फ्रिज कितने वाट का होता है – जाने आपका Fridge कितनी बिजली खाता है

हमारे घरो में इलेक्ट्रिकल उपकरणों के बढ़ते उपयोग ने हमारी ज़िन्दगी को सरल तो बनाया है पर उसके साथ में उनसे हमारे खर्च भी बढे है। फ्रिज एक ऐसा ही बिजली का उपकरण है जो आज के समय अधिकतर घरो में पाया जाता है। फ्रिज को अंग्रेजी में Refrigerator कहाँ जाता है। एक Fridge कितने Watt का होता है? एक दिन, महीने या साल में रेफ्रीजिरेटर कितने बिजली खाता है और 190, 200, 240 या 500 लीटर का Refrigerator की Electricity Power Consumption कितनी होती है? ऐसे सभी रेफ्रीजिरेटर की बिजली खपत से जुड़े सवालो के जवाब डिटेल में हम आपको आगे देंगे।

Samsung, LG, Whirlpool, Godrej, Haier या किसी भी कंपनी का Refrigerator कितनी बिजली खपत करता है ये कई बातो पर निर्म्भार करता है। जिनमे Energy Rating (Stars), Liter Capacity और Cooling Technology प्रमुख फैक्टर है जिनसे फ्रिज की बिजली खपत निर्धारित की जा सकती है।

एक फ्रिज कितने वाट बिजली खर्च करता है या आप अपने रेफ्रिजरेटर की बिजली खपत का पता कैसे करे? ये जानने से पहले आपको Refrigerator Electricity Power Consumption पर प्रभाव डालने वाले फैक्टर जान लेते है।

फ्रिज की बिजली खपत निर्धारित करने वाले मुख्य फैक्टर

Fridge कितने Watt बिजली खाता है
Fridge Power Consumption

आम तौर पर हम सोचते है जितना बड़ा फ्रिज होता है उतनी ही ज्यादा बिजली वो खाता है। हालाँकि ये बात सही है Refrigerator का Size, Electricity Consumption का एक मुख्य फैक्टर है। लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे फैक्टर है जिनसे एक रेफ्रीजिरेटर की पॉवर कंसम्पशन पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे सभी मुख्य कारक सरल भाषा में नीचे दिए गए है।

1. फ्रिज का साइज़ – जितने बड़े साइज़ का आपका रेफ्रिजरेटर होगा उतनी ही बिजली उसे चलाने में जरुरी होगी। एक बड़े फ्रिज में जगह ज्यादा होती है तो उस जगह को ठंडा करने के लिए विद्युत भी ज्यादा लगती है जिससे बिजली खपत अधिक होती है।

2. कुलिंग कैपेसिटी – जब आप एक फ्रिज खरीदने जाते है तो उस पर लीटर में उसकी Cooling Capacity Liter में लिखी होती है। खाने को ठंडा रखने और अंदर का तापमान कम रखने के लिए Fridge हीट को बाहर निकालता है, जिस स्पीड से उस हीट को एक फ्रिज बाहर निकलता है उसे कुलिंग कैपेसिटी कहते है। जितने अधिक एक Refrigerator की Cooling Capacity होगी उतनी ही वाट बिजली उसे चलाने के लिए खर्च होगी।

3. एनर्जी स्टार रेटिंग – आजकल सभी बिजली के उपकरणों में एनर्जी रेटिंग लिखी होती है जो स्टार में होती है। फ्रिज में भी आपको एनर्जी रेटिंग देखने को मिल जाती है। ये BEE Star Rating Refrigerator की Power Efficiency दर्शाता है। जितने अधिक स्टार का कोई फ्रिज होगा उतनी कम बिजली खर्च होगी।

4. कितने बार फ्रिज खुलता है – Fridge को कितने बार खोला जाता है इसका असर उसकी बिजली खपत पर पड़ता है। जितनी बार हम फ्रिज खोलते है गर्म हवा अंदर प्रवेश करती है जिससे अंदर का तापमान बढ़ जाता है जिसे फिर से कम करने में पॉवर खर्च होती है। इसलिए बार-बार खुलने वाला Refrigerator अधिक बिजली खाता है।

5. रेफ्रिजरेटर में रखा सामान – हम फ्रिज में क्या स्टोर करके रखते है उसका इफ़ेक्ट भी इलेक्ट्रिसिटी खपत पर पड़ता है। जितना अधिक सामान अंदर होगा उसे ठंडा रखने के लिए उतनी ही बिजली की जरुरत पड़ेगी।

जाने – सबसे कम बिजली खाने वाले टॉप 5 फ्रिज

रेफ्रीजिरेटर की बिजली खपत (वाट) पता कैसे करे

अपने या किसी और के फ्रिज के वाट या बिजली खपत बड़ी आसानी से पता किया जा सकता है। आज के समय जितने भी फ्रिज आते है उनपर Energy Rating लिखी होती है जो स्टार में होती है। इस एनर्जी रेटिंग स्टीकर पर Electricity Consumption से संबधित अन्य जानकारी भी लिखी होती है।

फ्रिज पर लगे एनर्जी स्टीकर पर एक साल में उसके द्वारा खर्च की जाने वाली यूनिट लिखी होगी है। जैसा की आप नीचे दिए गए 345 लीटर के एक रेफ्रीजिरेटर पर लगे स्टीकर पर 195 Unit Per Year देख सकते है। इसका मतलब ये Refrigerator एक साल में लगभग 195 Electricity Unit (195 Kwh) बिजली खाता है।

इस Energy Steaker से आपको एक साल ही बिजली खपत का पता लग जाता है। 195 को 12 से भाग करने पर 16.25 यूनिट आता है जो इस फ्रिज की एक महीने की बिजली खपत आ जाती है। एक Electricity Unit (Kwh) का रेट 7 रूपए है तो 16.25 * 7 = 113.75 रूपए। एक दिन में Fridge कितने Watt बिजली लेता है ये भी आप आसानी से पता लगा सकते है। इस तरह एनर्जी रेटिंग स्टीकर से आप किसी भी अन्य Fridge की Power Consumption पता कर सकते है।

नोट – Refrigerator पर Energy Sticker पर लिखी बिजली खपत की जानकारी कुछ ख़ास टेस्ट स्थितियों में जांचा गया है। कुछ फैक्टर के कारण फ्रिज की पॉवर कंसम्पशन थोड़ी बहुत कम ज्यादा हो सकती है।

विभिन्न कंपनियों के Fridge की बिजली खपत

दोस्तों उपर आपने जाना एक फ्रिज कितने वाट बिजली खाता है ये आप कैसे एनर्जी रेटिंग स्टीकर से पता कर सकते है। नीचे हमने Whirlpool, LG, Samsung और Godrej Company के पोपुलर Fridge Models की Electricity Consumption के बारे में बताया है।

Samsung Fridge Power Consumption (Unit)

ठंडा करने की क्षमताएनर्जी बीईई रेटिंगबिजली खपत (सालाना)
198 लीटर (सिंगल डोर)4 स्टार131 यूनिट
255 लीटर (सिंगल डोर)3 स्टार172 यूनिट
345 लीटर (डबल डोर)3 स्टार195 यूनिट
253 लीटर (डबल डोर)2 स्टार243 यूनिट
230 लीटर (डबल डोर)3 स्टार169 यूनिट

Whirlpool Refrigerator Power Consumption

ठंडा करने की क्षमताएनर्जी बीईई रेटिंगबिजली खपत (सालाना)
190 लीटर (Single Door)4 स्टार132 यूनिट
265 लीटर (Single Door)3 स्टार190 यूनिट
340 लीटर (Double Door)3 स्टार207 यूनिट
200 लीटर (Single Door)4 स्टार133 यूनिट
265 लीटर (Double Door)3 स्टार190 यूनिट

LG Fridge Electricity Consumption (Kwh)

ठंडा करने की क्षमताएनर्जी बीईई रेटिंगबिजली खपत (प्रति वर्ष)
190 लीटर (सिंगल डोर)5 स्टार131 यूनिट
260 लीटर (डबल डोर)3 स्टार198 यूनिट
360 लीटर (डबल डोर)3 स्टार215 यूनिट
270 लीटर (सिंगल डोर)3 स्टार174 यूनिट
471 लीटर (डबल डोर)3 स्टार237 यूनिट

दोस्तों BijliBill.com पर आपने जाना फ्रिज कितनी बिजली (वाट) खपत करता है और कैसे आप किसी भी Fridge की Electricity Power Consumption का पता कर सकते है। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

1 thought on “फ्रिज कितने वाट का होता है – जाने आपका Fridge कितनी बिजली खाता है”

  1. सर, कृपया ये भी बता दे की इन सभी प्रकार के फ्रिज को चलाने के लिए कोनसा सोलर इन्वर्टर लेना होगा

    Reply

Leave a Comment