बिजली कनेक्शन शुल्क – Kilowatt Wise Electricity Connection Price

भारत में बिजली इस्तेमाल करने के लिए बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य है। New Electricity Connection लेने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होता है, आवेदन स्वीकार होने के बाद बिजली का मीटर लगाया जाता है जिसमे उपभोक्ता की बिजली खपत ट्रैक होती है। जो लोग इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लेना चाहते है उनके मन में पहला सवाल आता है बिजली कनेक्शन के लिए फीस (शुल्क) कितनी लगती है? 1 KW, 2KW, 3KW या 5 Kilowatt Capacity के Electricity Connection की Fees (Price) कितना है? इस आर्टिकल में आप जानेंगे, भारत के विभिन्न राज्यों में नए विद्युत कनेक्शन के लिए लगने वाले खर्चे के बारे में पूरी जानकारी।

कुछ साल पहले तक बिजली कनेक्शन लेने के लिए बहुत धक्के खाने पड़ते थे। पर अब उत्तर प्रदेश (यूपी), राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, उतराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र या भारत के सभी किसी भी राज्य के लोग इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करा सकते है।

नए बिजली कनेक्शन लेते समय उपभोक्ता को सिक्यूरिटी और कुछ अन्य चार्ज देने होते है जो इंडिया के अलग- अलग राज्यों के अनुसार अलग होते है। इसके अलावा कनेक्शन कितने किलोवाट का होगा, उसी अनुसार कनेक्शन चार्ज भी लगता है। इसलिए नीचे हमने कनेक्शन कैपेसिटी और राज्यों के अनुसार कनेक्शन प्राइस की जानकारी दी है।

Electricity Connection Price – बिजली कनेक्शन शुल्क

गाँव हो या शहर, आम हो या ख़ास, बिजली आज के समय हर किसी के लिए एक बेसिक जरुरत बन गई है। इसलिए हर परिवार के लिए बिजली का कनेक्शन लेना जरूरी बन गया है। कुछ समय पहले तक कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग कार्यालय जाकर फॉर्म लेना पड़ता था, फिर उसको भरना पड़ता था और उसको जमा करवाने के लिए भी भागदौड़ काफी करनी पड़ती थी। पर आज के डिजिटल इंडिया में जब अधिकतर काम ऑनलाइन होने लगे है तो बिजली कनेक्शन फॉर्म से लेकर एप्लीकेशन सबमिट कराने तक सब काम ऑनलाइन ही होने शुरू हो गए है।

New electricity Connection के लिए Apply करने के लिए आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है जैसे – आधार कार्ड, राशन कार्ड, फॅमिली आईडी इत्यादि। Electricity Connection के लिए जो Charge लिए जाते है उनमे Advance Consumption Security Charge, Meter Security Deposit, Line Charge आदि शामिल होते है जिन्हें आपको आवेदन के समय पे करना होता है।

बिजली कनेक्शन मुख्यत: 2 तरह के होते है – घरेलू कनेक्शन (Domestic Connection) और कमर्शियल कनेक्शन (Commercial Connection). घरेलू कनेक्शन घर पर बिजली आपूर्ति के लिए लिया जाता है और कमर्शियल कनेक्शन दूकान या किसी व्यापार के लिए लिया जाता है। इन दोनों तारक के कनेक्शन के लिए शुल्क भी अलग लिया जाता है। इसके अलावा Single Phase और Three Phase Connection भी एक फैक्टर है जिसके आधार पर शुल्क निर्धारित किया जाता है।

बिजली कनेक्शन शुल्क भारत के विभिन्न राज्यों के अनुसार कम ज्यादा हो सकते है। नीचे पहले हमने बिजली कनेक्शन लगने का एक आम खर्चा प्रति किलोवाट बताया है। अपने राज्य के डिटेल में कनेक्शन शुल्क आप राज्य की टेबल में देख सकते है।

घरेलू बिजली कनेक्शन शुल्क – Domestic Electricity Connection Price

किलोवाट कैपेसिटीसिक्यूरिटी चार्ज/किलोवाटकनेक्शन अन्य शुल्ककनेक्शन टोटल खर्चा
1 किलोवाट750 रूपए/किलोवाट1450 रूपए2200 रूपए
2 से 5 किलोवाट750 रूपए/किलोवाट1450 रूपए

कमर्शियल कनेक्शन शुल्क – Commercial Electricity Connection Price

किलोवाट कैपेसिटीसिक्यूरिटी चार्ज/किलोवाटकनेक्शन अन्य शुल्ककनेक्शन टोटल खर्चा
1 किलोवाट1000 रूपए/किलोवाट1650 रूपए2650 रूपए
2 से अधिक किलोवाट1000 रूपए/किलोवाट1650 रूपए

क्योंकि भारत के विभिन्न राज्यों में बिजली कनेक्शन लेने के खर्चा अलग होता है इसलिए उपर बताया कनेक्शन शुल्क एक औसत खर्च है। आप अपने राज्य का डिटेल में कनेक्शन शुल्क नीचे देख सकते है।

उत्तर प्रदेश (UP) में बिजली कनेक्शन प्राइस

भारत में उत्तर प्रदेश सबसे अधिक जनसँख्या वाला राज्य है जहाँ के अधिकतर एरिया में बिजली सप्लाई का कार्य UPPCL करती है। यूपी के शहरो के साथ में ग्रामीण एरिया के बिल भुगतान भी UPPCL Official Website पर ऑनलाइन किये जाते है। उत्तर प्रदेश में नए बिजली कनेक्शन झटपट योजना के तहत दिए जा रहे है जिसके लिए आवेदन भी ऑनलाइन किये जा सकते है।

इस योजना के तहत UP New Electricity Connection Charge में BPL (गरीबी रेखा से नीचे के लोगो) के लिए छुट भी दी गई है। यूपी में 1 किलोवाट बिजली कनेक्शन लेने के लिए कुछ खर्चा 2000 रूपए लगभग आता है वही BPL के लिए 1 Kilowatt Connection Total Cost 1460 रूपए है। 1 किलोवाट से अधिक घरेलू और कमर्शियल कनेक्शन शुल्क डिटेल आप नीचे टेबल में देख सकते है।

UP Urban (शहरी) Electricity Connection Price

Kilowatt Bijli Connection Price Shulk Charge
UP Urban Connection Cost

UP Urban (ग्रामीण) Electricity Connection Price

UP Gramin New Connection Charge
UP Rural Connection Cost

हरियाणा में नया बिजली कनेक्शन लेने का शुल्क

हरियाणा राज्य में विद्युत वितरण और आपूर्ति का कार्य UHBVN और DHBVN नाम की बिजली कंपनिया करती है जो हरियाणा के सभी राज्यों में बिजली सप्लाई का काम देखती है। हरियाणा के बिजली बिल पेमेंट और नए कनेक्शन के लिए आवेदन DHBVN (Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam) और UHBVN (Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam) पर ही ऑनलाइन किया जा सकता है। हरियाणा में नए कनेक्शन के आवेदन के लिए शुल्क भी ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए है। नीचे हमने हरियाणा राज्य में सभी तरह के कनेक्शन के लिए चार्ज टेबल में दिए है।

Haryana Electricity Bijli Connection Price
Haryana Connection Charge

पंजाब में विद्युत कनेक्शन के लिए फीस

पंजाब राज्य में रहने वाले नागरिक अपने घर, दूकान या अन्य किसी जगह के लिए बिजली कनेक्शन आवेदन ऑनलाइन दे सकते है। पंजाब में बिजली आपूर्ति का कार्य PSPCL (Punjab State Power Corporation Ltd) करती है जिसके ऑफिसियल वेबसाइट पर ही कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। यहाँ पर घरेलू, कमर्शियल, सिंगल फेज और थ्री फेज कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन सबमिट की जा सकती है।

2 किलोवाट तक के घरेलु बिजली कनेक्शन के लिए 450 रूपए प्रति किलोवाट और 2-7 किलोवाट तक के लिए 1000/kw रूपए सर्विस कनेक्शन चार्ज लगता है। सिंगल फेज मीटर सिक्यूरिटी चार्ज 400 रूपए और थ्री फेज के लिए 1530 रूपए है। Punjab Electricity Connection total Price विस्तार से नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

PSPCLKilowatt Bijli Connection Price
Punjab Connection Cost

Delhi New Electricity Connection Charge (Price)

भारत की राजधानी के अधिकतर हिस्सों में Tata Power और BSES नाम की 2 बड़ी कंपनियां विद्युत वितरण का कार्य करती है। अगर आप दिल्ली के रहने वाले है और आपके एरिया में इनमे से कोई कंपनी बिजली सप्लाई करती है तो आप बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन बड़ी आसानी से कर सकते है। Domestic और Non-Domestic Electricity Connection के लिए Security Deposit और अन्य चार्ज अलग है। इसके साथ में किलोवाट कैपेसिटी के आधार पर भी शुल्क निर्धारित किये गए है। नीचे टेबल में हमने BSES और Tata Power New Electricity Connection Price/Kilowatt के आधार पर दिए है।

Sr No.टैरिफ केटेगरीSecurity Deposit/Kilowatt
1.घरेलू कनेक्शन
2 किलोवाट तक600 रूपए
2 से 5 किलोवाट900 रूपए
5 किलोवाट से उपर1200 रूपए
2.गैर-घरेलू/औद्योगिक4500 रूपए
3.खेती के लिए कनेक्शन300 रूपए
4.इलेक्ट्रिक वहां चार्जिंग स्टेशन2500 रूपए

नोट – अगर आप उपर दिए राज्यों से दुसरे राज्यों से रहने वाले है और अपने राज्य में नए बिजली कनेक्शन का शुल्क डिटेल में जानना चाहते है तो कमेंट्स में पूछ सकते है। इस आर्टिकल में हम अन्य सभी सज्यो के इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन चार्ज भी अपडेट करेंगे, इसलिए इस आर्टिकल को बुकमार्क करना न भूले।

जाने – बिजली विभाग का हेल्पलाइन और शिकायत नंबर

दोस्तों आपको ये जानकारी बिजली कनेक्शन शुल्क/चार्ज – Electricity Connection Price/Kilowatt? आपको पसंद आई हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। नए बिजली कनेक्शन के खर्चे से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट्स के जरिए हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

1 thought on “बिजली कनेक्शन शुल्क – Kilowatt Wise Electricity Connection Price”

  1. Dear sir,I want 3phase 10hp new connection for flour mill,so how much cost .pls guide
    My self Rizwan shaikh,from Maharashtra dist nasik,taluka malegaon, village dabhadi.

    Reply

Leave a Comment