MP Bijli Bill Check & Pay कैसे करे: मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करे

मध्य प्रदेश राज्य का बिजली बिल चेक और भुगतान कैसे करे? क्या आप भी यही जानना चाहते है तो आपने एकदम सही आर्टिकल खोला है। यहाँ पर हम आपको MP Bijli Bill Online Check और Pay करने का आसान तरीका बताएँगे।

बिजली के बढ़ते दामो के वजह से अब हम बिजली का इस्तेमाल बड़ी सावधानी से करने लगे है। जितने हम बिजली अपने घर में इस्तेमाल करते है उतनी ही मीटर रीडिंग बढती रहती है। बिजली खपत के हिसाब से बिजली का हर महीने हमे मिलता है। कुछ राज्यों में बिल 2 महीने का भी आता है।

भारत के अन्य राज्यों के जैसे मध्य प्रदेश में भी बिजली उपभोक्ताओं के घर या दूकान पर ही बिजली का बिल पहुच जाता है। Electricity Bill में उस महीने की खपत (यूनिट), बिल राशि और भुगतान की अंतिम तिथि जैसी जानकारी होती है।

कई बार हमें अपना बिजली का बिल नहीं मिल पाता, जिसे पाने के लिए अपने शहर के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस में जाना पड़ता था। पर अब आपको कही जाने की जरुरत नहीं है, आप अपने मोबाइल से अपना एमपी बिजली बिल देख और भर सकते है।

मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करे: Bijli Bill Check MP

भोपाल, इंदोर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, विदिशा या मध्य प्रदेश के किसी भी शहर या गाँव का बिजली बिल ऑनलाइन चेक या भुगतान किया जा सकता है। एमपी राज्य का इलेक्ट्रिसिटी बिल देखने के लिए आपके पास आपना IVRS Number होना चाहिए, जो आप अपने किसी भी बिल से देख सकते है।

इस महीने कितने का बिल आया है? किस डेट तक आपको बिजली बिल का भुगतान करना है? ये सभी जानकारी आपको अपने ऑनलाइन बिल से मिल जाती है। जिसे बाद आपको MP Bijli Bill Online Pay करने का भी विकल्प मिल जाता है। आप Google Pay, PhonePe और Paytm जैसी UPI App से बिल जमा करने का ऑप्शन भी आपको मिल जाएगा।

मध्य प्रदेश में बिजली वितरण कंपनिया

एमपी बिजली बिल चेक करने के लिए IVRS Number के साथ में अपने एरिया की विद्युत वितरण कंपनी का नाम भी पता होना जरुरी है। मध्य प्रदेश में 3 प्रमुख विद्युत वितरण कंपनी है जो पुरे राज्य के गाँव और शहरो में बिजली वितरण का कार्य करती है। आपके पास किस कंपनी का बिजली कनेक्शन है वो आप अपने इलेक्ट्रिसिटी मीटर या बिल पर से देख सकते है। इन 3 विद्युत कंपनियों के नाम नीचे दिए गए है।

  1. MP Madhya Kshetra Vidyut Vitran (मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण)
  2. MP Poorv Kshetra Vidyut Vitaran (मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण)
  3. Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd. (MPPKVVCL) (मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण)

मध्य प्रदेश राज्य की इन तीनो की कंपनी के बिजली बिल आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक और भर सकते है। नीचे हमने ऑफिसियल वेबसाइट के साथ में Paytm UPI App से MP Bijli Bill Check और Pay कैसे करना है बताया है।

एमपी मध्य क्षेत्र (MPMKVVCL) बिजली बिल चेक करे

  • मध्य प्रदेश राज्य के मध्य क्षेत्र बिजली वितरण विभाग का बिजली बिल चेक और भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट (portal.mpcz.in) पर जाए।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Electricity Bill Payment‘ नाम से एक ऑप्शन मिलेगा जिसके नीचे दिए ‘Click here to Pay‘ बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
MPCZ Bijli Bill Check
MPCZ Bijli Bill
  • अब आपकी स्क्रीन पर MP Bijli Bill Payment नाम से पेज खुल जाएगा। जिसमे पहले आपको दिए ‘Choose Identifier” पर जाना है जिसमे आपको 2 विकल्प मिलेंगे। Account Number/IVRS Number और Mobile No.
MP Bijli Bill kaise bhare
  • इन दोनों में से जो भी आपके पास है वो आपको सिलेक्ट करना है। यानी आपका IVRS/Account Number या फिर Registered Mobile no. जो आपके कनेक्शन के साथ जुड़ा हो।
  • इसके बाद आपने जो भी विकल्प चुना है वो आपको नीचे भरना है और उसके नीचे दिए Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका एमपी बिजली बिल दिखाई दे जाएगा। Bijli Bill Payment आप वही से Online भी कर सकते है।

मध्य प्रदेश बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र (MPPKVVCL) बिजली बिल कैसे देखे

  • MPPKVVCL यानि पश्चिम एमपी का बिजली बिल ऑनलाइन चेक या भुगतान के लिए आधिकारिक वेबसाइट (mpwzservices.mpwin.co.in) पर जाए।
MPPKVVCL Bijli Bill Check & Pay Online
MPPKVVCL Bill
  • वेबसाइट पर आपको ‘Online Bill Payment’ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एमपी पश्चिम क्षेत्र बिल भुगतान नाम से पेज खुलेगा, जिसमे ‘Retail Bill Payment’ के नीचे दिए बॉक्स में आपना ‘IVRS Number‘ भरना है।
एमपी बिजली बिल चेक
  • अपना IVRS No. आप अपने किसी भी पुराने Electricity Bill से देख सकते है।
MP IVRS No se Bijli BIll
MP IVRS Number
  • IVRS No. भरने के बाद आपको आगे दिए ‘View & Pay Energy Bill‘ बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपका बिल खुल जाएगा। जिसमे बिल राशि (कितने का बिल आया है), भुगतान अंतिम तिथि जैसी जानकारी भी दिखाई दे जाएगी।
  • यही से आप अपना एमपी बिजली बिल की पेमेंट ऑनलाइन ही कर सकते है।

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र का बिजली भर देखे और भरे

MPEZ Electricity Bill Check Pay Online
MPEZ Electricity Bill
  • वेबसाइट के पहले पेज पर ही आपको बाई तरफ ‘Customer Services’ का सेक्शन मिलेगा जिसके नीचे ‘View & Pay Your LT & HT, Consumer Service Bills’ पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने बिल पेमेंट पेज खुलेगा जिसमे आपको ‘Pay your LT Bill’ के नीचे दिए View & Pay Bill पर क्लिक कर देना है।
मध्य प्रदेश बिजली बिल देखे और भरे
  • इसके बाद खुले अगले पेज में अपना IVRS Number, Mobile Number, Email ID और Payment Gateway का चुनाव करना है। mobile no और email id दोनों ऑप्शनल है जिन्हें चाहे तो ना भी भरे।
Madhya Pradesh Bijli Bill Online
  • इसके बाद Click to Proceed बटन पर क्लिक करते है आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल आपके सामने आ जाएगा। जिसे आप देख और भर सकते है।

Electricity Bill Download कैसे करे

Paytm से MP BIjli Bill Check और Pay करे

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ता अब अपना बिजली का बिल यूपीआई से ऑनलाइन भर सकते है। आप अपने Mobile Phone पर Phonepe, Google Pay या Paytm से अपना बिल देख और भर सकते है। नीचे हमने Paytm से Madhya Pradesh Electricity Bill Check & Pay करने के स्टेप्स बताए है।

  • आपको अपने फ़ोन में पेटम एप्लीकेशन ओपन करनी है।
  • एप्प के पहले पेज पर ही आपको ‘Recharge & Pay’ पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद खुले आगे पेज में दिए ‘Electricity Bill’ पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको पहले स्टेट सेक्शन में से ‘Madhya Pradesh’ को चुनना है।
Paytm se Bijli Bill Check Pay kaise kare
Paytm Bijli Bill
  • इसके बाद अगले बॉक्स में से अपने ‘Electricity Board’ का चुनाव करना है।
  • अब अगले विकल्प Select District में Rural (ग्रामीण बिल) या Urban (शहरी बिल) में से एक पर क्लिक करना है।
  • अब अगले बॉक्स में आपको अपना Consumer Number या IVRS नंबर भर देना है।
  • इसके बाद जैसे ही आप ‘Proceed’ पर क्लिक करते हो, आपके सामने Bill Amount, Month, Due Date जैसी डिटेल दिख जाएगी।
  • इसके बाद ‘Proceed to Pay’ पर क्लिक करने आप अपने MP Bijli Bill Check & Payment की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

मध्य प्रदेश बिजली बिल से संबधित आम सवाल

IVRS Number क्या होता है?

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बिल चेक और भुगतान करने के लिए IVRS Number की आवश्यकता होती है। IVRS Number एक तरह का इलेक्ट्रिसिटी अकाउंट नंबर होता है जो बिजली बिल पर लिखा होता है।

MPPKVVCL Bill Download कैसे करे?

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण (MPPKVVCL) राज्य के मध्य एरिया में बिजली वितरण और देख रेख का कार्य करता है। MPPKVVCL Bill Check और Download आप ऑफिसियल वेबसाइट mpwzservices.mpwin.co.in से कर सकते है।

क्या MP Electricity Bill Payment Mobile UPI से हो सकती है?

जी हां, अब आप अपने Madhya Pradesh Bill Check और Payment Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे UPI Platform से कर सकते है।

दोस्तों आज आपने जाना MP Bill Bill Check & Payment कैसे करे? हम आशा करते है आपको मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक और पेमेंट करने में कोई परेशानी नहीं होगी। आपका कोई और सवाल है तो आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment