli Registration & Status Check कैसे करे। इस योजना या बिहार बिजली बिल से संबधित अन्य कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट्स बॉक्स में देख सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment