सबसे कम बिजली खाने वाले एसी – Best 5 Low Power Consumption AC

इंडिया में गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और बहुत से लोगो ने Air Conditioners Buy करने का मन बना लिया होगा। ये आर्टिकल उन्ही लोगो के लिए है जो एसी खरीदने का सोच रहे है। आज हम आपको Daiken, Hitachi, Voltas, Lloyd और LG जैसे टॉप एसी कंपनी के 5 ऐसे बेहतरीन कम बिजली खाने वाले Inverter Split AC के बारे में बताएँगे जो Cooling अच्छी करने के साथ में बिजली की खपत भी काफी कम करेंगे, जिससे आपके Electricity Bill पर भी असर कम होता।

AC Buy करते समय Price के अलावा Power Consumption (ISEER Ratings), Cooling Technology ऐसे 2 मुख्य फैक्टर है जिनका प्रभाव बिजली खपत पर पड़ता है।मार्किट और ऑनलाइन दोनों जगह आपको AC BEE Star Rating के आधार पर 3 स्टार और 5 स्टार ऑप्शन में मिल जाते है। इनमे से 5 Star AC बिजली कम इस्तेमाल करता है। हालाँकि 5 Star AC का Price, 3 Star AC से थोडा ज्यादा होता। Power Consumption के मामले में Inverter AC भी Normal AC की तुलना में बिजली खाता है।

AC की Energy Ratings Star कितने है, AC Inverter technology पर काम करता है या नही? और AC कितने Ton का है? ये कुछ फैक्टर है जिनको ध्यान में रखते हुए हमने काफी रिसर्च के बाद ये Top AC in India List को तैयार किया है। इस लिस्ट में हमने AC Cooling Capacity, Price और अन्य Features को भी ध्यान में रखा है।

Top 5 Low Power Consumption AC in India

सबसे कम बिजली खपत करने वाला AC कौन सा है? हमें किस कंपनी का AC लेना चाहिए और सबसे अच्छा एयर कंडीशनर कौन सा होता है? ऐसे कुछ आम सवाल जो AC Buyer पूछते है। दोस्तों ऐसे में किसी एक एसी मॉडल का नाम बताना मुश्किल है। क्योंकि इंडिया में सभी Air Conditioner Brands ने अपने कई AC Models मार्किट में उतारे है जिनमे खूबियों के साथ में कुछ कमियाँ भी है। आज हम आपको जो बेस्ट एसी बताने जा रहे है हमने उसमे विशेषकर बिजली खपत को ध्यान में रखा है।

ऐसे बहुत से लोग है जो बिना सोचे समझे दूकानदार के बातो में आकर कोई भी एसी खरीद लेते है, जिसे लेकर उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। कई बार कम रेट के चक्कर में ऐसा एसी खरीद लेते है जो इलेक्ट्रिसिटी ज्यादा खर्च करता है जिससे उनका बिल काफी अधिक आता है। इसलिए AC लेते समय उसका Electricity Power Consumption का पता होना जरुरी है। अगर आप बिना जायदा रिसर्च किये एक कम बिजली खपत वाला एसी खरीदना चाहते है तो नीचे दिए गए Low Power Consumption AC Table में से कोई भी AC Purchase कर सकते है। Top AC List के बाद नीचे हमने इन सभी एसी मॉडल के फीचर डिटेल में भी बताए है।

Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split ACHitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

  • Cooling Capacity: 1.5 Ton
  • ISEER Rating: 5.02
  • Power: 1350 Watts
Check on Amazon
LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter ACLG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC (2023)

  • Cooling Capacity: 1.5 Ton
  • ISEER Rating: 5.20
  • Power: 1130 watts
Check on Amazon
Orient Electric I-Tome BLDC FanLloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC 2023 Model

  • Cooling Capacity: 1.5 Ton
  • ISEER Rating: 5.06
  • Power: 1290 watts
Check on Amazon
Havells 1200 mm BLDC FanDaikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

  • Cooling Capacity: 1.5 Ton
  • ISEER Rating: 5.20
  • Power: 1325 watts
Check on Amazon
Luminous Potentia BLDC FanVoltas Inverter Split Air Conditioner 1.5 Ton 5 Star

  • Cooling Capacity: 1.5 Ton
  • ISEER Rating: 4.51
  • Power: 1500 watts
Check on Amazon

1. Hitachi 1.5 Ton 5 Star 2023 Xpandable Plus Inverter Split AC

Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
Hitachi 1.5 Ton Split AC

Hitachi एक पोपुलर AC Brand है जो अपनी टॉप क्वालिटी के लिए जाना जाता है। Hitachi Company में आपको Split और Windows दोनों तरह के AC मिल जाते है। हम आपकों हिताची का जो एसी मॉडल लेने की सलाह देंगे उसका मॉडल नाम है Hitachi ‎RAS.G518PCAISF. ये एक 5 स्टार एसी है जो आपको अच्छी कुलिंग देने के साथ में बिजली की बचत भी करता है।

इस 5 Star AC की की Cooling Capacity 5275W है जो काफी अच्छी मानी जाती है। इस एसी की Energy Efficiency ISEER Rating 5.02 है जिससे आपकी बिजली खपत भी काफी कम होती है। इसके साथ में Hitachi Split Ac का ये मॉडल Copper Condenser के साथ आता है जो AC की Performance और Life को बेहतर करता है।

ये एक Inverter Air Conditioner है जिसके Wattage 1350 KW है। इस एसी में आपको Ambience Light का फीचर भी मिल जाता है। Hitachi AC के इस Model पर आपको 2 साल की Complete Warranty+ 5 Year PCB और 10 Year Compressor Warranty मिल जाती है। इस एसी में मुख्य फीचर और वर्तमान कीमत आप नीचे टेबल में देख सकते है।

Model NameHitachi ‎RAS.G518PCAISF
Ton1.5 Ton
TypeSplit Inverter AC
Electricity Consumption1385 Watts
Sound Level34 dB
Cooling Capacity5275W
ISEER Rating5.02
Warranty2 year + 5 Year (PCB) + 10 year (Compressor)

Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC Price & Buy Link: Amazon

2. LG 1.5 Ton 5 Star AI+ DUAL Inverter 2023 Model

LG 1.5 Ton 5 Star AI+ DUAL Inverter AC
LG 1.5 Ton 5 Star Ac

India में सबसे कम बिजली खाने वाले Air Conditioners में से एक LG का DUAL Inverter Split AC है। ये एक 5 Star Energy Rating वाला AC Model है जो इसे Lowest Power Consumption AC List में शामिल करता है। इस LG AC का Model Name ‎PS-Q19YNZE है। ये एसी inverter compressor के साथ आता है जो इसे energy efficient बनाता है। इसमें आपको 4 Way Swing Feature भी मिल जाता है जिसका मतलब ये चारो तरफ ठंडी हवा पहुचाता है जिससे आपको कमरा मिनटों में ठंडा हो जाता है। इस एसी में Super Convertible 6-in-1 Cooling फीचर भी मिल जाता है।

ये एसी Dual Inverter Technology के साथ आता है जिससे बिजली की खपत और कम होती है। इस 1.5 Ton के LG Split AC की ISEER Rating 5.2 है जो की काफी अच्छी है। अगर आप एक कम बिजली लेने वाला AC लेना चाहते है तो ये LG Model आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है। इस LG Dual Al AC के अन्य Feature, Price और Online Buy Link आप नीचे देख सकते है।

Model NameLG PS-Q19YNZE
Ton1.5 Ton
TypeSplit Dual Inverter AC
Electricity Consumption1130 Watts
Sound Level31 dB
Cooling Capacity5000W
ISEER Rating5.2 Star
Warranty1 year + 5 Year (PCB) + 10 year (Compressor+Gas Charging)

LG PS-Q19YNZE Split AC Price & Buy Link : Amazon

जाने: सबसे कम बिजली खपत वाले सीलिंग पंखे

3. Lloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC 2023 Model

Lloyd Low Watt 5 star inverter ac
Lloyd Inverter AC

अगर आप कम रेट में एक अच्छा कम बिजली खाने वाले एसी खरीदना चाहते है तो Lloyd 1.5 Ton ‎GLS18I5FWBEV AC आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस एयर कंडीशनर की कीमत 35 हजार के आस पास रहती है। आज की कीमत जानने के लिए नीचे दिए Buy Link पर क्लिक करे। ये Lloyd Company का Inverter AC हैं जो Golden Fin Condenser और PM 2.5 Filter के साथ में आता है। इस Lloyd AC की Cooling काफी जबरदस्त है और 5 Star Energy Rating होने से Electricity Consumption भी काफी Low है।

इस Lloyd AC में आपको Turbo Cool और 4 Way Swing जैसे फीचर भी मिलते है जिससे 52 डिग्री तापमान पर भी कुलिंग अच्छी मिलती है। इस एयर कंडीशनर में 100% Copper का इस्तेमाल हुआ है जिससे ये एसी जल्दी ख़राब नहीं होता। इसके Noise Level 40 DB है जो काफी कम है, इससे आपको AC चलते समय काफी कम आवाज़ सुनाई देती है। Lloyd ‎GLS18I5FWBEV AC के Main Features और Price जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।

Model NameLloyd ‎GLS18I5FWBEV
Ton1.5 Ton
TypeSplit Inverter AC
Electricity Consumption1290 Watts
Sound Level40 dB
Cooling Capacity5100 W
ISEER Rating5.02 Star
Warranty1 year + 5 Year (PCB) + 10 year (Compressor)

Lloyd GLS18I5FWCVG Inverter AC Price & Buy Link: Amazon

जाने – एसी कितनी बिजली खाता है

4. Daikin FTKM50U Inverter Split AC 2022 Model

कम बिजली खपत वाला एसी Daikin AC 2022
Daikin Low Electricity Consumption AC

भारत में ऐसे AC Buyer जो एक Best AC लेना चाहते है जो Highest ISEER Rating के साथ आता हो और उन्हें Price से ज्यादा फर्क ना पड़ता हो तो Daikin FTKM50U Split AC उनके लिए एक अच्छा विकल्प है। Daikin का ये AC Model सबसे कम बिजली खाने वाला एसी है। इस Inverter Air Conditioner का Price थोडा अधिक रहता है पर उसके साथ में आपको Top Performance मिलती है। इसका Electricity Consumption भी काफी कम है जिससे कुछ समय में ही इसकी ज्यादा कीमत के पैसे वसूल हो जाते है।

इस एसी की कुलिंग काफी ज्यादा है जिससे 54 Degree Temperature पर भी आपको बेहतरीन कुलिंग मिल जाते है। इसलिए जिन एरिया में गर्मी काफी अधिक होती है उनके लिए भी ये AC लेना अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको 3D Airflow, PM 2.5 Filter और Triple Display जैसे फीचर भी मिल जाते है। इस डाइकिन एसी की Cooling Capacity 5280W है और Electricity Consumption 785 Unit Per Year है। इस एयर कंडीशनर की कीमत और ऑनलाइन लेने का लिंक आप नीचे देख सकते है।

Model NameDaikin FTKM50U
Ton1.5 Ton
TypeSplit Inverter AC
Electricity Consumption‎1325 Watts
Sound Level38 dB
Cooling Capacity5280 W
ISEER Rating5.20
Warranty1 year + 5 Year (PCB) + 10 year (Compressor)

Daikin FTKM50U Inverter AC Price & Buy Link : Amazon

5. Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter AC

Voltas Low Power Consumption Air Conditioner
Voltas Air Conditioner

Voltas एक Indian Air Conditioner Company है जो सालो से Window और Split Ac बनाते आ रहे है। वोल्टास के जिस एसी मॉडल के बारे में हम बात कर रहे वो एक इन्वर्टर एसी है जो कम बिजली खपत में अच्छी कुलिंग प्रदान करता है। इस मॉडल का नाम है Voltas 4502919-SAC 185V JZJT. ये 5 Star Energy Rating और 4.51 ISEER Value के साथ आता है जो इसे Low Power Consumption AC बनाता है जो आपके हजारो रूपए बिजली बिल के रूप में बचाता है।

इस Voltas AC में Copper Condenser Coil का इस्तेमाल किया गया है जो आपको अच्छी Cooling देता है। इसकी Cooling Capacity 5200W है जो इस Price Range में आने वाले अधिकतर AC के मुकाबले अधिक है। अगर आप Voltas Company का AC Buy करना चाहते है तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प है। Voltas Air Conditioner के इस एसी के मुख्य फीचर और कीमत आप नीचे अमेज़न लिंक से देख सकते है।

Model NameVoltas ‎4502919-SAC 185V JZJT
Ton1.5 Ton
TypeSplit Inverter AC
Electricity Consumption‎1500 Watts
Sound Level46 dB
Cooling Capacity5200 W
ISEER Rating4.51
Warranty1 year + 5 year (Compressor)

Voltas 185V JZJT Inverter AC Price & Buy Link: Amazon

मित्रो हम उम्मीद करते है इस Low Power Consumption AC in India List? से आपको कम बिजली खाने वाले एसी खरीदने में मदद जरुर मिली होगी। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

1 thought on “सबसे कम बिजली खाने वाले एसी – Best 5 Low Power Consumption AC”

  1. आदरणीय श्रीमान
    मैं बिजली बिल बहुत कम आये और AC के चुनाव में आपका सुझाव अति विशेष और उससे कही अधिक महत्व पूर्ण है । कृपया कर कैसे संपर्क हो सके मेरे दिये मेल आईडी पर साझा करनेकी कृपा करे । बड़े उम्मीद से आपके संदेश की इंतज़ार में । बिजलीबिल

    Reply

Leave a Comment