5 सबसे अच्छी पानी की मोटर कीमत – 0.5 HP, 1 HP Water Pump Price

क्या आप अपने घर के लिए पानी की मोटर लेना चाहते है और आपके मन में भी वाटर पंप को लेकर कुछ सवाल है जैसे की आपको 0.5 HP, 1 HP या 2 HP का Water Pump Buy लेना चाहिए? भारत में सबसे अच्छी छोटी घरेलू पानी की मोटर की कीमत क्या है? Havells, Crompton, Kirloskar, V Guard या कौन सी कंपनी की मोटर बेस्ट रहगी? Mini Water Pump (tullu pump) कितने Watt Power Consumption करता है? इस आर्टिकल से आपके इन सभी सवालो के जवाब मिल जाएँगे।

हम सब के घरो में पानी एक मूलभूत आवश्यकता है जिसके बिना रह पाना मुमकिन नहीं है। इंडिया के अधिकतर घरो में पानी की टंकी भरने के लिए वाटर पंप का इस्तेमाल करते है। वाटर पंप को पानी की मोटर और टुल्लू पंप के नाम से भी जाना जाता है। बाज़ार में कई तरह के वाटर पंप उपलब्ध है जिसमे से अपने लिए एक अच्छा और लम्बे समय तक चलने वाला वाटर पंप का चुनाव करना मुश्किल बन जाता है। इसके अलावा इन पानी की मोटर की कीमत भी अलग-अलग दुकानों पर कम ज्यादा हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको बेस्ट पानी की मोटर, उनके फीचर के साथ में बेस्ट प्राइस के साथ बताएँगे।

पानी की मोटर कीमत – Best Water Tullu Pump in India

इस समय बाजार में अलग-अलग कैपेसिटी और फीचर के हिसाब से कई पानी की मोटर उपलब्ध है। उनमे से अपने लिए सही और अच्छी मोटर लेना आसान नहीं रहता। कई बार दुकानदार के बहकावे में आकर हम गलत प्रोडक्ट ले लेते है और बाद में हमें पछताना पड़ता है। अपने लिए बेस्ट टुल्लू पंप लेने की बात की जाए तो सबसे पहले आपको अपनी जरुरत का पता होना चाहिए।

कितने HP की Motor वाला Water Pump आपके लिए सही रहेगा ये निर्भर करता है आपकी पानी की टंकी कौन सी मंजिल पर राखी है। जितना ऊँचा आपको पानी चढ़ाना है उतनी ही ज्यादा पॉवर की पानी की मोटर आपको लेनी चाहिए। 1 से 2 मंजिल (Floor) तक राखी Water Tank तक पानी ले जाना है तो उसके लिए 0.5 एचपी का छोटा वाटर पंप भी सही रहता है। अगर आपको पानी की टंकी 3 मंजिल या उससे उपर राखी है तो आपको 1 एचपी का वाटर पंप लेना चाहिए।

पानी की मोटर (टुल्लू पंप) कितने वाट (Watt) की होती है?

एक घरेलू पानी की मोटर कितनी (वाट) बिजली खाती है, ये सवाल लोगो के मन में रहता है। दोस्तों आप वाटर पंप (टुल्लू पंप) की बिजली खपत उसकी हॉर्स पॉवर से लगा सकते है। नीचे हमने HP के हिसाब से मोटर की पॉवर कंसम्पशन दी है।

Water Pump (HP)Power Consumption (Watts)
0.5 HP375 Watts
1 HP750 Watts
1.5 HP1075 Watts
2 HP1500 Watts

नीचे हमने पानी की मोटर के टॉप कंपनियों के बेस्ट वाटर पंप की लिस्ट उनके फीचर और कीमत के साथ दी है। घरेलू वाटर पंप आमतौर पर 0.5 HP और 1 HP के आते है इसलिए हमने इन दोनों कैपेसिटी में बेस्ट पानी की मोटर आपके बजट के अनुसार दी है, आप इनमे से कोई भी मोटर ले सकते है। पहले टेबल में हमने सभी Best Tullu Pump Price List और Buy Link दिए है उसके बाद नीचे इन मोटर के फीचर दिए है।

1. Kirloskar Chotu 0.5HP Water Motor Tullu Pump

kirloskar pani ki motor water pump price
Kirloskar Pump

भारत में पाने की मोटर की टॉप कंपनियों में किर्लोस्कर एक जाना माना ब्रांड है जो विभिन्न कैपसिटी और फीचर के साथ वाटर पंप बनाता है। अगर आपकी पानी का टैंक पहली या दूसरी मंजिल पर ही रखा है तो आपके लिए 0.5 HP का Kirloskar Chotu Water Pump अच्छा विकल्प है। ये वाटर पंप 35 फ़ीट तक की ऊंचाई पर पानी पहुचाने में सक्षम है। घरेलू इस्तेमाल के लिए ये Water Pump एक बढ़िया ऑप्शन है जिसमे आपको बढ़िया बिल्ड क्वालिटी मिल जाती है जो सालो साल चलने के विश्वाश पैदा करती है।

ये Kirloskar Pump 180 V से 240 Voltage तक की पॉवर सप्लाई पर अच्छे से काम करता है। इस पानी की मोटर की बिजली खपत की बात की जाए तो वो है 325 Watts, जिससे आपका बिजली बिल भी ज्यादा नहीं बढ़ता। अगर आप Under 3000 rs Water Pump लेना चाहते है तो ये पंप ले सकते है। Online ये पंप 2800 रूपए लगभग में मिल जाता है। इस पंप का Maximum Water Flow Rate 1950 Litre/Hour है। इस पंप पर आपको पूरे 18 महीने की वारंटी मिल जाती है। किर्लोस्कर पानी की मोटर की कीमत, अन्य मुख्य फीचर और खरीद लिंक आप नीचे टेबल में देख सकते है।

Model Name‎Kirloskar chotu 0.5HP Pump
Power0.5 HP (375 Watts)
Water Flow Rate1950 L/hour
Head Range6-26 Meter
Weight7 KG
Warranty18 Months

Kirloskar Chotu 0.5HP Water Pump Price & Buy Link – अमेज़न से खरीदे

जाने – बिजली यूनिट रेट क्या है: Electricity Unit Rate in India

2. Havells Zinnia 2 monoblock 0.5 HP Tullu Pump

Havells Zinnia 2 monoblock 0.5 HP Water Pump
0.5 HP Water Pump

0.5 हॉर्स पॉवर वाली अच्छी पानी की मोटर में दूसरा विकल्प हैवेल्स का ये वाटर पंप है। इस मोटर की बॉडी एल्युमीनियम धातु की बनी है जो इसे बेहतर लाइफ प्रदान करता है। इस मोटर द्वारा पानी फेकने की क्षमता अधिकतम 2250 लीटर प्रति घंटा है जो आपकी पानी की टंकी को तेज़ी से भरने में सक्षम है। इस Havells Pump की Motor में Dual Coated Copper Winding है। इस वाटर पंप में हाई क्वालिटी सील मिल जाती है जो मोटर को सुरक्षित रखने में मदद करती है।

हैवेल्स पानी की मोटर की कीमत 3300 रूपए लगभग है, हालाँकि ऑफलाइन मार्किट में प्राइस थोडा ज्यादा हो सकता है। इसलिए डिस्काउंट प्राइस में खरीदने के लिए नीचे दिए ऑनलाइन लिंक पर जाए। हैवेल्स पानी की मोटर पर कंपनी 1 साल की वारंटी देती है। इस वाटर पंप की बिजली खपत 375 वाट है। इस समय Havells Water Tullu Pump Price और Main Feature नीचे टेबल में देख सकते है।

Model Name‎Havells Zinnia 0.5 HP Domestic
Power0.5 HP (375 Watts)
Water Flow Rate2250 L/hour
Head Range6-21 Meter
Weight5800 Gram
Warranty12 Months

Havells Zinnia 0.5 HP Domestic Water Pump – अमेज़न से खरीदे

देखे – सबसे कम बिजली खाने वाले सीलिंग पंखे

3. Crompton MINI CHAMP PLUS 1 HP Water Tullu Pump

Crompton 1 hp Pani ki Motor Rate
Crompton Water Pump

अगर आपको 1 HP की पानी की मोटर चाहिए तो Crompton MINI CHAMP PLUS आपके लिए बेस्ट वाटर पंप रहेगा। ये पंप उन लोगो के लिए है जिनके घर या वाटर टैंक तीन या उससे अधिक मंजिल पर है। इस पंप में ड्रिप प्रूफ एडाप्टर मिलता है जो पानी की लीक होने की संभावना को काफी हद तक कम कर देता है। क्रॉम्पटन के टुल्लू पंप की इलेक्ट्रिसिटी कंसम्पशन 750 Watts है।

इसमें हाई सक्शन कैपेसिटी होती है जो 8 मीटर तक तेज़ी से पानी उठाती है। इस पानी की मोटर की वोल्टेज रेंज 180V-260V और रेटेड वोल्टेज 220 Volt है। इस वाटर पंप का वजन 7 किलो 230 ग्राम है। Crompton 1 HP Water Pump का Price और Main Feature आप नीचे टेबल में देख सकते है।

Model Name‎Cromption MINI CHAMP PLUS I 1 HP
Power1 HP (750 Watts)
Water Flow Rate2700 L/hour
Head Range6-34 Meter
Weight7 KG 230 Gram
Warranty12 Months

Crompton 1 HP Pump Price & Buy Link – अमेज़न से खरीदे

जाने – बिजली चोरी करने पर जुर्माना कितना लगता है?

4. Havells Hi-Flow MP1-1.0HP Self Priming Water Pump

Havells 1 HP पानी की मोटर कीमत

Havells Brand में 1 HP का ये Water Pump घरेलू के साथ में कमर्शियल जरुरत के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है। ये पंप दिखने में बहुत आकर्षक लगता है और इसका हैवेल्स एक बढ़िया क्वालिटी का विश्वास हमें देता है। इस पंप गार्डनिंग, फार्मिंग इत्यादि के लिए बढ़िया काम करता है। इस पंप में लगी 1 हॉर्स पॉवर की मोटर काफी उचाई तक पानी पहुचाने में सक्षम है।

हैवेल्स वाटर पंप में जो मोटर है उसमे F Class Insulation का उपयोग किया गया है जो मोटर जलने से बचाती है। इसके साथ सक्शन पॉवर बहुत अच्छी है पानी काफी ज्यादा फेकने में मदद करती है। इसमें हाई ग्रेड कास्टिंग का उपयोग किया गया है जो लम्बे समय तक जंग लगने से रोकता है। इस मोटर में कॉपर वाइंडिंग का इस्तेमाल किया गया है जो उच्च तापमान में भी मोटर को जलने नहीं देती। हैवेल्स पानी की मोटर का प्राइस, फीचर और खरीद लिंक नीचे टेबल में देख सकते है।

Model Name‎Havells Hi-Flow MP1-1.0HP
Power1 HP (750 Watts)
Water Flow Rate1900 L/hour
Head Range6-34 Meter
Weight8 KG
Warranty12 Months

Havells Hi-Flow 1 HP Water Pump Price & Buy Link – अमेज़न से खरीदे

एसी कितनी बिजली खाता है – AC Power Consumption

5. Lakshmi 1 HP Self Priming Monoblock Water Pump

पानी की मोटर कीमत प्राइस

आप अपने घर के लिए एक अच्छी पानी की मोटर कम रेट पर लेना चाहते है तो लक्ष्मी ब्रांड का ये टुल्लू पंप आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है। इसकी Pump Body Cast Iron और Motor Body Aluminium की बनी है जो इससे मजबूत और टिकाऊ बनाता है। ये मोटर पंप चलने पर बहुत कम आवाज़ करता है। Lakshmi 1 HP Water Tullu Pump से आप 1800 लीटर प्रति घनता की दर से पानी खीच सकते है।

लक्ष्मी का ये वाटर पंप 750 वाट का है और इसमें Double Shield Bearing का इस्तेमाल किया गया है जो इसकी परफॉरमेंस को बेहतर बनाता है। इस पंप पर आपको पूरे एक साल की वारंटी मिलती है। लक्ष्मी पानी की मोटर का प्राइस, फीचर और डिस्काउंट कीमत लिंक नीचे टेबल में देख सकते है।

Model Name‎Lakshmi 1 HP Self Priming Pump
Power1 HP (750 Watts)
Water Flow Rate1800 L/hour
Head Range6-30 Meter
Weight8 KG
Warranty12 Months

Lakshmi 1 HP Self Priming Water Pump Price & Buy Link – अमेज़न से खरीदे

Water Pump से जुड़े आम सवाल FAQ

1 HP Water Pump कितने Watt बिजली खाता है

1 एचपी की पानी की मोटर 750 वाट बिजली की खपत करती है। वही 0.5 HP Water Tullu Pump की Power Consumption 375 Watt होती है।

छोटी पानी की मोटर कितने एचपी की होती है?

घरेलू वाटर पंप की बात की जाए तो वो आम तौर पर 0.5 HP और 1 HP में आता है। सबसे छोटी पानी की मोटर 0.5 (आधा) एचपी की होती है।

1 HP Water Tullu Pump Price क्या है?

मोटर कंपनी और फीचर के अनुसार 1 HP टुल्लू पंप का प्राइस कम ज्यादा हो सकता है। एक अच्छी कंपनी का 1 HP Water Pump का Price 3000 से 4500 रूपए के बीच होता है।

टुल्लू पंप कितनी बिजली खपत करता है?

पानी की मोटर आम तौर पर 1 HP और 0.5 HP में आती है। 1 HP की मोटर 0.750 Watt बिजली खपत करती है जिसका मतलब एक घंटे में ये टुल्लू पंप 0.75 बिजली यूनिट खर्च करेगा।

दोस्तों आज आपने देखी सबसे अच्छी पानी की मोटर कीमत और फीचर – Best Water Pump Price? हम आशा करते है इस आर्टिकल से आपको एक अच्छा वाटर पंप खरीदने में मदद मिली होगी। वाटर पंप से संबधित कोई भी सवाल आप कमेंट्स बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment