एसी कितनी बिजली खाता है – AC Power Consumption in Watt & Unit

एक सवाल एसी के बारे में सबसे ज्यादा पूछा जाता है वो है AC कितने Watt का होता है? या Inverter AC कितनी यूनिट बिजली खाता है? दोस्तों Air Conditioner चाहे किसी भी कंपनी का हो, उसकी Electricity Power Consumption कई बातो पर निर्भर करती है बाहर का तापमान कितना है, अंदर तापमान कितना सेट किया हुआ है और एसी की कुलिंग कैपेसिटी कितनी है इत्यादि। इस आर्टिकल में हम आपको 1 Ton, 1.5 Ton और 2 Ton AC की Power Consumption और बिजली के बिल के बारे में डिटेल में बताएँगे।

Hitachi, Voltas, Daikin, LG, Samsung और Lloyd जैसी सभी Air Conditioner Manufacturer Brand ने Split और Window Inverter AC मार्किट में लॉन्च कर दिए है। इन्वर्टर एसी का सबसे बड़ा फायदा होता है उसकी कम बिजली खपत। एक Inverter AC, Normal AC की तुलना में काफी कम बिजली लेता है। जिस वजह से लोगो का रुझान इन्वर्टर एसी की तरफ ज्यादा हुआ। एक आम मिडिल क्लास फॅमिली जब एयर कंडीशनर खरीदने का सोचती है तो उसके मन में एसी के बिजली बिल का ख्याल जरुर आता है। नीचे हमने काफी रिसर्च के बाद एयर कंडीशनर की कार्यप्रणाली और विद्युत खपत के बारे में सरल भाषा में समझाया है।

एसी कितनी बिजली खाता है - AC Power Consumption
एसी बिजली खपत

AC Power Consumption कितने Watt होती है?

जब हम एक नया एयर कंडीशनर खरीदते है तो हमारे मन में ये सवाल आता है कि ये एसी एक घंटे, एक दिन और एक महीने में कितनी बिजली लेगा यानी बिजली का बिल कितना बढेगा। आपके पास किसी भी कंपनी का एयर कंडीशनर हो,आप नीचे दिए तरीके से अपने एसी की बिजली खपत का बड़ी आसानी से पता कर सकते है।

AC Electricity Consumption कितनी है ये जानने से पहले आपको उन फैक्टर को जानना भी जरुरी है जो किसी भी एसी की Energy Consumption को प्रभावित करते है।

एसी की बिजली खपत को प्रभावित करने वाले मुख्य फैक्टर

  1. कमरे का साइज़ – जिस room में ac लगा है उसके साइज़ का असर एसी की बिजली खपत पर पड़ता है। एक एयर कंडीशनर कमरे की गर्मी को बाहर निकलकर उसे ठंडा करता है। इसलिए जितना बड़ा कमरा होगा उतनी ही बिजली की जरुरत उसे ठंडा करने में पड़ेगी। एक 150 स्क्वायर फीट साइज़ के कमरे के मुकाबले एक 100 स्क्वायर फीट के कमरे को ठंडा करने में Air Conditioner की Power Consumption कम होगी।
  2. अंदर और बाहर का तापमान – कमरे के बाहर और अंदर AC में Set किया temperature भी बिजली खपत को प्रभावित करता है। बाहर का टेम्परेचर जितना ज्यादा होगा, उतना अधिक लोड एसी पर पड़ेगा और उसकी पॉवर कंसम्पशन भी बढ़ जाती है।
  3. कमरे में मौजूद लोग – इंसान का शरीर गर्मी पैदा करता है। इसलिए कमरे में जितने ज्यादा लोग होंगे उतनी ही गर्मी पैदा होगी और रूम को ठंडा करने के लिए एसी को उर्जा भी अधिक लगेगी।
  4. एनर्जी स्टार रेटिंग – सभी ब्रांड के एसी पर उनकी एनर्जी सेविंग रेटिंग स्टार में लिखी होती है। जितनी अधिक एयर कंडीशनर की स्टार रेटिंग होगी उतनी कम उसकी बिजली खपत होगी। उदहारण के लिए एक 1.5 Ton 5 Star AC की Power Consumption, एक 1.5 Ton 3 Star AC के मुकाबले कम होगी।

जाने – Watt, Kilowatt और बिजली यूनिट क्या होते है

1, 1.5 और 2 Ton AC की बिजली खपत कैसे पता करे

AC एक घंटे में कितने Watt बिजली खाता है ये आम तौर पर AC पर लिखा होता है। अगर आपके एसी पर उसकी पॉवर कंसम्पशन नहीं लिखी तो भी आप नीचे बताए तरीके से उसकी बिजली खपत का पता लगा सकते है।

आम तौर पर कुलिंग कैपेसिटी के अनुसार एयर कंडीशनर की औसतन बिजली खपत (वाट) होती है:

  • 1 टन एसी – 1000 Watt
  • 1.5 टन एसी – 1500 Watt
  • 2 टन एसी – 2000 Watt
  • 3 टन एसी – 3000 Watt

1000 Watts = 1Kwh = 1 Electricity Unit

अगर किसी AC की Power Consumption 1500 Watts है तो वो एसी एक घंटे में 1500 Watts बिजली लेता है। 1500 Watts का मतलब 1.5 KWH. जिसका मतलब वो एयर कंडीशनर एक घंटे लगातार चलने में 1.5 Unit बिजली खर्च करेगा।

उपर दी गयी एसी की बिजली खपत औसतन है। अगर आप अपने एसी की सटीक पॉवर कंसम्पशन पता करना चाहते है तो आप AC की ISEER Rating और Cooling Capacity से पता कर सकते है। ISEER Rating Air Conditioner की Energy Efficiency को दर्शाती है तो Air Conditioner पर लगे स्टीकर पर लिखी होती है। इसे आप नीचे दिए फोटो में भी देख सकते है।

AC kitne watt bijli khaata hain
AC Power Rating

उपर एक 1.5 TON 5 Star AC के Power Sticker पर उसकी ISEER Rating 4.73 है और इसकी Cooling Capacity 5000 W है। हम नीचे दिए फार्मूले का इस्तेमाल करके इस AC की Electricity Consumption निकालते है।

  • ISEER = Cooling Capacity / Power Consumption
  • 4.73 = 5000 / Power Consumption
  • Power Consumption = 1057 watt

1057 Watt = 1.057 Kwh = 1.057 Electricity Unit

इस AC की Power Consumption होती है 1.057 Unit Per Hour. 24 घंटे में कुल बिजली खपत होती है 1.057 * 24 = 25.37 Unit. इसी तरह आप एसी के एक महीने और एक साल की बिजली खपत भी निकाल सकते है।

देखे : कम बिजली खाने वाले टॉप 5 एसी

AC का बिजली बिल कितना आता है

एक Normal AC का Compressor जरुरी कुलिंग के अनुसार On और OFF होता रहता है। वही Inverter AC का Compressor OFF होने के बजाय जरुरत के अनुसार अपनी स्पीड स्लो करता है जिसमे कम बिजली लगती है। उपर जो बिजली खपत निकाली गई है वो बिना बंद हुए फुल स्पीड में लगातार कंप्रेसर के चलने पर है। आमतौर पर Air Conditioner का Temperature 24 डिग्री सेट होने पर सामान्य परिस्थितियों में Full Capacity में चले AC की Power Consumption का 70% ही असल बिजली खपत होती है।

उपर हमने एक 1.5 Ton 5 Star Air Conditioner की Power Consumption निकाली जो 1.057 Unit Per Hour है। क्योंकि ये Power Consumption Full Capacity में चले AC की है और Compressor जरुरी कुलिंग के अनुसार बिजली कम ज्यादा लेता है तो हम इस टोटल बिजली खपत का 70% असल बिजली खपत मानते है।

हम मान के चलते है ये एसी एक दिन में 10 घंटे चलता है और एक बिजली की यूनिट की कीमत 8 रूपए है जिसके अनुसार बिजली का बिल होता है।

  • AC One Hour Electricity Bill = 1.057 / 0.70 = 0.7399 * 8 = 6 रूपए (लगभग)
  • One Day (12 Hour) Electricity Bill = 6 * 12 = 72 रूपए
  • One Month (30 day) Electricity Bill = 72 * 30 = 2160 रूपए

जाने – एम्पियर, वोल्ट और वाट किसे कहते है

Cooling Capacity के अनुसार AC Power Consumption

विभिन्न एसी कुलिंग कैपेसिटी 1 टन, 1.5 टन और 2 टन के अनुसार एसी की सालाना (1600 घंटे) औसतन बिजली की खपत आप नीचे दी गयी टेबल में देख सकते है। नीचे दिए गए Inverter AC Power Consumption के आकडे Energy Efficiency (Star Rating) के आधार पर है।

Energy Rating1 Ton1.5 Ton2 Ton
3 Star689 Unit1045 Unit1225 Unit
4 Star625 Unit940 Unit1145 Unit
5 Star585 Unit893 Unit1044 Unit

दोस्तों आज आपने जाना की एक एसी कितने वाट बिजली खाता है – AC Power Consumption & Electricity Bill? हमें उम्मीद है एक एसी की बिजली खपत और बिल से जुड़े सभी सवालो के जवाब आपको मिल गए होंगे। अगर आप कोई अन्य सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

1 thought on “एसी कितनी बिजली खाता है – AC Power Consumption in Watt & Unit”

Leave a Comment