Bihar NBPDCL SBPDCL New Connection Apply – बिहार बिजली कनेक्शन आवेदन

Bihar New Electricity Connection – बिहार की जनता को अब बिजली कनेक्शन का आवेदन देने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है। अब वो घर बैठे ही बिहार बिजली कनेक्शन एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन ही सबमिट करा सकते है। नए कनेक्शन की आवेदन स्थिति भी ऑनलाइन चेक की जा सकती है। बिहार में NBPDCL और SBPDCL नाम की 2 मुख्य विद्युत कंपनियां है जो नार्थ और साउथ बिहार में बिजली सप्लाई करती है। नीचे हम बिहार के दोनों एरिया में नए बिजली कनेक्शन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स और आवेदन प्रक्रिया से जुडी पूरी जानकारी देंगे।

इंसान के लिए रोटी, कपडा और मकान के बाद बिजली आज के समय में एक और बेसिक जरुरत बन गई है जिसके बिना ज़िन्दगी नामुमकिन लगती है। कुछ साल पहले तक बिहार के कई हिस्सों में बिजली उपलब्ध नहीं थी, पर सरकार के निरंतर प्रयास के बाद आज के समय बिहार के शहरो के साथ में गाँवों तक में बिजली पहुच गई है। जिन लोगो के घर में अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं है वो अपने मोबाइल से ही New Electricity Connection के लिए Online Apply कर सकते है। चलिए नीचे बिहार बिजली कनेक्शन लेने की पूरी प्रक्रिया सरल भाषा में जानते है।

बिहार बिजली कनेक्शन – NBPDCL & SBPDCL New Connection

भारत में बिहार एक बहुत बड़ा राज्य है, इस राज्य में कुल 38 जिले है। बिहार में विद्युत वितरण और देख रेख का कार्य NBPDCL (North Bihar Power Distribution Company Limited) और SBPDCL (South Bihar Power Distribution Company Limited) नाम की 2 कंपनियां करती है। नये बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन आप अपने एरिया के हिसाब से इन दोनी कंपनियों की ऑफिसियल वेबसाइट पर कर सकते है। बिहार के किस जिले में NBPDCL और SBPDCL इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करते है उनके नाम नीचे दिए है।

NBPDCL (नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड):

पूर्वी चंपारणपश्चिमी चंपारणमुजफ्फरपुरसमस्तीपुरसीवान
सारणसीतामढ़ीशिवहरसहरसासुपौल
गोपालगंजवैशालीमधुबनीबेगुसरायमधेपुरा
अररियाकिशनगंजकटिहारपूर्णियाखगरिया
दरभंगा

SBPDCL (साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड):

अरवलऔरंगाबादबांकाबक्सरभोजपुर
भागलपुरगयाजहानाबादजमुईकैमूर
लखीसरायमुंगेरनवादानालंदापटना
रोहतासशेखपुरा

आप Bihar राज्य में Domestic, Industrial या Commercial ( किसी भी तरह के Electricity Connection के लिए Apply Online कर सकते है। नीचे हमने नार्थ बिहार और साउथ बिहार दोनों एरिया में बिजली कनेक्शन आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया बताई है।

जाने – बिहार हर घर बिजली योजना क्या है?

बिहार बिजली कनेक्शन आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

जब आप नए बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई करते है तो उसके लिए जरुरी कागजात भी ऑनलाइन ही अपलोड किया जाते है। बिहार इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट आप नीचे देख सकते है।

  • Identity Proof (फॅमिली आईडी, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी)
  • Address Proof (राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, गैस कनेक्शन या ड्राइविंग लाइसेंस)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

NBPDCL New Electricity Connection Online Apply

जो लोग बिहार के नार्थ यानी उत्तर एरिया में रहते है जहाँ पर NBPDCL बिजली वितरण करता है तो वो बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन ऑनलाइन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फोल्लो करे।

  • आपको सबसे पहले NBPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.nbpdcl.co.in/) को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर बाई तरफ आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से आपको New Connection पर क्लिक करना है। इसके बाद नीचे खुले विकल्पों में से आपको New Service Connection पर क्लिक कर देना है।
bihar bijli connection online apply
  • अब अगले पेज पर Generate OTP के नीचे अपना Mobile Number भरना है और उसके नीचे अपनी District (जिला) का चुनाव करना है और इसके बाद नीचे दिए Generate OTP बटन पर क्लिक कर दे।
NBPDCL Electricity Bijli Connection
NBPDCL Connection
  • अब आपकी स्क्रीन पर NBPDCL Connection Form खुल जाएगा जिसमे पहले ऑप्शन में आपको Connection Type सिलेक्ट करना है। Domestic, Industrial या Commercial में से जिस भी तरह के कनेक्शन के लिए आपको आवेदन करना है। उदाहरण के लिए घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए Domestic सिलेक्ट करे।
NBPDCL New Connection Form
NBPDCL Connection Form
  • इसके बाद फॉर्म में आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है और उसके Phase Type (Single Phase/Three Phase) और Connection Load (Kilowatt) जैसी मांगी जानकारी भी भरनी है।
  • इसके बाद आपको ID Proof में अपनी कोई एक पहचान आईडी का फोटो और Address Proof में एड्रेस प्रूफ का फोटो और अपना एक फोटो के साथ अन्य डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देने है।
NBPDCL Bijli Connection Form Application
  • पूरा कनेक्शन फॉर्म भरने के बाद में दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। आपकी न्यू कनेक्शन एप्लीकेशन सबमिट हो चुकी है, इसके बाद आपको Reference Number मिलेगा जिसे नोट कर ले। इससे आप अपना कनेक्शन स्टेटस देख पाएंगे।

जाने – बिजली कनेक्शन शुल्क कितना लगता है?

SBPDCL Electricity Connection Online Apply

बिहार राज्य के जो नागरिक साउथ (दक्षिण) बिहार के किसी जिले के निवासी है उन्हें नया बिजली कनेक्शन लेने का आवेदन SBPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के स्टेप्स आप नीचे देख सकते है।

  • सबसे पहले SBPDCL (South Bihar) की आधिकारिक वेबसाइट (https://sbpdcl.co.in/) पर जाए।
  • वेबसाइट पर लेफ्ट साइड में आपको कुछ विकल्प मिलेंगे, जिसने से New Connection पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपको नीचे खुले आप्शन में से New Service Connection पर क्लिक करे।
SBPDCL Electricity Connection Online Apply
  • अगले पेज पर आपको अपना Mobile No. भरना है और उसके नीचे अपने जिले का नाम सिलेक्ट करना है। और Generate OTP पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके स्क्रीन पर SBPDCL New Connection Form खुल जाएगा। जिसमे आपको अपना नाम, पता और कनेक्शन से संबधित मांगी जानकारी भर देनी है।
SBPDCL Electricity Connection form
  • इसके बाद आपको कनेक्शन आवेदन के लिए मांगे जरुरी डाक्यूमेंट्स की क्लियर फोटो भी अपलोड कर देनी है।
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद, एक बार दोबारा ध्यान से फॉर्म पढ़े और उसके आबाद आखिर में दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। अब आपके बिजली कनेक्शन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आवेदन के बाद मिले Reference Number से आप Connection Status भी चेक कर पाएंगे।

मित्रो आज आपने सीखा बिहार बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन – NBPDCL & SBPDCL New Connection Apply Online? हम उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल से कनेक्शन आवेदन करने में मदद जरुर मिली होगी। इस टॉपिक से संबधित सवाल कमैंट्स में लिखकर पूछ सकते है।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment