Top 5 BLDC Fan – सबसे कम बिजली खपत (वाट) वाले सीलिंग पंखे

बढ़ते बिजली बिल से हम सब परेशान है। पर क्या आप जानते है अपने घर के छत के पंखे बदलकर आप अपना बिजली का बिल काफी ज्यादा कम कर सकते है? आज हम आपको BLDC Fans के बारे में बताएँगे जो Normal Inverter Fans से भी 70% तक बिजली कम खपत करते है। आप एक बीएलडीसी फैन से 1 साल में अपने घर का Electricity Bill 1500 रूपए तक कम कर सकते है। तो सोचिए अपने सभी सीलिंग फैन बदलकर आप कितने पैसे बिल से बचा सकते है। आज हम आपको BLDC Fans की बिजली खपत के साथ में Atomberg, Havells, Orient और Crompton जैसे टॉप कंपनियों के Best 5 BLDC Ceiling Fans के बारे में इस आर्टिकल में बताएँगे।

आजकल मार्किट में मिलने वाले अधिकतर छत के पंखे 70 वाट से 85 वाट तक की बिजली खाते है। जिन्हें हम सब काफी अच्छे सीलिंग फैन मानते है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले इससे कही अधिक बिजली खाने वाले पंखे हमारे घरो में लगे होते थे। पर दोस्तों टेक्नोलॉजी ने हमें BLDC Fans के रूप में एक बेहतरीन विकल्प दे दिया है जो केवल 26 वाट बिजली में फुल स्पीड में चल सकते है। आप इन पंखो के वाट से अंदाज़ा लगा सकते है की आपका बिल कितना कम हो जाएगा। इसके साथ में अगर आपके घर में Inverter UPS का इस्तेमाल होता है तो बीएलडीसी पंखे काफी जायदा देर तक चल पाएँगे।

BLDC Fan क्या है? बीएलडीसी पंखे कैसे बिल बचाते है

जब बिजली बचाने और बिल कम करने की बात होती है तो हम सब का ध्यान सीलिंग फैन पर शायद ही कभी जाता हो। जिस वजह से आपका बिल काफी बढ़ जाता है क्योंकि घर हो या दूकान, किसी भी जगह पर Ceiling Fans सबसे अधिक देर तक चलने वाला उपकरण होता है। पंखो की बिजली खपत पर ध्यान न देने के कारण जब हम Fan Buy करते है तो हमारा ध्यान उनकी BEE star rating पर भी नहीं जाता है। BEE Rating उस उपकरण की बिजली खपत दिखाती है। अगर आप अपने घर में नार्मल फैन की जगह बीएलडीसी फैन लगाएँगे तो आपके बिजली बल में काफी कमी आ जाएगी।

BLDC एक तरह की मोटर का नाम होता है। जिन पंखो में इस तरह की मोटर लगी होती है उन्हें बीएलडीसी फैन कहते है। BLDC Moto का पूरा नाम और फुल फॉर्म है Brushless Direct Current Motor. इस तरह के Fans में DC मोटर लगी होती है जिसके stator और rotor के बीच में कोई Brush नहीं होते। इस बीएलडीसी फैन एक नार्मल फैन की तुलना में 60-70% तक कम बिजली खपत करते है।

इस तरह के पंखो में कोई Brush नहीं होती इसलिए इनमे समय के साथ में टूट फूट भी कम होती है। जिसका मतलब इन पंखो में नार्मल पंखो के मुकाबले खराबी आने की संभावना काफी कम होती है। इसलिए आप देखोगे इस तरह की छत के पंखो पर कंपनी गारंटी भी 3 साल से 5 साल तक की देती है।

BLDC Ceiling Fans एक Normal Fan की तुलना में थोडा महंगा जरुर आता है। पर उसके द्वारा एक साल में की गयी बिजली की बचत ही उसकी महंगी कीमत की भरपाई कर देती है। चलिए नीचे इन दोनों तरह के पंखो में अंतर के बारे में बात करते है।

Normal Fans vs BLDC Fans

BLDC Ceiling Fans एक Normal Fan की तुलना में थोडा महंगा जरुर आता है। पर उसके द्वारा एक साल में की गयी बिजली की बचत ही उसकी महंगी कीमत की भरपाई कर देती है। चलिए नीचे इन दोनों तरह के पंखो द्वारा की जाने वाली Electricity Consumption के अंतर को समझते है

BLDC vs NormalBLDC FanNormal Fan
बिजली की खपत28 Watt75 Watt
एक दिन में पंखा चलता है16 घंटे16 घंटे
एक साल में यूनिट खर्च134360
एक साल में बिजली बिल940 रूपए2520 रूपए

एक साल में एक BLDC और Normal Fan की बिजली खपत के अनुसार बिल में अंतर = 2520-940= 1580 रूपए. अगर आपके घर में 4 फैन है तो आप 1580*4= 6320 रूपए एक साल में बीएलडीसी फैन से बचा सकते है।

Top 5 BLDC Ceiling Fans in India

BLDC Fan क्या होते है और कैसे ये सीलिंग फैन आपकी बिजली बचाते है, ये तो आप सब जान गए है। चलिए अब देखते है इंडिया में सबसे काम बिजली खाने वाले सीलिंग फैन कौन से है। नीचे हमने पहले टॉप बीएलडीसी फैन की लिस्ट उनके प्राइस और खरीद लिंक के साथ टेबल में दी है। इसके बाद हमने इन Top BLDC Fan के Features विस्तार से भी बताए है।

जाने – 1 Ampere में कितने Watt होते है?

1. Atomberg Renesa 1200 mm BLDC Fan

Atomberg Renesa kam bijli khane wala BLDC Fan
Atomberg Renesa BLDC Fan

इंडिया में बीएलडीसी फैन की बात की जाए तो Atomberg ब्रांड का नाम सबसे उपर आता है। अगर ये कहाँ जाए की भारत में BLDC Fan को पोपुलर करने वाला वाली कंपनी Atomberg है तो वो गलत नहीं होगा। Atomberg कंपनी के कई BLDC Fan Model मार्किट में उपलब्ध है जो काफी कम बिजली खपत करते है। Atomberg Renesa 1200 mm Fan एक बेहतरीन सीलिंग फैन है जिसे आप Online Buy कर सकते है।

Atomberg Renesa Fan की Power Consumption केवल 28 Watt है। इस मॉडल के पंखे की RPM भी काफी High है जिससे हवा काफी तेज़ मिलती है। इस Celing Fan के साथ में आपको एक Remote भी मिल जाता है जिससे आप इस फैन को कंट्रोल कर सकेंगे। Atomberg Renesa Fan में आपको LED Light भी मिलती है जो इससे दिखने में आकर्षक बनाती है। इनके अलावा भी कई और फीचर है जो इस फैन को बेस्ट बनाते है, चलिए नीचे इस Atomberg Fan के Key Feature और Buy Link के बारे में जानते है।

बिजली खपत28 वाट
मोटर की स्पीड340 RPM
ब्लेड का साइज़1200 mm
वायु प्रवाह 230 CMM
रिमोटहां
वारंटी3 साल (ऑन साईट)
कीमत (Price)3300 रूपए

Atomberg Renesa Fan Buy Online: Amazon

देखे – अपना बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे

2. Crompton Energion Cromair 1200mm BLDC Ceiling Fan

Crompton Energion kam watt wala BLDC Ceiling Fan

कम कीमत में एक बेहतर बीएलडीसी फैन तलाश रहे है तो Crompton Energion Cromair आपके लिए एक गजब ऑप्शन है। एक अच्छी कीमत पर आने वाला के छत का पंखा अपनी Low Power Consumption और Long Life के लिए जाना आ जाता है। एक पारंपरिक सीलिंग फेन की तुलना में क्रॉम्पटन का ये पंखा आपको एक साल में 1500 रूपए की बिजली की बचत करके देता है।

Crompton Energion Cromair एक BLDC Fan है जो Full Speed पर टोटल 28 Watt बिजली खाता है। वही Speed 1 पर ये पंखा केवल 6 Watt बिजली ही खर्च करता है। अन्य बीएलडीसी फैन की तरह ये भी एक 5 स्टार बीईई रेटिंग वाला फैन है। इस सीलिंग फैन की स्पीड 350 RMP है जो इसे तेज़ गति से चलने वाले पंखो में शामिल करती है। इस समय Crompton Energion Cromair का Price Amazon पर 3299 रूपए है। हालाँकि ऑनलाइन कीमत कम जयादा होती रहती है। इसलिए इस फैन की वर्तमान रेट जानने के लिए Key Features के नीचे दिए Buy Link पर क्लिक करे।

बिजली खपत28 वाट
मोटर की स्पीड350 RPM
ब्लेड का साइज़1200 mm
वायु प्रवाह220 CMM
रिमोटहां
वारंटी5 साल (ऑन साईट)
कीमत (Price)3000 रूपए

Crompton Energion Cromair BLDC Fan Buy Online: Amazon

3. Orient Electric I-Tome 1200mm BLDC Fan

Orient Electric I-Tome 1200mm BLDC Fan
Orient Electric I-Tome

India में Home Appliances की दुनिया में Orient एक जाना पहचाना नाम है। Ceiling Fans की बात की जाए तो ओरिएंट एक पोपुलर ब्रांड है। इस ब्रांड के अनेक Fan Model मजूद है। Orient Electric I-Tome Fan एक BLDC Fan है जो काफी कम Electricity Consume करता है। कम बिजली खाने वाला ये पंखा, हवा से कोई समझौता नहीं करता। ये छत वाला पंखा 370 RPM की Top Speed के साथ में 220 CMM की Air Delivery प्रदान करता है।

Normal Fan की तुलना में Orient Electric I Tome Fan में आवाज़ भी बहुत कम आती है। Inverter में चलते समय और कम बिजली होने पर भी ये पंखा आवाज़ नहीं करता है। हालाँकि आवाज़ कम करने का कमाल इस फैन में लगी BLDC Motor का है इसलिए सभी बीएलडीसी फैन आवाज़ काफी कम करते है। इस सीलिंग फैन के साथ में भी Remote आता है इसलिए इस पंखे के लिए किसी Regulator की जरुरत भी नहीं पड़ती है। चलिए आगे ओरिएंट के इस कम बिजली वाले पंखे का रेट और मुख्य फीचर जानते है।

बिजली खपत28 Watt
मोटर की स्पीड370 RPM
ब्लेड का साइज़1200 mm
वायु प्रवाह220 CMM
रिमोटहां
वारंटी2+1 साल (ऑन साईट)
कीमत (Price)3350 रूपए

Orient Electric I-Tome Online Buy: Amazon

देखे – सबसे कम बिजली खाने वाले पेडेस्टल, फर्राटा पंखे

4. Havells 1200 mm Efficiencia Prime High Speed

Havells 1200 mm Efficiencia Prime High Speed Fan
Havells Efficiencia High Speed

Havells Efficiencia Prime High Speed एक 35 Watt का BLDC Fan है जो एक सही कीमत में Top Quality Experience देता है। Havells Company दावा करती है की आप एक Normal Fans से Havells के इस बीएलडीसी फैन से बदलकर एक साल में 1596 रूपए बिजली बिल कम कर सकते है। ये एक Low Noise के साथ आने वाले Inverter Friendly Fan है। आप इसे एक असली इन्वर्टर फैन भी कह सकते है।

आप इस Havells BLDC Fan को Remote से Controle कर सकते है। 1200 mm पंखडी वाला ये पंखा दिखने में भी काफी अच्छा लगता है। ये एक High Speed fan है जो 370 RPM की तेज़ स्पीड से चलता है और आपके रूम में कोने कोने तक हवा पहुचाता है। Havells के इस Fan पर आपको 2 साल की on site warranty मिलती है। चलिए नीचे इस पखे के मुख्य फीचर और रेट के बारे में जानते है।

बिजली खपत35 Watt
मोटर की स्पीड370 RPM
ब्लेड का साइज़1200 mm
वायु प्रवाह230 CMM
रिमोटहां
वारंटी2 साल
कीमत (Price)3300 रूपए

Havells 1200 mm Efficiencia Prime Buy Online: Amazon

5. Luminous Potentia 1200mm BLDC Fan

Luminous Potentia Best BLDC Fan in India
Luminous Potentia BLDC Fan

भारत में Luminous Company को उनके Inverter और Battery के लिए जाना जाता है। Luminous ने Potentia नाम से अपना एक BLDC Fan मार्किट में लांच किया है जो काफी Energy Efficient है। ये सीलिंग फैन हाई स्पीड में भी 35 वाट बिजली खपत करता है जिससे आपके बिजली बिल में काफी बचत हो जाती है। Luminous Potentia की BLDC Motor में Pure Copper इस्तेमाल की गयी है।

ये Ceiling Fan आपको Brown और White Colour में मिल जाता है। इस फैन के साथ में रिमोट भी आपको मिल जाएगा जिससे आप Fan Speed को Remote से ही Control कर सकते है। Luminous Potentia पर आपको 2 साल की Warranty मिलती है। इस छत के पंखे के अन्य फीचर और कीमत आप नीचे टेबल में देख सकते है।

बिजली खपत35 Watt
मोटर की स्पीड370 RPM
ब्लेड का साइज़1200 mm
वायु प्रवाह230 CMM
रिमोटहां
वारंटी2 साल
कीमत (Price)2899 रूपए

Luminous Potentia BLDC Fan Buy Online: Amazon

BLDC Fan से संबधित आम सवाल FAQ

BLDC Fan क्या होते है?

बीएलडीसी फेन में एक ख़ास तरह की मोटर लगी होती है जिसे DC Motor भी कहते है। इन पंखो का मुख्य फायदा ये है की ये फैन एक आम पंखे की तुलना में काफी कम बिजली खपत करते है।

सबसे कम बिजली खाने वाला सीलिंग फैन कौन सा है?

अगर आप चाहते है कि ऐसा पंखा खरीदे जो बहुत कम बिजली खाए तो आपको इस आर्टिकल में उपर बताए टॉप बीएलडीसी फैन में से कोई भी फैन खरीद सकते है।

BLDC Full Form क्या है?

BLDC की Full Form है Brushless Direct Current Motor. बीएलडीसी फैन में लगी DC Motor में कोई Brush नहीं होती, जिससे इनकी Electricity Consumption बहुत Low होती है।

दोस्तों हम उम्मीद करते है उपर दिए कम बिजली खाने वाले सीलिंग फैन – Top BLDC Ceiling Fan in India? में से आपको अपने पसंद का छत का पंखा मिल गया होगा। जिससे आपका बिजली का बिल तो कम होगा ही, पर उसके साथ में आपको एक बेहतर अनुभव भी मिलेगा।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment