झारखंड बिजली बिल चेक और पेमेंट – JBVNL Bill Check & Payment

हम जो बिजली अपने घर, दुकान या किसी और जगह इस्तेमाल करते है उसे सप्लाई करने का काम बिजली कंपनी करती है। झारखंड राज्य में बिजली सप्लाई का कार्य झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) नाम की कंपनी द्वारा किया जाता है। JBVNL की अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर झारखंड ग्रामीण और शहरी बिजली उपभोक्ता अपना बिल चेक और ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है। इसके अलावा Google Pay, Paytm, Phonepe जैसी UPI Apps से भी Jharkhand Bijli Bill Check और Online Payment कर सकते है। इन दोनों ही तरीको के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में आगे बताएँगे।

झारखंड बिजली उपभोक्ताओं को अब अपना बिजली का बिल देखने और जमा करने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है। अब वो आने घर से ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक और पे सकते है। JBVNL Website और UPI के अलावा eZy-bZly नाम से एंड्राइड एप्प से भी ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान किया जा सकता है।

झारखंड बिजली बिल – JBVNL Bill Check & Payment

भारत के किसी भी राज्य में बिजली उपभोक्ताओं द्वारा खर्च की गयी बिजली के अनुसार उनका बिल आता है। ये बिल उनके निवास स्थान पर एक नियमित समय अंतराल पर पहुच जाता है। पर कई बार किसी कारण की वजह से उन्हें अपना बिजली का बिल नहीं मिल पाता, जिस वजह से उन्हें बिल निकलवाने के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे। पर अब आप अपने मोबाइल पर किसी भी समय अपना बिल चेक कर सकते है।

झारखण्ड में बिजली बिल चेक या पेमेंट करने के लिए आपको अपने Consumer Number की आवश्यकता होती है। Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited हर बिजली उपभोक्ता को एक कंस्यूमर नंबर प्रदान करती है जो उनके बिल पर भी लिखा होता है। आप अपना कंस्यूमर नंबर अपने पुराने किसी बिल से पता कर सकते है।

Jharkhand Electricity Bill Check और Online Payment के 3 आसान तरीके है। JBVNL Official Website, eZy-bZly Mobile App या UPI App. इन तीनो ही तरीको के बारे में हमने सरल भाषा में नीचे आपको बताया है।

JBVNL पर Jharkhand Bijli Bill Check और Pay करे

  • आपको सबसे पहले Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited की आधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल या लैपटॉप में ओपन करना है।
  • JBVNL वेबसाइट के पहले पेज पर आपको Menu में Consumer Services पर जाना है जिसमे खुले विकल्पों में से ‘Energy Bill Payment‘ पर आपको क्लिक कर देना है।
Jharkhand Bijli Bill Check
Jharkhand Bijli Bill
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमे ‘Consumer Electricity Bill Payment Portal‘ के नीचे ‘Search Bill BY’ पर क्लिक करना है।
  • इसमें आपको Consumer Number और Bill Number नाम के 2 विकल्प मिलेंगे। अगर आप अपना बिल देखना चाहते है और आपके पास बिल नंबर है तो इसमें Consumer No सिलेक्ट करे। अगर आपके आपस बिल नंबर है तो Bill Number भी सिलेक्ट कर सकते है।
Search JBVNL Bill
  • अब अगले ‘Please Select’ बॉक्स पर क्लिक करने पर झारखण्ड के सभी एरिया लिस्ट खुल जाएगी। आप अपने शहर या गाँव के हिसाब से अपना एरिया चुने।
  • एरिया चुनने के बाद अगले बॉक्स में आपको अपना ‘Consumer Number‘ भरना है।
Jharkhand Bijli Bill Online
  • झारखण्ड के हर बिजली कनेक्शन के लिए Consumer No अलग होता है। आप अपना कंस्यूमर नंबर अपने पुराने बिल से देख सकते है।
  • Consumer Number भरने के बाद अंत में दिए Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपकी ‘Consumer Basic Detail‘ नाम से पेज खुल जाएगा जिसमे बिजली कनेक्शन से जुडी जानकारी दिखाई देगी।
  • इसी पेज पर नीचे ‘Month Wise Billing Details‘ नाम से सेक्शन होगा, जिसमे सभी महीनो के बिल दिखाई देंगे।
  • जिस भी महीने का बिल आपको चेक करना है उसके आगे दिए ‘View’ बटन पर क्लिक करे।
Jharkhand Bijli Bill Check कैसे करे
Bijli Bill Check
  • अब आपके स्क्रीन पर खुले अगले पेज में बिल संबधित जानकारी आ जाएगी, Jharkhand Bill Check या Download करने के लिए इस पेज पर दिए ‘Print Bill‘ बटन पर क्लिक करे।
झारखंड बिजली बिल कैसे देखे
झारखंड बिजली बिल
  • अब आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल आपके सामने आ जाएगा, जिसे आप सेव/डाउनलोड भी कर सकते है।

देखे – झारखंड बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर

JBVNL Bijli Bill Online Payment

  • झारखंड बिल पेज पर जहाँ आपने बिल चेक करने के लिए ‘Print Bill’ के ऑप्शन पर क्लिक किया था, वही पर आपको ‘Online Payment‘ नाम से भी एक बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने ‘Make Bill Payment‘ नाम से पेज खुलेगा, Payable Amount (बिल राशि) के नीचे दिए ‘Pay Now’ बटन पर क्लिक कर देना है।
Bill Payment
  • अब आपके सामने Bijli Bill Payment पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको Credit Card, Debit Card. Internet Banking और UPI के जरिए भुगतान विकल्प मिलेगा।
JBVNL Bill Payment
  • इनमे से जिस भी तरीके से आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है। इस पर क्लिक करके, आप आगे की पेमेंट प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

JBVNL eZy-bZly Mobile App से Bill Check & Pay करे

Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited की JBVNL eZy-bZly Android Mobile APP है जिस पर भी झारखंड निवासी अपना बिल देख और भर सकते है। इस App से बिल पेमेंट के करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को दोहराए।

  • JBVNL eZy-bZly App से बिल चेक और पे करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में eZy-bZly App Install करे।
JBVNL eZy-bZly App
JeZy bZly App
  • अब इस एप्प को अपने फोन में ओपन करे। पहली बार अप्प खुलते ही JBVNL Mobile Registration पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर भरना है और Sent OTP बटन पर क्लिक करे।
JBVNL Mobile Registration
  • इसके बाद मोबाइल पर SMS के जरिए एक OTP आएगा जिसे भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
  • अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर eZy-bZly App का पहला पेज खुलेगा। जिसमे Bill Pay, New Connection और Generate Bill जैसे कई ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमे से आपको ‘Bill Pay’ पर क्लिक करना है।
jbvnl bill payment online
Bill payment
  • अगले पेज पर आपको पहला ऑप्शन Sub Division में अपना एरिया सिलेक्ट करना है।
  • अगले बॉक्स में आपको अपना Consumer No भरना है और ‘Fatch Bill‘ बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब नीचे बिजली उपभोक्ता की डिटेल खुल जाएगी, जिसमे बिल नंबर, बिल डेट और भुगतान की अंतिम तिथि जैसी जानकारी आ जाएगी।
Mobile Phone Jharkhand Electricity Bill
  • इस पेज पर आपको Pay Now और Print Bill नाम से 2 बटन दिखेंगे। अगर आप अपना झारखण्ड बिल देखना या Download करना चाहते है तो Print Bill पर क्लिक कर देना है और आपका बिल स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।
  • Jharkhand JBVNL Bijli Bill Payment के लिए Pay Now बटन पर क्लिक कर देना है। जिसके बिल जमा करने क प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

PhonePe से झारखंड बिजली बिल पेमेंट कैसे करे

किसी भी तरह की ऑनलाइन पेमेंट की बात की जाए तो आज के समय PhonePe, Google Pay और Paytm जैसी UPI App से Payment का चलन काफी बढ़ गया है। नीचे हमने PhonePe से Bill Payment की पूरी प्रक्रिया बताई है।

  • आपको अपने मोबाइल में PhonePe App को Open करना है।
  • Phonepe में Recharge & Pay Bills के नीचे दिए विकल्पों में से ‘Electricity‘ पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने All Billers की List खुल जाएगी। इस लिस्ट में भारत की सभी बिजली कंपनियों के नाम दिखाई देंगे।
  • इस लिस्ट में से आपको ‘Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL)‘ क्लिक कर देना है।
Phone Mobile Electricity Bill Online Check Pay
  • अब अगले पेज पर आपको अपना Consumer No और Subdivision Name सिलेक्ट करना है और Confirm बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब Electricity Payment पेज खुल जाएगा जिसमे Bill Amount भी दिखाई देगा, अब आप नीचे दिए Pay Bill पर क्लिक करके पेमेंट जमा कर सकते है।

Google Pay, Paytm से बिजली बिल कैसे भरे

बिजली बिल कम कैसे करे

Jharkhand (JBVNL) Bijli Bill से संबधित आम सवाल

Jharkhand Electricity Bill Download कैसे करे?

अब झारखंड के बिजली उपभोक्ता अपना JBVNL Bill Online Download कर सकते है। आप अपना झारखंड बिल डाउनलोड JBVNL Website से कर सकते है जैसा इस आर्टिकल में उपर बताया गया है।

झारखंड बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

झारखंड विद्युत विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jbvnl.co.in है। इस वेबसाइट पर आप New Connection Apply, Bill Payment जैसे सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकते है।

JBVNL की Full Form क्या है?

JBVNL की फुल फॉर्म है Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited है। प्रदेश में बिजली वितरण और देख रेख का कार्य JBVNL द्वारा किया जाता है।

झारखंड बिजली बिल चेक और पेमेंट कैसे करे? जानकारी आपको फायदेमंद लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुरी करे। JBVNL Bijli Bill Check & Payment से जुड़ा कोई और सवाल आप हमसे कमेंट्स में लिखकर पूछ सकते है।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment