UP Private Tube Well Connection – निजी नलकूप कनेक्शन कैसे ले

उत्तर प्रदेश राज्य में विद्युत ट्रांसमिशन और वितरण के सभी कार्य UPPCL नाम की बिजली कंपनी करती है। UPPCL ने अब खेती के निजी नलकूप कनेक्शन (Private Tube Well Connection) के लिए आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया है। अब यूपी के किसान कृषि सिंचाई के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन लेने लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। निजी नलकूप कनेक्शन लेने के लिए आपको पहले UPPCL Website पर Registration करना आवश्यक होगा। नीचे हमने रजिस्ट्रेशन और कनेक्शन आवेदन की पूरी प्रक्रिया सरलता से आपको बताई है।

उत्तर प्रदेश राज्य में अधिकतर लोगो का मुख्य आय का स्त्रोत खेती ही है। गन्ना, चावल या गेंहू किसी भी फसल की सिंचाई के लिए पानी सबसे जरुरी होता हैं और पानी के लिए सबसे अच्छा सोर्स ट्यूबवेल है जिसे हिंदी में नलकूप भी कहते है। Private Tube Well लगवाने के लिए एक Electricity Connection की आवश्यकता होती है और इसके लिए राज्य सरकार ने Private Tube Well Connection Scheme को लांच किया है जिसके अंतर्गत बड़ी आसानी से नलकूप कनेक्शन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के पाया सकता है। चलिए डिटेल में इस योजना और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानते है।

निजी नलकूप कनेक्शन – Private Tube Well Connection

भारत के किसानो की स्थिति हम सब से छिपी नहीं है और उनकी स्थिति सुधारने के लिए सरकार को बहुत प्रयास करने की जरुरत है। उत्तर प्रदेश सरकार भी किसनो के लिए नै योजनाओं के द्वारा उन्हें मदद करने का प्रयास करती है। यूपो निजी नलकूप योजना भी इसी पहल में एक कदम है जिसमे किसानो को खेती के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए जा सकते है।

UP Private Tube Well Electricity Connection Apply करने के लिए आपको सबसे पहले UPPCL Website पर Registration करना होगा। पंजीकरण के लिए जरुरी दिशा निर्देश आप नीचे देख सकते है।

उत्तर प्रदेश ट्यूबवेल कनेक्शन रजिस्ट्रेशन दिशा निर्देश

  • यूपी के इच्छुक उम्मीदवार निजी नलकूप लगवाने हेतु बिजली का कनेक्शन के लिए पंजीकरण में आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि औअर ईमेल आईडी देना जरुरी होगा।
  • पंजीकरण फॉर्म को सही से भरके सबमिट करने पर आपकी लॉग इन डिटेल आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
  • पंजीकरण के बाद लॉग इन करके आप यूपी निजी ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन के समय आवेदक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी जरुरी है।

UP Tube Well Connection Registration, Login कैसे करे

  • आपको सबसे पहले Uttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL) आधिकारिक वेबसाइट (https://uppcl.org/uppcl) पर जाना है।
  • वेबसाइट पर आपको उपभोक्ता कॉर्नर के नीचे दिए विकल्पों में से ‘निजी नलकूप हेतु नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करें’ पर क्लिक कर देना है, जैसा आप नीचे दिए फोटो में देख सकते है।
UP Private Tube Well Connection Apply
  • अब अगले पेज पर आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको निजी नलकूप के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक कर देना है।
UP niji nalkoop Connection apply
  • अब आपकी स्क्रीन पर UPPCL Login पेज खुलेगा, आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो आपको Registration के लिए दाई तरफ दिए For New Registration click here पर क्लिक करे।
New Registration UPPCL
  • अब आपके सामने ट्यूबवेल विद्युत कनेक्शन आवेदन हेतु पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • Registration Form में आपको आवेदक का पूरा नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना है और उसके नीचे दिए कैप्चा कोड को भरके पंजीकृत करे बटन पर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल पर लॉग इन डिटेल आएगी। जिसे आप लॉग इन पेज में भरके लॉग इन कर सकते है। लॉग इन के बाद आप Tube Well Connection Application Fill करके Submit करा सकते है।

जाने – UPPCL New Jhatpat Connection Apply कैसे करे

निजी नलकूप कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

Uttar Pradesh Tueb Well Connection के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया उन लोगो के लिए है जिन्होंने अगस्त, 2019 से पहले आवेदन किया था। निजी नलकूप के लिए ऑफलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आवेदक को यूपीपीसीएल ऑफिसियल वेबसाइट (https://uppcl.org) को ओपन करना है।
  • वेबसाइट होमपेज पर आपको निजी नलकूप हेतु बिजली कनेक्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने ट्यूबवेल कनेक्शन आवेदन के लिए दिए विकल्पों में से ऑफलाइन आवेदन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने ऑफलाइन आवेदन के लिए लॉग इन पेज खुलेगा, जिसके दाई तरफ दिए नए पंजीकरण बटन पर क्लिक करे।
  • अब स्क्रीन पर नलकूप ऑफलाइन आवेदन पंजीकरण खुलेगा, जिसमे Application No और Reciept No भरनी है जो आपको आवेदन के समय मिली थी।
  • इसके बाद अगले बॉक्स में आपको मोबाइल नंबर डालकर नीचे दिए Search बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आपका ऑफलाइन आवेदन खुल जाएगा।

दोस्तों आज आपने जाना उत्तर प्रदेश निजी नलकूप कनेक्शन आवेदन – UP UP Private TubeWell Connection Online Apply? के बारे में। हम उम्मीद करते है आपको नलकूप कनेक्शन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन में कोई परेशानी नहीं हुई होगी। आप अपने सवाल नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है, हम जल्द आपको सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment