PhonePe, Google Pay, Paytm से बिजली बिल चेक और पेमेंट कैसे करे

एक समय था जब हम अपना बिजली का बिल जमा करने के लिए घंटो लम्बी लाइन में खड़ा होना पड़ता था। बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कुछ ख़ास दिन और निर्धारित समय मिलता था, जिसके दौरान ही Electricity Bill Pay करना होता था। पर अब ऐसा नहीं है अब आप अपने घर से ही किसी भी समय अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ऑनलाइन बिल भर सकते है। यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उतराखंड या इंडिया के किसी भी स्टेट का बिल जमा किया जा सकता है। आज आप जनोंगे Google Pay, Phonepe या Paytm जैसी Mobile UPI App से कैसे बिजली के बिल का भुगतान मिनटों में किया जा सकता है।

सभी राज्य के बिजली बिल को चेक और पे करने के 2 तरीके है। पहला तरीका जिसमे आपको अपने राज्य के बिजली वितरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ता है जहाँ पर अपना अकाउंट नंबर डालकर बिजली बिल देखा और जमा किया जा सकता है। दूसरा तरीका है मोबाइल यूपीआई से इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट। जिसमे आपको बस अपने स्मार्टफोन में मौजूद UPI App को खोलना है और कुछ ही क्लिक में Bill Payment कर देनी है। नीचे हम आपको डिटेल में गूगल पे और फोनेपे जैसी यूपीआई एप्प से बिल भरने की जानकारी देंगे।

UPI से Bijli Bill Online कैसे जमा करे

Google Pay Phone Paytm से Bijli Bill कैसे भरे

भारत में जब से नोटबंदी हुई है ऑनलाइन पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया हैं। मोबाइल रिचार्ज करना हो, ऑनलाइन शोपिंग करनी हो या फिर फिर ऑफलाइन किसी दुकान से लिए सामान की पेमेंट करनी हो, ये सब पेमेंट अब हम अपने मोबाइल से करने लगे है। Online Payment का सबसे सरल तरीका UPI (Unified Payment Interface) है। Google Pay, PhonePe, BHIM और Paytm ऐसी ही UPI Apps है जिनके जरिये हम सेकंडो में कोई भी पेमेंट या बिल जमा कर सकते है।

बहुत से लोगो को ये नहीं पता कि Mobile UPI के जरिये Bijli Bill Check और Pay भी किया जा सकता है। पर ये बात बिलकुल सही है आप अपने मोबाइल में मौजूद किसी भी UPI Application से अपना बिजली का बिल चेक और भर सकते है। बस आपको अपने राज्य की बिजली वितरण का चुनाव करना है और अपने Electricity Account Number को Link करना है उसके बाद आप बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन ही कर सकते हो।

ऑनलाइन बिल भुगतान या रिचार्ज करने के लिए Google Pay, Paytm और Phonpe सबसे पोपुलर यूपीआई एप्प है और ये तीनो की Electricity Bill Check और Pay करने की सुविधा देती है। नीचे हमने इन तीनो यूपीआई से बिजली बिल भरना/पटाने की पूरी प्रक्रिया बताई है।

Google Pay (गूगल पे) से बिजली बिल कैसे भरे

  • सबसे पहले तो आपके फ़ोन में Google Pay App होनी जरुरी है। अगर आपके फ़ोन में ये एप्प नहीं है तो आपको Google Play Store पर Google Pay लिंक से एप्प अपने फोन में Install करे।
  • अब अपने मोबाइल में GPay एप्प को ओपन करे। अब आपको स्क्रीन पर कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आपको ‘Bill’ पर क्लिक कर देना है।
Google Pay se Bijli Bill kaise bhare
GPay Bill
  • अब स्क्रीन पर Regular Payments नाम से पेज खुलेगा। Payment Categories पर आपको Utility Bills के नीचे दिए ‘Electricity” पर क्लिक करना है।
Gpay से Electricity Bill कैसे भरे
GPay Electricity
  • आपके सामने अब All Electricity Biller की लिस्ट खुल जाएगी। ये भारत के सभी राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों के नाम है। आपको अपनी बिजली कंपनी ढूंढ कर, उस पर क्लिक कर देना है। अपनी बिजली कंपनी का नाम आप अपने किसी भी पुराने बिल या बिजली मीटर से देख सकते है।
गूगल पे से बिजली बिल चेक करे
Electricity Biller
  • जैसे मैंने ‘Uttar Pradesh Power (UPPCL)-Rural का चुनाव किया है। ये कंपनी उत्तर प्रदेश राज्य के गावों में बिजली वितरण करती है। हमने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र बिल चेक और भुगतान करना था, इसलिए हमने इस बिलर को चुना है।
  • अब आपको फोन स्क्रीन पर ‘Link Account’ नाम से पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपना Electricity Account Number भरना है। अकाउंट नंबर भी आप अपने पुराने बिल से देख सकते है।
बिजली बिल का भुगतान कैसे करे
बिजली बिल भुगतान
  • इसके बाद आपको Account Name भरना है। नाम भरना यहाँ Optional है तो नाम आप भर भी सकते है और नहीं भी।
  • आपके सामने Account Information आ जाएगी जिसमे आपको कन्फर्म करने नीचे दिए बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब अगले पेज पर Bill Amount (बिल राशि) और Due Date (अंतिम तिथि) के साथ में Pay का विकल्प भी मिल जाएगा। Pay पर क्लिक करने के बाद आप अपना UPI PIN बिल पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।
Gpay Electricity Bill Payment Online
Pay Bill

PhonePe (फोनेपे) से इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे जमा करे

  • फोनेपे से Bijli Bill Pay करने के लिए अपने मोबाइल में PhonePe App खोले।
  • एप्प में पहले पेज पर ‘Recharge & Pay Bills‘ के नीचे दिए ‘Electricity’ पर क्लिक करे।
PhonePe se Bijli Bill kaise jama kare
Phonepe Bill
  • अब आपके सामने All Billers लिस्ट खुल जाएगी जिसमे से आपको अपनी बिजली कंपनी पर क्लिक करना है।
Electricity Company List Online
Bijli Company
  • हमें UBVN (Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam) का बिल भरना है इसलिए हमने UBHVN को सिलेक्ट किया है जो आप नीचे फोटो में देख सकते है।
  • अब अगले पेज में अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर भरे और नीचे दिए बटन पर क्लिक करे।
Pay Electricity Bill
Pay Bijli Bill
  • Pay Electricity Bill नाम से खुले अगले पेज में आपको बिल राशि यानी कितने का बिजली बिल आया है? दिखाई देगी।
  • बिल राशि के नीचे ही Pay Bill बटन पर क्लिक करना है और भुगतान की प्रक्रिया को पूरी कर लेना है।
फोनेपे से बिजली बिल चेक भुगतान करे
  • बिल जमा होने के बाद बिल रसीद भी आप फोनेपे से डाउनलोड कर सकते है।

Paytm से Online Bijli Bill Pay कैसे करे

  • अपने फ़ोन में Paytm App ओपन करे। एप्प के ‘Pay your Home Bills’ सेक्शन में दिए ‘Electricity Bill’ पर क्लिक करे।
Paytm se Bijli Bill Kaise bhare
Paytm Bill
  • Pay Electricity Bill पेज पर Electricity Board के नीचे पहले आपको अपने राज्य को सिलेक्ट करना है। राज्य के बाद Electricity Board को चुनना है।
Electricity Bill Board Select करे
Electricity Board
  • अगले ऑप्शन ‘Select District/Type‘ में आपको टाइप को चुनना है। इसके बाद अगले ऑप्शन ‘Account Number‘ में अपना अकाउंट नंबर डालना है।
Paytm Proceed to Bijli Pay
  • अकाउंट नंबर भरते ही नीचे Consumer Detail आ जाएगी जो बिजली बिल और कनेक्शन से जुडी जानकारी होती है।
  • इसके बाद Bill Amount के नीचे दिए गए ‘Proceed to Pay‘ बटन पर क्लिक करने पर आपको पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर लेना है।
पेटम से बिजली बिल जमा करे
  • Balance & History में जाकर आप अपने भरे हुए बिलों की रसीद (Download Invoice) भी डाउनलोड कर सकते है।

UPI Electricity Bill Payment से संबधित आम सवाल

क्या Google Pay से घर का बिजली बिल चेक कर सकते है?

जी हां, आप गूगल पे से भारत के किसी भी राज्य के बिजली कनेक्शन का बिल चेक और पेमेंट कर सकते है। बिल चेक करने के लिए आपको अपना इलेक्ट्रिसिटी अकाउंट नंबर, कनेक्शन नंबर या मीटर नंबर की जरुरत पड़ेगी।

UPI से बिजली बिल जमा करने के बाद पेमेंट रसीद मिलती है?

अगर आप गूगल पे, फोनेपे या पेटम किसी भी माध्यम से बिजली बिल जमा करते है तो आपको उसकी रसीद मिलती है। जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है और उसका प्रिंट आउट निकलकर बिजली दफ्तर में भी दिखा सकते है।

मेरे PhonePe से पैसे कट गए पर बिल जमा नहीं हुआ?

कई बार ऐसा हो जाता है जब आप अपने बिजली बिल के पेमेंट UPI से करते है और आपके पैसे तो अकाउंट से कट जाते है पर Bill Payment नहीं हो पाती। ऐसे में कुछ समय बाद वो पैसे आपके अकाउंट में वापिस आ जाते है।

दोस्तों आज आपने जाना Phonepe Google Pay और Paytm से बिजली बिल कैसे भरे? अपने Bijli Bill Online Payment से जुडी किसी भी समस्या या सवाल के लिए आप नीचे कमेंट्स में लिखकर हमने पूछ सकते है।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment