अगर आप उत्तराखंड राज्य के नागरिक है और एक बिजली उपभोक्ता है तो आपको अपना बिजली बिल चेक या भुगतान करने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है। अब आप अपने मोबाइल से ही इंटरनेट का इस्तेमाल करके अपना Uttarakhand Bijli Bill Check और Payment Online कर सकते है। उत्तराखंड में बिजली सप्लाई का कार्य Uttarakhand Power Corporation Limited (UPCL) नाम की कंपनी द्वारा किया जाता है। UPCL की ऑफिसियल वेबसाइट upcl.org पर ही आपना बिजली बिल पेमेंट कर सकते है। विद्युत बिल चेक और भुगतान की पूरी प्रक्रिया आप नीचे देखेंगे।
UPCL पर आप Registration और Login के बाद इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट के साथ में नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया सकता है। हालाँकि बिल पेमेंट करने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती। आप बस अपना अकाउंट/कनेक्शन नंबर भरना है और आपके सामने आपका बिजली बिल आ जाएगा। जिसे आप देख और डाउनलोड भी कर सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा एंड्राइड एप्प और गूगल पे, फोनेपे जैसी यूपीआई एप्प से भी UK Bijli Bill Payment की जा सकती है, जिसके बारे में भी हम नीचे बताएँगे।
टॉपिक लिस्ट
Uttarakhand UPCL Bijli Bill: उत्तराखंड बिजली बिल
अमीर और गरीब हर परिवार के लिए बिजली अब एक मूलभूत जरुरत बन गई है। उत्तराखंड के सभी शहरो के साथ में दूर दराज गाँवों तक भी अब बिजली पहुच गयी है। बिजली उपभोक्ता जितनी बिजली इस्तेमाल करते है वो उनके इलेक्ट्रिसिटी मीटर में यूनिट के रूप में दर्ज होती है। उनकी महीने की कुल बिजली खपत के आधार पर बिजली का बिल उन्हें मिलता है, जिसका भुगतान उन्हें करना होता है।
उत्तराखंड में पहले बिजली उपभोक्ताओं को बिल उनके निवास स्थान तक पहुचता था, जिसके बाद बिल जमा करने के लिए अपने एरिया के बिजली दफ्तर जाना पड़ता था। ऐसे में उनका काफी समय खराब होता था। पर अब उत्तराखंड बिजली बिल चेक और भुगतान करने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है। उपभोक्ता अब अपने मोबाइल पर कुछ क्लिक से ही अपना बिल देख और भर सकते है।
UPCL पर उत्तराखंड बिजली बिल चेक और डाउनलोड कैसे करे
उत्तराखंड में बिजली वितरण UPCL नाम की कंपनी करती है। UPCL का पूरा नाम Uttarakhand Power Corporation Limited है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर बिल देखने, डाउनलोड करने और भरने की पूरी प्रक्रिया आप नीचे देख सकते है।
- आपको सबसे पहले UPCL आधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करना है।
- वेबसाइट पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से ‘Quick Bill Payment‘ पर आपको क्लिक कर देना है।
- अब खुले हुए अगले पेज पर आपको ‘To Pay Online Bill’ के नीचे दिए बॉक्स में अपना Electricity Account Number/ Service Number भरना है।
- अपना अकाउंट नंबर आप अपने किसी पुराने बिल से देख सकते है। अगर आपके पास कोई भी पुराना बिल नहीं है तो आप अपने एरिया के बिजली कार्यालय में जाकर अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते है।
- अब अगले बॉक्स में आपको Captcha Code भरना है। Captcha Code वही होता है जो उपर दिया गया है। वही देख कर आपको नीचे बॉक्स में भरना है।
- अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड भरने के बाद अंत में दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
- अब आपके सामने आपकी ‘Latest Bill Summary‘ खुल जाएगी। जिसमे Bill Date, Amount और Bill Due Date जैसी जानकारी होगी। इसी पेज पर दाई तरफ उपर आपके आखिरी बिल भुगतान की तिथि भी दिखाई देगी।
- इस पेज पर अंत में आपको ‘Download’ नाम का लिंक भी होगा, जिस पर क्लिक करते ही आपका Bijli Bill PDF Download हो जाएगा। जिसे खोलकर आप अपना बिल देख सकते है।
Uttarakhand UPCL Bill Online Payment
- उत्तराखंड बिजली बिल UPCL वेबसाइट पर जमा करने के लिए आपको Latest Bill Summery पेज पर ही नीचे दिए ‘Pay Your Bill Online‘ बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस बटन पर क्लिक करने पर नीचे कुछ विकल्प खुलेंगे। जिसमे उपर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी है।
- अब नीचे आपको ‘Select the Payment Mode’ के नीचे दिए Payment Gateway पर टिक कर देना है और उसके बाद अंत में दिए Pay Now पर क्लिक करना है।
- अब आपकी Payment Page खुलेगा जिसमे आप अपने क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग से बिल पेमेंट कर सकते है।
जाने – उतराखंड बिजली विभाग का नंबर
Paytm से Uttarakhand Bijli Bill Payment कैसे करे
उत्तराखंड निवासी Electricity Bill Payment अब अपने मोबाइल पर Google Pay, PhonePe, Bhim या Paytm से भी कर सकते है। नीचे हमने पेटम से बिल भुगतान की प्रक्रिया आप देख सकते है।
- आपको अपने मोबाइल में Paytm App को खोलना है। Paytm के पहले पेज पर दिए ‘Recharge & Pay Bills‘ पर क्लिक करना है।
- अब आपको अगले पेज पर ‘Pay Your Home Bills’ के नीचे दिए Electricity Bills विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- आपके सामने Pay Electricity Bill पेज खुल जाएगा, जिसमे पहले बॉक्स में आपको उत्तराखंड सिलेक्ट करना है।
- दूसरे बॉक्स में Electricity Board (Uttarakhand Power Corporation Ltd – UPCL) चुनना है।
- इसके बाद अगले बॉक्स में आपको अपना Electricity Account No भरना है जो आप अपने Old Bill से देख सकते है।
- अब अंत में दिए Proceed बटन पर क्लिक करते ही नीचे बिल इनफार्मेशन खुल जाएगी। जिसके नीचे दिए ‘Proceed to Pay’ पर क्लिक कर देना है।
- Proceed to Pay पर क्लिक करने के बाद UPI से पेमेंट कर सकते है।
पढ़े: Google Pay से बिजली बिल कैसे भरे
Uttarakhand UPCL Bill Pay से संबधित आम सवाल
उत्तराखंड राज्य में बिजली वितरण करने वाली कंपनी का नाम है UPCL. इसकी Full form है Uttarakhand Power Corporation Limited.
आप उत्तराखंड राज्य का बिजली बिल चेक और डाउनलोड UPCL Official Website https://www.upcl.org से कर सकते है। Bill Check करने के लिए आपको अपना अकाउंट नंबर पता होना जरूरी है, बिल जमा करने की पूरी प्रक्रिया आप उपर आर्टिकल में देख सकते है।
Online UPCL Bill Payment आप ऑफिसियल वेबसाइट और UPI से कर सकते है। इन दोनों तरीके से बिल भुगतान के लिए आपको अपना बिजली अकाउंट नंबर भरना होगा जिसे आप अपने पुराने बिजली बिल से पता कर सकते है।
आपको ये जानकारी उत्तराखंड बिजली बिल चेक और पेमेंट कैसे करे? फायदेमंद लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर जरुर करे। Uttarakhand Electricity Bill से जुड़े कोई भी सवाल आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।
बिजली का मीटर चैक कराना है, उसके लिए पैसे कहां जमा करें