Bihar Bijli Smart Meter Recharge – बिहार प्रीपेड स्मार्ट मीटर रिचार्ज

Bihar Bijli Smart Meter Recharge – भारत में नार्मल मीटर को बदलकर स्मार्ट लगाने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। बिहार राज्य में भी कई शहरो में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। इन स्मार्ट मीटर को लगाने के पीछे बिजली विभाग का उद्देश्य बिजली चोरी जैसे समस्या को ख़त्म करने के साथ में Electricity का पूरी तरह से डिजिटलीकरण करना है। अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और आपके यह Smart Electricity Meter लग गया है तो आप बड़ी आसानी से Mobile पर अपना Meter Recharge और Balance Check कर सकते है। इस आर्टिकल में हम स्मार्ट बिजली मीटर रिचार्ज और बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया बताएँगे।

Electricity Smart Meter Prepaid बेसिस पर काम करता है जिसका मतलब है जितने पैसे का बिजली स्मार्ट मीटर में रिचार्ज करेंगे उतने ही बिजली की सप्लाई हमारे यहाँ होंगी। बिहार बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के लिए बस आपके पास आपका CA Number (Consumer Number) होना जरुरी है, जिसके बाद आप बड़ी आसानी से Bihar Bijli Smart Meter App से रिचार्ज पेमेंट की प्रक्रिया को पूरी किया जा सकता है।

बिहार स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज और बैलेंस चेक

बिहार राज्य में 2 प्रमुख बिजली कंपनियां है जो सरकारी बिजली विभाग के अंतर्गत कार्य करती है, जिनके नाम है SBPDCL (साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) और NBPDCL (साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड). ये दोनों कंपनियां बिहार के नार्थ और साउथ एरिया में बिजली सप्लाई का कार्य करती है। नार्थ और साउथ बिहार दोनों में ही अब पुराने पोस्टपेड बिजली मीटर को बदलकर नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने शुरू हो चुके है।

इंडिया में बिहार पहला राज्य था जहाँ पर Smart Meter लगाने शुरू किए गए थे। बिहार बिजली विभाग का लक्ष्य सन 2025 तक पूरे राज्य में इन स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लगाना है। इनके लग जाने से बिजली चोरी पर लगाम लग जाएगी। इसके साथ में बिजली कंपनी और उपभोक्ताओं के बीच पारदर्शिता भी पढेगी। अब उपभोक्ता अपने मोबाइल पर किसी भी समय बिजली खपत की जानकारी देख पाएँगे, जिससे उनके लिए भी बिजली खपत को नियंत्रित करके बिल कम करना आसान हो जाएगा

स्मार्ट बिजली मीटर को रिचार्ज करने के 2 मुख्य तरीके है – Bihar Bijli Smart Meter की Official Website और Mobile Application से अपना प्रीपेड मीटर रिचार्ज कर सकते है। ये दोनों ही तरीके बहुत आसान है, बस आपको अपना कंज्यूमर नंबर पता होना चाहिए, ये कंज्यूमर नंबर (CA Number) आप अपने पुराने बिल से देख सकते है या फिर आप बिहार बिजली विभाग नंबर पर कॉल करके भी अपना कंज्यूमर नंबर जान सकते है।

Website से Bihar Bijli Smart Meter Recharge कैसे करे

बिहार बिजली विभाग ने विशेषकर स्मार्ट मीटर रिचार्ज के लिए एक वेबसाइट (https://biharbijlismartmeter.edfeesl.com) का निर्माण किया है जिस पर SBPDCL और NBPDCL दोनों बिजली कंपनियों के स्मार्ट मीटर उपभोगता बिजली बिल संबधित सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते है। मीटर रिचार्ज के लिए नीचे दिए स्टेप्स को दोहराए।

  • आपको सबसे पहले बिहार बिजली स्मार्ट मीटर की ऑफिसियल वेबसाइट (biharbijlismartmeter.edfeesl.com) पर जाना है।
  • वेबसाइट होमपेज पर आपके सामने एक Login Form खुल जाएगा। अगर आपने पहले से रजिस्टर किया हुआ है तो आप Registered Mobile number और Password डालकर लॉग इन कर ले।
Bihar Bijli Smart Meter Recharge
  • अगर आपका अकाउंट पहले से नहीं बना तो रजिस्टर करने के लिए लॉग इन पेज पर नीचे दिए Register बटन पर क्लिक करे, जैसा नीचे दिए फोटो में हमने किया है।
  • इसके बाद आगे Register Page खुलेगा, जिसमे आपको पहले बॉक्स में अपना Consumer Number और उसके बाद अपना Mobile Number और Email ID भरनी है और Next बटन पर क्लिक कर देना है।
Bihar Bijli Prepaid Smart Meter Register
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करले। लॉग इन के बाद आपके सामने आपका Account Dashboard दिखाई देगा।
  • Dashboard में आपको Balance, Last Recharge और Electricity Consumption (Unit) इत्यादि जानकारी दिखाई देगी।
  • वहां पर Recharge बटन पर करके आपको Amount भरना है और बिहार मीटर रिचार्ज की प्रक्रिया को पूरी कर लेना है।

जाने – Smart Meter क्या है? फायदे नुकसान

Bihar Bijli Smart Meter App से Recharge कैसे करे

Prepaid Smart Meter Recharge आप अपने Mobile पर App से भी कर सकते है। बिहार बिजली विभाग ने Bihar Bijli Smart Meter App नाम से एक Application बनाई है जिसपर Recharge, Balance Check करने के साथ में Energy Consumption जैसे जानकारी भी देख सकते है, चलिए नीचे प्रक्रिया जानते है।

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Bihar Bijli Smart Meter App Install करनी है जो आप Google Play Store से कर सकते है।
Bihar Bijli Smart Meter App Recharge
Bihar Smart Meter App
  • App Download हो जाने के बाद अपने मोबाइल में एप्प को खोले। App को खोलने पर आपके सामने Login विकल्प दिखाई देगा।
  • Login करने के लिए आपका पहले से Account होना जरुरी है। अगर आपका Account नहीं है तो नीचे दिए Register Now पर क्लिक करे।
बिहार बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज बैलेंस चेक
  • अब आप अपना CA Number (उपभोक्ता संख्या), Mobile Number, Email ID डालकर Register कर ले।
  • अब अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से Account Login कर ले। लॉग इन के बाद आपका Account Dashboard ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ पर आपको अपना Electricity Meter Account Current Balance और Unit Consumption जैसी जानकारी दिखाई देगी।
  • अब आपको Recharge विकल्प पर क्लिक करना है और वो Amount भरना है जितने रूपए का आप रिचार्ज करना चाहते हैं।
  • आपकी स्क्रीन पर अब Recharge Payment के लिए Credit/Debit Card, Internet Banking और Mobile UPI (GPay, Paytm, Phonepe) जैसे विकल्प दिखाए देंगे।
  • आप इनमे से किसी भी पेमेंट विकल्प से रिचार्ज की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

मित्रो आज आपने जाना Bihar Bijli Smart Meter Recharge, Balance Check App और Website से कैसे करे? बिहार प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर रिचार्ज से संबधित अन्य कोई भी सवाल आप कमेंट्स के जरिए पूछ सकते है।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment