राजस्थान बिजली बिल चेक और पेमेंट ऑनलाइन कैसे करे

Rajasthan Bijli Bill Online: भारत सरकार ने जब से डिजिटल इंडिया की मुहीम चलाई है तब से ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत आम बात हो गयी हैं। मोबाइल रिचार्ज, गैस बिल पेमेंट से लेकर बिजली बिल का भुगतान भी अब ऑनलाइन होना शुरू हो गया है। राजस्थान के लोग भी अब अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन चेक और जमा कर सकते है। राजस्थान में 33 जिले है जिनमे ANNVL, JVVNL, TPADL, JDVNL जैसी 7 प्रमुख विद्युत कंपनिया बिजली वितरण का काम संभालती है। आज हम आपको बताएँगे राजस्थान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो का बिजली बिल देखे और पेमेंट कैसे करे।

जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर, बीकानेर, जैसलमेर, अलवर या राजस्थान के किसी भी दूसरे शहर या ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता अपना बिजली का बिल ऑनलाइन ही भर/जमा कर सकते है। राजस्थान सरकार ने लोगो की सुविधा के लिए बिजली भुगतान के लिए आधिकारिक वेबसाइट बनाई है। अब प्रदेश का कोई भी नागरिक बिना कही जाए अपने मोबाइल से ही अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक और पे कर सकता है। वेबसाइट के अलावा भीम, फोनेपे, गूगल पे और पेटीएम जैसी मोबाइल यूपीआई एप्प से भी Rajasthan Bijli Bill Payment की जा सकती है।

Rajasthan Bijli Bill Check & Payment Online

राजस्थान में बिजली अब प्रदेश के कोने- कोने तक पहुच गयी है। छोटे बड़े शहरो से लेकर दूर दराज़ के गावों तक में लोग अब बिजली कनेक्शन ले सकते है। बिजली उपभोक्ता जितनी बिजली इस्तेमाल करता है उसके हिसाब से उन्हें हर महीने बिजली बिल में मिलता है जिसका भुगतान उन्हें अंतिम तिथि से पहले करना होता है। समय पर बिल जमा न करने पर जुर्माना भी भरना पड़ता है और लम्बे समय तक भुगतान न होने पर बिजली कनेक्शन भी कट सकता है।

कई बार उपभोक्ताओं तक बिजली का बिल समय पर नहीं पहुच पाता, जिस वजह से वो समय पर बिल पेमेंट नहीं कर पाते। क्योंकि बिल जमा करने के लिए अपने एरिया के बिजली दफ्तर में जाना पड़ता था जिस वजह से कई बार समय के अभाव की वजह से भी बिल भुगतान नहीं हो पाता था। ऑनलाइन बिल पेमेंट की सुविधा शुरू होने से राजस्थान में अब बिल चेक करने और भुगतान करना बहुत आसान हो गया है। आज हम आपको बड़े आसान स्टेप्स के जरिये Electricity Bill Payment करने का तरीका बताएँगे।

राजस्थान में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनिया

राजस्थान एक बड़ी स्टेट है इसलिए पूरे राज्य में बिजली सप्लाई का काम 7 अलग कंपनियों को सौपा गया है। नीचे उन सभी 7 कंपनियों के नाम है जो प्रदेश में बिजली के वितरण और आपूर्ति का काम करती है।

  1. Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. (AVVNL)
  2. Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JVVNL)
  3. Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JDVVNL)
  4. Bharatpur Electricity Services Ltd. (BESL)
  5. Bikaner Electricity Supply Limited
  6. Kota Electricity Distribution Ltd. (KEDL)
  7. TP Ajmer Distribution Ltd. (TPADL)

Paytm से Rajasthan Bijli Bill Payment करे

Paytm पर आप राजस्थान के किसी भी एरिया और कंपनी का बिजली बिल जमा कर सकते है। अपना बिल चेक और पे करने के लिए आपके पास आपका K Number होना जरुरी है जिसे आप अपने किसी भी पुराने बिल से देख सकते है। बिल पेमेंट के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को दोहराना है।

  • राजस्थान बिल जमा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App को खोलना है।
  • Paytm App के पहले पेज पर ‘Recharge & Bill Payments’ की नीचे दिए गए ऑप्शन ‘Electricity Bill’ पर क्लिक कर देना है।
Rajasthan Bijli Bill Check kaise kare
Rajasthan Bijli Bill
  • अगले खुले पेज ‘Pay Electricity Bill’ पर पहले बॉक्स ‘State of your Board’ में अपने राजस्थान को चुनना है।
AVVNL Bill Desk Payment Online
  • इसके बाद आपको सामने राजस्थान की सभी बिजली कंपनियों के नाम की लिस्ट होगी जो इस प्रकार होगी:
  1. Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. (AVVNL)
  2. Bharatpur Electricity Services Ltd. (BESL)
  3. Bikaner Electricity Supply Limited
  4. Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JVVNL)
  5. Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JDVVNL)
  6. Kota Electricity Distribution Ltd. (KEDL)
  7. TP Ajmer Distribution Ltd. (TPADL)
  • इस लिस्ट में से आपको अपने एरिया की बिजली कंपनी का नाम चुनना है। अगर आपको अपनी बिजली कंपनी का नाम नहीं पता तो आप अपने बिजली मीटर या पुराने बिल से नाम पता कर सकते है। कंपनी का नाम बिल और मीटर पर लिखा होता है।
  • अब अप्गले बॉक्स में आपको अपना K Number भरना है। K No. भी आप अपने पुराने बिल से पता कर सकते है।
JVVNL Rajasthan Electricity Bill
  • K No. भरने के बाद आपको नीचे दिए ‘Proceed’ बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद नीचे ‘Consumer Detail’ खुल जाएगी। जिसमे आपका Name, Bill Number, Amount और Due Date (अंतिम तिथि) होगी।
राजस्थान बिजली बिल चेक कैसे करे
  • अब अंत में दिए ‘Proceed to Pay’ बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने Debit Card, Credit Card या UPI से Bill Payment की प्रक्रिया को पूरी कर पाएँगे।

Jaipur Vidyut Vitran Nigam (JVVNL) Bill Pay कैसे करे

  • JVVNL बिजली बिल चेक और ऑनलाइन पेमेंट के लिए Bill Desk पेज अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोले।
  • इस पेज पर Bill Type में आपको Bill Payment पर टिक करना है।
Jaipur Vidyut Vitran Nigam (JVVNL) Bill desk
  • अगले बॉक्स में आपको अपना K Number भरना है जो आपके बिल पर लिखा होता है।
  • इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी भरनी है। इस ईमेल आईडी पर बिल भरने के बाद बिल रसीद आ जाएगी।
  • K Number और Email ID भरने के बाद नीचे दिए Submit बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब अगले पेज पर बिल राशि, भुगतान अंतिम तिथि, अकाउंट नंबर जैसी जानकारी दिखाई देगी। इसी पेज पर नीचे दिए Pay बटन पर क्लिक करे।
JVVNL Bill Desk Pay Online
JVVNL Bill Pay
  • अब आप JVVNL Bill Pay पेज पर पहुच जाएँगे। इस पेज पर आपको Google Pay, PhonePe, QR Code, UPI और Debit/ATM कार्ड के विकल्प मिलेंगे। जिस भी तरीके से आप JVVNL Bill Payment करना चाहते है, उस पर क्लिक करने के बाद पेमेंट कर ले।

जिन राजस्थान बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन JVVNL के अलावा AVVNL, JBVNL या दूसरी बिजली कंपनियों के है वो नीचे दिए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर जाकर अपना K Number भरकर बिल पेमेंट कर सकते है।

बिजली कंपनी नामबिल चेक & पेमेंट ऑनलाइन
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) JVVNL Bill
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)AVVNL Bill
टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL)क्लिक करे
बीकानेर विद्युत आपूर्ति लिमिटेडBKESL Bill
कोटा विद्युत वितरण लिमिटेड (KEDL)KEDL Bill
भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड (BESL)क्लिक करे

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना राजस्थान बिजली बिल चेक और पेमेंट ऑनलाइन कैसे करे? अगर किसी पाठक का JVVNL, ANNVL, JDVNL या किसी और बिजली कंपनी के Bijli Bill भुगतान संबधित कोई सवाल है तो कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment