Kesco Kanpur Bill View & Payment Online – केस्को कानपुर बिल

भारत में विद्युत वितरण और देख रेख का कार्य विभिन्न बिजली कंपनिया करती है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बिजली डिस्ट्रीब्यूशन का काम KESCO (Kanpur Electricity Supply Company Ltd) नाम की इलेक्ट्रिसिटी कंपनी द्वारा किया जाता है। Kesco Official Website पर आप New Electricity Connection के लिए Apply और Bill Payment Online कर सकते है। इसके साथ में आप Kesco Smart Prepaid Meter Recharge भी बिना Login और Registration किये ही कर सकते है। केस्को स्मार्ट मीटर रिचार्ज, ऑनलाइन बिल चेक और पेमेंट से जुडी सभी सेवाओं को कैसे इस्तेमाल करना है, ये डिटेल में आपको इस आर्टिकल में बताएँगे।

अपने घर का बिजली बिल भरने के लिए घंटो लाइन में खड़ा होने की बात अब पुरानी हो गयी है। अब आप अपने मोबाइल फ़ोन पर कुछ ही मिनटों में अपना बिजली का बिल चेक और भुगतान ऑनलाइन कर सकते है। जिससे आपके समय की बर्बादी की समस्या नहीं होती। Kesco Company ने भी Kanpur के बिजली उपभोक्ताओं को Bill View, Download और Payment Online करने की सुविधा मुहया करा दी है। इसके साथ में Kesco कंपनी ने Smart Meter भी लगाने शुरू कर दिए है जिससे लोगो के लिए इलेक्ट्रिसिटी का भी डिजिटलीकरण हो गया है।

KESCO Kanpur Electricity Bill Payment Online

केस्को (कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड) का गठन 14 जनवरी, 2000 में यूपी इलेक्ट्रिसिटी रिफार्म 1999 के अंतर्गत हुआ था। इस बिजली कंपनी का निर्माण कानपुर शहर में बिजली डिस्ट्रीब्यूशन के लिए हुआ था। आज के समय KESCO कानपुर शहर और उसके आस पास के क्षेत्रो में लगभग 500 स्क्वायर किलोमीटर में विद्युत आपूर्ति का काम करती है। केस्को कंपनी इस समय 3 लाख से अधिक Domectic और 70 हजार से ज्यादा Commercial Electricity Connection के लिए बिजली सप्लाई का काम कर रही है।

केस्को की अधिकारिक वेबसाइट https://kesco.co.in पर बिजली बिल पेमेंट के साथ में स्मार्ट मीटर रिचार्ज, बिजली शिकायत, नए कनेक्शन के लिए अप्लाई जैसे सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकते है। अगर आपके घर या दूकान में भी Kesco Company Electricity Supply कर रही है तो आपको अपना Bill Check करने के लिए Account Number की आवश्यकता होगी, जिसे आप अपने किसी भी पुराने बिल या अपने एरिया के बिजली विभाग जाकर पता कर सकते है।

कानपुर केस्को बिजली बिल पेमेंट कैसे करे

  • केस्को कानपुर बिजली बिल चेक और भुगतान के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ऑफिसियल वेबसाइट (kesco.co.in) खोले।
  • Kanpur Electricity Supply Company Website पर आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको Postpaid Bill Payment Without Registration के नीचे दिए Pay/Bill बटन पर क्लिक करे।
Kesco Electricity Bill Payment Online
Kesco Bill
  • अब आपके सामने Kesco Bill Payment पेज खुलेगा जिसमे पहले विकल्प Account Number में अपना अकाउंट नंबर भरे और उसके नीचे Image Verification में सामने दिए Word भरे और Submit पर क्लिक करे।
KESCO Kanpur Electricity Bill Pay
KESCO Kanpur Electricity
  • अब आपके सामने Kesco Bill Detail खुल जाएगी जिसमे Bill Amount, Surcharge और Bill Due Date जैसी जानकारी दिखाई देगी।
केस्को बिजली बिल चेक पेमेंट करे
केस्को बिल पेमेंट
  • यहाँ पर आपको नीचे दिए Pay Your Bill Online बटन पर क्लिक कर देना है। अब नीचे खुले विकल्पों में आपको अपना Mobile Number और Email ID भरनी है और नीचे दिए Pay Now बटन पर क्लिक कर देना है।
Kesco Kanpur Electricity Bill
  • अब अगले Kesco Payment पेज पर Credit/Debit Card या Internet Banking में से किसी एक विकल्प से बिल पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ले। अगर आप Paytm से केस्को बिल चेक या भुगतान करना चाहते है तो पूरी प्रक्रिया आप नीचे देख सकते है।
kesco bill payment

Kesco Electricity Bill View & Download

आम तौर पर जितनी बिजली महीने में हम इस्तेमाल करते है उसका बिल हमें अपने निवास स्थान पर मिल जाता है। पर कई बार बिजली का बिल किन्ही वजहों से घर नहीं पहुच पाता। ऐसे में आपको अपना Electricity Bill आने का इंतजार करने की जरुरत नहीं है। अब आप घर बैठे Kesco Kanpur Bill Check और PDF Download ऑनलाइन नीचे दिए गए स्टेप्स से कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको केस्को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर आपको Pay Bill ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद खुले अगले पेज पर अपना अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड भरके सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • अब अगले पेज पर आपकी Bill Summery खुल जाएगी जिसमे आपके बिल से जुडी अहम जानकारी होगी। इस पेज पर नीचे दिए ‘View detailed Bill‘ विकल्प पर क्लिक कर दे।
Kanpur Bijli Bill Download Online
Kanpur Bijli Bill
  • अब आपके सामने आपका Kesco Bill आ जाएगा। जिसमे आपका Connection Number, Meter Load, Electricity Unit, Charge और Bill Amount जैसी जानकारी दिखाई देगी।
Kesco Electricity Bill Download
  • अब इस केस्को बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए इस बिल के अंत में दिए ‘Print This Online Bill‘ पर क्लिक कर दे। इस Bill को आप PDF Format में Save कर ले।

Kesco Smart Prepaid Recharge Online

स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिजली इस्तेमाल करने के लिए हमें पहले रिचार्ज करना होता है उसके बाद ही आपके घर में विद्युत सप्लाई होती है। Kesco Smart Prepaid Meter के Recharge भी Online किये जा सकते है .केस्को स्मार्ट मीटर रिचार्ज के लिए नीचे दिए स्टेप्स दोहराए।

  • आपको अपने वेब ब्राउज़र में www.kesco.co.in ओपन करनी है। वेबसाइट होमपेज पर नीचे दिए Smart Prepaid Recharge के नीचे Recharge बटन पर क्लिक करे।
Kesco Smart Meter Prepaid Recharge Online
Kesco Smart Meter
  • अब अगला पेज Smart Prepaid Meter Recharge नाम से खुलेगा जिसमे पहले Smart Meter Account Number भरना है और उसके नीचे Image Verification में उपर दिए वर्ड टाइप कर देने है।
  • अब आपको अंत में दिए Submit बटन पर क्लिक करने के बाद Recharge की प्रक्रिया को पूरी कर लेना है।

Paytm UPI से Kesco Bill Payment करे

Kesco Official Website से Bill Payment में आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का ही विकल्प मिलता है। अगर आपको Mobile पर UPI से केस्को बिल भुगतान करना चाहते है तो हमने नीचे Paytm से Bill Pay करने की प्रक्रिया बताई है।

  • आपको सबसे पहले अपने Mobile में Paytm App को खोलना है। App में आपको Bill Payments ऑप्शन के नीचे Electricity Bill पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद State में आपको Uttar Pradesh सिलेक्ट करना है।
  • अगला ऑप्शन Electricity Board का होगा जिसमे आपको Kanpur Electricity Supply Company को सिलेक्ट करना है।
Paytm UPI से Kesco Bill Payment करे
  • अब अगले बॉक्स में आपको Kesco Account Number भरना है और Proceed बटन पर क्लिक करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर अब बिल डिटेल खुल जाएगी जिसके नीचे दिए Proceed to Pay बटन पर क्लिक करने पर बिल पेमेंट कर ले।

जाने – यूपी ग्रामीण बिल पेमेंट UPPC Mpower पर कैसे करे

दोस्तों BijlBill.com पर आज आपने जाना Kesco Bill View Download & Payment Online कैसे करे? इस आर्टिकल में दी गयी ये जानकारी आपको फायदेमंद लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Share This Post:

About Bijli Bill Help

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment