Torrent Power Bill Payment Online – टोरेंट पावर बिल पेमेंट

Torrent Power एक बिजली कंपनी का नाम है जो भारत के कई राज्यों के लिए विद्युत् उत्पादन और सप्लाई का काम करती है। उत्तर प्रदेश राज्य में आगरा, गुजरात में अहमदाबाद, सूरत, गांधीनगर और महाराष्ट्र के भिवंडी, मुम्बरा, कालवा इत्यादि कई शहरो के लगभग 40 लाख बिजली उपभोक्ताओं के यहाँ विद्युत वितरण का कार्य करती है। अगर आप भी टोरेंट पॉवर बिजली इस्तेमाल करते है तो आप Torrent Power Bill Payment, Electricity Bill Download और New Connection Apply भी Online कर सकते है।

बिजली बिल चेक और जमा करने के लिए विद्युत विभाग के दफ्तरों में चक्कर लगाने की बात अब पुरानी हो गई है। अब आप अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक, डाउनलोड और उसकी पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकते है। टोरेंट पॉवर की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। ऑनलाइन बिल पेमेंट के लिए आपको अपना Account/Service Number पता होना चाहिए, जिसे अप अपने किसी भी पुराने बिल से पता कर सकते है। नीचे हमने डिटेल में स्क्रीनशॉट के साथ Torrent Power Electricity Bill Online Payment की प्रक्रिया बताई है।

Torrent Power Electricity Bill Check & Payment

भारत की टॉप बिजली कंपनियों में से एक टोरेंट पॉवर लिमिटेड है। Torrent Power इंडिया के विभिन्न राज्यों के कई शहरो के डोमेस्टिक और कमर्शियल इलाको में विद्युत वितरण और देख रेख का काम करती है। इसके अलावा ये कंपनी बिजली केबल बनाने का काम भी करती है। पर इस आर्टिकल में हम आपके साथ टोरेंट पॉवर बिल से जुडी जानकारी ही शेयर करेंगे।

Torrent Power Online Payment बिजली उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सरल और सुविधाजनक सर्विस है जिसके जरिए वो अपने बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है। Torrent Bill Payment के 2 तरीको के बारे में हम आपको बताएँगे। पहला तरीका डायरेक्ट Official Website से बिल भुगतान और दूसरा Google Pay UPI से बिल पेमेंट करना। इन दोनों तरीके से आप बिल पेमेंट अपने क्रेडिट, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल करके कर सकते है।

टोरेंट पॉवर इंडिया में कहाँ बिजली सप्लाई करती है

टोरेंट पॉवर भारत में गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य में विद्युत सप्लाई करती है। नीचे इन राज्यों के सभी शहरों की लिस्ट है जहाँ पर टोरेंट पॉवर बिजली सप्लाई करती है।

  • Gujarat – Surat, Ahmedabad, Dahej SEZ, Dholera SIR
  • Maharashtra – Bhiwandi, Mumbra, Kalwa
  • Uttar Pradesh – Agra
  • Dadra & Nagar Haveli
  • Daman and Diu

Torrent Power Bill Check & Payment कैसे करे

  • आपको सबसे पहले Torrent Power Customer Portal की ऑफिसियल वेबसाइट (connect.torrentpower.com) पर जाना है।
  • इस पेज पर आपको Quick Pay, New Connection, Name Change और Download जैसे कई विकल्प दिखाई देंगे जिनमे से आपको Quick Pay पर क्लिक कर देना है।
Torrent Power Bill Pay Online
Torrent Power Bill
  • अब आपके सामने Torrent Quick Bill Payment पेज खुल जाएगा। जिसमे दिए पहले ऑप्शन Select City में अपने शहर का नाम चुनना है।
  • इसके बाद अगला ऑप्शन Service Number का होगा जिसमे आपको अपना Electricity Service Number भरना है। अगर आपको अपना Service Number नहीं पता तो आप अपने पहले के किसी भी बिल से सर्विस नंबर देख सकते है।
Torrent Power Bill Payment Online
  • Service Number भरने के बाद नीचे दिए View बटन पर क्लिक कर दे।
  • अगला पेज Online Payment के नाम से खुलेगा जिसमे उपभोक्ता का नाम, बिल भरने की अंतिम तिथि (Due Date) और बिल राशि (Amount Due) जैसे बिल संबधित जानकारी खुल जाएगी।
  • यही पर आपको Mobile Number का विकल्प भी मिलेगा, जहाँ पर आपको मोबाइल नंबर भरना है।
Torrent Power Electricity Bill Download Check
  • अब Select Gateway के नीचे दिए गए Payment Option UPI, Billdesk, Payu Money और Paytm में से कोई एक चुने। हम आपको सलाह देंगे बिल पेमेंट के लिए BillDesk चुने है।
Torrent Power Bill Pay Online
Torrent Power Bill Pay
  • BillDesk को सिलेक्ट करके नीचे दिए Pay Now बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने टोरेंट बिल भुगतान करने के कई विकल्प मिलेंगे। Credit, Debit Card, UPI, QR Code और Internet Banking में से कोई भी एक ऑप्शन चुनकर बिल पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ले।

Google Pay से Torrent Power Bill Pay कैसे करे

अगर आप अपने Mobile पर आसान तरीके से टोरेंट पॉवर बिल पेमेंट करना चाहते है तो आपके पास Mobile UPI विकल्प है। जिसके जरिये आप मिनटों में अपना बिल चेक और भुगतान कर सकते है। नीचे हमने Google Pay से Torrent Power Electricity Bill Payment की पूरी प्रक्रिया बताई है।

  • अपने Mobile में Google Pay App को खोले। App में आपको कई आप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको Electricity पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर All Electricity Billers के नीचे भारत की सभी बिजली कंपनियों के नाम की लिस्ट दिखाई देगी।
टोरेंट पॉवर बिल पेमेंट कैसे करे
टोरेंट पॉवर बिल
  • इस लिस्ट में से आपको Torrent Power को ढूँढना है और उस पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज पर Link Account दिखाई देगा जिसके नीचे आपको अपना Service Number और City भरनी है और नीचे दिए Link Account बटन पर क्लिक कर देना है।
टोरेंट पॉवर आगरा भिवंडी सूरत बिल पेमेंट
  • अगला पेज Review Account Information नाम से पेज खुलेगा जिसमे आपको Torrent Power Account से जुडी जानकारी चेक करके फिर से नीचे दिए Link Account पर क्लिक कर दे।
  • अब आपका बिजली अकाउंट लिंक हो जाएगा और आपकी बिल राशि और अंतिम भुगतान तिथि दिखाई देगी। बिल जमा करने के लिए Pay Bill बटन पर क्लिक करे।
Google Pay UPI Torrent Power Bill Pay
  • अब आप अपना Google Pay UPI से Bill Payment की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

Torrent Power Bill Payment से जुड़े आम सवाल

Torrent Power क्या है?

गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी भारत के अन्य राज्यों में विद्युत सप्लाई और वितरण का काम करने वाली बिजली कंपनी के नाम Torrent Power है।

अपना टोरेंट पॉवर बिल चेक कैसे करे?

अगर आपके यहाँ टोरेंट पॉवर बिजली सप्लाई करता है तो आप अपना बिजली बिल चेक Torrent Official Website पर ऑनलाइन चेक कर सकते है।

क्या मैं Google Pay UPI से Torrent Bill Payment कर सकता हूँ?

जी हां, आप अपना टोरेंट बिल Google Pay, Phonepe, Paytm इत्यादि UPI App से Pay कर सकते है। गूगल पे से बिल भुगतान करने के लिए आपको अपना Electricity Service Number पता होना जरुरी है।

टोरेंट बिल पेमेंट की रसीद कैसे डाउनलोड कैसे करे?

जब आप Torrent Power Website पर Electricity Bill Payment करते है तो भुगतान के बाद आपको Payment Slip Download करने का विकल्प मिलता है जो PDF Format में डाउनलोड की जा सकती है।

दोस्तों आज आपने जाना Torrent Power Bill Check & Payment Online कैसे करे? हमें उम्मीद है टोरेंट बिल पेमेंट की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी। बिजली का बिल ऑनलाइन भुगतान से संबधित अन्य कोई भी सवाल आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment