भारत में टाटा पावर एक बहुत बड़ी बिजली कंपनी है जो इंडिया के कई राज्यों में विद्युत वितरण और देख रेख करती है। दिल्ली में 2 मुख्य बिजली कंपनिया है जो घरेलू और कमर्शियल विद्युत सप्लाई करती है, जो है BSES, Tata Power और NDMC. इन तीनो ही बिजली कंपनियों के बिल भुगतान और अन्य संबधित सेवाओं का लाभ आप ऑनलाइन ले सकते है। आज हम आपको Tata Power Electricity Bill Payment, Duplicate Bill, Login और Payment Receipt Download Online करने की पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में बताएँगे।
कुछ समय पहले तक हमारी बिजली खपत के अनुसार हमारा बिजली का बिल आता है। ये बिजली का बिल हर महीने हमारे घर पहुच जाता था जिसे बिल भुगतान की लास्ट डेट से पहले जमा करना होता था। पर आज के टाइम हमें अपना बिल चेक करने के लिए बिल आने का इंतजार नहीं पड़ता, अब हम बिल चेक और पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है। टाटा पावर बिजली बिल डाउनलोड और बिल पेमेंट ऑनलाइन बिना कही जाए ही कर सकते है। Tata Power DDL Bill Payment के लिए आपको अपने CA Number की आवश्यता होती है, जिसे आप कहाँ से पता कर सकते है, उसके बारे में भी आप नीचे जानोगे।
टॉपिक लिस्ट
टाटा पॉवर दिल्ली बिल – Tata Power Electricity Bill
Tata Power Delhi में Electricity Supply करने वाली टॉप कंपनियों में से एक है जो दिल्ली के 70 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के यहाँ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई का कार्य करती है। इस कंपनी का निर्माण सन 2002 में हुआ था, ये बिजली कंपनी Tata Power और India Government का साँझा उद्योग है। टाटा पॉवर दिल्ली की ऑफिसियल वेबसाइट www.tatapower-ddl.com है जिस पर बिजली उपभोक्ता Duplicate Bill Download और Bill Payment Online कर सकते है।
आप टाटा पॉवर दिल्ली की ऑफिसियल वेबसाइट पर बिल भुगतान के अलावा New Electricity Connection Apply, Online Complain जैसे सेवाओं का इस्तेमाल भी कर सकते है। Tata Power Bill Pay करने के लिए आपको अपना CA Number पता होना जरुरी है जिसे आप अपने किसी भी पुराने इलेक्ट्रिसिटी बिल से पता कर सकते है। अगर आपको अपना CA Number नहीं पता तो आप अपने Registered Mobile Number से भी Bill Check और Pay कर सकते है।
TataPower DDL से Tata Bill Payment कैसे करे
टाटा पॉवर दिल्ली के बिजली उपभोक्ता अपना बिल 2 तरीको से जमा कर सकता है। पहला तरीका Tata Power की Official Website है और दूसरा तरीका Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे Mobile UPI App है। पहले नीचे हम ऑफिसियल वेबसाइट से पेमेंट करनी की प्रक्रिया समझते है।
- आपको सबसे पहले Tata Power Delhi ऑफिसियल वेबसाइट (tatapower-ddl.com) पर जाना है।
- वेबसाइट पर आपको Menu Bar के Customers विकल्प पर जाना है जिसके बाद खुले विकल्पों में से ‘Pay Bill Online’ पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने Tata Power – DDL Bill Payment नाम से पेज खुल जाएगा। जहाँ पर Energy Bill के नीचे दिए पहले बॉक्स में आपको अपना CA No. भरना है जो आप अपने किसी भी पुराने बिल से पता कर सकते है।
- दूसरे बॉक्स में आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है, जिस पर बिल भुगतान के बाद पेमेंट रसीद आ जाएगी।
- अगले बॉक्स में आपको अपने ईमेल आईडी डालनी है और इसके बाद आगे कैप्चा कोड भरना है जैसा आप नीचे दिए फोटो में भी देख सकते है।
- अकाउंट संबधित सभी जानकारी भरने के बाद अंत में दिए Pay Now बटन पर क्लिक करे।
- अब अगले पेज पर आपके Tata Power Bill Detail दिखाई देगी जिसमे उपभोक्ता नाम के साथ में Bill Amount, Bill date और Due Date (Bill Payment last Date) जैसी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
- इस पेज पर बाई और आपको Credit, Debit Card, Internet Banking और UPI के Bill Payment option दिखाई देगे। जिस तरीके से आपको बिल भुगतान करना है उस पर क्लिक करे।
- अपने सिलेक्ट किये ऑप्शन के आधार पर आप बड़ी आसानी से टाटा पॉवर बिल जमा कर सकते है।
जाने – दिल्ली में बिजली यूनिट रेट क्या है
Download Tata Power Last Electricity Bill Payment Receipt PDF
- आप अपने अंतिम टाटा पावर बिजली बिल भुगतान की रसीद डाउनलोड चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर Customers ऑप्शन में जाकर DOWNLOAD Bill LAST E-PAYMENT RECEIPT विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपके सस्क्रीन पर खुले पेज में एनर्जी बिल के नीचे दिए पहले बॉक्स में अपना CA Number भरे, उसके बाद Captcha Code भरे और नीचे दिए Get E- Receipt बटन पर क्लिक कर दे।
- अगले पेज पर आपके Last Bill Payment की Transection Details खुल जाएगी, भुगतान राशि के भुगतान डेट होगी।
- इस पेज पर उपर दाई तरफ दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करने पर रसीद PDF Format में Download हो जाएगी।
PhonePe UPI से Tata Power DDL Bill Payment
Mobile UPI से भी Tata Power Electricity Bill Pay किया जा सकता है। Paytm, Google Pay और PhonePe UPI से कुछ क्लिक में ही आप अपना बिल भुगतान कर सकते है। दिल्ली शहर के टाटा पॉवर बिल जमा करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फोलो करे।
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe UPI App को ओपन करना है।
- एप्प के Recharge & Pay ऑप्शन के नीचे दिए Electricity विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपकी स्क्रीन पर All Billers List खुल जाएगी, इस लिस्ट में इंडिया के सभी बिजली कंपनियों के नाम होंगे, इस लिस्ट में से आपको Tata Power-DDL पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने Tata Power – DDL नाम से पेज खुलेगा जिसमे दिए Contract Account Number बॉक्स में अपना CA Number डाले और नीचे दिए Confirm बटन पर क्लिक कर दे।
- अब आपके सामने आपकी बिल राशी आ जाएगी, जिसका भुगतान आप फोनेपे से कर पाएँगे।
जाने – BSES Bill Payment Online कैसे करे
Tata Power DDL Login कैसे करे
टाटा पॉवर के बिजली उपभोक्ता को बिल पेमेंट के अलावा Bill History, Bill Download जैसे सभी सुविधाओं को इस्तेमाल करने के लिए Tata Power Website पर Login करना पड़ता है। टाटा पॉवर लॉग इन करने के लिए आपको बस अपना CA Number पता होना चाहिए। Login करने की पूरी प्रक्रिया हमने नीचे बताई है।
- आपको सबसे पहले Tata Power DDL की Official Website पर जाना है।
- टाटा वेबसाइट के होमपेज पर दाई तरफ दिए Login विकल्प पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आपको Customer को सिलेक्ट करना है और आप Tata Power Login पेज पर पहुच जाएंगे।
- अब आपकी स्क्रीन पर Login Form खुलेगा जिसमे आपको पहले बॉक्स में CA Number और Registered Mobile Number भरना है।
- CA Number और Mobile Number भरने के बाद Sign in with OTP बटन पर क्लिक कर दे।
- OTP Number डालकर सबमिट करते ही आपके सामने आपका Tata Power Dashboard खुल जाएगा।
दोस्तों आज आपने जाना Tata Power Delhi Bill Payment और Bill Receipt Download कैसे करे? टाटा पॉवर बिल से संबधित आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।