5 सबसे अच्छी किचेन चिमनी कीमत व फीचर – Best Chimney for Kitchen

भारतीय रसोई घरो में अब चिमनी एक अहम किचेन एप्लायंस बन गया है। आजकल जिस तरह से मॉडुलर किचन बनने लगे है उनमे तो चिमनी लगाना बहुत जरुरी हो गया है ताकि उसमे वेंटिलेशन बना रहे। अगर आप भी अपने किचेन के लिए चिमनी लेना चाहते है और जानना चाहते है सबसे अच्छा चिमनी ब्रांड कौन सा है? और आपके बजट के अनुसार कौन सी चिमनी आपके से बेस्ट रहेगी? तो आपने सही आर्टिकल खोला है। आज हम आपको भारत में सबसे अच्छी और सस्ती चिमनी प्राइस, बिजली खपत और फीचर के साथ बताएँगे।

रसोई में लगी चिमनी रसोई को साफ़ रखने के साथ में कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। जब हम खाना बनाते है तो उस दौरान निकला धुआं अगर बाहर नहीं निकले तो वो धुआं हमें कई तरह के नुकसान पहुचाता है। किचेन का वो धुआं बाहर निकलता रहे इसके लिए सही वेंटिलेशन होना बहुत जरुरी है। इसलिए अलावा खाने बनाते समय जो धुआं निकलता है वो दीवारों और छत के पेंट को भी खराब कर देता है। एक चिमनी उस स्मोक को बाहर निकालकर, एक सही वेंटिलेशन बनाकर इन सभी समस्याओं का हल कर देती है।

Elica, Faber, Glen, Sunflame, Hindware जैसे कई Top Brand की Kitchen Chimney बाज़ार में उपलब्ध है जो 5000 रूपए से लेकर 20000 रूपए तक कीमत रेंज में आती है। इस आर्टिकल में हमने इस प्राइस रेंज में आने वाली सबसे अच्छी किचेन चिमनी लिस्ट उनके रेट और फीचर के साथ बताई है। आप अपने बजट और जरुरत अनुसार नीचे दी गई कोई भी चिमनी खरीद सकते है।

Elica 60 cm 1200 m3/hr Filterless Auto CleanElica 60 cm 1200 m3/hr Filterless Auto Clean Chimney

  • Suction Power: 1200 m3/hr
  • Size: 60 CM
  • Power Consumption: 188 Watts
Check on Amazon
SFaber 60 cm 1200 m³/hr Auto CleanFaber 60 cm 1200 m³/hr Auto Clean Curved Glass Kitchen Chimney

  • Suction Power: 1200 m3/hr
  • Size: 60 CM
  • Power Consumption: 180 Watts
Check on Amazon
INALSA 60 cm, 1050 m3/hr Kitchen ChimneyINALSA 60 cm 1050 m3/hr Kitchen Chimney (Under 5000)

  • Suction Power: 1050 m3/hr
  • Size: 60 CM
  • Power Consumption: 84 Watts
Check Price on Amazon
Hindware Nadia IN 60 cm 1350 m³/hr Filterless Kitchen ChimneyHindware Nadia IN 60 cm 1350 m³/hr Filterless Kitchen Chimney

  • Suction Power: 1350 m3/hr
  • Size: 60 CM
  • Power Consumption: 160 Watts
Check Price on Amazon
Faber 90 cm 1500 m³/hr AutoClean ChimneyFaber 90 cm 1500 m³/hr AutoClean Chimney

  • Suction Power: 1500 m3/hr
  • Size: 90 CM
  • Power Consumption: 220 Watts
Check Price on Amazon

सबसे अच्छी चिमनी – Top Kitchen Chimney in India

आप अपने किचेन के लिए एक परफेक्ट चिमनी लेना चाहते है और कंफ्यूज है की कौन सी चिमनी आपको लेनी चहिए तो आपको कुछ बेसिक बातो का ही ध्यान रखना होता है जैसे कि चिमनी की suction power कितनी है? चिमनी कितने वाट बिजली खपत करती है? और चिमनी फ़िल्टर टाइप क्या है? यही कुछ बेसिक फीचर है जिनको ध्यान में रखना जरुरी है। हमने बहुत रिसर्च के बाद विभिन्न प्राइस रेंज में बेस्ट चिमनी नीचे दी है जिनमे से किसी भी चिमनी को आप खरीद सकते है।

1. Elica 60 cm 1200 m3/hr Filterless Auto Clean Chimney

सबसे अच्छी किचेन चिमनी कीमत Best Kitchen Chimney
Elica Chimney

Indian Kitchen के लिए Best Chimney Brands में Elica एक जाना पहचाना ब्रांड है जो काफी अच्छी क्वालिटी की चिमनी बनाता है जो सालो साल बिना किसी समस्या के चलती है। अगर आपका बजट 10000 से 15000 के बीच है तो Elica Chimney का ये मॉडल आपके लिए परफेक्ट विकल्प बन जाता है। ये चिमनी Filterless Technology के साथ आता है जो पावरफुल सक्शन करने में सक्षम होता है। अगर आपके रसोई में भी अकसर तडके लगते है तो ये चिमनी तेज़ी से उस तेलीय धुए को बड़ी तेज़ी से बाहर निकाल देती है।

Elica WDFL 606 HAC MS NERO Chimney दिखने में काफी सुन्दर लगती है जो आपके मॉडुलर किचेन की सुंदरता देती है। इस चिमनी कंसम्पशन केवल 160 Watts है जिससे आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल भी ज्यादा नहीं बढ़ता। इस चिमनी में motion sensing technology का इस्तेमाल हुआ है जो हाथो के इशारे से ही शुरू हो जाती है और वेंटिलेशन शुरू कर देती है। Elica Chimney Motor पर आपको 15 साल की Warranty मिलती है और पुरे प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी मिल जाती है। Elica Chimney Price और अन्य फीचर आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते है।

Model NameElica WDFL 606 HAC MS NERO
Suction Power 1200 m3/hr
Size60 CM
Electricity Consumption188 Watts
Noise Level58 DB
Warranty15 Years on Motor + 1 Year on Full Product

Elica 60 cm Filterless Auto Clean Chimney Price & Buy – अमेज़ॉन से खरीदे

जाने – एम्पियर, वोल्ट और वाट किसे कहते है

2. Faber 60 cm 1200 m³/hr Auto Clean Curved Glass Chimney

Faber Sabse Achhi Chimney
Faber Chimney

Faber Company की ये Chimney आपके Modular Kitchen के लिए बढ़िया विकल्प है। ये एक Wall Mounted Chimney है जो 60 CM साइज़ में आती है। इस चिमनी में ऑटो क्लीन फीचर आता है जो आपके एक Touch में मोटर की गंदगी को ऑटोमेटिकली साफ़ कर देता है। इस चिमनी की सक्शन पॉवर 1200 m³/hr है जो एक 100 से 200 sqft के किचन के लिए काफी रहता है।

ये चिमनी चलते समय बहुत कम आवाज़ करती है और बिना आपको परेशान किये खाने के दौरान निकले धुए और तेल को बाहर निकाल देती है। Faber Chimney की सालाना बिजली खपत 180 किलोवाट है। इसमें 1.5 Watt की 2 LED भी लगी है जो खाना बनाते समय रौशनी अच्छी पैदा करती है। अगर आपके रसोई में लगा गैस स्टोव 2 या 3 Burner का है तो ये चिमनी आपके लिए बेहतरीन कम करती है। इस चिमनी की मोटर पर आपको पूरे 5 साल की वारंटी देती है। Faber Chimney के इस Model का Price और Discounted Buy Link आप नीचे देख सकते है।

Model NameFaber HOOD VENICE FL SC AC BK 60
Suction Power1200 m3/hr
Size60 CM
Electricity Consumption18 Watts
Noise Level59 DB
Warranty5 Years on Motor + 1 Year on Full Product

Faber 60 cm Auto Clean Kitchen Chimney Price & Buy Link – अमेज़ॉन से खरीदे

देखे – 5 बेस्ट इंडक्शन चूल्हे प्राइस और फीचर

3. INALSA 60 cm, 1050 m3/hr Kitchen Chimney (Under 5000)

INALSA 60 cm, 1050 m3/hr Kitchen Chimney (Under 5000)
Inalsa Chimney

हम जब कोई होम एप्लायंस खरीदते है तो उसके फीचर और क्वालिटी के साथ में उसके प्राइस पर भी हमारा ध्यान रहता है। और जो लोग एक कम प्राइस में अच्छी चिमनी देख रहे है या जिन्हें 5000 रूपए के अंदर एक बढ़िया चिमनी चाहिए तो Inalsa Brand की ये चिमनी सबसे बढ़िया विकल्प बन जाती है। Inalsa Chimney की Suction Capacity 1050m3/hr है जो एक मध्यम आकार की रसोई के लिए बढ़िया काम करती है।

Inalsa ‎Cooker Hood Enya 60BKBF Chimney का प्राइस कम है पर ये चिमनी भी बहुत से एडवांस फीचर के साथ आती है। इस चिमनी में Stainless Steel Baffle Filter लगा है जो बहुत अच्छे से आपके किचेन का धुआ और स्मेल को बाहर निकल देता है। इस चिमनी की सालाना बिजली खपत केवल 84 किलोवाट है जो बहुत कम है। इनलसा की इस चिमनी की कीमत और मुख्य फीचर नीचे देख सकते है।

Model NameInalsa ‎Cooker Hood Enya 60BKBF
Suction Power1050 m3/hr
Size60 CM
Electricity Consumption84 Watts
Noise Level65 DB
Warranty5 Years on Motor + 1 Year on Full Product

INALSA Kitchen Chimney Price & Buy Link – अमेज़ॉन से खरीदे

देखे – Best Air Fryers Price List with Features

4. Hindware Nadia IN 60 cm 1350 m³/hr Filterless Kitchen Chimney

Hindware Nadia IN 60 cm 1350 m³/hr Filterless Kitchen Chimney
Hindware Chimney

Kitchen Appliances बनाने वाले टॉप ब्रांड्स में Hindware ने भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अगर आप एक पावरफुल चिमनी लेनी है जो एक बजट प्राइस में भी आती हो तो Hindware Nadia Chimney आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है। आपके घर में फ्राई खाना काफी बनता है और तडके की वजह से धुआ काफी बनता है तो ये चिमनी 1350 m³/hr Suction Speed से बड़ी जल्दी उस धुए को बाहर निकाल देती है।

Hindware Chimney Auto Clean technology के साथ आती है जिससे आप एक क्लिक से मोटर में जमी तेल और अन्य गंदगी को साफ़ कर पाते है। इसमें जो टच कंट्रोल दिए गए है वो इस्तेमाल करने में बहुत आसान है। इसके साथ में इसमें दी गई Motion Sensor इस चिमनी को इस्तेमाल करना और ज्यादा आसान बना देते है। इस चिमनी की पॉवर कंसम्पशन 160 वाट है। Hindware Chimney Price और Main feature आप नीचे देख सकते है।

Model NameHindware Nadia ‎‎C100471
Suction Power1350 m3/hr
Size60 CM
Electricity Consumption160 Watts
Noise Level58 DB
Warranty5 Years on Motor + 1 Year on Full Product

Hindware Nadia Chimney Price & Online Buy Link – अमेज़ॉन से खरीदे

देखे – Top 5 Microwave Oven Price

5. Faber 90 cm 1500 m³/hr Auto-Clean curved glass Chimney

सबसे अच्छी चिमनी कीमत प्राइस

अगर आपको एक बड़े साइज़ के किचेन के लिए एक सबसे अच्छी चिमनी लेनी है और आपका बजट का भी कोई प्रॉब्लम नहीं है तो Faber Brand की ये चिमनी आपके लिए सही रहगी। फैबर ब्रांड की इस चिमनी का साइज़ 90 CM है जो 200 sqft से बड़ी रसोई के लिए भी स्मूथली काम करता है। इस चिमनी में Baffle Filter के साथ में Powerfull LED Lights लगी हो जो आपके कुकिंग के अनुभव को और बेहतर बना देती है।

ये एक Wall Mounted Chimney है जिसमे काफी Heavy Motor लगी हो जो 1500 m³/hr की High Suction Power के साथ तेज़ी से किचेन का सारा धुआ बाहर निकाल देती है। इस चिमनी में Curved Glass का इस्तेमाल किया गया है जो इसके लुक्स को और बेहतर बना देता है। इस चिमनी में Black Finish मिल जाती है। इस चिमनी की वारंटी की बात की जाए तो वो आपको 5 साल मोटर पर और एक साल पुरे प्रोडक्ट पर मिल जाती है। फैबर चिमनी की कीमत और अन्य फीचर आप टेबल में देख सकते है।

Model NameFaber ‎HOOD PRIMUS PLUS ENERGY HC SC BK 90
Suction Power15000 m3/hr
Size90 CM
Electricity Consumption220 Watts
Noise Level58 DB
Warranty5 Years on Motor + 1 Year on Full Product

Faber 90 cm 1500 m³/hr Chimney Price & Buy Link – अमेज़ॉन से खरीदे

देखे – टॉप 5 इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर कीमत

दोस्तों आज आपने देखी भारत में सबसे अच्छी रसोई चिमनी कीमत – Best Chimneys in India? हम आशा करते है आपको अपनी पसंद की चिमनी लेने में मदद जरुर मिली होगी। किचेन चिमनी से जुदा आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment