बिजली विभाग का हेल्पलाइन और शिकायत नंबर (2024)

आपका बिजली बिल अधिक आया है, बिजली नहीं आ रही, बिजली का मीटर ख़राब है या आपको नया बिजली कनेक्शन लेने से संबधित कोई मदद चाहिए तो उसके लिए आपको अपने राज्य के बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर चाहिए होता है। भारत में अधिकतर राज्यों के बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर अलग होते है, जिसपर बिजली उपभोक्ता कॉल करके किसी तरह की बिजली समस्या की शिकायत (Complaint) दर्ज कराने के साथ, बिजली से संबधित मदद ले सकते है। इस आर्टिकल में हमने भारत के सभी राज्यों के बिजली विभाग (ऑफिस) के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर दिए है।

आमतौर पर जब हमने बिजली से संबधित कोई शिकायत करनी हो तो हम अपने एरिया के फोरमैन या लाइनमैन का नंबर डायल करते है और कई बार उनसे बात नहीं हो पाती या फिर किन्ही वजहों से वो आपकी शिकायत पर ध्यान नहीं देता। ऐसे में बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर काफी मददगार साबित होता है। हम तो आपको सलाह यही देंगे आप लोकल बिजली कर्मचारी की बजाय सीधा अपने State के Electricity Customer Care Toll Free Number पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराए।

हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उतराखंड और भारत के अन्य सभी राज्यों के बिजली विभाग के हेल्पलाइन कांटेक्ट नंबर हमने नीचे दी गई टेबल में दिए है। इसके अलावा हमने पूरे भारत के लिए बिजली टोल फ्री नंबर भी दिया है, जिस पर कॉल करके आप बिजली से संबधित कोई भी मदद लेने के साथ में शिकायत दर्ज करा सकते है।

bijli vibhag helpline number

बिजली विभाग का नंबर – Electricity Helpline Number

दोस्तों इंडिया एक बहुत बड़ा देश है जिसमे कुल 29 राज्य है। भारत में कई बिजली कंपनिया है जो देश के विभिन्न राज्यों में बिजली वितरण और देख रेख का कार्य करती है। ऑनलाइन बिजली बिल चेक और भुगतान करने के लिए भी इन बिजली कंपनियों की वेबसाइट है। इन्ही वेबसाइट पर भी आप बिजली की शिकायत ऑनलाइन कर सकते है। उदहारण के लिए हरियाणा में विद्युत सप्लाई का काम UHBVN और DHBVN करती है, इसलिए हरियाणा के बिजली उपभोक्ता UHBVN और DHBVN की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने बिजली बिल के भुगतान, नए कनेक्शन के लिए आवेदन और बिजली से संबधित शिकायत जैसे कार्य वेबसाइट से कर सकते है।

इस आर्टिकल में हम सभी राज्यों के बिजली हेल्पलाइन नंबर के साथ, पूरे भारत के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी बताएँगे जिस पर 24 घंटे में किसी भी समय कॉल के जरिए कोई भी शिकायत दर्ज कराने के साथ में, बिजली से संबधित मदद भी ले पाएँगे। बिजली विभाग से सम्पर्क आप नीचे दी गयी किसी भी मदद के लिए कर सकते है।

  • बिजली के मीटर में खराबी होना।
  • बिजली का बिल खपत (रीडिंग) से अधिक आना।
  • नए बिजली कनेक्शन के आवेदन हेतु मदद लेना।
  • काफी समय से बिजली ना आने की शिकायत करना।
  • अपने एरिया के किसी बिजली अधिकारी की शिकायत दर्ज कराना।
  • किसी एरिया में बिजली के खाबे या तार टूट जाने की जानकारी देना।
  • नया बिजली का मीटर लगवाना
  • अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल से संबधित कोई जानकारी लेना।
  • प्रीपेड स्मार्ट मीटर, सोलर मीटर इत्यादि कोई जानकारी पाना।

उपर बताई गई कोई भी बिजली संबधित जानकारी या शिकायत दर्ज कराने के लिए आप बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर – Electricity Helpline Number (All State)

राज्य का नामहेल्पलाइन नंबरऑफिसियल वेबसाइट
Haryana (हरियाणा)18001801550UHBVN , DHBVN
Uttar Pradesh UP (उत्तर प्रदेश)18001804334क्लिक करे
Punjab (पंजाब)1912 (All India Toll Free)क्लिक करे
Bihar (बिहार)18003456198South BiharNorth Bihar
Delhi (दिल्ली)18001039707BSES Rajdhani , BSES Yamuna , Tata Power
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)18002334687क्लिक करे
Gujarat (गुजरात)18002333003
Uttrakhand (उतराखंड)1912 (All India Toll Free)क्लिक करे
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)18002331912MPMKVVCL
Rajasthan (राजस्थान)18002001912
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)18001808060क्लिक करे
Jharkhand (झारखंड)18003456570
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)1912 (All India Toll Free)
Maharashtra (महाराष्ट्र)18001023435
West Bengal (पश्चिम बंगाल)19121
Kerala (केरल)0471-2555544
Tamilnadu (तमिलनाडु)9445850829

उपर हमने भरत के राज्य अनुसार बिजली विभाग के कांटेक्ट नंबर दिए है जिनपर कॉल के माध्यम से आप बिजली विभाग में शिकायत दर्ज करवा सकते है।

जाने – Consumer (CA) Number कैसे पता करे

All India Electricity (Bijli Vibhag) Helpline Number

आप बिजली से संबधित कोई Online Complaint करना चाहते है या फिर बिजली से जुडी कोई मदद चाहते हैं और आपके राज्य के बिजली विभाग का नंबर लग नहीं रहा तो घबराने के जरुरत नहीं है, आप ऑल इंडिया बिजली हेल्पलाइन लाइन नंबर पर कॉल कर सकते है। ये टोल फ्री नंबर भारत के सभी राज्यों (India All State) के लिए उपलब्ध है। आप इस नंबर पर 24 घंटे में किसी भी समय कॉल कर सकते है, ये नंबर है :

ऑल इंडिया बिजली हेल्पलाइन/कांटेक्ट लाइन नंबर : 1912

आप अपने राज्य के बिजली हेल्पलाइन नंबर और ऑल इंडिया नंबर 1912 पर कॉल कर चुके है और आपकी शिकायत पर कोई कारवाई नहीं हो रही तो आप राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके कंप्लेंट सर्ज करा सकते है। राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) पर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए 1915 या 1800114000 पर कॉल कर सकते है।

जाने –बिजली चोरी की शिकायत किस नंबर पर कैसे करे

दोस्तों आज आपने जाने भारत के सभी राज्यों के बिजली विभाग के नंबर – All India State Electricity Helpline Number? जिन पर कॉल करके आप अपने बिजली बिल या अन्य शिकायत दर्ज करा सकते है। इलेक्ट्रिसिटी हेल्पलाइन नंबर से संबधित अन्य कोई भी सवाल कमेंट्स बॉक्स में लिखकर आप हमसे पूछ सकते है, हम जल्द आपके सवालो का जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share This Post:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About Bijli_Bill

दोस्तों, हम काफी समय से बिजली बिल और विद्युत विभाग से संबधित कार्य कर रहे है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत के सभी राज्यों के लोगो तक बिजली बिल और इलेक्ट्रिसिटी से संबधित जानकारी शेयर करना है, जिससे उन्हें सही जानकारी ऑनलाइन मिल सके।

Leave a Comment