पश्चिम बंगाल में बिजली सप्लाई और देख रेख करने वाली कंपनी का नाम WBSEDCL (West Bengal State Electricity Distribution Company Limited) है। पश्चिम बंगाल में बिजली उपभोक्ता जिनके यहाँ WBSEDCL बिजली वितरण करता है वो अपने बिजली के बिल ऑनलाइन चेक और भुगतान कर सकते है। चलिए आगे जानते है WBSEDCL Electricity Bill View, Download और Bill Payment Online कैसे करे।
पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (WBSEDCL), पश्चिम बंगाल सरकार के अतर्गत कार्य करती है। ये बिजली कंपनी वेस्ट बंगाल के 96% बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई करती है। WBSEDCL Official Website पर आप Bill Payment के अलावा Bill Check, View और Download भी कर सकते है। इसके अलावा New Electricity Connection Apply और Onine Complaint की सुविधा भी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
West Bengal Electricity Bill Payment के 2 मुख्य तरीके है। पहला ऑफिसियल वेबसाइट है और दूसरा Mobile UPI App है। इन दोनों तरीको से बिल भुगतान के लिए आपको अपनी Customer ID पता होनी जरुरी है जो किसी भी पुराने बिल पर लिखी होगी। चलिए नीचे जानते है पश्चिम बंगाल के बिजली बिल चेक और भुगतान कैसे करे।
टॉपिक लिस्ट
WBSEDCL Bill Pay, Check & View Online
WBSEDCL की Full Form और पूरा नाम है West Bengal State Electricity Distribution Company Limited. पश्चिम बंगाल में पहले West Bengal State Electricity Board (WBSEB) विद्युत वितरण का कार्य करती थी जो 2007 में 2 कंपनियों में विभाजित हुए जिनके नाम थे WBSEDCL और WBSETCL. जिसके बाद से राज्य के अधितकर हिस्सों में बिजली सप्लाई का काम WBSEDCL कर रही है।
घर पर बिजली बिल आने का इंतजार करना और बिल भुगतान के लिए घंटो लाइन में खड़े रहना अब पुरानी बात हो गई है। अब आप बिना कही जाए अपने मोबाइल से अपना Electricity Bill Check और Pay Online कर सकते है। WBSEDCL ने भी अपने Customers को Online Electricity Bill View और Payment की सुविधा उपलब्ध करा दी है। वो अब अपने बिल www.wbsedcl.in वेबसाइट से या Mobile पर UPI App से चेक और जमा करा सकते है।
Pay West Bengal WBSEDCL Bill Online
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में WBSEDCL ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.wbsedcl.in) पर जाना है।
- वेबसाइट पर आपको Online Payment नाम के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है।
- Pay Online नाम से खुले अगले पेज पर आपको Quick Pay पर क्लिक कर देना है।
- अब अगले पेज पर आपसे Consumer Details मांगी जाएगी, जिसके पहले विकल्प ‘Enter Your Consumer ID’ में आपको अपनी Consumer ID भरनी है। ये Consumer ID आप अपने पहले के किसी भी बिल से जान सकते है।
- इसके बाद आपको अगले बॉक्स में उपर दिया Capctha Code भरना है यानी जो अंक उपर दिए है वही आपको नीचे भरने है और अंत में दिए Proceed बटन पर क्लिक कर देना है।
- अगले पेज पर डाली गई Consumer ID के साथ में बिजली उपभोक्ता का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी खुल जाएगी। वहां पर नीचे दिए View Unpaid Bill पर क्लिक कर दे।
- आगे आपको Bill Month Select करके Next बटन पर क्लिक कर देना है।
- नीचे Payment Gateway विकल्प के नीचे BillDesk पर टिक करे और उसके नीचे Term & Condition पर टिक करने Make Payment बटन पर क्लिक कर दे।
- अब आपकी स्क्रीन पर WBSEDCL Billdesk Payment Page खुल जाएगा जहाँ आप Credit Card, Debit card, Internet Banking या UPI में से किसी भी विकल्प से पेमेंट प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
WBSEDCL Bill Check View & Download
अगर आप अपने WBSEDCL Electricity Bill Detail जानना चाहते है कि आपने कुल कितने बिजली यूनिट खर्च की है, एक बिजली यूनिट का रेट क्या लगा है, बिल भरने के अंतिम तिथि इत्यादि तो उसके लिए आप अपना WBSEDCL Bill Download भी कर सकते है। बिल चेक या डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फोलो करे।
- आपको WBSEDCL Official Website के होमपेज पर जाना है। वहां पर दाई ओर दिए विकल्पों में से View Bill पर क्लिक करे।
- अब आपकी स्क्रीन पर WBSEDCL View Bill के नाम से पेज खुल जाएगा। इस पेज पर View Bill के नीचे दिए गए विकल्पों में आपको अपनी Consumer ID और Installation Number भरना है।
- आप अपनी Consumer ID और Installation Number किसी भी Old Bill से पता कर सकते है।
- इसके बाद आपको Captcha Code भरके आगे दिए verify बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब नीचे आपके पिछले महीनो के बिजली के बिल डिटेल खुल जाएगी। जिस भी Month का Bill Download करना है उसके आगे View Bill के नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक कर दे। यहाँ क्लिक करने पर WBSEDCL Bill PDF Format में Download हो जाएगा।
- इस Download हुए PDF Bill की फोटोकॉपी भी आप निकलवा सकते है।
- जाने – Electricity Bill में Sundry क्या होता है?
- बिल में Additional Security Deposit (ASD) क्या होता है?
Mobile UPI से WBSEDCL Bill Payment कैसे करे
आजकल हम सब अपने अधितकर Money Transection UPI के माध्यम से करने लगे है। किसी को पैसे भेजने हो या फिर मोबाइल रिचार्ज करना हो, यूपीआई एक सरल तरीका बन जाता है। आप अपने WBSEDCL Bill भी Google Pay, Phonepe, Paytm, Bhim इत्यादि किसी भी UPi से Pay कर सकते है। नीचे हमने Google Pay से WBSEDCL Bill Payment की प्रक्रिया बताई है।
- आपको अपने Mobile में Google Pay UPi App को Open करना है।
- App के पहले पेज पर ही आपको Electricity ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अगले पेज पर All Electricity Billers की List खुल जाएगी, जिसमे से आपको अंत में दिए West Bengal Electricity (WBSEDCL) पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने Link Account का option मिलेगा जहाँ पर आपको अपनी Customer ID भरनी है और उसके नीचे Mobile Number को भरके नीचे दिए Link Account पर क्लिक कर देना है।
- अब अगले पेज पर Account Holder Name और Customer ID जैसी डिटेल भरनी है और नीचे दिए Link Account बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने आपका WBSEDCL Bill Amount और Due Date खुल जाएगी, जिसमे Pay Bill पर क्लिक करने पर बिल पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ले।
WBSEDCL Bill (पश्चिम बंगाल बिजली बिल) से संबधित सवाल
पश्चिम बंगाल में बिजली सप्लाई और देख रेख करने वाली कंपनी का नाम WBSEDCL है। WBSEDCL का पूरा नाम यानि Full Form है West Bengal State Electricity Distribution Company Limited.
WBSEDCL Bill Check और Pay Online करने के 2 मुख्य तरीके है – ऑफिसियल वेबसाइट और UPI. आप अपना बिल ऑफिसियल वेबसाइट और Paytm, GPay जैसे UPI App से चेक और भुगतान कर सकते है।
बंगाल राज्य के बिजली उपभोक्ता बिजली या बिल से संबधित शिकायत 19121 पर कॉल के द्वारा दर्ज करा सकते है। इसी नंबर पर बिजली चोरी की शिकायत सुबह 6 बजे से रात 9 बजे कर सकते है
दोस्तों आज आपने जाना WBSEDCL Bill View Download & Payment Online कैसे करे? आपको पश्चिम बंगाल बिजली बिल पेमेंट की ये जानकारी अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को शेयर करना मत भूले। WBSEDCL Electricity Bill Pay करने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो आप अपने सवाल कमेंट्स के जरिए हमसे पूछ सकते है।