भारत में जिनके पास बिजली का कनेक्शन है उनके यहाँ पर बिजली खपत रिकॉर्ड करने के लिए एक मीटर लगा होता है। ये मीटर एक बिजली का ही उपकरण है तो इसमें कई तरह की खराबी आ सकती है। मीटर में आग लग जाना या स्पार्किंग होना एक बहुत ही आम समस्या है। इसके अलावा मीटर तेज चलना या रुक जाना भी एक समस्या है जिसका निवारण मीटर बदलने से होता है। अगर आपका Electricity Meter जल गया है और आप भी अपना बिजली का मीटर बदलवाने के लिए एप्लीकेशन (Meter Change Application) कैसे लिखे ये जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े।
घर, दूकान या किसी अन्य स्थान का बिजली मीटर बदलने के लिए एक एप्लीकेशन सबमिट करानी पड़ती है। जिसके बाद मीटर बदलने का चार्ज लगता है और आपका मीटर बदलकर नया मीटर लगाया जाता है। मीटर जलने या ख़राब होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है? इसके अलावा भी एक सवाल बिजली उपभोक्ताओं के मन में जो रहता है वो है कि मीटर बदलने की एप्लीकेशन किसके नाम लिखी जाती है? किस अधिकारी को मीटर खराबी की शिकायत करनी पड़ती है? नीचे हम इलेक्ट्रिसिटी मीटर खराबी के लिए लिखी जाने वाले सही एप्लीकेशन का प्रारूप डिटेल में आपको बताएँगे।
टॉपिक लिस्ट
मीटर संबधित शिकायत – Meter Change Application in Hindi
बिजली के मीटर का मुख्य काम हमारे द्वारा की गई बिजली खपत और लोड को रिकॉर्ड करना होता है। मीटर में रिकॉर्ड की गई यूनिट के आधार पर ही हमें बिजली का बिल मिलता है जिसका भुगतान हमें करना होता है। मीटर फुकने या उसमे किसी तरह की खराबी आने पर रीडिंग रिकॉर्ड होने में भी समस्या आती है। कई बार मीटर जलने के कारन बिजली सप्लाई भी रुक जाती है जिसके वजह से Electricity Meter Change करना ही एक विकल्प बचता है।
मीटर जलने के अलावा कई तरह की खराबी आने के बाद भी Meter Change करवाना पड़ता है। बिजली विभाग के दफ्तर में मीटर जलने या खराबी की शिकायत लेकर जाते है तो वहां आपको एक एप्लीकेशन लिखने को बोला जाता है। मीटर बदलने की शिकायत का एक फॉर्मेट होता है जिसके बार बहुत से लोगो को पता नहीं होता। अगर आप भी उन्ही लोगो में से है तो आपने एकदम सही आर्टिकल खोला है। यहाँ पर हम मीटर जलने और अन्य खराबी के लिए शिकायत लिखने का फॉर्मेट जानेंगे।
बिजली का मीटर बदलने की एप्लीकेशन किसके नाम लिखे?
बिजली विभाग के कार्यालय में कई अधिकारी होते है जो विभिन्न प्रकार के कार्य और शिकायत देखते है। उदाहरण के लिए बिजली बिल पेमेंट के लिए अलग अधिकारी होता है और नए कनेक्शन की जानकारी पाने या आवेदन देने के लिए अलग अधिकारी होता है। उसी तरह बिल कम करने या मीटर बदलने की शिकायत दर्ज कराने के लिए भी एक विशेष अधिकारी बिजली विभाग में होता है।
आम तौर पर मीटर जलने या अन्य खराबी होने पर मीटर बदलने की एप्लीकेशन इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में SDO के नाम लिखी जाती है। SDO की Full Form है Sub Divisional Officer. एसडीओ को मीटर बदलने की एप्लीकेशन सबमिट कराने के बाद मीटर की जांच की जाती है और उसके बाद मीटर चेंज करने की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
मीटर जलने पर शिकायत (एप्लीकेशन) कैसे लिखते है
बिजली के मीटर में आग लग है या उसमे से धुआं निकल रहा है या तार में स्पार्किंग की वजह से मीटर फूंक गया है तो आप मीटर के जलने की शिकायत दर्ज कर सकते है। जिसमे आप मीटर बदलने की गुजारिश कर सकते है। नीचे हमने मीटर जल जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है? ये विस्तार से बताया है।
सेवा में,
श्रीमान एसडीओ साहब,
राज्य के विधुत निगम का नाम,
गाँव/शहर, जिला नाम
विषय – मीटर जल जाने पर मीटर बदलने हेतु
श्रीमान/श्रीमती,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सुनील कुमार है मैं गाँधी नगर, सोनीपत शहर का रहने वाला हूँ। मेरा बिजली उपभोक्ता संख्या 8371528723 और मीटर नंबर 7263827381 है। कल रात (13 अगस्त) को मेरे बिजली के मीटर में आग लग गई है जिसे वजह से उसमे धुआं निकल रहा है। मीटर जलने के बाद से मेरे घर में बिजली नहीं आ रही। मुझे अंदेशा है की मीटर जलने की वजह से पूरी तरह से ख़राब हो गया है।
मीटर जल जाने की वजह से अब बिजली की खपत रिकॉर्ड नहीं हो रही और इसके साथ में बिजली भी नहीं आ रही। इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरे बिजली मीटर को जल्द बदलने की कृपया करे ताकि मेरे घर की बिजली पुन: चालू हो और बिजली खपत भी सही से रिकॉर्ड जो सके।
प्रार्थी,
सुनील कुमार,
उपभोक्ता संख्या – 8371528723,
पूरा पता – गाँधी नगर, सोनीपत शहर,
तारीख – 14 अगस्त, 2023
जाने – सभी राज्यों के बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर
बिजली मीटर में खराबी होने पर मीटर बदलने की एप्लीकेशन
बिजली का मीटर एक इलेक्ट्रिनिक्स डिवाइस होती है जिसमे कई तरह की समस्या आ सकती है। मीटर रीडिंग गलत रिकॉर्ड करने लगता है या फिर मीटर खपत से तेज़ चलने लगता है जिससे बिल बहुत ज्यादा आता है। ऐसे किसी भी मीटर की खराबी की कंप्लेंट भी आप बिजली विभाग को कर सकते है। जिसमे मीटर में आई प्रॉब्लम बताकर जल्द मीटर चेंज करने की गुजारिश कर सकते है। नीचे ऐसी Meter Change Application का Format बताया गया है।
सेवा में,
श्रीमान एसडीओ साहब,
राज्य के विधुत निगम का नाम,
गाँव/शहर, जिला नाम
विषय – मीटर में खराबी होने पर मीटर बदलने हेतु
श्रीमान/श्रीमती,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अमित मालिक है मैं गोहाना रोड, पानीपत शहर का निवासी हूँ। मेरा बिजली उपभोक्ता संख्या 6279176543 और मीटर नंबर 8376159735 है। मेरा बिजली मीटर ख़राब हो गया है। पिछले कुछ दिनों से मेरा मीटर सही से रीडिंग रिकॉर्ड नहीं कर रहा। मेरी बिजली खपत के मुकाबले मीटर बहुत तेज़ चल रहा है।
मीटर में खराबी आने से मेरा बिजली का बिल मेरे खपत के अनुसार नहीं आएगा, इसलिए आपसे सविनय निवेदन यह है कि कृपया मीटर को चेक करवाकर, इसे जल्द बदलने की कृपया करे।
प्रार्थी,
अमित मालिक,
उपभोक्ता संख्या – 6279176543,
पता – गोहाना रोड, पानीपत शहर
तारीख – 14 अगस्त, 2023
जाने – बिजली कनेक्शन शुल्क कितना होता है?
दोस्तों आज आपने जाना मीटर जलने या खराबी आने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे – How to Write Meter Change Application in Hindi? मीटर बदलने की एप्लीकेशन से संबधित आपका कोई और सवाल है तो वो आप कमैंट्स में पूछ सकते है।