SBPDCL Bill Check & Payment Online – साउथ बिहार बिल पेमेंट

SBPDCL Bihar Bill Check & Payment – SBPDCL की Full Form है South Bihar Power Distribution Company Limited. ये बिहार में विद्युत वितरण करने वाली एक कंपनी का नाम है जो बिहार सरकार के अधीन काम करती है। बिहार के दक्षिण (साउथ) एरिया के शहरो और गाँवो में बिजली सप्लाई से लेकर देख रेख तक का सारा काम SBPDCL द्वारा किया जाता है। बिहार के जिन एरिया (South) में एसबीपीडीसीएल द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है वो अपने बिजली बिल चेक, भुगतान, बिल डाउनलोड और नए कनेक्शन के आवेदन जैसे प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर सकते है। इस आर्टिकल में हम बिल चेक और पेमेंट ऑनलाइन करने की प्रक्रिया बताएँगे।

कुछ साल पहले बिहार में बहुत से ऐसे गाँव थे जहाँ पर बिजली तक नहीं थी पर आज के समय प्रदेश के कोने-कोने तक बिजली पहुच गई है। बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को अब अपना बिल चेक या भुगतान करने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है, वो अब घर बैठे ही अपने मोबाइल से भी अपना बिजली का बिल जमा करा सकते है। SBPDCL भी आपको ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देता है। SBPDCL Electricity Bill View & Pay Online करने के लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ता है और वहां पर आप अपना उपभोक्ता नंबर डाल कर बड़ी आसानी से भुगतान कर पाएंगे।

एसबीपीडीसीएल बिजली बिल – SBPDCL View & Pay Bill

बिहार में टोटल 38 जिले (Districts) है जहाँ पर 2 बड़ी विद्युत कंपनियां बिजली सप्लाई और मैनेज करती है जिनके नाम है SBPDCL और NBPDCL. ये दोनों कंपनिया बिहार के साउथ और नार्थ एरिया में बिजली वितरण करती है। SBPDCL दक्षिण बिहार के 17 जिलो में बिजली सप्लाई करती है जिनके नाम हमने नीचे दिए है।

अरवलऔरंगाबादबांकाबक्सरभोजपुर
भागलपुरगयाजहानाबादजमुईकैमूर
लखीसरायमुंगेरनवादानालंदापटना
रोहतासशेखपुरा

अगर आप भी उपर दिए गए किसी जिले या उसमे पड़ने वाले गाँव के रहने वाले है तो आपको अपने बिहार बिजली के बिल को चेक या पेमेंट के लिए SBPDCL की वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ पर आप बिल पेमेंट और आवेदन सभी सुविधाओं का फायदा ऑनलाइन ही ले सकते है।

SBPDCL (South Bihar) Bill Check, Download & Payment

साउथ बिहार की बिजली उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत के अनुसार हर महीने बिजली बिल मिलता है जिसका भुगतान उन्हें एक अंतिम तिथि से पहले करना होता है। एसबीपीडीसीएल (दक्षिण बिहार) बिल चेक और पेमेंट के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फोलो करे।

  • आपको सबसे पहले साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की Official Website (https://sbpdcl.co.in) को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करना है।
  • एसबीपीडीसीएल वेबसाइट के इस पेज पर आपको कई विकल्प मिलेंगे, जिसमे से आपको ‘Instant Payment‘ पर क्लिक करे, जैसा आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
  • Instant Payment के नीचे खुले विकल्पों में View & Pay Bill पर क्लिक करे।
SBPDCL Bill Check Payment Online
SBPDCL Bill Pay
  • अब आपके स्क्रीन पर Quick Bill Payment नाम से पेज खुलेगा। वहां पर आपको अपनी उपभोक्ता संख्या भरनी है।
  • उपभोक्ता संख्या (Customer Number) एक तरह से आपका बिजली खाता नंबर होता है जो हर उपभोक्ता के लिए अलग होता है। ये संख्या बिल पर लिखी होती है, उपभोक्ता संख्या को आप अपने किसी भी पुराने बिल से पता कर सकते है।
  • ‘कृपता उपभोक्ता संख्या डाले’ के नीचे अपनी उपभोक्ता संख्या भरने के बाद आगे दिए submit बटन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद नीचे आपके एसबीपीडीसीएल बिजली बिल संबधित जानकारी खुल जाएगी। यहाँ पर आपका Bill Amount, Due Date, Month जैसी जानकरी दिखेगी।
SBPDCL Electricity Bill View Payment
  • बिल पेमेंट करने क्लिक करने पर आपके सामने क्रेडिट/डेबिट कार्ड और यूपीआई (Gpay, Phonepe, Paytm) जैसे कई विकल्प मिलेंगे, जिसके से किसी भी तरीके से sbpdcl bil payment की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

जाने – हर घर बिजली स्टेटस और बिल चेक कैसे करे

South Bihar SBPDCL Electricity Bill Download

एसबीपीडीसीएल (साउथ) बिहार बिल डाउनलोड करने के लिए भी पहले कुछ स्टेप उपर बताएं बिल पेमेंट वाले ही करने है जो कुछ इस प्रकार है।

  • आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में SBPDCL अधिकारिक वेबसाइट (https://sbpdcl.co.in) पर जाना है।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर Instant Payment विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके आपको View & Pay Bill पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर आपको अपनी उपभोक्ता संख्या भरनी है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अगले आपके स्क्रीन पर आपके बिजली बिल से संबधित जानकारी खुल जाएगी, यहाँ पर आपको अंत में दिए View Bill बटन पर क्लिक करना है।
SBPDCL Electricity Bill View Payment
  • अब आपके सामने आपका बिजली का बिल दिखाई दे जाएगा। आप इस SBPDCL Bill को PDF Format में Download कर सकते है।
SBPDCL South Bihar Bijli Bill Download

बिहार में बिजली यूनिट कीमत क्या है

SBPDCL Bill Print Receipt Download

  • आप अपना बिजली का बिल की पेमेंट पूरी कर चुके है और आप उस भुगतान किये बिल की रसीद (Receipt) डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे sbpdcl.co.in वेबसाइट होमपेज पर जाना है और वहा दिए Instant Payment पर क्लिक करना है।
SBPDCL Bill Print Receipt Download
  • अब नीचे आए विकल्पों में Print Receipt पर क्लिक करे। अब आपके ओपन हुए पेज में Payment Type में Energy टिक करना है।
SBPDCL Bill Receipt Download
  • इसके बाद नीचे अपना CA Number (उपभोक्ता संख्या) भरना है नीचे दिए कोड को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और आपके सामने भुगतान किये सभी बिलों की लिस्ट आ जाएगी।
  • जिसमे से किस भी Bill की Receipt Print या Download की जा सकती है।

बिजली बिल की शिकायत कैसे करे

Online SBPDCL Complaint Register कैसे करे

दक्षिण बिहार के बिजली उपभोक्ता कनेक्शन या बिल से संबधित शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते है। ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्टर कराने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फोलो करना है।

  • शिकायत दर्ज करने के लिए SBPDCL Website (sbpdcl.co.in) पर जाए।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको बाई तरफ दिए Online Complaint विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नीचे खुले विकल्पों में से Complaint Registration पर क्लिक करे।
Online SBPDCL Complaint Register
  • अब आपके सामने SBPDCL Complaint Registration Form खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको अपना CA Number, Name, Mobile Number, Address भरना है और उसके नीचे दिए Complaint Details में शिकायत की जानकारी भरनी है और पूरा फॉर्म भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
SBPDCL Complaint Registration Form
  • अब आपकी शिकायत दर्ज हो गई है, इस शिकायत की स्थिति भी वही पर दिए ऑप्शन ‘Complaint/SR Status’ पर क्लिक करना है और अगले पर पर Complaint/SR Number भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है और आपकी स्क्रीन पर आपकी दर्ज शिकायत की स्थिति आ जाएगी।

जाने – Bihar New Connection Apply कैसे करे

दोस्तों आज आपने जाना एसबीपीडीसीएल बिल चेक, पेमेंट – SBPDCL Bill Check & Payment Online? साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल से संबधित आपका कोई और सवाल है तो कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment