घर के लिए 5 सबसे अच्छे इन्वर्टर (सिंगल और डबल बैटरी) कीमत और फीचर

5 Best Home Inverters in India – अगर आप भी अपने घर, दुकान या किसी और जगह के लिए UPS Inverter Buy करने के सोच रहे है तो आपके मन में कुछ आम सवाल आना लाजिमी है जो हो सकते है हमारे घर के लिए कौन सा इन्वर्टर बेस्ट रहेगा? किसी कंपनी का इन्वर्टर सबसे अच्छा रहता है? और Single या Double Battery का Inverter खरीदना चाहिए? आज हम आपके ऐसे ही सवालो के जवाब देने के साथ में घर के लिए सबसे अच्छे इन्वर्टर उनकी कीमत (Price) और फीचर के साथ बताने जा रहे है।

आज के समय हमारे घरो में इस्तेमाल होने वाले अधिकतर उपकरण बिजली से चलते है जो हमारे रोजमर्रा के काम पूरे करते है। इसलिए ये कहाँ जाना गलत नहीं होगा कि बिजली हमारे लिए सबसे जरुरी चीजो में से एक बन गई है। गाँवों और छोटे शहरो में बिजली कट लगना कोई बड़ी बात नहीं है जिस वजह से ऐसे एरिया के लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिजली चली जाने पर UPS Inverter एक अच्छा विकल्प बनता है जो Electricity Cut के समय Backup के रूप में हमारे लिए काम करता है।

Microtek, Luminous, Livguard और Exide जैसे कई बड़ी Company के Inverter बाज़ार में उपलब्ध है। इन सभी कंपनियों के इन्वर्टर के कई मॉडल हमें मिल जाते है जो फीचर और जरुरत के हिसाब से बनाए है। हमने नीचे इन सभी टॉप कंपनियों के बेस्ट इन्वर्टर मॉडल ही सिलेक्ट किये है। नीचे हमने इन Inverter के Online Price और Discounted Buy Link भी दिए है जिनसे आप कम कीमत पर इन इन्वर्टर को खरीद पाएँगे।

सबसे अच्छे इन्वर्टर – Best Inverter for Home in India

बेस्ट होम इन्वर्टर की लिस्ट देखने से पहले आपको कुछ बातो को समझना जरुरी है तभी आप एक सही Inverter का चुनाव कर पाएँगे। दोस्तों इन्वर्टर अलग-अलग Power Capacity के साथ आते है जो सिंगल या डबल बैटरी को सपोर्ट करते है। इसलिए सबसे पहले तो आपको अपना लोड पता होना चाहिए, आपके घर का लोड के हिसाब से आपको इन्वर्टर लेना चाहिए। अगर आपका लोड कम है जिसके लिए आपको पॉवर बैकअप चाहिए तो आप Single Battery Support वाले Inverter को ले सकते है।

Electricity Load के बाद आता है आपका Budget. सिंगल और डबल बैटरी वाले इन्वर्टर की कीमत 3500 रूपए से 9 हजार रूपए तक जा सकती है। इस लिस्ट में हमने सभी बजट के बेस्ट इन्वर्टर को कवर किया है, जिसमे से आप अपने बजट के हिसाब से Inverter Buy कर सकते है।

टेक्नोलॉजी के अनुसार 2 Type के Home Inverter आते है। जो है Sine Wave Inverter और Square Wave Inverter. SineWave एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है इसलिए आप देखोंगे आजकल अधिकतर लेटेस्ट इन्वर्टर Sine Wave ही आते है। इन दोनों टाइप के इन्वर्टर में 2 मुख्य अंतर है। साइन वेव इन्वर्टर घर में इस्तेमाल होने वाले बिजली उपकरण के लिए स्क्वायर वेव की तुलना में ज्यादा उपयुक्त होते है। इसके अलावा Sine Wave इन्वर्टर शोर भी बहुत कम करते है। इसलिए नीचे दी गई टॉप इन्वर्टर लिस्ट में हमने Sine Wave Inverter ही शामिल किये है।

बेस्ट होम इन्वर्टर टॉप – Top Home UPS Inverter

Luminous Zelio+ 1100 Home InverterLuminous Zelio+ 1100 Home Inverter

  • Power: 900 VA
  • Battery Support: Single
  • Warranty: 2 Years
Check Price on Amazon
Luminous Power Sine 800 700VALuminous Power Sine 800 700VA

  • Power: 800 VA
  • Battery Support: Single
  • Warranty:2 Years
Check on Amazon
Genus Surja Sine Wave Solar InverterGenus Surja 1125 L Sine Wave Solar Inverter

  • Power: 900 VA
  • Battery Support: Single
  • Warranty: 2 Years
Check Price on Amazon
Microtek Ups Sebz Sinewave Inverter<br />
Microtek Ups Sebz 1100 Va Pure Sinewave Inverter

  • Power: 950 VA
  • Battery Support: Single
  • Warranty: 2 Years
Check Price on Amazon
Luminous Zelio+ Double Battery InverterLuminous Zelio+ 1700 24V Double Battery Inverter

  • Power: 1500 VA
  • Battery Support: Double
  • Warranty: 2 Years
Check Price on Amazon

1. Luminous Zelio+ 1100 Home Pure Sinewave Inverter UPS

सबसे अच्छे इन्वर्टर Best Inverter for Home Price
Home Inverter

Single Battery के लिए Best Inverter की बात की जाए तो Luminous Zelio+ 1100 सबसे उपर हमारी इस लिस्ट में शामिल होता है। जो लोग अपने घर के लिए बेस्ट इन्वर्टर लेना चाहते है जिसमे आज के समय के सभी Advances Features भी शामिल हो तो ये ल्यूमिनस इन्वर्टर मॉडल आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प बन जाता है। ये यूपीएस इन्वर्टर 12V की सभी तरह की सिंगल बैटरी को सपोर्ट करता है। इसकी पॉवर कैपेसिटी 900V है जिसपर आप अधिकतम 756 Watts आउटपुट ले सकते है। इस इन्वर्टर से आपकी एक बैटरी बड़ी तेजी से चार्ज होती है।

Luminous Zelio+ Inverter में आपको LED Display भी मिल जाता है जिसमे Backup Status, Battery Charging Time जैसी इनफार्मेशन दिखता रहता है। इसमें आपको नार्मल फ्यूज की जगह पर MCB मिल जाती है जो किसी तरह की शोर्ट सर्किट होने पर बिजली सप्लाई बंद कर देती है। ये एक Pure Sine wave Inveter है जो बिना किसी शोर के चलता है और आपके घर के बिजली उपकरणों को एक्स्ट्रा सेफ्टी प्रदान करता है। इसमें Easy Bypass नाम का फीचर भी है जो एक स्विच की मदद से शुरू किया जा सकता है। इस होम इन्वर्टर के अन्य फीचर और कीमत आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते है।

Model NameLuminous Zelio+ 1100 Home
Capacity900 VA
Max Power756 Watts
Battery SupportSingle Battery
Weight10 किलो 600 ग्राम
Warranty2 Years

Luminous Zelio+ 1100 Home Inverter Price & Buy Link – डिस्काउंट पर खरीदे

जाने – भारत में सबसे अच्छी बिजली की केतली

2. Luminous Power Sine 800 700VA Single Battery Inverter

Luminous Power Sine Single Battery Inverter Price
Luminous Power Sine 800

अगर आपके घर या इलेक्ट्रिसिटी का बिजली का लोड कम है तो Luminous Brand का ये इन्वर्टर मॉडल सही रहेगा। Luminous Power Sine 800 एक ऐसा Inverter है जो Single Battery को सपोर्ट करता है। इसमें आपको Pure Sin Wave Technology मिल जाती है जिससे आपके Home Appliances को अतिरिक्त सुरक्षा मिल जाती है। इस इन्वर्टर की पॉवर कैपसिटी 700 VA है जो आपको Maximum 560 watts Output देती है। इसलिए इस इन्वर्टर को वही लेने की सोचे जिनका लोड और बजट कम है।

इस Luminous Inverter में आपको Eco और UPS Mode मिल जाते है। UPS Mode में Output Stable मिलता है जो आपके Computer, BLDC Fan जैसे सवेदनशील बिजली के उपकरणों के लिए बेस्ट रहता है। Eco Mode का मुख्य कार्य बिजली खपत को कम करना है जिससे आपके बिजली का बिल कम हो सके। इस इन्वर्टर पर आप 12V की ट्यूबलर और नार्मल सभी तरह की एक बैटरी लगा सकते है। इस ल्यूमिनस इनवेटर मॉडल की कीमत, वारंटी और अन्य फीचर आप नीचे देख सकते है।

Model NameLuminous Power Sine 800
Capacity700 VA
Max Power560 Watt
Battery SupportSingle Battery
Weight7 किलो 400 ग्राम
Warranty2 Years

Luminous Power Sine 800 Price & Buy Link – डिस्काउंट पर खरीदे

1 Ampere में कितने Watt होते है?

3. Surja L 875 12V Sine Wave Solar Inverter

Genus Surja Sine Wave Solar Inverter Price
Solar Hybrid Inverter

India में Home UPS Inverter और Battery की मार्किट में Genus के जाना माना विश्वसनीय ब्रांड है। जो लोग एक ऐसा इन्वर्टर लेना चाहते है जो नार्मल बिजली से बैटरी चार्ज करने के साथ में सोलर पैनल से भी बैटरी चार्ज करे तो ये एक Best Solar Hybrid Inverter है। ये एक सिंगल बैटरी वाला इन्वर्टर है जिसपर आप सोलर पैनल भी लगा सकते है। Surja L 875 12V Model पर आप एक बैटरी लगा सकते है। इस Inverter में Pure Sin Wave के साथ में DSP Based Technology का इस्तेमाल किया गया है जो इसे बेहतरीन प्रोडक्ट बनाते है।

जीनस के इस इन्वर्टर को आप सौर पैनल के साथ और उसके बिना भी इस्तेमाल कर सकते है। जिसका मतलब जरुरी नहीं की आपको इस इन्वर्टर के साथ सौर पैनल भी लगाना ही पड़ेगा। इसमें आप 165W Solar Panel तक लगा सकते है और अपने घर के बिजली के बिल को कम कर सकते है। इसकी टोटल पॉवर कैपेसिटी 900V है जो तेज़ी से बैटरी चार्ज करने में सक्षम है। Surja L 875 Model पर आपको 2 साल की ऑन साईट वारंटी मिल जाती है। इस इन्वर्टर को लेने के लिए आप नीचे दिए अमेज़न लिंक पर जाकर डिस्काउंट भी ले सकते है।

Model NameSurja L 875
Capacity850 VA
Max Power540 Watt
Battery SupportSingle Battery + 165 Watt Solar
Weight8 किलो 340 ग्राम
Warranty2 Years

Genus Surja 1125 L Price & Buy Link – डिस्काउंट पर खरीदे

सबसे कम बिजली खपत (वाट) वाले सीलिंग पंखे

4. Microtek Ups Sebz 1100 Va Pure Sinewave Inverter

Microtek Ups1100 Va Pure Sinewave Inverter Price
Microtek Inverter

Microtek Company का कौन सा Inverter सबसे अच्छा है? ये सवाल बहुत से लोगो के मन में रहता है, तो दोस्तों आप अगर एक बैटरी वाला इन्वर्टर खरीदना चाहते है तो ऐसे में Microtek Ups Sebz 1100 VA एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है। ये इन्वर्टर साइन वेव टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिससे Computer जैसे सवेदनशील इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट भी बिना किसी दिक्कत के चला पाएँगे।

माइक्रोटेक इन्वर्टर पर आपको पूरे 2 साल की वारंटी मिल जाती है। इस इन्वर्टर की कैपसिटी 950VA है जो Peak Output 760 Watt तक देती है। अगर आपके घर का लोड अधिक नहीं है तो ये इन्वर्टर आपके लिए परफेक्ट चॉइस बन जाता है। इस इन्वर्टर मॉडल के अन्य मुख्य फीचर, कीमत आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते है। नीचे हमने Online Buy Link भी दिया है जिस पर जाकर आप डील में सही रेट में इन्वर्टर खरीद सकते है।

Model NameMicrotek Ups Sebz 1100 VA
Capacity950 VA
Max Power760 Watt
Battery SupportSingle Battery
Weight9 किलो 340 ग्राम
Warranty2 Years

Microtek Ups Sebz 1100 VA Price & Buy Link – डिस्काउंट पर खरीदे

Inverter AC क्या होता है? ये कैसे बिजली खपत कम करता है

5. Luminous Zelio+ 1700 24V Double Battery Inverter

Luminous Zelio+ 1700 24V Double Battery Inverter

अगर आपके घर में हैवी इलेक्ट्रिकल उपकरण चलते है जिस कारण घर का लोड ज्यादा है तो आपको उसके लिए डबल बैटरी वाला इन्वर्टर लेने की जरुरत पड़ती है। Luminous Zelio+ 1700 एक ऐसा ही डबल बैटरी का इन्वर्टर है जो सभी एडवांस फीचर के साथ आता है। इसमें हमें 32 bit DSP Processor मिल जाता है जो battery Charging और Power Backup को बेहतर तरीके से Optimize कर देता है। इस इन्वर्टर पर आप 12V- 12V (Total 24V) की 2 बैटरी लगा सकते है।

इस डबल बैटरी वाले ल्यूमिनस इन्वर्टर में आपको इको और यूपीएस मोड भी मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको एक बड़ी LCD Display मिल जाती है जिस पर Power Backup और Battery Charging % जैसी जानकारी दिखाई देती रहती है। इस होम इन्वर्टर में हमें Electricity faults और Surge Protection के लिए MCB भी मिल जाती है। किसी तरह के short circuit के लिए Safety Alarm भी इस इन्वर्टर में है। इसमें आपको Rated Power 1260 Watts मिल जाती है। Luminous Zelio+ 1700 का Price, Warranty और अन्य Feature आप नीचे देख सकते है।

Model NameLuminous Zelio+
Capacity1500 VA
Max Power1260 Watts
Battery SupportDouble Battery
Weight15 किलो, 200 ग्राम
Warranty2 Years

Luminous Zelio+ 1700 Price & Buy Link – डिस्काउंट पर खरीदे

दोस्तों आपने देखे भारत में 5 सबसे अच्छे इन्वर्टर कीमत और फीचर – Best Inverter for Home? हम आशा करते है आपको अपनी पसंद का सिंगल और डबल इन्वर्टर मिल गया होंगा। घर के इन्वर्टर से संबधित अन्य कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट्स के जरिए हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment