Air Fryer एक ऐसा नया बिजली का उपकरण है जो पिछले कुछ समय में तेज़ी से पोपुलर हो गया है। एयर फ्रायर की मदद से हम बहुत से स्वादिस्ट व्यंजन तैयार कर सकते है। अगर आप भी मसालेदार चटपटे खानों के शौक़ीन है पर आपको अपने स्वास्थ्य की भी फ़िक्र है तो आपको भी एयर फ्रायर लेने का जरुर सोचना चाहिए। इंडिया में इस समय Philips, Pigeon, Agaro, Havells और Inalsa जैसे कई टॉप ब्रांड के Air Fryers मार्किट में उपलब्ध है। इस आर्टिकल में हमने काफी रिसर्च और इस्तेमाल के बाद Best Air Fryers Price ( कीमत) और Features के साथ नीचे बताए है। जिनमे से आप अपने बजट के अनुसार कोई भी एयर फ्रायर खरीद सकते है।
आम तौर पर गैस या स्टोव पर जो कुकिंग होती है उसमे तेल या घी का इस्तेमाल काफी होता है, बिना ऑइल के खाना बनाना मुमकिन नहीं होता। वही एयर फ्रायर का सबसे बड़ा फायदा यही है की इसमें बिना तेल या काफी कम तेल के साथ स्वादिष्ट डिश बनाई जा सकती है। जिससे हम बिना एक्स्ट्रा फैट के, बिना स्वाद से समझौता किया खाने के मजे ले सकते है। Air Fryer में खाने को पकाने के लिए गर्म हवा का इस्तेमाल किया जाता हैं। खाने की सामग्री के चारो तरफ गर्म हवा प्रवाहित की जाती है जिससे खाना पाक कर तैयार हो जाता है।
टॉपिक लिस्ट
Air Fryer क्या है? एयर फ्रायर कैसे काम करता है?
एयर फ्रायर एक ऐसा बेहतरीन किचेन एप्लायंस है जिसमे गर्म हवा के माध्यम से Fry, Roast, Bake, Dehydrate और खाने की चीजो को Reheat कर सकते है। इसमें एक हीटिंग एलिमेंट लगा होता है जो गर्मी उत्पन करता है और हवा को तेज़ी से खाने की सामग्री के चारो तरह प्रवाहित किया जाता है जिससे खाना रोस्ट,फ्राई या गर्म होता है। एयर फ्रायर से हम कोई भी डिश नार्मल माइक्रोवेव ओवन की तुलना में 20% जल्दी तैयार कर पाते है।
Air Fryer में कौन से Dishes बनाई जा सकती है? ये भी एक आम सवाल है जो इस किचेन एप्लायंस को लेकर काफी पूछा जाता है। दोस्तों एक एयर फ्रायर में आप पिज़्ज़ा, समोसा, फ्रेंच फ्राई, पनीर टिक्का और पकोड़ा के साथ में भिंडी, गोभी, मशरूम जैसे भारतीय सब्जिया भी बनाई जा सकता है। इसके अलावा फिश, चिकेन और मटन की सभी नॉन-वेग डिश भी बड़ी जल्दी तैयार की जा सकती है।
सबसे अच्छे एयर फ्रायर – Best Air Fryer Price & Feature
अगर आपने भी मन बना लिया है एक सबसे अच्छा एयर फ्रायर खरीदने का तो आपके लिए ये असमंजस होना लाजिमी है की कौन सा Air Fryer Buy करे? दोस्तों एक एयर फ्रायर का चुनाव करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है। Air Fryer Capacity, Power Consumption, Feature और Price को ध्यान में रखते हुए आपको अपने लिए एक बेस्ट एयर फ्रायर का चुनाव करना होता है।
हमने इन सभी बातो का ध्यान रखते हुए, विभिन्न बजट रेंज में सबसे बढ़िया एयर फ्रायर की लिस्ट नीचे तैयार की है जिसमे एयर फ्रायर कीमत के साथ में फीचर और आज का प्राइस भी दिया है। आप अपनी जरुरत और बजट (रेट) के अनुसार नीचे दिया कोई भी Air Fryer Buy कर सकते है।
1. PHILIPS Digital Air Fryer 4.1 Liter 1400W
अगर आप एक टॉप ब्रांड का बेस्ट एयर फ्रायर खरीदना चाहते है तो PHILIPS Digital Air Fryer HD9252/90 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस एयर फ्रायर में Rapid Air Technology का इस्तेमाल किया गया है जो इसे दुसरे प्रोडक्ट से अलग बनाती है। इसमें हम एक नार्मल कुकिंग की तुलना में 90% कम तेल वाला खाना तैयार कर सकते है जो हमारे लिए बहुत हैल्थी होता है। इसमें हम Fry, Bake, Roast, Reheat के साथ में Grill भी कर सकते है। इन सभी कुकिंग टेक्नोलॉजी के मदद से हम विभिन्न तरह की डिश इसमें बना सकते है।
Philips Air Fryer की Electricity Consumption 1400 Watts है टोटल कुकिंग कैपेसिटी 4.1 लीटर है जो एक मध्यम साइज़ फॅमिली के लिए काफी रहता है। इसमें 360 डिग्री पर खाना पकता है जिससे खाद्य सामग्री हर जगह से बराबर पकती है। इसमें टच स्क्रीन भी मिलती है जिसमे हमें 7 Preset Setting मिल जाती है जो कुकिंग को आसान बना देता है। इस प्रोडक्ट पर आपको फिलिप्स की तरह से 2 साल की वारंटी मिलती है। Philips Air Fryer Price, Main Feature और Buy Link आप नीचे टेबल में देख सकते है।
Product Name & Model | Philips HD9252/90 |
Capacity | 4.1 Liter |
Power Consumption | 1400 Watts |
Material | Plastic |
Weight | 5520 Grams |
Warranty | 2 Year |
Philips HD9252/90 Air Fryer Price & Buy Link – अमेज़न डील में खरीदे
देखे – 5 Best Induction Stove with Price
2. Agaro Regency Air Fryer 12 Liter 1800 Watts
Agaro Brand का ये 12 लीटर कैपेसिटी वाला एयर फ्रायर एक बड़े परिवार के लिए बढ़िया विकल्प है। ये एयर फ्रायर stainless steel से बना है जो इसकी मजबूती और लम्बे समय तक चलने की गारंटी देता है। इसमें हमें 360° heat circulation technology मिल जाती है जिससे जल्दी कुकिंग करने में मदद करती है। Agaro Air Fryer की Electricity Consumption 1800 Watts है जो 12 लीटर जैसे बड़े साइज़ के प्रोडक्ट के लिए ज्यादा नहीं है।
ये एक Dishwasher safe एयर फ्रायर है जो Circuit overload protection के साथ आता है। इसमें हमें Automatic shut-off और Overheating protection जैसे सभी सिक्योरिटी फीचर भी मिलते है। अगरो एयर फ्रायर में transparent cooking window आती है जिससे हम खाना पकते समाय उसे देख सकते है। 9 Recipes Pre-Set किसी के लिए भी कुकिंग बहुत आसान बना देता है। Agaro Regency Air Fryer Price और Main Feature आप नीचे देख सकते है।
Product Name & Model | Agaro Regency Air Fryer |
Capacity | 12 Liter |
Power Consumption | 1800 Watts |
Material | Stainless Steel |
Weight | 8 KG |
Warranty | 2 Year |
Agaro Regency Air Fryer Rate & Buy Link – अमेज़न डील में खरीदे
देखे – टॉप 5 इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर रेट और फीचर
3. INALSA Air Fryer Digital Tasty Fry (Under 5000)
अगर आप एक सस्ता लेकिन अच्छा एयर फ्रायर खरीदना चाहते है तो INALSA Digital Tasty Fry Air Fryer आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस डिजिटल एयर फ्रायर से आप बिना तेल के ही फ्राइड खाने का मज़ा ले सकते है। जो लोग Weight Loss करना चाहते है, जिसके लिए उन्हें Low Fat Diet लेना होती है, उनके लिए ये Under 5000 RS बेस्ट एयर फ्रायर है। इसमें हमें 8 Preset Programs मिल जाते है जो चिकन, फिश, मीट, केक और विभिन्न प्रकार की सब्जियां कुक करने के लिए है।
INALSA Air Fryer 60 डिग्री से 200 डिग्री तापमान पर काम करता है जो अधिकतम 1400 वाट बिजली खपत करता है। इस प्रोडक्ट की टोटल कैपेसिटी 4.2 लीटर है जो उपर बताएं फिलिप्स मॉडल से थोड़ी अधिक है। इसमें Air Crisp Technology का इस्तेमाल किया गया है जो Quick Heating में मदद करती है। इसमें Non-Stick Cooking Pan आता है जिससे खाना चिपकता नहीं है और कुकिंग के बाद इसकी सफाई करना बहुत आसान रहता है। इनलसा एयर फ्रायर कीमत, मुख्य फीचर और वारंटी जानकारी नीचे देख सकते है।
Product Name & Model | INALSA Tasty Fry Digital |
Capacity | 4.2 Liter |
Power Consumption | 1400 Watts |
Material | Plastic |
Weight | 2950 Grams |
Warranty | 1 Year |
INALSA Tasty Fry Digital Price & Buy Link – अमेज़न डील में खरीदे
जाने – 5 सबसे अच्छी किचेन चिमनी प्राइस व फीचर
4. Pigeon Healthifry Digital Air Fryer (Under 3500)
भारत में सबसे अच्छे एयर फ्रायर में से एक Pigeon Healthifry है। पिजन ब्रांड का ये एयर फ्रायर 4.2 लीटर कैपेसिटी के साथ हमें मिलता है जो एक 4-5 मेम्बर की फॅमिली के लिए एकदम उपयुक्त है। Budget Price Range में आने वाला Pigeon Air Fryer आपको ऑनलाइन सेल में 3000 रूपए के लगभग भी मिल जाता है। इसलिए जो फर्स्ट टाइम इस टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करना चाहते है और एक Trusted Brand का प्रोडक्ट खरीदना चाहते है तो ये Air Fryer Model आपको जरुर लेना चाहिए।
इसमें Bake, Frying, Defrost, Roast और Grilling जैसे सभी तरह की कुकिंग की जा सकती है। Pigeon Air fryer की Electricity Consumption केवल 1200 Watts है जिससे आपके बिजली के बिल पर भी अधिक असर नहीं पड़ता। इस एयर फ्रायर में हम Pizza, Cupcakes, Paneer Tikka, French Fries और Banana Chips जैसे कई तरह की डिश बिना आयल के बना सकते है। पिजन एयर फ्रायर कीमत और अन्य फीचर आप नीचे टेबल में देख सकते है।
Product Name & Model | Pigeon Healthifry Digital Air Fryer |
Capacity | 4.2 Liter |
Power Consumption | 1200 Watts |
Material | Stainless Steel, Aluminium, Plastic |
Weight | 3500 Grams |
Warranty | 2 Year |
Pigeon Healthifry Digital Air Fryer Price & Buy – अमेज़न डील में खरीदे
देखे – 5 बेस्ट जूसर मिक्सर ग्राइंडर कीमत
मित्रो आज आपने जाने सबसे अच्छे एयर फ्रायर कीमत – Best Air Fryer Price in India? हम उम्मीद करते है आपको अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट खरीदने में मदद जरुर मिली होगी। इस प्रोडक्ट स संबधित कोई भी सवाल आप कमेंट्स में लिखकर पूछ सकते है।