Haryana Electricity Connection Apply – बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन

हरियाणा राज्य के निवासी अब नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन ऑनलाइन ही कर सकते है। अब घरेलू और कमर्शियल सभी तरह के इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के लिए कही जाने की जरुरत नहीं, अब मोबाइल से भी आवेदन ऑनलाइन सबमिट कराया जा सकता है। बस आपको हरियाणा के बिजली विभाग UHBVN या DHBVN की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और वहा कनेक्शन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है और इसके साथ में कनेक्शन शुल्क की पेमेंट भी ऑनलाइन ही पूरी हो जाती है। इस आर्टिकल में हम Haryana New Bijli Connection Apply करने की पूरी प्रक्रिया फोटो के साथ बताएँगे।

कुछ समय पहले तक हरियाणा में बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया बहुत परेशान करने वाली थी। हमें नए कनेक्शन मीटर के आवेदन के लिए बिजली विभाग कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे और आवेदन के लिए वहां के कर्मचारियों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। कनेक्शन फॉर्म भरने से लेकर सिक्यूरिटी डिपाजिट पेमेंट करने में भी बहुत धक्के खाने पड़ते थे। UHBVN और DHBVN New Connection लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से अब ये सब झंझट ख़त्म हो जाते है। इससे समय की बचत तो होती ही है, उसके साथ में पारदर्शिता भी आती है। जितने असल में जितना कनेक्शन चार्ज लगता है, आपको इतना ही देना पड़ता है।

हरियाणा बिजली कनेक्शन – DHBVN UHBVN Electricity Connection

हरियाण राज्य में 2 प्रमुख बिजली कंपनियां है जो बिजली सप्लाई और देख रेख का कार्य करती है, जिनके नाम है UHBVN (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड) और DHBVN (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड). आपके एरिया में जिस विभाग द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है उसी की वेबसाइट पर जाकर आप बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दे सकते है। चलिए पहले नीचे जानते है किस जिले में कौन सी बिजली कंपनी विद्युत वितरण करती है।

  • UHBVN – Ambala, Kurukhsetra, Kaithal, Panipat, Sonepat, Jhajjar, Karnal, Panchkula, Rohtak, Yamunanagar
  • DHBVN – Bhiwani, Faridabad, Gurgaon, Jind, Mewat, Rewari, Charkhi Dadri, Fatehabad, Hisar, Mahendragarh, Palwal, Sirsa

आप 1 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट तक के सिंगल फेज कनेक्शन के लिए आवेदन दे सकते है और उससे अधिक कैपेसिटी के लिए आपको थ्री फेज कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा।

Haryana Bijli Connection लगवाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपको कुछ जरुरी कागजात की जरुरत होगी जिनकी फोटोकॉपी को आपको फॉर्म के साथ DHBVN या UHBVN की वेबसाइट पर अपलोड करना होता है। आप इन डाक्यूमेंट्स को स्कैन करवा सकते है या फिर इनकी क्लियर फोटो खीच कर अपलोड कर सकते है Haryana New Electricity Connection के लिए Documents List नीचे दी गई है।

  • आधार कार्ड
  • फॅमिली आईडी (PPP)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

उत्तर हरियाणा (UHBVN) बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करे

  • अगर आपके शहर या गाँव में UHBVN बिजली सप्लाई करता है तो आपको बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए उत्तर भारत हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इस वेबसाइट पर आपको Pay Bill, View Bill और New Connection जैसे विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आपको New Connection पर क्लिक करना है।
UHBVN New Electricity Connection
UHBVN New Connection
  • अब अगले पेज पर Apply for New Connection सेक्शन में दिए Apply बटन पर क्लिक कर देना है।
haryana bijli connection apply
  • अब आपकी स्क्रीन पर ‘Online Application form for New Connection’ नाम से पेज खुलेगा जिसमे आपको पहले विकल्प Applicant Type में Individual सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद Application For के सामने New Connection सिलेक्ट कर देना है। जिसमे दिए विकल्प Domestic (घरेलू), Non-Domestic, Agriculture इत्यादि में से वो टाइप चुनना है जिसके कनेक्शन के लिए आपको आवेदन करना है।
हरियाणा बिजली कनेक्शन आवेदन ऑनलाइन कैसे करे
  • इसके बाद अगले ऑप्शन Family ID/Aadhar ID में अपनी Family ID भर देनी है और उसके आगे दिए Search Member Detail बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Select Member में से अपनी परिवार में से उस सदस्य का चुनाव करना है, जिसके नाम पर आप नया कनेक्शन लेना चाहते है। इसके बाद आगे दिए Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे डालकर आपको Validate Button पर क्लिक करके वेरीफाई कर देना है।
  • कनेक्शन फॉर्म में नीचे आपको Circle Name (जिला), डिवीज़न समेत पूरा पते के साथ में अपना नाम इत्यादि मांगी गई जानकारी भरनी है।
UHBVN Electricity Connection Application Form
Connection Form
  • अगले सेक्शन Applied Load Details में आपको कनेक्शन लोड भरना है। जितने किलोवाट का कनेक्शन आपको चाहिए वो भरना है।
  • इसके बाद आपको पहचान आईडी, फोटो और अन्य मांगे डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देने है और आगे दी गई अन्य जानकारी फिल करनी है।
  • अंत में I Agree के आगे दिए बॉक्स में टिक करके नीचे दिए Apply बटन पर क्लिक कर दे। अब कनेक्शन शुल्क की पेमेंट पूरी करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही UHBVN New Connection Application Submit होने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जाने – बिजली कनेक्शन शुल्क – Electricity Connection Price

दक्षिण हरियाणा (DHBVN) बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करे

  • हरियाणा के जिस एरिया में DHBVN बिजली सप्लाई करता है वहां के लोग नए कनेक्शन के लिए आवेदन के लिए सबसे पहले DHBVN की आधिकारी वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट में आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, जिसमे से आपको New Connection पर क्लिक करना है, जैसा आप नीचे देख सकते है।
DHBVN Haryana New Bijli Connection
DHBVN New Connection
  • अब अगले पेज पर Apply for New Connection के नीचे दिए Apply बटन पर क्लिक करे। अब अगले पेज पर DHBVN New Connection Form खुल जाएगा।
  • इस कनेक्शन फॉर्म में आपको Applicant Type और Category सिलेक्ट करने के बाद अपनी Family ID भरनी है और उसके बाद OTP Verify करके उस Family Member को सिलेक्ट करना है जिसके नाम से नया मीटर लगेगा।
DHBVN New Connection Application Form
  • इसके बाद आपको अपना पूरा पता, नाम , ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि मांगी जानकारी भरनी है। अब उसके नीचे Connection Load Kilowatt में भरना है।
  • अब New Connection के लिए जरुरी Documents वहा पर अपलोड कर देने है और नीचे terms and conditions पर टिक करके अंत में दिए Apply बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज पर Connection Charge Payment करनी है और Application Submit कर देनी है। अब आपके हरियाण बिजली कनेक्शन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

जाने – UHBVN DHBVN Bill Online Payment कैसे करे

Haryana New Electricity Connection Application Form PDF

अगर आप ऑफलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते है यानि फॉर्म लेकर उसे भरके डायरेक्ट जमा करना चाहते है तो आपको उसके लिए कनेक्शन फॉर्म चाहिए होता है। UTTAR HARYANA BIJLI VITRAN NIGAM (UHBVN) और DASKHIN HARYANA BIJLI VITRAN NIGAM (DHBVN) दोनों के लिए अलग कनेक्शन फॉर्म होते है। इन दोनों बिजली कनेक्शन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक नीचे दिए गए है।

  • उत्तर हरियाणा (UHBVN) बिजली कनेक्शन फॉर्म – Form Download
  • दक्षिण हरियाणा (DHBVN) बिजली कनेक्शन फॉर्म – Form Download

जाने – बिजली विभाग का हेल्पलाइन और शिकायत नंबर

दोस्तों आज आपने जाना हरियाणा बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन ऑनलाइन कैसे करे – New Electricity Connection Apply? हम आशा करते है आपको ये आर्टिकल फायदेमंद जरुर लगा होगा। नए कनेक्शन से सम्बधित सवाल आप कमेंट्स में पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment