पिछले कुछ समय से बिजली बिल में एडिशनल सिक्यूरिटी डिपाजिट (एएसडी) नाम से एक एक्स्ट्रा चार्ज देखने को मिलता है। ऐसा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और कई अन्य राज्य के Electricity Bill में देखा जा रहा है। आखिर ये Additional Security Deposit क्या होता है? UPPCL, UHBVN, BEST, CSPDCL, BESCOM और अन्य देश की बिजली कंपनियां अपने बिजली उपभोक्ताओं के बिल में इस एक्स्ट्रा चार्ज को क्यों लगानी लगी है? ASD से संबधित ऐसे सभी सवालो के जवाब हम इस आर्टिकल में देंगे।
टेक्नोलॉजी के विकास के साथ बाज़ार में आ रहे नए इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल भी घरों में बढ़ता जा रहा है, जिसका सीधा असर हमारे बिजली बिल पर पड़ता है। खासकर मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए, बिजली बिल उनके बजट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, इसलिए जब मासिक खपत के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क बिल में दिखता है, तो उनका चिंतित होना स्वाभाविक है।
पिछले कुछ समय से ASD नाम से एक Extra Charge Bill में आने लगा है तो उनके मन में इस एडिशनल सिक्यूरिटी डिपाजिट से जुड़े कई सवाल मन में आते है जिनका जवाब आप आगे सरल भाषा में जानेंगे।
टॉपिक लिस्ट
Additional Security Deposit (ASD) in Electricity Bill

जब हम नया बिजली कनेक्शन लेते है तो हमें उसके लिए एक Security Deposit देने पड़ता है। ये सिक्यूरिटी डिपाजिट हमें बिजली कनेक्शन बंद कराने के बाद वापिस मिल जाता है। ये सिक्यूरिटी डिपाजिट बिजली कंपनिया अपने हर उपभोक्ता से New Connection पर लेती है।
ASD नाम से जो आजकल Electricity Bill में जुड़कर आ रहा है वो भी एक Security Deposit ही है जिसे बिजली कंपनियां पुराने उपभोक्ताओं से लेते है। ये Additional Security Deposit भी उपभोक्ताओं को कनेक्शन बंद कराने के समय वापिस कर दिया जाएगा।
आप ये तो समझ गए होंगे की ये Additional Security Deposit का मतलब क्या होता है। पर अब सवाल आता है ये सिक्यूरिटी डिपाजिट अब बिल में जुड़कर क्यों आने लगा है? किसके Electricity Bill में कितना ASD Add होगा ये कैसे निर्धारित किया जाता है? और कब तक और कितनी बार एएसडी बिल में जुड़कर आता रहेगा? चलिए आगे डिटेल में इन सवालो के जवाब भी जानते है।
जाने – Bill में CA Number क्या होता है? इसे कैसे पता करे
एडिशनल सिक्यूरिटी डिपाजिट (एएसडी) क्यों लगता है?
इंडिया में बिजली कनेक्शन 2 प्रकार के होते है पोस्टपेड और प्रीपेड कनेक्शन। ASD केवल Postpaid Electricity Connection के लिए ही लिया जाता है। Postpaid Connection में हम पहले बिजली इस्तेमाल करते है, उसके बाद हमें बिजली बिल मिलता है। इस समय भारत में अधिकतर पोस्टपेड बिजली कनेक्शन है। इसलिए उन्हें इलेक्ट्रिसिटी बिल में एएसडी चार्ज जुड़कर मिल रहा है।
बिजली कंपनिया जब नए कनेक्शन के समय Security Deposit लेते है तो ये अलग से ASD लेने का क्या मतलब बनता है? ये सवाल बहुत से उपभोक्ता आजकल पूछ रहे है। दोस्तों बिजली के दाम समय के साथ बढ़ते रहते है और इलेक्ट्रिक उपकरण भी बढ़ते जा रहे है जिसके बढ़ते इस्तेमाल से अब उपभोक्ताओं का बिल भी बढ़ता जा रहा है। इसलिए बिजली कंपनिया सिक्यूरिटी डिपाजिट बढाने के लिए Advance Security Deposit Charge के जरिए बिजली उपभोक्ताओं का डिपाजिट बढ़ा रही है।
ASD एक Security Deposit है तो ये आपको Connection बंद करवाने के समय वापिस मिल जाता है। हालाँकि ऐसा बहुत कम होता है जब कोई उपभोक्ता कनेक्शन बन करवाए, इसलिए हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और भारत के कई अन्य राज्यों में एएसडी चार्ज के खिलाफ प्रोटेस्ट भी हो रहे है।
किन बिजली उपभोक्ताओं के बिल में ASD जुड़कर आ सकता है?
Additional Security Deposit (ASD) हर बिजली उपभोक्ता पर लागू नहीं होता, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में बिजली कंपनियां इसे अनिवार्य कर देती हैं। अगर आप बिजली उपभोक्ता हैं, तो आपको यह समझना जरूरी है कि कब आपको भी ASD देना पड़ सकता है।
- जिनकी बिजली खपत पिछले साल की तुलना में बढ़ गई हो।
- जिनका जमा किया सिक्योरिटी डिपॉजिट मौजूदा खपत के हिसाब से कम पड़ रहा हो।
- जो लंबे समय से बिजली बिल भुगतान में देरी कर रहे हों।
- कुछ राज्यों की बिजली कंपनियां नए टैरिफ प्लान के तहत ASD चार्ज लगा सकती है।
Electricity Bill में कितना ASD कैसे और कितना जुड़कर आता है?
बिजली के बिल में एडवांस सिक्यूरिटी डिपाजिट कैसे जुड़कर आता है? ये सवाल आजकल इसलिए जायदा खोजा जा रहा है क्योंकि ये Security Deposit सभी उपभोक्ताओं के Bill में एक सामान जुड़कर नहीं आ रहा। किसी के बिल में ये 100 रूपए होता है तो किसी के में ये 500-600 रूपए भी हो सकता है। दोस्तों आपके बिल में एएसडी चार्ज कितना होगा ये आपके पिछले महीनो के बिलों पर निर्भर करता है।
आपके अंतिम 12 महीनो का जो बिजली का बिल आया है उसका औसतन के हिसाब से 45 दिन का जितनी बिल राशि आपकी होगी, उसके आधार पर आपसे Additional Security Deposit लिया जाएगा। Electricity Connection के समय लिया गया Security Deposit अगर इस 45 दिन के औसतम बिल से जितना कम होगा उतना आपसे ASD लिया जाएगा जो उस साल के बिलों में जुड़कर आएगा। सरल भाषा में समझने के लिए नीचे देखे।
- ASD (Additional security deposit) = 45 दिनों का औसत बिल – बेसिक सिक्यूरिटी डिपाजिट
इस तरह से कोई भी Electricity Consumer अपना ASD Calculate कर सकता है। बस उन्हें अपने अंतिम 12 महीनो के बिलों और शुरुआत में दिया सिक्यूरिटी डिपाजिट राशि का पता होना चाहिए, जिससे बड़ी आसानी से उन्हें ये पता चल जाएगा ये एडवांस सिक्यूरिटी डिपाजिट कितना उनके बिल में जुड़कर आएगा या इतना क्यों आ रहा है।
संबधित सवाल जवाब
ASD का पूरा नाम Additional Security Deposit है, जिसे हिंदी में अतिरिक्त सुरक्षा जमा राशि कहते हैं। यह बिजली कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं से लिया जाने वाला एक रिफंडेबल (Refundable) शुल्क है, जो आपके बढ़े हुए बिजली इस्तेमाल के कारण लिया जाता है और जो आपको बाद में वापिस मिल जाएगा।
हाँ, इस चार्ज के लिए कटा पैसा आपको वापिस मिल जाएगा। यह पैसा कंपनी के पास आपके नाम पर जमा रहता है। जब आप अपने घर का बिजली कनेक्शन हमेशा के लिए कटवाते हैं, तो आपके सारे बिल चुकाने के बाद यह पूरी जमा राशि आपको ब्याज सहित वापस कर दी जाती है।
हाँ, कनेक्शन कट सकता है। ASD का भुगतान करना अनिवार्य है, क्योंकि यह बिलिंग का हिस्सा माना जाता है। अगर आप अंतिम तिथि तक भुगतान नहीं करते हैं, तो बिजली कंपनी के पास नोटिस देने के बाद आपका कनेक्शन काटने का अधिकार होता है।
दोस्तों आज आपने जाना Advance Security Deposit (ASD) क्या होता है? हम उम्मीद करते है आपको इस विषय से संबधित पूरी जानकारी मिल गई होगी। बिजली बिल में जुड़कर आने वाले एएसडी से जुड़े अन्य सवाल आप कमेंट्स के जरिए हमसे पूछ सकते है।
Well described….thank you..
एक बार पूर्ण रूप से जमा करने के बाद भी प्रत्येक बिल में जुड़ कर आएगा ।
ये तो टोटल गलत है, कंपनी को हम जितना भी रीडिंग आता है उतना बिल देते है, पहले से ही एडवांस सिक्यूरिटी मनी जमा की हुई है, फिर भी आम जनता को इस तरह से परेशां किया जा रहा है,
क्या आप हमें बता सकते है की इसके लिए हम किस कोर्ट में आवेदन कर सकते है,
अधिकतर किराये दार को बिजली बिल भरता है जो की सेक्युरिटी का पैसा तो मकान मालिक को मिलता है तो किराये दार को छुट देना चाहिए
Bijli bill cut krwane ke bad vibhag wale Asd jama rashi nhi de rhe he kya kre