CSPDCL Bill Payment Online: छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली का बिल मिल जाता है जिसका भुगतान उन्हें समय पर करना होता है। ये बिल उनके मीटर में दर्ज खर्च की गयी रीडिंग (यूनिट) के आधार पर तैयार किया जाता है। Chhattisgarh राज्य में बिजली वितरण और आपूर्ति का कार्य CSPDCL नाम की कंपनी करती है। अगर आपको अपना बिजली का बिल नहीं मिला है या फिर आप अपना बिल ऑनलाइन पटाना चाहते है तो आप सीएसपीडीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक और ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
कई बार कुछ कारणों की वजह से इलेक्ट्रिसिटी बिल उपभोक्ताओं को मिल नहीं पाता, जिस वजह से ना तो उन्हें ये पता चलता है की इस महीने कितने का बिल आया है? और बिल भुगतान की अंतिम तिथि क्या है। ऐसे में अगर समय पर बिल पेमेंट नही की जाए तो उपभोक्ताओं को जुर्माना भी अदा करना पड़ता है।
अब छत्तीसगढ़ के लोगो को अपना बिल पाने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है वो घर बैठे ही ऑनलाइन अपना बिजली बिल देख और जमा कर कर सकते है। नीचे हम आपको छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट (cspdcl.co.in) और गूगल पे/फोनेपे/पेटम से बिल चेक और पेमेंट करने की प्रक्रिया सरल भाषा में बताएंगे।
टॉपिक लिस्ट
Chhattisgarh (CSPDCL) Bijli Bill Check & Payment
छत्तीसगढ़ में विद्युत वितरण और बिजली से जुडी अन्य सभी सेवाओं को उपभोक्ताओं तक पहुचाने के कार्य CSPDCL करती है। CSPDCL की Full Form है Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited. प्रदेश में बिजली बिल के ऑनलाइन पटाने को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बिजली बिल चेक और भुगतान की सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई है।
CSPDCL पर Electricity Bill Payment Online करने के लिए आपको अपने BP Number की आवश्यकता होगी। अपना बिजली बीपी नंबर आप अपने पुराने बिल से देख सकते है। बिजली बिल चेक और पेमेंट आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से बिना कही जाए किसी भी समय कर सकते है। वेबसाइट के अलावा CSPDCL Mor Bijlee नाम से Android App भी बनाई गई है जिस पर आप अपने फ़ोन से ही बिल भुगतान कर सकते है।
छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक पेमेंट कैसे करे – CSPDCL Bill Payment
Chhattisgarh State Power Distribution Company की Official Website CSPDCL पर अपना बिजली का बिल चेक और ऑनलाइन भुगतान के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ऑफिसियल वेबसाइट (cspdcl.co.in) को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको बाई तरफ दिए ऑप्शन में से ‘Bill Payment Services‘ पर क्लिक करे।
- Bill Payment Services के नीचे खुले विकल्पों में से ‘Online Bill Payment‘ पर क्लिक करे।
- अब अगले पेज पर Quick Bill Payment और Enter BP Number के नीचे दिए बॉक्स में अपना BP Number भरे। अपना BP Number आप अपने किसी पुराने बिल से देख सकते है।
- अब Online Bill Payment नाम से पेज खुलेगा जिसमे बिजली उपभोक्ता का नाम, बिल राशि और बिल नंबर जैसी जानकारी दिखाई देगी।
- CSPDCL Bill Payment के लिए आपको Bill Pay के नीचे दिए Pay Bill पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद नीचे फिर से Consumer Detail खुल जाएगी, जिसके नीचे दिए Pay Now बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आप Chhattishgarh Electricity Bill Payment पेज पर पहुच जाएँगे, जिसमे आपको Credit Card, Debit Card, Google Pay, PhonePe, QR Code और UPI का आप्शन मिले जाएगा।
- जिसे भी तरीके से आप अपना बिल पे करना चाहते है उस पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल भरके भुगतान की प्रक्रिया को पूरी कर ले।
जाने – बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे
Google Pay से Chhattisgarh (cspdcl) Bijli Bill Payment कैसे करे
Google Pay UPI Mobile App से भी आप अपना सीएसपीडीसीएल बिजली बिल चेक और भुगतान कर सकते है। हमने नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से बिल पेमेंट की पूरी प्रक्रिया बताई है।
- अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल पे एप्लीकेशन खोले। App के पहले पेज पर Business and Bills के नीचे दिए Bills पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अगले पेज पर Utility Bills के नीचे दिए Electricity ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर All Electricity Billers List खुल जाएगी। इस लिस्ट में भारत के सभी राज्यों की विद्युत् कंपनियों के नाम होंगे।
- इस लिस्ट में से आपको Chhattisgarh Power (CSPDCL) पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना Electricity Account Link करना है, जिसके लिए Chhattisgarh Power (CSPDCL) के नीचे दिए Get Started पर क्लिक कर दे।
- अब आपको Link Account के नीचे अपना BP Number (Business Partner Number) डालना है। और उसके नीचे बॉक्स में अपना नाम भर देना है।
- अपना बीपी नंबर और अकाउंट नाम भरने के बाद नीचे दिए Link Account पर क्लिक कर दे। अगले पेज पर आपके अकाउंट से संबधित डिटेल दिखेगी, जहाँ पर आपको फिर से Link Account पर क्लिक कर देना है।
- अब अगले पेज पर आपका Electricity Bill Amount दिखाई देगा, जिसके नीचे ‘Pay Bill‘ पर क्लिक करके पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
छत्तीसगढ़ बिजली बिल (CG CSPDCL) से संबधित FAQs
छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक और पेमेंट के लिए ऑफिसियल एप्लीकेशन का नाम Mor Bijli App है। इस एप्प से प्रदेश के बिजली उपभोक्ता बिल भुगतान के साथ में कई और बिजली संबधित सेवाओं का इस्तेमाल ऑनलाइन कर सकते है।
CSPDCL की फुल फॉर्म Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited है। CSPDCL छत्तीसगढ़ राज्य में विद्युत वितरण और देख रेख का कार्य करती है। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://cspdcl.co.in है।
Chhattisgarh राज्य के उपभोक्ता बिजली से संबधित शिकायत और जानकारी पाने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-233-4687 और 1912 (ऑल इंडिया) पर कॉल कर सकते है।
छत्तीसगढ़ में प्रत्येक बिजली उपभोक्ता का एक अकाउंट नंबर निर्धारित रहता है जिसे BP Number के नाम से जाना जाता है। छत्तीसगढ़ बिजली बिल पेमेंट या डाउनलोड करने के लिए इस बीपी नंबर की आवश्यकता होती है।
हम आशा करते है छत्तीसगढ़ बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल चेक और ऑनलाइन पेमेंट करना सीख गए होंगे। CSPDCL Bill Payment Online से संबधित अपना कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।
How do I send my meter reading to the electricity office ?