AVVNL Ajmer Bill Check & Payment Online – अजमेर विद्युत बिल

राजस्थान भारत का एक बहुत बड़ा राज्य है जहाँ पर बिजली वितरण और देख रेख का कार्य कई बिजली कंपनिया करती है जिनमे 7 प्रमुख है। इन 7 प्रमुख बिजली कंपनियों में से एक AVVNL है जिसकी फुल फॉर्म/ पूरा नाम है Ajmer Vidyut Vitran Nigam LTD है। अगर आप राजस्थान निवासी है और आपके घर या दूकान में भी AVVNL Electricity Supply करता है तो आप अपना AVVNL Bijli Bill की Payment Online करने के साथ में अपने पुराने बिल भी डाउनलोड कर सकते है।

बिजली उपभोक्ताओं की बिजली खपत के अनुसार हर महीने उन्हें बिजली का बिल बिल जाता है। ये बिल उनके निवास स्थान पर पहुच जाता है। अब आपको बिल मिलने का इंतजार करने की जरुरत नहीं है, आप घर बैठे अपना बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है। आप अपना बिल ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने AVVNL Electricity Bill Check के साथ में Payment की सुविधा भी ऑनलाइन शुरू कर दी है। आप अपने AVVNL K Number की मदद से अपने बिल का भुगतान बड़ी आसानी से कर सकते है।

AVVNL Ajmer Bill Check & Payment Online

राजस्थान राज्य में बिजली वितरण का कार्य करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक AVVNL (Ajmer Vidyut Vitran Nigam LTD) है। इस बिजली कंपनी को एक और नाम Ajmer Discom है। अजमेर विद्युत् वितरण कंपनी राजस्थान के 11 जिलो में बिजली देख रेख का काम करती है। अजमेर, नागौर, उदयपुर, राजसमंद, सीकर, चितोडगढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, झुंझुनू, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में AVVNL Electricity Supply होती है। अगर आप भी इनमे से किसी एक राज्य के रहने वाले है तो आप नीचे दिए करे तरीके से अपना बिल चेक और डाउनलोड कर सकते है।

बिजली का बिल समय पर भुगतान ना करने का एक मुख्य कारण होता है समय पर बिल ना मिल पाना। पर अब आप किसी भी समय अपना बिल चेक कर सकते है। राजस्थान बिजली विभाग की वेबसाइट से आप अपने Old Electricity Bill Download भी कर सकते है।

AVVNL Domestic या Commercial दोनों तरह के Electricity Bill Payment की सुविधा Online उपलब्ध है। बिल जमा करने के लिए आपको अपना इलेक्ट्रिसिटी अकाउंट नंबर पता होना जरुरी है। राजस्थान में इस उपभोक्ता नंबर को K Number के नाम से जाना जाता है। ये नंबर आप अपने किसी पुराने बिल से देख सकते है। चलिए अब आगे जानते है AVVNL Bill Pay कैसे करे।

G Pay Mobile UPI से AVVNL Electricity Bill Payment कैसे करे

AVVNL बिजली उपभोक्ता अपना बिल 2 तरीके से जमा कर सकते है। पहला तरीका Ajmer Discom की ऑफिसियल वेबसाइट (energy.rajasthan.gov.in) से बिल चेक और पेमेंट करना है।

दूसरा तरीका है मोबाइल यूपीआई है जिसमे आपको फोनेपे, गूगल पे और पेटम जैसे UPI App से Electricity Bill Check और Payment करने का ऑप्शन मिल जाता है। पहले हम नीचे Google Pay से बिल भुगतान की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay App को Open करे।
  • App में आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे आपको Electricity पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर All Electricity Billers की एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आपको ‘Ajmer Vidyut Vitran (Avvnl)’ पर क्लिक कर देना है। जो आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है।
AVVNL Bill Payment Online
AVVNL Bill Pay
  • अगले पेज पर Link Account नाम से पेज खुलेगा जिसमे पहले ऑप्शन में आपको अपना K Number भरना है। ये K Number आप अपने पुराने किसी भी बिल से पता कर सकते है।
AVVNL Ajmer Bill Check Download
  • इसके बाद आपको नीचे दिए Link Account बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपका Electricity Account Google Pay से Link हो गया है।
AVVNL Ajmer Bill Payment Online
  • अब आपके सामने आपकी बकाया बिल राशि (Bill Amount) आ जाएगा जिसके नीचे दिए Pay Bill पर क्लिक करके बिल भुगतान की प्रक्रिया को पूरी कर सकते है।

AVVNL Ajmer Bill Payment Billdesk से कैसे करे

अगर आप राजस्थान अजमेर ऑफिसियल वेबसाइट से अपना बिल चेक या भुगतान करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • आपको सबसे पहले Ajmer Vidyut Vitran Nigam की ऑफिसियल वेबसाइट के Online Payment पेज पर जाना है।
  • इस पेज पर AVVNL Bill Payment के कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आपको ‘Quick Payment through Billdesk‘ लिंक पर क्लिक कर देना है।
AVVNL Ajmer Bill Payment Download Online
  • अब आपके सामने AVVNL BillDesk Electricity Bill Payment पेज खुल जाएगा। जहाँ पर पहले विकल्प K Number के आगे दिए बॉक्स में आपको अपना K Number डालना है।
अजमेर राजस्थान बिजली बिल पेमेंट
  • दूसरे बॉक्स में आपको अपने ईमेल आईडी भरनी है और दाई तरफ नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब अगले पेज पर आपका नाम, पता, के नंबर और बिल राशि इत्यादि बिल डिटेल खुल जाएगी। यहाँ पे नीचे दिए Pay बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब अगला पेज पर आपको बिल भुगतान के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और QR Code जैसे कई पेमेंट विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से किसी भी एक पर क्लिक करके पेमेंट की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
Avvnl Electricity Bill Payment

AVVNL Electricity Bill से जुड़े आम सवाल

AVVNL Full Form क्या है।

राजस्थान के अजमेर, सीकर, उदयपुर और प्रतापगढ़ समेत 11 जिलो में विद्युत सप्लाई का कार्य AVVNL करती है। AVVNL Full Form है Ajmer Vidyut Vitran Nigam LTD.

राजस्थान बिजली विभाग का शिकायत नंबर क्या है?

राजस्थान राज्य में जिन लोगो के यहाँ AVVNL बिजली सप्लाई करता है वो 18001806565 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते है।

Ajmer Vidyut Vitran Electricity Bill Payment कैसे करे?

AVVNL Electricity Bill Payment Online करने के 2 आसान तरीके है AVVNL Official Website और Mobile UPI. इन दोनों तरीके से आप अपना राजस्थान बिल चेक और भुगतान कर सकते है।

दोस्तों आज आपने सीखा AVVNL Ajmer Rajasthan Bill Check & Payment Online कैसे करे? ये जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर जरुर करे। अगर आपके कोई सवाल है राजस्थान बिल से संबधित तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

1 thought on “AVVNL Ajmer Bill Check & Payment Online – अजमेर विद्युत बिल”

Leave a Comment