अगर आप गोवा राज्य के रहने वाले है और एक बिजली उपभोक्ता है तो अब आपको अपने Electricity Bill Check, View, Download या Payment करने के लिए अब कही जाने की आवश्यकता नहीं है। अब आप अपने मोबाइल से मिनटों में अपना गोवा बिजली बिल चेक और पेमेंट कर सकते है। Goa Bill Payment Online करने के 2 तरीके है पहला Goa Electricity Department Official Website और दूसरा Phonepe, Google Pay और Paytm इत्यादि UPI App. इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों ही बिल जमा करने के तरीको के बारे में स्क्रीनशॉट के साथ बताएँगे।
गोवा राज्य में विद्युत वितरण का कार्य गोवा बिजली विभाग द्वारा ही किया जाता है। भारत में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ में बिजली बिल पेमेंट को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। जिस तरह आप अपने मोबाइल का रिचार्ज ऑनलाइन करते है उसी तरह इलेक्ट्रिसिटी पेमेंट भी ऑनलाइन बड़ी आसानी से की जा सकती है। Goa Electricity Bill Check करने के लिए आपको बस अपना Contract Account Number पता होना जरुरी है जिसे CA No. भी कहाँ जाता है। ये अकाउंट नंबर गोवा बिजली उपभोक्ताओं के बिल पर भी लिखा होता है। CA Number से आप अपना अंतिम महीने का बकाया बिल पता करने के साथ उसकी पेमेंट भी कर पाएँगे।
टॉपिक लिस्ट
गोवा बिजली बिल पेमेंट – Goa Electricity Bill Payment
भारत के सबसे विकसित राज्यों में से एक गोवा है। गोवा को भारत का टूरिस्ट हब भी कहाँ जाता है। इसलिए यहाँ पर ऑनलाइन पेमेंट काफी चलन में है। गोवा में इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट भी ऑनलाइन की जा सकती है। जैसा कि हमने उपर बताया गोवा इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के 2 मुख्य तरीके है। दोनों ही तरीके से बिल चेक करने के लिए आपको अपना कॉन्ट्रैक्ट अकाउंट नंबर (CA No.) पता होना चाहिए। चलिए नीचे इन जानते है ‘How to Check Goa Electricity Bill‘.
Goa Official Website से Electricity Bill Pay Online कैसे करे
गोवा का इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट सरकारी रूप में 1963 में बनाया गया। पूरे गोवा राज्य में Electricity Department ही बिजली वितरण और देख रेख का काम करती है। गोवा बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है https://www.goaelectricity.gov.in. इस वेबसाइट पर Bill View & Payment की प्रक्रिया नीचे देखते है।
- आपको सबसे पहले गोवा इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट (goaelectricity.gov.in) पर जाना है।
- वेबसाइट पर दाई तरफ Online Services सेक्शन में Pay Online पर क्लिक कर दे। जो आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है।
- अब अगले खुले पेज पर आपको गोवा बिल भुगतान के 2 Payment Option मिलेंगे, जिसमे से आप किसी भी विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। हमने TJSB Bank पर क्लिक किया है जो आप नीचे देख सकते है।
- अब आपकी स्क्रीन पर TJSB Sahakari Bank (gedbbps.tjsbbank.co.in) का Goa Bill Payment Page खुल जाएगा। इस पेज में Consumer Detail (उपभोक्ता जानकारी) मांगी जाएगी।
- जिसमे आपको सबसे पहले अपना Contract Account Number भरना है। जिसे CA Number भी कहाँ जाता है। इस CA Number को आप अपने किसी भी पुराने बिल से पता कर सकते है।
- इसके बाद अगले बॉक्स में आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी है जिस पर बिल पेमेंट पूरी होने के बाद बिल रसीद (Bill Duplicate Receipt) आ जाएगी।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड भर देना है जो अंक दिए है वो उसके आगे भर देने है। जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे दिए गए Fetch Bill पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपका Bill Amount, Consumer Name और Bill Due Date जैसी जानकारी दिखाई दे जाएगी।
- इस Pay Bill पेज पर ही नीचे Pay बटन पर क्लिक कर दे। अब अगले पेज Payment Confirmation पर Pay Now बटन पर क्लिक कर दे।
- अब आपके सामने Goa Electricity Department का Payment Page खुल जाएगा, जिसमे आपको Credit Card, Debit Card, Net Banking और UPI इत्यादि Payment Option मिल जाएँगे। जिसमे से किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक बिल पेमेंट पूरी कर सकते है।
जाने – सभी राज्यों के बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर
Mobile UPI (Paytm) से Goa Bill Payment कैसे करे
गोवा राज्य के बिल चेक और पेमेंट अब मोबाइल यूपीआई से भी की जा सकती है। Phonepe, Paytm और Google Pay जिससे सभी UPI App से Bill Payment की जा सकती है। नीचे हमने Paytm से Goa Bill Payment की पूरी प्रक्रिया जानते है।
- आपको अपने Mobile में Paytm App को ओपन कर है। एप्प खुलते ही आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको Recharge & Pay Bill सेक्शन के नीचे दिए ‘Electricity Bill’ पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको State में Goa को सिलेक्ट करना है। अब अगले विकल्प Electricity Board में Goa Electricity Department पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना CA No. (Contract Account Number) भर देना है। जिसे बाद आपके Bill Detail Show हो जाएंगी।
- बिल डिटेल के नीचे दिए Proceed to Pay बटन पर क्लिक करके बिजली बिल पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ले।
Goa Electricity Bill से संबधित आम सवाल
गोवा के बिजली उपभोक्ता अपना बिल चेक और पे, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है। ऑनलाइन बिल भुगतान ऑफिसियल वेबसाइट और मोबाइल यूपीआई दोनों तरीके से कर सकते है।
बिजली पेमेंट की अंतिम तिथि हमेशा एक सामान नहीं होती, ये अलग हो सकती है। अंतिम तिथि बिल पर अंकित होती है, जुर्माने से बचने के लिए आपको अंतिम तिथि से पहले बिल पेमेंट करनी जरुरी होती है।
गोवा के प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को एक अलग CA Number नंबर मिलता है। बिजली बिल चेक या पेमेंट करने के लिए आपको इस उपभोक्ता नंबर की जरुरत होती है।
जाने – वाट, किलोवाट और बिजली यूनिट क्या होते है
दोस्तों उपर आपने जाना गोवा बिजली बिल चेक & पेमेंट – Goa Electricity Bill Online Payment कैसे करे? गोवा राज्य के बिल चेक या पेमेंट से संबधित अपने सवाल आप नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है।