जम्मू और कश्मीर भारत का के केंद्र शासित प्रदेश है जहाँ बिजली पानी जैसे मूलभूत चीजे हर इलाके में पहुच गई है। जम्मू कश्मीर के पॉवर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने बिजली बिल पेमेंट को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल Bill Sahuliyat की शुरुआत की है जिस पर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता अपना अपना बिल देख और डाउनलोड के साथ में भुगतान भी ऑनलाइन ही कर पाएंगे। आज हम आपको बताएँगे Jammu kashmir JKPDD Electricity Bill Check और Online Payment कैसे करे।
बिजली का बिल जमा करने के लिए घंटो लाइन में लगना अब पुरानी बात हो गई है, अब आप अपने मोबाइल से ही कुछ क्लिक में अपना बिल देख सकते है और उस बिल का भुगतान भी आसानी से किया जा सकता है। कुछ साल पहले तक जम्मू कश्मीर के लोग अपने बिल की पेमेंट के लिए अपने एरिया के बिजली विभाग दफ्तर जाना होता था जिससे उनका काफी समय ख़राब हो जाता था।
कश्मीर जैसे पहाड़ी एरिया में तो आना जाना और ज्यादा मुश्किल बन जाता था। ऐसे में बिजली विभाग ने बिल पेमेंट को और सुविधाजनक बनाने के लिए ऑनलाइन बिल पेमेंट की शुरुआत की है। चलिए आगे बिल भुगतान की प्रक्रिया को विस्तार से समझते है।
टॉपिक लिस्ट
जम्मू कश्मीर बिजली बिल – Jammu Kashmir Bill Online
जम्मू और कश्मीर के इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक और पेमेंट करने के लिए प्रदेश के बिजली विभाग ने ‘Bill Sahuliyat‘ नाम से पोर्टल बनाया है जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट billsahuliyat.jkpdd.net से आप अपना बिल देख और जमा कर सकते है। इसके अलावा ‘JKPDD BillSahuliyat GO’ नाम से एक एंड्राइड एप्प भी बने गई ही जिसे आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके जम्मू कश्मीर बिल से संबधित सेवाओं का फायदा ले सकते है।
J & K Bill Pay करने का तीसरा और सबसे आसान तरीके है Mobile UPI App. आप गूगल पे, फोनपे और पेटम जैसी UPI App से भी जम्मू कश्मीर के बिल का भुगतान आसानी से कर सकते है। JKPDD BillSahuliyat वेबसाइट और Mobile UPI से बिल पेमेंट की पूरी प्रक्रिया स्क्रीनशॉट के साथ आप नीचे जानेंगे।
Jkpdd bill sahuliyat और UPI से Bill Pay करने के लिए आपको अपना Consumer Number का पता होना जरुरी है, तभी आप अपने बिल की जानकारी देख पाएँगे। ये Electricity Consumer Number बिजली बिल पर लिखा होता है, आप अपने किसी भी पुराने बिल से देख सकते है।
JKPDD Bill Sahuliyat से Bill Payment Online कैसे करे
- जम्मू और कश्मीर के बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले Bill Sahuliyat की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। यहाँ पर आपको Quick Pay बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Pay Your Bill नाम से एक फॉर्म दिखाई देगा, जो आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है।
- इस फॉर्म में पहले आपको अपना Consumer Number भरना है। दूसरे बॉक्स में फिर से अपना Consumer Number डालना है। ये कंस्यूमर नंबर आप अपने किसी भी बिल से देख सकते है।
- इसके बाद आपको अपना उपभोक्ता नाम और मोबाइल नंबर डालना है और नीचे दिए Pay Now पर क्लिक कर दे।
- अगले पेज पर आपकी बिल जानकारी दिखाई देगी जिसमे Consumer Name और Bill Amount जैसी जानकारी होगी।
- अब आपको नीचे दिए Term & Condition पर टिक करना है और उसके बाद Payment Mode के नीचे JKBank Payment Option 2 पर टिक कर देना है और अंत में दिए Make Payment Now पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपको बिल पेमेंट के सभी विकल्प दिखाई देंगे। आप यहाँ Credit/Debit Card, Internet Banking, UPI और QR Code विकल्पों में से किसी से भी बिल पेमेंट कर सकते है।
जाने – बिजली चोरी करने पर जुर्माना कितना लगता है?
PhonePe से Jammu kashmir Bill Check & Pay कैसे करे
Mobile Recharge से लेकर Online Shopping की Payment अब हम Credit/Debit Card के बजाय UPI से ज्यादा करना पसंद करने लगे है। जिसका मुख्य कारण है UPI Payment का सरल तरीका। अब आप जम्मू कश्मीर के बिजली बिल की पेमेंट भी UPI से कर सकते है। नीचे हमने Phonepe से Jammu & Kasmhir Bill Payment की प्रक्रिया बताई है।
- आपको सबसे पहले अपने Mobile में Phonepe UPI App को ओपन करना है।
- App के Recharge & Pay सेक्शन में दिए Electricity ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अगला पेज में आपको All Biller List दिखाई देगी, जिसमे भारत की सभी बिजली कंपनियों के नाम होंगे।
- इस लिस्ट में से आपको Jammu and Kashmir Power Development Department (JKPDD) पर क्लिक कर देना है।
- अगले पेज पर आपको अपना Consumer Code डालना है और नीचे दिए Confirm बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका Bill Amount दिखाई देगा, जिसकी Payment की प्रक्रिया आप पूरी कर पाएँगे।
JKPDD BillSahuliyat Android App Download Link – Google Play Store
जम्मू कश्मीर बिल (JKPDD Bill) से जुड़े आम सवाल
जम्मू और कश्मीर राज्य के बिजली उपभोक्ता अपना बिल ऑनलाइन चेक और भुगतान कर सकते है। बिल चेक और पेमेंट आप JKPDD BillSahuliyat Website और App से कर सकते है। पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है।
JKPDD Electricity Bill या किसी अन्य मदद के लिए आप 18001807666 या 1912 नंबर पर कॉल कर सकते है।
कंस्यूमर नंबर एक उपभोक्ता संख्या होती है जो सभी उपभोक्ताओं के लिए अलग होती है। आप अपना Consumer/Account Number अपने किसी भी पुराने बिल से पता कर सकते है।
दोस्तों आज आपने जाना जम्मू कश्मीर बिल पेमेंट कैसे करे – JKPDD Electricity Bill Payment Online? हम उम्मीद करते है आप जम्मू कश्मीर बिल पेमेंट करना सीख गए होंगे। बिल चेक या भुगतान से जुड़े कोई भी सवाल आप नीचे दिए कमेंट्स बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब जल्द देने का प्रयास करेंगे।