PSPCL Bill Check & Payment Online: पंजाब बिजली बिल पेमेंट करे

पंजाब राज्य के बिजली उपभोक्ता अब अपना बिजली बिल चेक और पेमेंट ऑनलाइन PSPCL पोर्टल पर कर सकते है। Punjab State Power Corporation Limited ने PSPCL Portal का निर्माण पंजाब में बिजली सप्लाई, बिल पेमेंट और कनेक्शन से जुडी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए किया है। इस पोर्टल पर Online PSPCL Bill Check और Payment के साथ में New Electricity Connection Apply, Bill Receipt, View History, Online Electricity Complain जैसी सुविधाएँ उपलध हैं।

अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, भटिंडा, पटियाला, पठानकोट और बटाला इत्यादि पंजाब के सभी शहरो और ग्रामीण क्षेत्रो के बिजली बिल चेक ऑनलाइन ही किया जा सकते है। अब पंजाब के लोगो अपने नए पुराने बिजली बिल से संबधित सभी जानकारी PSPCL की अधिकारिक वेबसाइट पर ले सकते है।

आमतौर पर जितना हम हर महीने बिजली की खपत करते है उसके अनुसार विद्युत् बिल हमें मिलता है जिसे एक समय सीमा के अंदर जमा करना होता है। ये बिल बिजली उपभोक्ता के घर या दूकान पर पहुच जाता है। पर कई बार किन्ही वजहों से बिल समय पर पहुच नहीं पाता जिससे बिल पेमेंट ना होने के कारण कनेक्शन कटने तक की नौबत आ सकती है।

PSPCL पर Online Bill Payment की सुविधा शुरू होने से अब उपभोक्ता अपने Bill Check Online कर सकते है। इसके साथ में ऑनलाइन ही बिल पेमेंट क्रेडिट/डेबिट कार्ड या फोनेपे/गूगल पे/पेटम से कर सकते है। PSPCL पर बिल पेमेंट और चेक कैसे करना है ये हम आगे डिटेल में आगे बताएंगे।

PSPCL Bill Check, Payment Online: पंजाब बिजली बिल

इस महीने का बिजली बिल आपके घर पर नहीं आया है तो घबराने की जरुरत नहीं है. अब आप मिनटों में अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर अपना पंजाब बिजली बिल चेक कर सकते है। और बिना कही जाए अपने घर से ही PSPCL.in पर Bill Payment Online कर सकते है।

PSPCL की Full Form और पूरा नाम है Punjab State Power Corporation Limited. ये एक बिजली कंपनी का नाम है जो पूरे पंजाब में बिजली वितरण और बिजली से जुडी सभी सेवाएँ प्रदान करती है। पंजाब के नागरिक अपने Domestic और Commercial Electricity Connection का Bill इस पोर्टल पर जमा कर सकते है।

इस पोर्टल पर बिजली बिल 2 तरीको से जमा किया जा सकता है। ऑफिसियल वेबसाइट और दूसरा मोबाइल एप्लीकेशन। PSPCL की Website और App दोनों से ही आप बिल पेमेंट कर सकते है

पंजाब (PSPCL) बिजली बिल चेक और पेमेंट कैसे करे

1. PSPCL.in वेबसाइट ओपन करे

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में पंजाब बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट (https://pspcl.in) को खोलना है।
  • वेबसाइट पर मेनू विकल्पों में Pay Bill पर जाना है जिसके बाद 2 विकल्प खुलेंगे ‘Through PSPCL Website’ और Through PSPCL Mobile App’. आपको Through PSPCL Website पर क्लिक कर देना है।
PSPCL Punjab Bill Payment Online
PSPCL Bll
  • इसके बाद अगले खुले पेज में ALL CONSUMERS – PAY BILL- PSPCL के सामने दिए ‘Pay Your Bill‘ आइकॉन पर क्लिक करे।
Punjab Bijli Bill Check Payment Online
Punjab Bill
  • अब आपकी स्क्रीन पर पंजाब बिल पेमेंट (billpayment.pspcl.in) पेज खुल जाएगा।

2. PSPCL Bill Check करे

  • इस पेज पर दिए पगले बॉक्स Enter Account Number के नीचे अपना बिजली अकाउंट नंबर भरे। अपना अकाउंट नंबर आप अपने किसी भी पुराने बिल से देख कर पता कर कर सकते है।
PSPCL Bill Check
  • अकाउंट नंबर भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और आपका अंतिम बिजली बिल डिटेल आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी।
पंजाब बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करे
पंजाब बिजली बिल चेक
  • आपके सामने Bill Issue Date, Due Date, Bill Amount जैसी सभी जानकारी आ जाएगी। आप अपना ये बिल डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए ‘View Complete Bill‘ पर क्लिक करे। जिसके बाद आप बिल आपके सामने आ जाएगा। जहाँ Print बटन पर क्लिक करके Bill Download कर सकते है।
Punjab Bill View

3. PSPCL Bill Payment करे

  • Bill Pay करने के लिए नीचे दिए Pay Bill पर क्लिक करे। जिसमे बाद आपको आगे अपना Mobile number और Email भरनी है और नीचे दिए Bildesk आइकॉन पर क्लिक कर दे।
PSPCL Punjab Bill View History
  • अब आपके सामने PSPCL BIll Payment Page खुलेगा जिसमे आपको Credit Card, Debit Card, Internet Banking और Phonepe (Upi Payment) के विकल्प दिखाई देंगे। जिनमे से किसी के भी जरिए बिल पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। बिल पेमेंट पूरी करने के बाद आप PSPCL Bill Payment Receipt भी डाउनलोड कर सकते है।
punjab bijli bill check payment kaise kare
punjab bijli bill check

जाने: Google Pay से पंजाब बिल पेमेंट कैसे करे

PSPCL Mobile App से Bill Pay करे

पंजाब राज्य के Electricity User अब अपना बिल चेक और पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन पर भी कर सकते है। पंजाब बिजली वितरण कंपनी ने PSPCL Consumer Services नाम से Mobile App बनाई है जो Android और Iphone Mobile के लिए है। Android Mobile User, PSPCL App को Google Play Store से Download कर सकते है।

PSPCL Mobile App से Electricity Bill Payment
PSPCL App

Mobile App अपने Phone में Install करने के बाद आपको App खोलकर अपने Mobile Number से Sign Up करना है। और उसके बाद Electricity Bill ऑप्शन में जाकर अपना अपना Electricity Account Number भरकर बिल चेक और पे कर सकते है।

जाने – बिजली चोरी की शिकायत किस नंबर पर कैसे करे

पंजाब बिजली बिल (PSPCL Bill) से जुड़े आम सवाल

PSPCL Punjab Electricity Bill Check कैसे करे?

पंजाब राज्य के बिजली उपभोक्ता अपना PSPCL Bill पंजाब इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट ऑफिसियल वेबसाइट और एप्लीकेशन से Check और Pay कर सकते है। बिल चेक करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में उपर देख सकते है।

Punjab PSPCL Bill Payment के लिए Account Number कहाँ से पता करे?

बिजली उपभोक्ता अपना PSPCL Electricity Account Number अपने किसी भी पुराने बिजली के बिल से पता कर सकते है। ये अकाउंट नंबर बिल पर लिखा होता है।

पंजाब में घरेलू बिजली की एक यूनिट कितने रूपए की है?

घरेलू बिजली कनेक्शन जिनका लोड 2 किलोवाट तक है उनकी 100 यूनिट तक 3.49 रूपए, 101 से 300 यूनिट 5.84 रूपए और 300 से अधिक खर्च हुई यूनिट के लिए 7.50 रूपए चार्ज लगता है।

दोस्तों तो आज आपने जाना PSPCL Bill Check और Payment Online कैसे करे? हमें उम्मीद है ये जानकारी पंजाब के नागरिको के लिए फायदेमंद होगी। अगर आपको भी इस जानकारी से अपना बिल चेक करने में मदद मिली है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। Punjab Electricity Bill से संबधित कोई भी सवाल आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment