मीटर रीडिंग से बिजली बिल पता करे – कितनी यूनिट पर कितना बिल आएगा?

इस महीने हमारा बिजली का बिल कितने रूपए आएगा? 100 बिजली यूनिट खपत पर कितना बिल आता है? अपना बिजली बिल कैलकुलेट कैसे करे (How to Calculate Electricity Bill)? ये कुछ आम सवाल है जो एक बिजली उपभोक्ता के मन में अकसर रहते है। खासकर उन लोगो के मन में ये सवाल जरुर रहते है जिन्हें लगता है उनका बिजली बिल उनकी खपत से अधिक आता है। आप अपना बिजली बिल आसानी से पता कर सकते है और महीने के बीच में भी ये जान सकते है आपने कितने रूपए की बिजली खपत अब तक कर ली है। आज हम अपने बिजली बिल पता करने की प्रक्रिया का सरल तरीका बताएँगे।

Bijli Bill Calculate करने के 2 मुख्य तरीके है। पहला जो आसान तरीका है उसमे आप अपने बिजली के मीटर में दर्ज यूनिट से बिल पता कर सकते है। दूसरा तरीका जिससे आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाले बिजली के उपकरण की पॉवर कंसम्पशन जो वाट में होती है उससे अपना बिल खपत की गणना कर सकते है। इस आर्टिकल हम इन दोनों ही तरीको के बारे में आपको बताने जा रहे है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।

How to Calculate Bijli Bill from Unit

बिजली बिल कैसे जाने – How to Calculate Electricity Bill

आपका बिजली बिल कितना आएगा? ये पता करने से पहले आपको बिजली से जुडी कुछ इकाइयों के बारे में समझना जरुरी होता है। ये तो हम सब जानते हैं हमारा बिजली बिल कैलकुलेट हमारे द्वारा खर्च की गई यूनिट के आधार पर किया जाता है। जितनी अधिक हम बिजली खपत करेंगे उतनी जी ज्यादा मीटर में यूनिट दर्ज होगी जिसके आधार पर बिल तैयार होता है। एक बिजली की यूनिट को 1KWH भी कहाँ जाता है और इसी रूप में यूनिट मीटर में देखी जाती है।

  • 1 Electricity Unit = 1 Kilowatt Hour
  • 1 Kilowatt = 1000 Watts

एक बिजली यूनिट को और सरल तरीके से समझने का प्रयास करते है। अगर एक बिजली का पंखा 100 Watts का है तो उसका मतलब है वो पंखा 1 घंटा चलने पर 100 वाट बिजली खपत करेगा और अगर 10 घंटे में उसकी बिजली खपत होगी = 100 * 10 = 1000 Watts = 1 Kilowatt = 1 Electricity Unit. यानी एक 100 वाट का पंखा 10 घंटे चलने पर 1 बिजली की यूनिट खर्च करेगा। इस तरह से आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाले अन्य बिजली के उपकरण की Electricity Consumption Calculate कर सकते है।

इलेक्ट्रिसिटी मीटर रीडिंग से बिल की गणना कैसे करे

इंडिया के सभी स्टेट में बिजली उपभोक्ताओं की खपत यूनिट के रूप में मीटर में दर्ज होती है जिसके आधार पर बिजली का बिल उन्हें मिलता है। भारत के सभी राज्यों में एक यूनिट का रेट अलग- अलग होता है। इसलिए यूनिट रीडिंग से बिल निकालने का कोई एक सटीक फ़ॉर्मूला नहीं होता। अपना बिल यूनिट से पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य में बिजली यूनिट का रेट पता होना जरुरी है। अपने एरिया का बिजली यूनिट प्राइस आप नीचे दिए आर्टिकल से जान सकते है।

जाने – भारत के सभी राज्यों में बिजली यूनिट रेट क्या है

बिजली के मीटर में यूनिट चेक कैसे करे

अपनी बिजली खपत या बिल पता करने के लिए आपको अपनी खर्च की गई यूनिट पता होनी चाहिए जो आप अपने बिजली के मीटर से देख सकते है। चलिए नीचे रीडिंग चेक करने की पूरी प्रक्रिया को जानते है।

  • आपको सबसे पहले अपने इलेक्ट्रिसिटी मीटर पर दिया गया पुश बटन दबाना है।
  • पुश बटन दबाने पर आपको मीटर में कई तरह के पैरामीटर दिखाता है – MD ( Maximum Demand), KW और KWH इत्यादि।
  • जितनी बार आप इस बटन को दबाते है एक अलग पैरामीटर दिखाई देता है। जिसके के आगे KWH लिखा है वो आपकी Current Unit है यानि आपके द्वारा आज तक खर्च की गई कुछ बिजली यूनिट।
  • इसी में आपको अपने पिछले महीने की दर्ज की गई यूनिट भी दिखाई देगी, अगर वो नहीं दिखाई देती तो आप अपने पुराने बिल से भी अंतिम दर्ज की गई रीडिंग दर्ज देख सकते है।
  • अब आपको अंतिम दर्ज की गई यूनिट में से अब दिखाई देने वाली यूनिट (KWH) को घटा देना है तो जो यूनिट निकलती है वो इस महीने की अब तक खर्च की गई Electricity Unit है। जिससे आप बिजली का बिल पता कर सकते है।

जाने – मीटर नंबर से बिल चेक कैसे करे

Current Electricity Unit से Bill Calculate कैसे करे

उपर बताई गई यूनिट चेक करने की प्रक्रिया से आपको अपनी इस मीटर में दर्ज यूनिट (Current Electricity Unit) पता चल गई है जो KWH में होती है। मान के चलते है इस समय आपके मीटर में दर्ज यूनिट 1500 KWH है और पिछले महीने दर्ज यूनिट 1000 थी यानि इस महीने आपके द्वारा खर्च की गई यूनिट होगी :

  • इस महीने खर्च बिजली यूनिट = वर्तमान में दर्ज यूनिट – पिछले महीने दर्ज की गई यूनिट
  • इस महीने खर्च बिजली यूनिट = 1500 KWH – 1000 KWH
  • इस महीने खर्च बिजली यूनिट = 500 KWH

अब आपको अपनी इस महीने की बिजली खपत पता चल गई हैं जो है 500 यूनिट। हम हरियाणा राज्य के उदाहरण से बिजल बिल की गणना को समझते है। इस समय हरियाणा में बिजली यूनिट के रेट है नीचे दिए है –

घरेलू यूनिट स्लैबकीमत (प्रति यूनिट)
0 से 502.50 रुपए
51 से 1503.00 रुपए
151 से 2505.25 रुपए
250 से 5006.30 रुपए
501 से 8007.10 रुपए
800 से अधिक7.10 रुपए

टोटल बिजली यूनिट खर्च हुई है 500 यूनिट, इस हिसाब से बिल बनता है :

  • 1 से 50 यूनिट का बिल = 50×2.50 = 125 रूपए
  • 51 से 150 यूनिट का बिल = 100×3 = 300 रूपए
  • 151 से 250 यूनिट का बिल = 100×5.25 = 525 रूपए
  • 251 से 500 यूनिट का बिल = 250×6.30 = 1575 रूपए
  • 500 Unit Total Bill = 2525 रूपए

दोस्तों इस तरह आपने हरियाणा राज्य में खर्च की गई 500 यूनिट का चार्ज निकाला। इसी तरह आप अपने राज्य के बिजली यूनिट रेट के अनुसार अपना बिल भी पता कर सकते है। यूनिट चार्ज के अलावा Additional Security Deposit (ASD), Electricity Duty Charges और Service Charges जैसे अन्य चार्ज भी यूनिट कीमत के साथ बिल में जुड़े आते है जो विभिन्न राज्यों के लिए अलग हो सकते है।

बिजली बिल कैलकुलेट करने से जुड़े आम प्रश्न

9 Watt का LED Bulb एक दिन (24 घंटे) में कितनी यूनिट बिजली खाता है?

1 किलोवाट में 1000 वाट होते है जो 9 वाट बल्ब होता है 0.009 KW. ये खपत प्रति घंटे ही होती है 24 घंटे में LED Bulb की खपत होती है 0.009 * 24 = 0.216 kWh. जिसका मतलव एक 9 Watt का LED Bulb 24 घंटे में 0.216 बिजली यूनिट खर्च करता है।

एक बिजली यूनिट कितने वाट के बराबर होती है।

एक बिजली यूनिट एक किलोवाट के बराबर होती है और 1 किलोवाट में 1000 वाट होते है जिसका मतलब होता है 1 यूनिट = 1000 वाट।

100 बिजली यूनिट का बिल कितना आता है?

100 यूनिट का बिल पता करने के लिए आपको अपने राज्य में यूनिट रेट का पता होना चाहिए। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश में यूनिट रेट 5.50 रूपए/यूनिट है तो 100*5.50= 550 रूपए यूनिट कीमत बनती है। इसमें 100-200 तक फिक्स चार्ज और अन्य चार्ज जुड़कर 100 यूनिट का टोटल बिल होता है 700-750 रूपए होता है।

दोस्तों हम आशा करते है बिजली खपत से बिल गणना करना – How to Calculate Electricity Bill from Unit? सीख गए होगे। बिजली बिल से संबधित अन्य कोई भी सवाल आप कमेंट्स लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment