BSES Bill Payment Online – Delhi Rajdhani & Yamuna Bill

भारत की राजधानी दिल्ली में बिजली आपूर्ति, सप्लाई और देख रेख का कार्य करने वाली मुख्य कंपनी का नाम BSES है। दिल्ली के अधिकतर हिस्से में बीएसईएस ही विद्युत वितरण का कार्य करती है। दिल्ली एक बहुत बड़ा शहर है इसलिए एरिया के आधार पर BSES की 2 बिजली कंपनिया बिजली आपूर्ति का काम करती है जिसने नाम है BSES Rajdhani Power Limited और BSES Yamuna Power Limited. आज हम आपको इन दोनों कंपनियों के एरिया में पड़ने वाले बिजली उपभोक्ताओं को BSES Bill Online Check, Payment और Duplicate Bill Download करने की पूरी प्रक्रिया बताएँगे।

अब आपको हर महीने इलेक्ट्रिसिटी बिल घर या दूकान पर आने का इंतजार नहीं करना होगा। BSES की ऑफिसियल वेबसाइट पर आप अपना बिजली बिल देख और डाउनलोड ऑनलाइन ही कर सकते है। इसके साथ में आप अपने CA Number से BSES Bill Online Pay भी कर सकते है। जिससे आपको बिल जमा करने के लिए बिजली दफ्ताओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड दोनों कंपनियों की वेबसाइट पर ऑनलाइन बिल भुगतान के साथ ने नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन भी किया जा सकता है। चलिए आगे जानते है Online BSES Bill से संबधित सभी सेवाओं को इस्तेमाल कैसे करते है।

BSES Delhi Rajdhani & Yamuna Bill Online Pay

कुछ साल पहले तक दिल्ली के लोगो को अपना बिजली का बिल भरने के लिए, बिल भुगतान कार्यालयों में घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। इससे उनकी समय और पैसे दोनों की ही बर्बादी होती थी। पर जब से इंडिया में डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिला है, भारत सरकार ने बिल भुगतान और अन्य सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने पर काफी ज़ोर दिया है। BSES Delhi ने भी इस मुहीम के अंतर्गत अपने ऑनलाइन पोर्टल को बनाया है। जिससे दिल्ली की जनता को अपना बीएसईएस बिल पे करने और डुप्लीकेट बिल डाउनलोड करने में काफी आसानी हो रही है।

जैसा की हमने उपर भी बताया BSES ने बिजली आपूर्ति के लिए एरिया के हिसाब से 2 हिस्सों में बांटा है। इन दोनों हिस्सों में विद्युत वितरण से लेकर बिल भुगतान तक का कार्य बीएसईएस राजधानी पॉवर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड मैनेज करती है। चलिए नीचे इन दोनों कंपनियों के क्षेत्रो और बिल पेमेंट से जुडी सेवाओं को इस्तेमाल करने के बारे में जानते है।

BSES Rajdhani Power Limited – BRPL Bill

बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड दिल्ली में लगभग 700 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं तक बिजली सप्लाई का काम करती है। BSES Rajdhani (बीआरपीएल) दिल्ली में कुल 22 डिवीज़न के 27 लाख उपभोक्ताओं तक बिजली आपूर्ति का कार्य करती है। बीएसईएस राजधानी साउथ और वेस्ट दिल्ली के निम्नलिखित एरिया में बिजली वितरण का कार्य करती है।

Vasant KunjVikasPuri
JanakPuriR.K. Puram
Mohan GardenSaritaVihar
NajafgarhPalam
SaketPunjabi Bagh
New Friends ColonyTagore Garden
MundkaNangloi
JaffarpurNew Friends Colony
NizamuddinMundka
HauzKhasAlaknanda
DwarkaKhanpur

BRPL BSES Rajdhani Online Bill Payment

बीएसईएस राजधानी के अंतर्गत आने वाले सभी 22 डिवीज़न के Electricity Users अपना बिजली बिल ऑनलाइन देख और जमा कर सकते है। BSES Rajdhani Bill Pay करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करना है।

  • आपको सबसे पहले बीएसईएस राजधानी की ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.bsesdelhi.com/web/brpl/home) पर जाना है।
  • वेबसाइट पर मेनू में ‘Payment‘ ऑप्शन पर क्लिक करने पर खुले विकल्पों में से Pay Online पर क्लिक करे।
bses delhi rajdhani bill pay online
BSES Bill Pay
  • अब आपके सामने BSES Pay Online पेज खुलेगा जिसमे आपको ‘Pay Now‘ बटन पर क्लिक कर देना है। जैसा आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है।
  • अब आपके स्क्रीन पर Quick Pay नाम से पेज ओपन होगा, जिसमे Enter Account No. के नीचे दिए बॉक्स में अपना CA Number डालना है। अपना CA Number आप अपने किसी भी पुराने बिल से देख सकते है।
BRPL BSES Rajdhani Electricity Bill
Delhi Bill Payment
  • CA Number भरने के बाद अगले बॉक्स में कैप्त्चा कोड भरकर नीचे दिए Quick Pay बटन पर क्लिक कर दे।
BSES Rajdhani Online Bill Payment
BSES Rajdhani
  • अगले पेज पर आपका CA Number, Registered Mobile Number और Email ID दिखाई देगी, जिसके नीचे दिए Next बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब अगले पेज पर उपभोक्ता का नाम, Bill Amount (बिल राशि), Due Date (भुगतान की अंतिम तिथि) इत्यादि बिल डिटेल दिखाई दे जाएगी।
rajdhani bses duplicate bill View Download
  • Bill Payment करने के लिए Payment Gateway के नीचे दिए Paytm, Billdesk और Payu के पेमेंट विकल्पों में से किसी एक पर टिक करके Pay Now बटन पर क्लिक कर दे। हम आपको Billdesk से Bill Payment करने की सलाह देंगे।
बीएसईएस राजधानी बिजली बिल पेमेंट
  • अब आपके सामने Rajdhani BSES Bill Payment पेज खुल जाएगा, जहाँ पर दिए Credit Card, Debit Card, Internet Banking या Google Pay, Phone UPI से बिजली बिल पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ले।
बीएसईएस राजधानी बिल पेमेंट ऑनलाइन कैसे करे

जाने: गूगल पे से बिजली बिल पेमेंट कैसे करे

संबंधित आर्टिकल:

BSES Yamuna Power Limited – BYPL Bill

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड दिल्ली के 200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विश्वसनीय बिजली आपूर्ति का कार्य करती है। बीवाईपीएल दिल्ली सरकार के एनसीटी और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का जॉइंट वेंचर है। BSES Yamuna ने 1 जुलाई, 2022 में दिल्ली में बिजली सप्लाई का कार्य शुरू किया था। ये कंपनी साउथ ईस्ट, सेंट्रल और नार्थ ईस्ट दिल्ली में बिजली वितरण करती है। इस क्षेत्र के 14 डिवीज़न के उपभोक्ताओं को विद्युत सेवाएँ इसी कंपनी द्वारा दी जाती है। इन 14 डिवीज़न के नाम नीचे टेबल में दिए गए है।

Shankar RoadPahar Ganj
Vasundhara EnclaveLaxmi Nagar
Karawal NagarDilshad Garden
Chandni ChowkDarya Ganj
JhilmilKrishna Nagar
Mayur ViharNandnagri
Patel NagarYamuna Vihar

Delhi BSES Yamuna Bill Pay Online

बीएसईएस यमुना दिल्ली के जिन 14 डिवीज़न में बिजली आपूर्ति का काम करती है उनके बिल आप BSES Yamuna की वेबसाइट पर जमा कर सकते है। BSES Yamuna Bill Payment के लिए नीचे दिए स्टेप्स को दोहराए।

  • आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में बीएसईएस यमुना की ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.bsesdelhi.com/web/bypl/home) को ओपन करना है।
  • बीएसईएस यमुना वेबसाइट पर आपको मेनू में से Payments पर क्लिक करना है जिसके बाद खुले विकल्पों में से ‘Pay Online‘ पर क्लिक करे।
BSES Yamuna Delhi Bill Pay Online
BSES Yamuna Delhi
  • अगले पेज पर आपको बाई तरफ दिए ऑप्शन में से ‘Net Banking / Credit / Debit Card / UPI‘ पर क्लिक करे।
bses bill payment yamuna
  • अब आपके सामने BSES Yamuna Bill Payment पेज खुलेगा जिसमे नीचे दिए Pay Now बटन पर क्लिक कर दे।
  • अगले खुले Quick Pay पेज पर अपना CA Number भरे। अपना Electricity CA Number आप अपने Old Bill से चेक कर सकते है।
  • अगले बॉक्स में कैप्त्चा कोड भरकर अंत में दिए Quick Pay बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब अगले पेज में आपके बिल से जुडी इनफार्मेशन दिखाई दे जाएगी। Bill Amount, Due Date और Load जैसे जानकारी दिखाई देगी।
  • Delhi Yamuna Delhi BSES Bill Payment करने के लिए Payment Gateway के नीचे दिए Billdesk ऑप्शन पर टिक करके Pay Now बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन पेमेंट पेज खुलेगा जहाँ से आप अपने क्रेडिट, डेबिट कार्ड या यूपीआई से BYPL Payment की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

दिल्ली बिजली बिल (BSES) से जुड़े आम सवाल

BSES क्या है?

भारत की राजधानी दिल्ली में विद्युत वितरण और मैनेज करने वाली एक बड़ी कंपनी का नाम BSES है। इन एरिया में बिजली के बिल भी BSES कंपनी द्वारा ही भेजे जाते है।

अपना BSES Bill Pay Online करने के लिए CA Number कहाँ से पता करे?

CA Number एक तरह का Electricity Contract Account/Connection Number होता है जो सभी उपभोताओं के लिए अलग होता है। आप अपना CA नंबर अपने पुराने बिल से जान सकते है।

क्या BSES Electricity Bill Payment Mobile UPI से कर सकते है?

जी हां, आप अपने Delhi BSES Rajdhani और Yamuna Bill Payment, Google Pay, Phonepe, Amazon Pay और Paytm इत्यादि UPI से ऑनलाइन पूरी कर सकते है।

दोस्तों आज आपने जाना BSES Bill Payment Online: दिल्ली बीएसईएस बिल ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे? BSES Yamuna और BSES Rajdhani Electricity Bill से संबधित कोई भी सवाल आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है। आपको हमारी ये जानकारी फायदेमंद लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और जानने वालो के साथ शेयर जरुर करे।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment