APDCL (Assam) Bill Check, Download & Payment Online

असम भारत के उत्तर पूर्व में स्थित एक राज्य है जहाँ के अधितकर एरिया तक बिजली पहुच गई है। इस आर्टिकल में हम असम राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को ऑनलाइन अपना बिजली बिल चेक, पेमेंट और डाउनलोड करने के साथ में प्रीपेड रिचार्ज के बारे में भी बताने जा रहे है। असम राज्य में Electricity Distribution का काम Assam Power Distribution Company Limited करती है। असम राज्य के लोग अब बिना कही जाए घर बैठे अपना APDCL Electricity Bill Check, View, Download और Bill Payment Online कर पाएँगे।

एक समय था जब बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) को बिल जमा करने के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता था, जिससे उनका काफी समय बर्बाद होता था। पर आज के समय जब सरकारी योजना से लेकर बेसिक डाक्यूमेंट्स बनवाने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन होने लगती है तो बिजली विभाग कहाँ पीछे रहने वाला था। भारत के सभी राज्यों में Electricity Bill Check और Payment की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है।

असम के बिजली विभाग असम पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने भी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट www.apdcl.org पर इलेक्ट्रिसिटी से संबधित अधिकतर सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। नीचे हम हम बिल पेमेंट से लेकर अन्य सभी सेवाओं को ऑनलाइन इस्तेमाल करने की प्रक्रिया जानेंगे।

APDCL Electricity Bill – असम बिजली बिल चेक और पेमेंट

APDCL की Full Form है Assam Power Distribution Company Limited है। ये एक बिजली कंपनी का नाम है जो पूरे असम राज्य के ग्रामीण और शहरी इलाको में विद्युत वितरण और देख रेख का कार्य करती है। APDCL की Official Website पर Electricity Bill View, Pay और Prepaid Connection Recharge जैसी सेवाएँ ऑनलाइन उपलब्ध है। इनके साथ में इस वेबसाइट से ही Assam State के लोग New Electricity Connection के लिए भी Online Apply कर सकते है।

असम बिजली बिल सेवाओं को ऑनलाइन शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य बिजली सेवाओं का डिजिटलीकरण करना है। बिजली उपभोक्ताओं को बिल चेक और पेमेंट करने के लिए बिजली दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े और वो अपने मोबाइल फ़ोन से भी मिनटों में भुगतान कर पाए। APDCL Bill Check या Payment करने के लिए आपको Consumer Account Number की आवश्यकता होगी जो सभी बिजली उपभोक्ताओं को मिलता है।

APDCL Consumer Number क्या होता है?

जैसा कि आपने उपर पढ़ा Assam Electricity Bill Check करने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को उनके Consumer Number की आवश्यकता पड़ती है। Consumer Number एक तरह का Electricity Account Number होता है जो सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए अलग होता है। ये Consumer Number उनके बिजली के बिल पर लिखा होता है। आप अपना कंस्यूमर नंबर पिछले किसी भी पुराने बिल से पता कर सकते है। नीचे हमने एक असम राज्य का इलेक्ट्रिसिटी बिल की फोटो दी है जिसमे लिखा Consumer Account Number आप देख सकते है।

APDCL Consumer Number

How to Check & Pay APDCL Electricity Bill?

Assam Bill Check और Payment करने के 2 मुख्य तरीके है। पहला आप APDCL Official Website से Bill Payment कर सकते है और दूसरा तरीका Mobile UPI App है जिसके जरिए भी आप आसानी से असम बिल पेमेंट कर सकते है। बिल पेमेंट करने के बाद आप APDCL Bill Receipt Download भी कर पाएँगे। चलिए इन दोनों ही तरीके से बिल भुगतान की प्रक्रिया जानते है।

APDCL Official Website से Assam Bill Check & Pay करे

  • आपको सबसे पहले असम पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन की ऑफिसियल वेबसाइट (apdcl.org) पर जाना है।
  • वेबसाइट पर आपको दाई तरफ ‘Pay Electricity Bill‘ नाम का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
APDCL Bill Check, Download Payment
APDCL Bill
  • अब आपकी स्क्रीन पर ‘Pay Your Electricity Bill’ नाम से पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको Consumer No. के आगे बॉक्स में आपको अपना Consumer Number भर देना है और उसके आगे दिए बटन पर क्लिक कर देना है।
Assam Electricity Bill Payment Online
Assam Bill Check
  • इसके बाद नीचे आपकी Bill Summary खुल जाएगी जिसमे Bill Number, Due Date और Bill Amount जैसी जानकारी दिखाई देगी।
Pay Assam Electricity Bill Online
  • इस पेज पर नीचे आपको अपना Mobile Number और Email ID भरनी हैं और उसके आगे दिए ‘Pay Now’ बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने APDCL Bill Payment Page खुल जाएगा, जिसमे आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI जैसे सभी विकल्प होंगे। आप इनमे से कोई भी विकल्प सिलेक्ट करके पेमेंट प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
  • बिल पेमेंट पूरी करने के बाद आपको डाली गई ईमेल आईडी पर APDCL Bill Receipt मिल जाएगी।

How to Reduce Electricity Bill?

APDCL Assam Electricity Bill View & Download

  • असम इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक या डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.apdcl.org पर जाना है।
  • वेबसाइट पर दाई तरफ दिए विकल्पों में से ‘View Electricity Bill’ पर क्लिक करे।
View Electricity APDCL Bill
  • अब आपके सामने APDCL View Bill नाम से पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना Consumer Number भरना है और सामने दिए बटन पर क्लिक कर देना है।
Assam Bill Check View Online
Assam Bill Check
  • अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसके डालकर उसे वेरीफाई कर देना है।
  • OTP Verify हो जाने के बाद आपको APDCL Bill स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। इसके बाद इस Bill को PDF Form में Download & Save कर पाएँगे।

Google Pay Mobile UPI से APDCL Bill Pay करे

अब आप अपना Assam Bijli Bill की Payment Google Pay, Paytm और Phonepe जैसे Mobile UPi से भी कर सकते है। नीचे हमने Google Pay UPI से APDCL Bill Pay करने की प्रक्रिया बताई है।

  • आपको अपने Mobile में Google Pay UPI App को Open करना है।
  • App में आपको Bill & Recharge ऑप्शन के नीचे दिए Electricity विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर All Electricity Billers लिस्ट खुलेगी। इस लिस्ट में भारत की सभी राज्यों की बिजली कंपनियों के नाम होंगे।
  • All Biller List में से आपको Assam Power (APDCL) पर क्लिक कर देना है।
  • अब APDCL Electricity Account Link नाम से एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना Consumer Number भरना है और उसके नीचे अपना नाम भरकर नीचे दिए Confirm पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपका Bill Amount और Due Date जैसे जानकारी खुल जाएगी। यहाँ पर Pay Bill पर क्लिक करके आप GPay से APDCL Bill Pay की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

असम बिजली बिल (APDCL Bill) से संबधित आम सवाल

APDCL क्या हैं?

असम राज्य में विद्युत सप्लाई और मैनेज करने वाली कंपनी का नाम APDCL है जिसकी Full Form है Assam Power Distribution Company Limited.

असम राज्य में बिजली बिल चेक कैसे करे?

Assam State में रहने वाले आम नागरिक अपना बिजली का बिल ऑनलाइन चेक और पेमेंट कर सर सकते है। अपना APDCL Bill Check और Pay Online Official Website और UPI से कर सकते है।

APDCL Consumer Number क्या होता है?

Assam Electricity Bill Check या Payment करने के लिए आपको अपना APDCL Consumer Number की जरुरत पड़ती है। एपीडीसीएल उपभोक्ता आईडी आप अपने किसी भी पुराने बिल से पता कर सकते है।

APDCL Bill Receipt Download कैसे करे?

असम बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट या Mobile UPI से बिल भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप बिल भुगतान की रसीद डाउनलोड कर सकते है।

जाने – 1 Ampere में कितने Watt होते है?

दोस्तों BijliBill.com पर आज आपने जाना APDCL Bill Check, View Download & Payment Online कैसे करे? Assam Electricity Bill Payment से संबधित अन्य कोई भी सवाल आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment