KEDL Kota | BKESL Bikaner | BESL Bharatpur Bill View & Payment

राजस्थान जिले में कोटा, बीकानेर और भरतपुर 3 बड़े जिलो के नाम है। इन तीनो जिलो में बिजली वितरण और मैनेज का काम CESC Rajasthan द्वारा किया जाता है। अब इन जिलों के बिजली उपभोक्ता अपना बिल चेक, व्यू , डाउनलोड और पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको Kota (KEDL), Bikaner (BKESL) और Bharatpur (BESL) तीनो जिलो के Electricity Bill View, Download और Payment Online करने की पूरी प्रक्रिया फोटो के साथ बताएँगे।

भारत में राजस्थान बहुत बड़ा राज्य है जिसमे कुल 33 जिले है जिनमे 7 अलग विद्युत कंपनियां बिजली सप्लाई का कार्य करती है। हमने अपने पिछले आर्टिकल में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) और जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया के बारे में बताया था जो राजस्थान के कई जिलो में इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूट करती है। नीचे हम कोटा, बीकानेर और भरतपुर बिजले के बिजली बिल चेक, डाउनलोड और पेमेंट की प्रक्रिया सरल भाषा में बताएँगे।

CESC Rajasthan – Kota, Bikaner & Bharatpur Bill View & Payment

आज के समय बिजली हर किसी के लिए एक आम जरुरत बन गई है और राजस्थान के सभी शहरो और ग्रामीण इलाको में अब विद्युत पहुच गई है। बिजली खपत के अनुसार बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिल मिलता है जिसका भुगतान उन्हें एक निश्चित तिथि से पहले करना होता है। कुछ समय पहले तक इस बिजली बिल पेमेंट के लिए हमें बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे पर अब ऐसा नहीं है अब आप बिजल चेक और भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।

राजस्थान में टोटल 7 ऐसे बिजली कंपनी है जो विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन और मैनेज का काम करती है। इस आर्टिकल में हम कोटा, बीकानेर और भरतपुर जिले के बिल चेक और पेमेंट के बारे में बताने वाले है तो पहले ये जान लेते है कौन सी कंपनी किस जिले में बिजली सप्लाई करती है।

जिलाइलेक्ट्रिसिटी कंपनी
KotaKota Electricity Distribution Ltd (KEDL)
BikanerBikaner Electricity Supply Ltd (BKESL)
BharatpurBharatpur Electricity Services Ltd. (BESL)

Kota Electricity Distribution Limited जिसे KEDL नाम से जाना जाता है ये कंपनी कोटा जिले के सभी गाँवों और शहरो में विद्युत वितरण करती है। Bikaner में BKESL और Bharatpur में BESL बिजली सप्लाई करती है। इन तीनो जिलो के उपभोक्ता इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना Electricity Bill Check, View, Download और Payment Online कर सकते है। चलिए नीचे पूरी प्रक्रिया जानते है।

Kota KEDL Electricity Bill Check View & Download

  • अपना कोटा जिले का बिल चेक या डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको CESC Rajasthan के KEDL Page पर जाना है।
  • इस पेज पर आपको कई विकल्प मिलेंगे, आपको नीचे दिए गए View/Print Bill ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
CESC Rajasthan Kedl Kota Bill View
  • अब अगले पेज पर आपसे KEDL Bill View करने के लिए आपसे K Number माँगा जाएगा, जिसे आपको KNO के आगे दिए बॉक्स में भरना है।
  • KEDL K Number भरने के बाद आपको नीचे दिए Submit बटन पर क्लिक करना है।
Kota KEDL Bill Downlod
  • अगला पेज Current Bill (पिछला बिल) के नाम से खुलेगा जिसमे Customer Information दिखाई देगी जिसमे उपभोक्ता का नाम, पता और बिल नंबर इत्यादि होगा।
  • नीचे हमें Bill Date, Due Date, Bill Amount जैसे जानकारी भी दिखाई देगी, अपना KEDL Bill View और Download करने के लिए नीचे दिए Show Current Bill बटन पर क्लिक करे।
Kota KEDL Bill Check View & Download
  • अब आपके सामने आपका बिजली का बिल दिखाई देगा जिसमे बिल से संबधित जानकारी दिखाई देगी, इस बिल को आप PDF Format में Download या Print कर सकते है।
KEDL Electricity Bill View Download

