UHBVN DHBVN Bill View & Pay Online: सभी बिजली उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत के अनुसार हर महीने बिजली का बिल मिलता है, जिसका भुगतान उन्हें करना होता है। पर कई बार उन्हें समय पर बिल नहीं मिलता, जो उनके लिए परेशानी का सबब बन जाता है। हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं अब इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है हरियाणा में बिजली वितरण UHBVN और DHBVN नाम की 2 बिजली कंपनियां करती है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे इन दोनों बिजली कंपनियों की ऑफिसियल वेबसाइट पर हरियाणा बिजली बिल चेक, डाउनलोड और भुगतान ऑनलाइन कैसे करे।
हरियाणा निवासी अपना बिजली का बिल चेक और जमा 2 तरीको से कर सकते है। अपने एरिया की बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट और पेटम, गूगल पे, फोनपे, भीम यूपीआई एप्प। हालाँकि UHBVN और DHBVN की आधिकारिक वेबसाइट पर आप अपने पुराने बिजली बिल डाउनलोड (Bill History),न्यू कनेक्शन अप्लाई जैसी कई अन्य सेवाओं का फायदा भी ले सकते है। इन दोनों ही तरीको से Haryana Electricity Bill Check और Pay Online करने के बारे में हम आपको नीचे बताएँगे।
टॉपिक लिस्ट
हरियाणा बिजली बिल चेक कैसे करे: UHBVN DHBVN Bill
अपने बिजली बिल आने का इंतज़ार करना और फिर बिल जमा करने के लिए घंटो लाइन में खड़ा होना अब पुरानी बात हो गयी है। हरियाणा में अब इलेक्ट्रिसिटी बिल पाना और भुगतान करना आसान हो गया है। अब उपभोक्ता अपने मोबाइल से कुछ ही मिनटों में अपना बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है। बिल चेक करने के साथ में बिल भी अब ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है।
Haryana Bijli Bill Check करने के लिए आपके पास आपका Account Number होना चाहिए, जिसे आप अपने पुराने बिल से देख सकते है। अगर आपके पास पुराना बिल नहीं है तो आप अपना अकाउंट नंबर अपने एरिया के बिजली दफतर पर जाकर पता कर सकते है।
हरियाणा में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनिया
हरियाणा राज्य को बिजली वितरण और आपूर्ति के हिसाब से 2 भागो में बांटा गया है, नार्थ और साउथ हरियाणा। प्रदेश के इन दोनों हिस्सों में 2 कंपनिया बिजली सप्लाई का काम करती है जिनके नाम है। Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Limited (UHBVNL) और Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam Limited (DHBVNL). राज्य के किस जिले में में कौन सी कंपनी बिजली वितरण करती है वो आप नीचे देख सकते है।
UHBVNL | DHBVNL |
---|---|
Ambala | Bhiwani |
Jhajjar | Charkhi Dadri |
Kurukshetra | Faridabad |
Karnal | Fatehabad |
Kaithal | Gurgaon |
Panchkula | Hisar |
Panipat | Jind |
Rohtak | Mahendragarh |
Sonepat | Mewat |
Yamunanagar | Palwal |
Rewari | |
Sirsa |
DHBVN Bill View & Pay: दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक
हरियाणा निवासी अपनी बिजली कंपनी का पता अपने बिल से भी कर सकते है। आपके बिल पर कंपनी का नाम लिखा होता है। उपर दी गयी टेबल से भी आप पता लगा सकते है आपका जिले में कौन सी बिजली कंपनी बिजली वितरण का काम करती है। DHBVNL (Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam Limited) के बिजली उपभोक्ता अपना बिल देखने और जमा करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फोलो करे।
- आपको सबसे पहले DHBVN की Official Website www.dhbvn.org.in पर जाना है।
- वेबसाइट के पहले पेज पर ही आपको कई विकल्प दिखेंगे जिसमे से आपको ‘Pay Bill‘ पर क्लिक करना है, जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
- अब आप ‘Pay DHBVN Bill Online‘ पेज पर पहुच जाएंगे, जहाँ पर Pay Advance के नीचे दिए पहले बॉक्स में अपना Account Number भरना है। अपना बिजली अकाउंट नंबर आप अपने पिछले किसी बिल से देख सकते है।
- अकाउंट नंबर भरने के बाद अगले बॉक्स में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। जिस पर आपको बिल पेमेंट के बाद रसीद मिलेगी।
- अगला बॉक्स ईमेल आईडी भरने का है जिसे आप चाहे तो भर सकते है नहीं तो खाली भी छोड़ सकते है।
- इसके बाद अगले बॉक्स में आपको Captcha Code भरना है और नीचे दिए ‘Proceed’ बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा जिसमे Select Payment Mode के नीचे Total Payable Amount (बिल राशि) दिखाई देगी। यहाँ पर पहले आपको Payment Mode सिलेक्ट करना है।
- DHBVN Bill Payment करने के लिए आपको Net Banking, Credit/Debit Card या UPI में से कोई एक विकल्प चुनना है, जिससे आपको बिल जमा करना है। जिसके बाद बिल जमा करने की प्रक्रिया पूरी करे।
UHBVN Bill View & Pay: उत्तर हरियाणा बिजली बिल चेक
- UHBVN (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) Bill View और Payment के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट (www.uhbvn.org.in) पर जाना है।
- अब आपको अपनी स्क्रीन Pay your bill, View Bill जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको ‘Pay Your Bill’ बटन पर क्लिक कर देना है। जो आप नीचे दिए फोटो में भी देख सकते है।
- अब आपके सामने UHBVN Payment Page खुलेगा जिसमे पहले बॉक्स में आपको अपना अकाउंट नंबर भरना है जिसे आप अपने किसी भी Old Bill से देख सकते है।
- अगले बॉक्स में आपको Captcha Code भरना है, जिसके बाद अंत मे दिए ‘Proceed’ बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब अगले पेज में आपके सामने उपभोक्ता नाम और पते के साथ में ‘Bill Amount Payable (भुगतान राशि)’ भी दिखाई देगी, जो आपको जमा करनी है।
- Bill Payment करने के लिए आपको इस पेज पर पहले Payment Method का चुनाव करना है। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या जिस भी तरीके से आपको बिल भुगतान करना है, उस पर क्लिक करने के बाद ‘Pay Now’ पर क्लिक के देना है।
- अब आपको पेमेंट के लिए मांगी डिटेल भरने के बाद बिल भुगतान की प्रक्रिया को पूरी कर लेना है।
Paytm से Haryana Bijli Bill Check & Pay कैसे करे
UHBVN और DHBVN की ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा Google Pay, Paytm या Phonepe UPI App से भी आप हरियाणा बिजली बिल चेक और पे कर सकते है। Paytm से बिल भरने के सभी स्टेप्स आप नीचे देख सकते है।
- आपको अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करना है। वहां पर आपको ‘Recharge & Pay Bills’ पर क्लिक करना है।
- अब आपको अगले पेज पर ‘Pay your Home Bills’ के नीचे दिए ‘Electricity Bill’ पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने Pay Electricity Bill नाम से पेज खुलेगा जिसमे पहले बॉक्स ‘State of your Board’ में Haryana को चुनना है।
- उसके नीचे बॉक्स में Electricity Board (UHBVN या DHBVN) का चुनाव करना है। इसके बाद अगले बॉक्स District/Type में Regular Bill Payment पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद अगले बॉक्स में अपना Account Number भरे और आखिरी बॉक्स में अपना Mobile Number भरे।
- अब आखिर में दिए Proceed बटन पर क्लिक करते ही Consumer Detail खुल जाएगी जिसमे बिल राशि भी होगी। यहाँ पर आपको अंत में खुले ‘Proceed to Pay’ पर क्लिक करने पर बिल भुगतान की प्रक्रिया को पूरी कर ले।
जाने: PhonePe से हरियाणा बिजली बिल कैसे भरे
हरियाणा बिजली बिल से संबधित आम सवाल
उत्तर हरियाणा (UHBVN) और दक्षिण हरियाणा (DHBVN) के बिजली उपभोक्ता अपना बिजली बिल चेक और भुगतान UHBVN और DHBVN Official Website से Online कर सकते है। बिल चेक करने की पूरी प्रक्रिया आप इस आर्टिकल में देख सकते है।
Hariyana UHBVN और DHBVN Electricity Bill Check और Payment करने के लिए उपभोक्ता को अपना अकाउंट नंबर पता होना चाहिए। अकाउंट नंबर बिजली बिल पर लिखा होता है, इसलिए उपभोक्ता अपने किसी भी पुराने बिल से अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते है।
हरियाणा के बिजली उपभोक्ता अपना बिजली बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। DHBVN या UHBVN Official Website पर Login करने के बाद Bill PDF Format में Download किया जा सकता है।
दोस्तों हमें उम्मीद है इस आर्टिकल UHBVN DHBVN Bill View & Pay कैसे करे? से हरियाणा बिजली बिल चेक और भुगतान से जुडी पूरी जानकारी मिल गयी होंगी। अगर आपको ये जानकारी फायदेमंद लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरुर करे।