UPPCL Online Pay Bill: अब आपको बिजली बिल आने का इंतजार करने की जरुरत नहीं है, आप अपना बिजली बिल चेक ऑनलाइन ही कर सकते है। आज हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और शहरी हिस्सों में रहने वाले लोग अपना UP Bijli Bill Check कैसे कर सकते है। उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण और ट्रांसमिशन UPPCL (उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन) करती है। UPPCL की Official Website पर ही आप अपना Electricity Bill Online Check कर सकते है। यूपीपीसीएल ने यूपी के शहरी और ग्रामीण जनता के लिए 2 अलग वेबसाइट बनाई है। नीचे हम आपको मीटर नंबर (Account number) और मोबाइल नंबर से उन वेबसाइट पर बिजली बिल देखने की पूरी प्रक्रिया आपको बताएंगे।
एक समय था जब बिजली के बिल संबधित कोई भी जानकारी पाने के लिए बिजली विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। पर अब उत्तर प्रदेश की जनता को कही जाने की जरुरत नहीं है। अब अपने मोबाइल से ही आने नए या पुराने बिल देख और उनका ऑनलाइन ही भुगतान भी किया जा सकता है। आपने कितनी मीटर यूनिट खर्च की है। एक यूनिट कितने रूपए की है, बिजली खपत से संबधित ऐसी सभी जानकारी भी आपको अपने बिल में ऑनलाइन ही मिल जाती है। चलिए आगे जानते है यूपी (UPPCL) बिजली बिल चेक कैसे करे।
Uttar Pradesh UPPCL Bijli Bill Check & Pay Online
आज के समय उत्तर प्रदेश के सभी शहरो से लेकर अधिकतर गाँवों तक बिजली पहुँच गई है। बिजली कनेक्शन मिलने के बाद बिजली विभाग द्वारा इलेक्ट्रिसिटी मीटर लगाया जाता है जिसमे हमारी खपत यूनिट के रूप में रिकॉर्ड होती रहती है। मीटर में अंकित रीडिंग के हिसाब से हमें हर महीने बिजली का बिल मिलता है, जिसका भुगतान हमें करना पड़ता है।
उत्तर प्रदेश राज्य के किसी भी शहर या गाँव के लोग अपना बिजली का बिल ऑनलाइन देख सकते है। जैसा हमने उपर भी बताया यूपी में बिजली वितरण का कार्य UPPCL नाम की कंपनी द्वारा किया जाता है। UPPCL की Full Form है Uttar Pradesh Power Corporation. UPPCL ने राज्य के शहरो और गाँवों के ऑनलाइन बिजली देखने और भुगतान के लिए 2 वेबसाइट बनाई है। नीचे हम आपको ग्रामीण (Rural) और शहरी (Urban) दोनों एरिया के बिजली बिल चेक करने की पूरी प्रक्रिया बताई है।
ग्रामीण बिजली बिल भुगतान कैसे करे – Pay UPPCL Rural Bill Online
- उत्तर प्रदेश के ग्रामीण यानी गाँवों के बिजली बिल देखने के लिए UPPCL की ग्रामीण ऑफिसियल वेबसाइट https://uppcl.mpower.in पर जाए।
- UP Bijli Bill Check & Pay करने के लिए आपको यहाँ पर अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर भरना है। Account Number हर बिजली कनेक्शन के लिए अलग होता है। आप अपना अकाउंट नंबर अपने किसी भी पुराने नए बिजली बिल पर देख सकते है। ।

- अकाउंट नंबर भरने के बाद आपको Image Verification के लिए आगे दिए आगे दिए को, बॉक्स में भरना है। जिसके बाद आपको अंत में दिए Submit Button पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने खुले अगले पेज में LATEST UPPCL BILL SUMMARY दिखाई देगी। जिसमे आपका नाम, बिजली बिल राशि, बिल भरने की अंतिम तिथि जैसी जानकारी आपको दिखाई देगी।

- इलेक्ट्रिसिटी बिल देखने और डाउनलोड करने के लिए आपको इस पेज पर दिए View/Print Bill बटन पर क्लिक कर देना है। आपकी स्क्रीन पर आपना इस महीने का बिजली बिल दिखाई दे जाएगा।

- उत्तर प्रदेश बिजली बिल भरने के लिए BILL SUMMARY पेज पर ही आपको पहले अपना Mobile Number भरना है और अंत में दिए ‘Pay Now‘ बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने UPPCL Bijli Bill Payment पेज खुल जाएगा। जहाँ पर आप अपने Credit/Debit Card, Internet Banking, UPI या PhonePe से अपना बिजली के बिल की पेमेंट कर सकते है।

UPPCL Urban Bill Pay : उत्तर प्रदेश शहरी बिजली बिल कैसे भरे
- अगर आप Uttar Pradesh के शहरी क्षेत्र में रहते है तो अपना बिजली बिल देखने के लिए आपको सबसे सबसे पहले www.uppclonline.com पर जाना है।
- अब आपके सामने UPPCL Bill Page खुल जाएगा। इस पेज पर आपको अपना बिजली बिल चेक करने के 2 विकल्प मिलेंगे। आप अपने Account Number या Registered Mobile Number से अपना Electricity Bill चेक और भर सकते है।

- नीचे हमने अपना बिजली अकाउंट नंबर भरा है। आप चाहे तो अपना मोबाइल नंबर भी भर सकते है पर नंबर वही होना चाहिए जो आपके बिजली कनेक्शन में पहले से रजिस्टर्ड हो।
- Account Number भरने के बाद आपको नीचे दिया कैप्चा कोड भरना है और इसके बाद अंत में दिए View बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपके स्क्रीन पर पेज में Bill Amount, Due Date जैसी बिल जानकारी आ जाएगी। यूपीपीसीएल बिजली बिल चेक या डाउनलोड करने के लिए आपको इस पेज पर दिए ‘View Bill” बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपका आखिरी महीने का Electricity Bill स्क्रीन पर आ जाएगा।

- Bijli Bill Online भरने के लिए इसी पेज पर आपको ‘Pay Now‘ बटन भी दिखाई देगा, जिसपे आपको क्लिक करना है।
- Pay Now बटन पर क्लिक करते ही नीचे Payment Options खुल जाएँगे। जहाँ आप अपना क्रेडिट, डेबिट कार्ड या इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने बिल भर सकते है।

जाने – बिजली बिल की शिकायत कैसे करे
UP UPPCL Bill Payment से जुड़े आम सवाल FAQ
आपको अपने नाम से अपना बिजली बिल नहीं देख सकते। उत्तर प्रदेश की निवासी अपने बिजली अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही अपना बिल देख या भर सकते है।
UPPCL का पूरा नाम है Uttar Pradesh Power Corporation. ये एक बिजली वितरण कंपनी है जो उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण का काम करती है। इस कंपनी की अपनी वेबसाइट है जहाँ पर बिजली उपभोक्ता अपना Bill check और Online Pay कर सकते है।
जी हां, आप अपने मोबाइल पर Google Pay, PhonePe या Paytm जैसी UPI App से अपने Electricity UPPCL Bill Check या Pay Online कर सकते है।
यूपी बिजली बिल चेक और भुगतान ऑनलाइन करने के लिए गावों और शहरो के लिए 2 अलग वेबसाइट UPPCL द्वारा बनाई गई है। UP Urban के लिए uppclonline.com और UP Rural के लिए uppcl.mpower.in वेबसाइट है।
मित्रो हम उम्मीद करते है UPPCL Bijli Bill Check और Online Payment? आर्टिकल से आप बिल चेक और जमा करना सीख गए होंगे। उत्तर प्रदेश यूपीपीसीएल बिल से जुड़े अन्य कोई सवाल आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।