जाने – राजस्थान बिजली विभाग का शिकायत नंबर

KEDL Kota Bill Payment Online कैसे करे

  • Online KEDL Bill Pay करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक पेज को अपने मोबाइल या लैपटॉप में खोलना है।
  • यहाँ पर आपको बिल भुगतान के लिए Quick Bill Payment विकल्प पर क्लिक करना है जैसा आप नीचे दिए फोटो में देख सकते है।
KEDL Kota Bill Payment Online
  • अब अगले पेज पर आपको पेमेंट के 2 विकल्प दिखेंगे, जिसमे से आपको Electricity Bill Payment पर क्लिक कर देना है।
Electricity Bill Payment
  • अब आगे आपके स्क्रीन पर KEDL Quick Bill Pay नाम से पेज खुल जाएगा। यहाँ पर BilDesk पर टिक करने के बाद, नीचे दिए बॉक्स में K Number भरे और नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
KEDL Quick Bill Pay
  • इसके अगले पेज पर आपको आपने बिल राशि, बिल महीना, भुगतान अंतिम तिथि जैसी जानकारी मिल दिखाई देगी। यहाँ पर आपको अपनी Email ID भरके Make Payment बटन पर क्लिक कर देना है।
KEDL Kota Bijli Bill Pay
  • अब स्क्रीन पर CESC Rajasthan Billdesk पेज खुल जाएगा, यहाँ पर आप Debit, Credit Card, QR Code और UPI Payment के विकल्प मिलेंगे, जिसमे से किसी भी तरीके से आप बिल पेमेंट प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
CESC Rajasthan Billdesk

जाने – वाट (W) और किलोवाट (KW) क्या होते है

Bharatpur BESL Bill View & Download

  • भरतपुर जिले के BESL Bill Check और Download करने के लिए भरतपुर बिजली विभाग के अधिकारिक पेज पर जाए।
  • बिल चेक या डाउनलोड करने के लिए वहां पर नीचे दिए View/Print Bill पर क्लिक करे, जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया है।
Bharatpur BESL Bill View & Download
  • अब आगे आपको अपना BESL K Number भरना है। ये K Number एक तरफ का Electricity Account Number होता है जिसे आप अपने पुराने बिल से पता कर सकते है।
  • K Number डालने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। जिसके बाद खुले नए पेज में आपके बिल से संबधित जानकारी दिखाई देगी।
Bharatpur BESL Bill View Online
  • इस पेज पर आपको नीचे दिए Current Bill के नीचे दिए Show Current Bill बटन पर क्लिक करे।
Bharatpur BESL Bill View
  • अब आपके स्क्रीन पर आप Bharatpur Bill Show हो जाएगा, इस बिल को आप पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है।

BESL Electricity Bill Payment Online

  • राजस्थान में भरतपुर जिले के बिल पेमेंट ऑनलाइन के लिए आपको सबसे पहले इस पेज पर जाना है।
  • CESC Rajasthan के BESL Page पर आपको Main Menu में Quick Bill Pay पर क्लिक करे।
  • आगे आपको नए खुले पेज में Electricity Bill Payment Option पर क्लिक कर दे।
  • अगले खुले पेज में आपको अपना BESL K Number भरना है अंत में दिए Submit बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब अगले पेज पर आपका Bill Month, Amount और Due Date इत्यादि जानकारी दिखाई देगी। इस पेज में आपको अपने ईमेल आईडी भरनी है और अंत में दिए Make Payment पर क्लिक कर दे।
  • अब अगले पेज में बिल पेमेंट करने के कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आप कोई एक पेमेंट विकल्प चुनकर बिल भुगतान कर सकते है।

BKESL Bikaner Bill View & Download कैसे करे

  • आप बीकानेर के निवासी है तो आपको अपना बिजली बिल चेक या डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले CESC Rajasthan के BKESL Section पर जाए।
  • यहाँ पर आपको नीचे दिए View/Print Bill पर क्लिक करना है जो आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है।
  • अब अगले पेज में आपको अपना K Number भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर आपके हाल ही के महीने के बिल से संबधित सभी जानकारी खुल जाएगी।
  • इस पेज पर आपको नीचे दिए Show Current Bill बटन पर क्लिक कर देना है और आपका BKESL Bill View हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कॉपी भी कर सकते है।

बीकानेर (BKESL) बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट किस करे

  • उपर आपने देखा BKESL Bill View & Download कैसे करे, अगर आप इस बिल का भुगतान करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस लिंक पर जाना है।
  • अब आपको इस पेज पर मेनू में दिए Quick Bill Payment ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज में आपको Electricity Bill Payment बटन पर क्लिक दे।
  • अगले पेज पर आपको अपना K Number (उपभोक्ता संख्या) भरनी है और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामने आपके बिजली बिल से जुडी जानकारी दिखाई दे जाएगी, यहाँ पर आपको अपनी Email ID डालनी है और Make Payment बटन पर क्लिक करे।
  • Next Page पर Bkesl Bill Payment के लिए Credit/Debit Card, Internet Banking, Mobile UPI जैसे सभी विकल्प दिखाई देंगे। किसी भी एक विकल्प पर क्लिक करके पेमेंट प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

दोस्तों आज आपने राजस्थान जिले के 3 जिलो Kota (KEDL), Bharatpur (BESL) और Bikaner (BKESL) के Bill View, Download और Online Payment की प्रक्रिया के बारे में जाना है। CESC Rajasthan और इन जिलो के बिल से जुड़े कोई भी सवाल आप कमेंट्स में पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment